Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 9 – दो पृष्ठभूमियाँ – भारतीय और अंग्रेजी
NCERT Solutions For Class 8 Hindi (Bharat Ki Khoj ) Chapter 9. दो पृष्ठभूमियाँ – भारतीय और अंग्रेजी – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th हिंदी भारत की खोज अध्याय 9 (दो पृष्ठभूमियाँ – भारतीय और अंग्रेजी) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Hindi (Bharat Ki Khoj ) Chapter 9 Do Prshthabhoomiyaan की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आप इस समाधान को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका डाउनलोड लिंक भी दिया गया है.
दो पृष्ठभूमियाँ पाठ संबंधी प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. भारतीय जनता ने 1942 ई० में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कैसा आंदोलन किया था?
उत्तर- 1942 ई० में नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता ने हिंसात्मक और शांतिपूर्ण दोनों ही ढंग से आंदोलन किया था। एक ओर प्रार्थना और प्रस्ताव पारित करने का प्रयास था तो दूसरी ओर तोड़-फोड़ और हिंसक कार्य भी किए गए थे।
प्रश्न 2. 1942 ई० के भारत छोड़ो आंदोलन की क्या विशेषताएँ थीं?
उत्तर- 1942 ई० के महान जन-आंदोलन की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसमें युवा पीढ़ी ने विशेषकर विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भारत का हर नागरिक अंग्रेज़ी शासन के प्रति अपना रोष प्रकट करना चाहता था। अब भारतीय जनता अंग्रेज़ी शासन को सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए इस आंदोलन में कहीं शांतिपूर्ण रोष प्रकट किया गया और कहीं हिंसात्मक गतिविधियाँ भी की गईं। अन्य बड़ी विशेषता यह रही कि अंग्रेज़ी प्रशासन के हाथ-पाँव ढीले पड़ गए थे।
प्रश्न 3. अगस्त, 1942 ई० में भारत में हुई उथल-पुथल के क्या कारण थे?
उत्तर- अगस्त, 1942 ई० में हुई उथल-पुथल की घटना कोई एकाएक हुई घटना नहीं थी। भारतवासियों पर ब्रिटिश सरकार के अत्याचार एवं अन्याय लंबे समय से होते चले आ रहे थे। भारतीय जनता के सब्र और सहनशीलता का बाँध अब टूट चुका था। देश की जनता जागरूक हो चुकी थी। वह अब यह सहन नहीं कर सकती थी कि विदेशी उन पर लगातार अत्याचार करें अथवा उनके साथ अमानवीय व्यवहार करें। अब भारत की जनता इन अत्याचारों से मुक्त होना चाहती थी। इसीलिए यह उथल-पुथल व्यापक स्तर पर हुई जिससे सारा देश प्रभावित हुआ। .
प्रश्न 4. 1942 ई० के आंदोलन के कारण किन-किन क्षेत्रों में ब्रिटिश शासन समाप्त हो गया था?
उत्तर- 1942 ई० के आंदोलन में भारतीय जनता पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी थी। भारत के अनेक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ब्रिटिश सरकार का शासन समाप्त हो गया था। इस प्रकार का प्रभाव बिहार और बंगाल के मिदनापुर ज़िले, संयुक्त प्रांत के दक्षिण-पूर्वी जिलों में था। इन स्थानों पर फिर से अपना शासन स्थापित करने में ब्रिटिश सरकार को हफ्तों लग गए थे।
प्रश्न 5. भारतवर्ष में कब-कब और कैसा-कैसा अकाल पड़ा था?
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात् भारत के बंगाल, पूर्वी और दक्षिणी भागों में भयंकर अकाल पड़ा था। यह 170 वर्षों में सबसे बड़ा अकाल था। इसकी तुलना 1766 ई० से 1770 ई० के वर्षों के बीच बंगाल और बिहार में पड़े भयंकर अकाल से की जा सकती है। अकाल के बाद महामारी फैली, विशेषकर हैज़ा और मलेरिया से पीड़ित हज़ारों लोग इसके शिकार हुए। यह लोगों पर प्रकृति का दोहरा प्रकोप था।
प्रश्न 6. 1942 ई० के आंदोलन में मारे गए लोगों की संख्या कितनी बताई गई थी।
उत्तर- 1942 ई० के आंदोलन में मारे गए लोगों की संख्या ब्रिटिश सरकार ने 1028 और घायलों की संख्या 3200 बताई थी। इसके विपरीत, जनता के अनुमान के अनुसार पच्चीस हज़ार लोग मारे गए थे। जबकि वास्तविक अनुमान दस हज़ार लोगों के मरने का था।
प्रश्न 7. अकाल के समय कलकत्ता की दशा क्या थी?
उत्तर- अकाल के समय सबसे खराब दशा कलकत्ता की थी। वहाँ सड़कों पर लाशें बिछी पड़ी थीं। किंतु इस शहर के उच्च वर्ग के दस हज़ार लोगों के सामाजिक जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आया था। वे सभी नाच-गाने और भोग-विलास में व्यस्त थे। . उन्हें बाहरी दुनिया से कुछ लेना-देना नहीं था, न ही उन्हें किसी बात का गम था। वे और उनका जीवन उमंग और उल्लास से भरा था। कुछ ने तो इस अकाल से खूब लाभ भी उठाया था।
प्रश्न 8. लेखक ने भारत को अंतर्विरोधों का देश क्यों कहा है? यहाँ कौन-से अंतर्विरोध हैं?
उत्तर- लेखक ने भारत को अंतर्विरोधों का देश इसलिए कहा है क्योंकि इसमें अनेक असमानताएँ एवं विभिन्नताएँ दिखाई देती हैं। यहाँ पर कुछ लोग बहुत अमीर हैं तो कुछ बहुत गरीब हैं। यहाँ आधुनिकता के साथ मध्ययुगीनता भी देखी जा सकती है। यहाँ प्राचीन परंपराओं के दर्शन भी होते हैं और उनका विरोध भी किया जाता है। यहाँ शासक मुट्ठी भर अंग्रेज़ हैं और शासित करोड़ों भारतीय हैं। अकाल में भूख से अनेक लोग मरते हैं तो कुछ आनंदमय जीवन व्यतीत करते हैं।
दो पृष्ठभूमियाँ-भारतीय और अंग्रेजी के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
1. सन् 1942 के आंदोलन में कौन-सी दो पृष्ठभूमियाँ थीं?
(A) भारतीय एवं अंग्रेज़ी
(B) स्थानीय सरकार एवं ब्रिटिश सरकार
(C) विदेशी एवं स्वदेशी
(D) अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय
उत्तर- भारतीय एवं अंग्रेज़ी
2. सन् 1942 की उथल-पुथल के पीछे कौन-सी भावना थी?
(A) जोश की भावना
(B) स्वतंत्र होने की भावना
(C) क्रोध की भावना
(D) संगठित होने की भावना
उत्तर- स्वतंत्र होने की भावना
3. सन् 1942 के आंदोलन में हुई तोड़-फोड़ से जनता की किस विशेषता का बोध होता है?
(A) कायरता का
(B) हिंसात्मक प्रवृत्ति का
(C) शक्ति का
(D) संगठन का
उत्तर- शक्ति का
4. सन् 1942 के आंदोलन में किस वर्ग विशेष की भागीदारी अधिक रही?
(A) बूढ़ों की
(B) बच्चों की
(C) नारियों की
(D) विद्यार्थी वर्ग की
उत्तर- विद्यार्थी वर्ग की
5. लेखक ने सन 1942 की भारतीय जनता की चुनौती को क्या कहा था?
(A) मूर्खतापूर्ण
(B) उत्साहपूर्ण
(C) बौद्धिक
(D) संगठनात्मक
उत्तर- मूर्खतापूर्ण
6. सन् 1942 के आंदोलन में हुई जनता की प्रतिक्रिया में अंग्रेज़ सरकार के प्रति कैसी भावना व्यक्त हुई थी?
(A) सद्भावना
(B) घृणा की भावना
(C) स्नेह की भावना
(D) मित्रता की भावना
उत्तर- घृणा की भावना
7. ब्रिटिश सरकार ने सन् 1942 के आंदोलन में मरने वाले एवं घायल होने वाले लोगों की संख्या कितनी बताई थी?
(A) 1228 एवं 3000
(B) 1128 एवं 2800
(C) 1028 एवं 3200
(D) 928 एवं 2910
उत्तर-1028 एवं 3200
8. जनता के अनुमान से सन् 1942 में मरने वाले भारतीयों की संख्या कितनी थी?
(A) 20,000
(B) 21,000
(C) 22,000
(D) 25,000
उत्तर- 25,000
9. लेखक के अनुसार मरने वालों की संख्या कितनी थी?
(A) 10,000
(B) 12,000
(C) 14,000
(D) 15,000
उत्तर- 10,000
10. सन् 1942 के आंदोलन की असाधारण बात क्या थी?
(A) अहिंसक था
(B) हिंसक था
(C) शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रिटिश शासन की समाप्ति
(D) देश के सभी लोगों का सहयोग
उत्तर- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रिटिश शासन की समाप्ति
11. बंगाल के किस जिले में ब्रिटिश शासन समाप्त हो गया था?
(A) कलकत्ता में
(B) मिदनापुर में
(C) सिलीगुड़ी में
(D) अनंतपुर में
उत्तर- मिदनापुर में
12. भारत की भुखमरी और गरीबी का क्या कारण था?
(A) सूखा पड़ना
(B) अधिक वर्षा होना
(C) फ़सलें नष्ट होना
(D) अंग्रेज़ी शासन की नीतियाँ
उत्तर- अंग्रेज़ी शासन की नीतियाँ
13. “वे अपने पीछे कितना कीचड़ और कचरा छोड़ेंगे?” ये शब्द किसने कहे थे?
(A) गांधी जी ने
(B) रवींद्रनाथ टैगोर ने
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(D) लालबहादुर शास्त्री ने
उत्तर- रवींद्रनाथ टैगोर ने
14. मनुष्य के पास कौन-सा विलक्षण गुण होता है?
(A) सामने देखने का
(B) विचारने का
(C) स्मृति का
(D) दुविधा से निकलने का
उत्तर- स्मृति का
15. कैसी आत्मा वाले लोग समर्पण कर देते हैं?
(A) पवित्र आत्मा वाले
(B) उदार आत्मा वाले
(C) दृढ़ आत्मा वाले
(D) कमज़ोर आत्मा वाले
उत्तर- कमज़ोर आत्मा वाले
16. लेखक के अनुसार मनुष्य का वर्तमान किसमें खिसक जाता है?
(A) भविष्य में
(B) अतीत में
(C) दुविधा में
(D) उपरोक्त में से किसी में नहीं
उत्तर- अतीत में
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Good