Chapter 19 सबसे खतरनाक Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. हर मनुष्य किस की अंधी दौड़ में दौड़ रहा है ?
(a) प्रगति की
(b) हीनता की
(c) अवनति की
(d) ईर्ष्या की
► (a) प्रगति की
2. किसी के मरने पर गाया जाने वाला गाना कहलाता है ?
(a) मृतगान
(b) मरसान
(c) मरसिया
(d) मरसीना
► (c) मरसिया
3. ‘सबसे खतरनाक’ मूलतः किस भाषा में लिखी गई थी ?
(a) बंगाली भाषा में
(b) गुजराती भाषा में
(c) मराठी भाषा में
(d) पंजाबी भाषा में
► (d) पंजाबी भाषा में
4. समाज में फैली खतरनाक स्थितियों का मूल कारण क्या है ?
(a) भ्रष्टाचार
(b) स्वयं इंसान
(c) बेईमानी
(d) राजनीति
► (b) स्वयं इंसान
5. सबसे खतरनाक होती है ?
(a) मेहनत की लूट
(b) मेहनत की रोटी
(c) मेहनत की कमाई
(d) मेहनत का भय
► (a) मेहनत की लूट
6. किस की लौ में पढ़ना बुरा है ?
(a) बल्ब की
(b) मोमबत्ती की
(c) लैंप की
(d) जुगनू की
► (d) जुगनू की
7. कवि के अनुसार लोगों ने किसे सहना अपने स्थिति मान लिया है?
(a) दुःख को सहना
(b) अन्याय को सहना
(c) विद्रोह को सहना
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (b) अन्याय को सहना
8. गीदड़ कौन-सी आवाज करता है ?
(a) हुआँ-हुआँ
(b) हूँ-हूँ
(c) घूं-घूं
(d) भों-भों
► (a) हुआँ-हुआँ
9. कवि ने आत्मा को क्या माना है?
(a) तटस्थ
(b) मौन
(c) विचारशील
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (a) तटस्थ
10. दुःख की काली रात में चारों ओर क्या रहता है?
(a) आवाजें
(b) सन्नाटा
(c) यादें
(d) रुदन
► (b) सन्नाटा
11. कवि पाश की कविताओं में विचारों के साथ-साथ किस का सुंदर समन्वय दृष्टिगोचर होता है ?
(a) अनुभूति का
(b) भाव का
(c) प्रेम-भाव का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) भाव का
12. लोगों के कारण क्या सूना हो जाता है?
(a) घर
(b) आँगन
(c) बाज़ार
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
13. कवि ने सहने की और विरोध न करने की आदत को क्या माना है?
(a) खतरनाक
(b) बुरी
(c) अच्छी
(d) सबसे अच्छी
► (a) खतरनाक
14. कवि पाश की दृष्टि से सबसे खतरनाक स्थिति कौन-सी है?
(a) सपनों को मार देना
(b) लय से भटक जाना
(c) सबकुछ चुपचाप सहन करना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. प्रस्तुत कविता में कवि ने क्या उजागर किया है?
(a) सामाजिक विद्रोह को
(b) सामाजिक विषमताओं को
(c) सामाजिक कल्याण को
(d) सामाजिक वातावरण को
► (b) सामाजिक विषमताओं को
16. किसके शोर में सही होते हुए भी दब जाना गलत है ?
(a) नाइंसाफी के
(b) कपट के
(c) बेईमानी के
(d) धोखे के
► (a) नाइंसाफी के
17. किसकी मार सबसे खतरनाक नहीं होती है ?
(a) समय की
(b) लोभ की
(c) चिंता की
(d) पुलिस की
► (d) पुलिस की
18. “सबसे खतरनाक” कविता किस प्रकार की रचना है?
(a) छंदयुक्त रचना
(b) छंदमुक्त रचना
(c) व्यंग्यपूर्ण रचना
(d) श्रृंगारपरक रचना
► (b) छंदमुक्त रचना
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.