Chapter 7 रजनी Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. रजनी ने किसे इश्यू उठाने के लिए कहा था?

(a) हैडमास्टर को

(b) डायरेक्टर को

(c) पति को

(d) संपादक को

► (d) संपादक को

2. पाठ किस विधा से सम्बन्धित है?

(a) कहानी

(b) निबंध

(c) एकांकी

(d) पटकथा

► (d) पटकथा

3. निर्देशक ने नई शिक्षा प्रणाली में क्या आर्गनाईज किया?

(a) प्रदर्शनी

(b) सेमिनार

(c) नुक्कड़ नाटक

(d) संगीत सम्मेलन

► (b) सेमिनार

4. रजनी को अपने घर में ही किसकी सुगंध आई थी?

(a) गुलाब की

(b) केसर की

(c) रजनीगंधा की

(d) केवडें की

► (b) केसर की

5. चपरासी रजनी को अंदर क्यों नही जाने देता है?

(a) रूपए नही देने के कारण

(b) पहले से समय न लेने के कारण

(c) डायरेक्टर के आदेश के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) रूपए नही देने के कारण

6. ‘शिक्षा’ से क्षेत्र में’ फैली इस दुकानदारी को बंद होना ही चाहिएI’ ये कथन किसने कहा ?

(a) हेडमास्टर ने

(b) डायरेक्टर ने

(c) सम्पादक ने

(d) रजनी के पति ने

► (c) सम्पादक ने

7. बोर्ड प्राइवेट स्कूल को मान्यता देने के बाद कितनी ग्रांट देता है ?

(a) 70%

(b) 90%

(c) 80%

(d) 95%

► (b) 90%

8. अमित किसका पुत्र है?

(a) शीला का

(b) रजनी का

(c) लता का

(d) लीला का

► (d) लीला का

9. कौन अन्याय का डटकर मुकाबला करने की बात कहती है?

(a) शीला

(b) रजनी

(c) पाठक

(d) लीला

► (b) रजनी

10. बोर्ड ने मीटिंग के प्रस्ताव को कैसे स्वीकार किया?

(a) ज्यों-का-त्यों

(b) कुछ बदलाव करके

(c) स्वीकार कर दिया

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) ज्यों-का-त्यों

11. पाठ के अनुसार शिक्षा क्या बनती जा रही है ? C

(a) आधुनिक

(b) उच्च

(c) व्यवसाय

(d) बोझ

► (c) व्यवसाय

12. रजनी और लीला को किसके प्रथम आने की सम्भावना थी ? D

(a) राकेश के

(b) संजय के

(c) विशाल के

(d) अमित के

► (d) अमित के

13. अमित स्कूल में कौन से स्थान पर आया था ? C

(a) पहले स्थान पर

(b) तीसरे स्थान पर

(c) छठे स्थान पर

(d) किसी स्थान पर नहीं

► (c) छठे स्थान पर

14. पाठक सर से कुल कितने लड़के ट्यूशन लेने आते थे? D

(a) 18

(b) 20

(c) 22

(d) 27

► (c) 22

15. लीला ने क्या मँगवा रखा था ? A

(a) केसरिया रसमलाई

(b) जलेबी

(c) बर्फी

(d) काजू कतली

► (a) केसरिया रसमलाई

16. अमिन के गणित में कम अंक क्यों आये थे ? C

(a) कम पड़ने के कारण

(b) ट्युशन लेने के कारण

(c) ट्यूशन न लेने के कारण

(d) परीक्षा न देने के कारण

► (c) ट्यूशन न लेने के कारण


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.