Table of Contents
Chapter 18 अक्क महादेवी Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. अक्क महादेवी ने किसका विरोध किया था ?
(a) राजा का
(b) पुरूष वर्चस्व का
(c) शास्त्रीय मान्यताओं का
(d) सामाजिक समता का
► (b) पुरूष वर्चस्व का
2. कवयित्री किस का संदेश लेकर आई थी?
(a) चन्नमल्लिकार्जुन
(b) मल्लिकार्जुन
(c) अर्जुन
(d) चम्नाल्लिकार्जुन
► (a) चन्नमल्लिकार्जुन
3. कवयित्री किस भाव को प्रकट करती है?
(a) अपनापन
(b) समर्पण
(c) वात्सल्य
(d) त्याग
► (b) समर्पण
4. अक्क महादेवी किस आन्दोलन से जुड़ी थी?
(a) वैष्णव आन्दोलन
(b) शाक्त आन्दोलन
(c) शैव आन्दोलन
(d) भक्त आन्दोलन
► (c) शैव आन्दोलन
5. कवयित्री किसे वश में करना चाहती है?
(a) इच्छाओं को
(b) भावों को
(c) विचारों को
(d) इंद्रियों को
► (d) इंद्रियों को
6. अक्क महादेवी की प्रवृति कैसी थी?
(a) शांत
(b) सरल
(c) गंभीर
(d) विद्रोही
► (d) विद्रोही
7. कवयित्री किससे मिलना चाहती है?
(a) मनुष्य
(b) जानवर
(c) आत्मा-परमात्मा
(d) मन
► (c) आत्मा-परमात्मा
8. कवयित्री ने किससे आग्रह किया है?
(a) इन्द्रियों से
(b) जनता से
(c) परिवार से
(d) समाज से
► (a) इन्द्रियों से
9. ईर्ष्या किसे जलाती है?
(a) मनुष्य को
(b) जानवर को
(c) आत्मा को
(d) मन को
► (a) मनुष्य को
10. नींद से मानव किस की प्राप्ति का मार्ग भूल जाता है?
(a) धन प्राप्ति का
(b) ईश्वर प्राप्ति का
(c) आवश्कताओं का
(d) विद्या और ज्ञान का
► (b) ईश्वर प्राप्ति का
11. कवयित्री लोभ, मोह, और अहंकार का क्या करना चाहती है?
(a) प्राप्त करना
(b) त्यागना
(c) माँगना
(d) गले लगाना
► (b) त्यागना
12. ‘चन्नमल्लिकार्जुन’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) गणेश
(d) इंद्र
► (a) शिव
13. मानव किस कारण से बुरे कार्यों की ओर अग्रसर होता है?
(a) आलस्य के कारण
(b) भूख प्यास से व्याकुल होने के कारण
(c) अहंकार के कारण
(d) परिस्तिथियों के कारण
► (b) भूख प्यास से व्याकुल होने के कारण
14. प्रस्तुत कविता में कवयित्री ने क्या सन्देश दिया है ?
(a) इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने का
(b) सामाजिक कल्याण का
(c) ईश्वर की भक्ति करने का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
► (a) इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने का
15. ईश्वर को पाने के लिए कवयित्री क्या त्याग देना चाहती है?
(a) मोह को
(b) अहंकार को
(c) लोभ को
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी
16. कवयित्री क्या याद रखने की बात करती है?
(a) अपने घर को
(b) ईश्वरीय घर को
(c) रिश्तेदार के घर को
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
► (b) ईश्वरीय घर को
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.