Table of Contents
Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. दबा हुआ आदमी कवि है, इसलिए फाइल का संबंध किस विभाग से माना गया ?
(a) एग्रीकल्चर
(b) हार्टीकल्चर
(c) कल्चर
(d) प्रोफेशनल
► (c) कल्चर
2. पेड़ के नीचे दबे व्यक्तियों को किस ने खाना खिलाया था ?
(a) कांस्टेबल ने
(b) माली ने
(c) चपरासी ने
(d) क्लर्क ने
► (b) माली ने
3. पेड़ किस विभाग से संबंधित है ?
(a) कृषि विभाग से
(b) वित्त विभाग से
(c) राज्य विभाग से
(d) वन विभाग से
► (a) कृषि विभाग से
4. पेड़ काटने का अंतिम आदेश किसने दिया ?
(a) सुपरिटेंडेंट
(b) मंत्री ने
(c) सचिव ने
(d) प्रधानमंत्री ने
► (c) सचिव ने
5. सारी अंतराष्ट्रीय जिम्मेदारी किसने अपने सिर पर ले ली थी ?
(a) राष्ट्रपति ने
(b) प्रधानमंत्री ने
(c) वित्तमंत्री ने
(d) मुख्यमंत्री ने
► (b) प्रधानमंत्री ने
6. ‘जामुन का पेड़’ कैसी कथा है ?
(a) गंभीर
(b) हास्य-व्यंग्य
(c) वीरतापूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) हास्य-व्यंग्य
7. रात को बड़े जोर से क्या चला था?
(a) झगडा
(b) झंझट
(c) झक्कड़
(d) झंझार
► (c) झक्कड़
8. मेडिकल डिपार्टमेंट ने जांच के लिए किसे भेजा था?
(a) कम्पाउण्डर को
(b) सर्जन को
(c) कैमिस्ट को
(d) फिजिशियन को
► (b) सर्जन को
9. किसने कहा की पेड़ के निचे दबा आदमी निकाला जा सकता है?
(a) माली ने
(b) क्लर्क ने
(c) उप सचिव ने
(d) चपरासी ने
► (a) माली ने
10. लेखक की नवप्रकाशित रचना का क्या नाम था?
(a) ओस के फूल
(b) धुंध के फल
(c) कोहरे के फूल
(d) बूंद के फूल
► (a) ओस के फूल
11. लेखक के मर जाने के बाद किसे वजीफा दिया जा सकता है?
(a) पुत्र को
(b) पत्नी को
(c) भाई को
(d) पिता को
► (b) पत्नी को
12. किसने कहा की पेड़ के निचे दबा आदमी निकाला जा सकता है?
(a) माली ने
(b) क्लर्क ने
(c) उप सचिव ने
(d) चपरासी ने
► (a) माली ने
13. जोर की आंधी आने से किसके लॉन में खड़ा जामुन का पेड़ गिर गया था?
(a) सेक्रेटेरियेट के
(b) क्लर्क के
(c) माली के
(d) उपसचिव के
► (a) सेक्रेटेरियेट के
14. हर घर के लिए क्या तय था?
(a) बिजली
(b) बल्ब
(c) चिराग
(d) पैसे
► (c) चिराग
15. जामुन का पेड़ कैसा था?
(a) सूखा
(b) फलदार
(c) छायादार
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) फलदार
16. लोगों का झुंड दबे हुए आदमी को देखने के लिए उमड़ पड़ा, क्योंकि-
(a) वह एक गायक था|
(b) वह एक चोर था|
(c) वह एक शायर था|
(d) वह एक अफसर था|
► (c) वह एक शायर था|
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.