Chapter 6 स्पीति में बारिश Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. लाहुल स्पीति में ‘सुखद संयोग’ किसे माना गया है ?

(a) शीत को

(b) बसंत को

(c) वर्षा को

(d) गर्मी को

► (c) वर्षा को

2. “स्पीति नदी” किस नदी में मिल जाती है ?

(a) रवि नदी में

(b) सतलुज नदी में

(c) झेलम नदी में

(d) व्यास नदी में

► (b) सतलुज नदी में

3. यह पाठ की विधा से सम्बन्धित है ?

(a) निबन्ध

(b) रेखा चित्र

(c) कहानी

(d) यात्रा वृतांत

► (d) यात्रा वृतांत

4. ‘लाहुल स्पीति’ में साल में कितनी फसलें होती हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

► (a) एक

5. ‘स्पीति’ किस राज्य की एक तहसील है ?

(a) हरियाणा की

(b) पंजाब की

(c) हिमाचल की

(d) राजस्थान की

► (c) हिमाचल की

6. बसंत ऋतु में भी कितने मील तक लाहुल स्पीति में जाना कठिन है ?

(a) 150 मील

(b) 160 मील

(c) 170 मील

(d) 180 मील

► (c) 170 मील

7. किसके आक्रमण से भयभीत होकर लोग स्पीति छोड़कर भाग गए थे ?

(a) जोगा सिंह

(b) दरियाव सिंह

(c) जोरावर सिंह

(d) होशियार सिंह

► (c) जोरावर सिंह

8. अन्य दूरवर्ती क्षेत्रों से ‘लाहुल स्पीति’ का सम्पर्क किस माध्यम से है ?

(a) टेलीफोन से

(b) मोबाइल से

(c) तार से

(d) वायरलेस सेट से

► (d) वायरलेस सेट से

9. वर्षा के साथ क्या बढ़ रही है?

(a) ठण्ड

(b) गर्मी

(c) अँधेरी

(d) बर्फ

► (a) ठण्ड

10. स्पीति की जनसंख्या प्रति वर्गमील कितने से भी कम है ?

(a) चार

(b) सात

(c) चार सौ

(d) चार हज़ार

► (a) चार

11. लाहुल-स्पीति में क्या नहीं है?

(a) मानव

(b) पानी

(c) धुप

(d) हरियाली

► (d) हरियाली

12. लाहुल-स्पीति अंग्रेजों को किसके द्वारा मिला था ?

(a) राजा गुलाब राय से

(b) राजा गुलाब चंद से

(c) राजा गुलाब सिंह से

(d) राजा गुलाब मल से

► (c) राजा गुलाब सिंह से

13. कालिदास ने वर्षा का वर्णन किस रचना में किया था?

(a) ऋतू-प्रसंग में

(b) ऋतू-प्रहार में

(c) ऋतू-सन्देश में

(d) ऋतू-संहार में

► (d) ऋतू-संहार में

14. लद्दाख मंडल के दिनों में स्पीति का शासन कौन चलाता था ?

(a) चोनो

(b) नोनो

(c) टोनो

(d) पोनो

► (b) नोनो

15.  साल 1966 में लाहुल-स्पीति को किस राज्य का जिला बना दिया गया था ?

(a) केरल का

(b) पंजाब का

(c) जम्मू-कश्मीर का

(d) हिमाचल प्रदेश का

► (d) हिमाचल प्रदेश का

16. लाहुल-स्पीति में कितनी ऋतुएँ होती हैं ?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) एक

► (a) दो

17. लाहुल-स्पीति के चारों ओर क्या है ?

(a) पेड़

(b) वन

(c) पहाड़

(d) पानी

► (c) पहाड़

18. ‘ओ मणि पद्मे हूँ’ किनका मन्त्र है?

(a) जैनियों का

(b) वैष्णवों का

(c) शैवों का

(d) बोद्धों का

► (d) बोद्धों का


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.