Chapter 14 वे आँखें सुमित्रानंदन पंत Hindi MCQ Questions for Class 11
1. “वे ऑंखें” कविता पन्त जी की किस दौर की कविता है?
(a) छायावादी
(b) प्रगतिवादी
(c) प्रयोगवादी
(d) रहस्यवादी
► (b) प्रगतिवादी
2. कवि ने ‘उजरी’ के नाम से किसे सम्बोधित किया है ?
(a) गाय को
(b) बेटी को
(c) पत्नी को
(d) बहु को
► (a) गाय को
3. ‘कुर्क हुई बरघों की जोड़ी’ में ‘बरघों’ क्या है ?
(a) पलंग
(b) हल
(c) बैल
(d) गाड़ी
► (c) बैल
4. “दारुण दैन्य दुःख का नीरव रोदन” किस की आँखों में भरा हुआ है ?
(a) विधवा की
(b) वृद्धा की
(c) किसान की
(d) मजदुर की
► (c) किसान की
5. ‘कारकुनों’ कौन होते हैं ?
(a) सरकारी पटवारी
(b) जमींदार के कारिंदे
(c) सरकारी पुलिस
(d) तहसीलदार के कारिंदे
► (b) जमींदार के कारिंदे
6. ‘पतोहू’ को किसने पकड़ कर मंगवाया था?
(a) जमींदार ने
(b) महाजन ने
(c) कोतवाल ने
(d) नेता ने
► (c) कोतवाल ने
7. किसान की आँखों में कौन-से खेत लहरा रहे हैं ?
(a) फसलों से लहलहाते
(b) वर्षा के बिना सूखे
(c) उसके पड़ोसी के
(d) जिनसे वह बेदखल हो गया है
► (d) जिनसे वह बेदखल हो गया है
8. किस की ऑंखें अंधकार के जैसी हैं ?
(a) कालिमा की
(b) घनेपन की
(c) गुफा की
(d) चादर की
► (c) गुफा की
9. किसान की आँखों में कौन-से खेत लहरा रहे हैं ?
(a) फसलों से लहलहाते
(b) वर्षा के बिना सूखे
(c) उसके पड़ोसी के
(d) जिनसे वह बेदखल हो गया है
► (d) जिनसे वह बेदखल हो गया है
10. कारकुनों की लाठी से किसान का कौन मारा गया था ?
(a) बैल
(b) पुत्र
(c) नौकर
(d) भाई
► (b) पुत्र
11. किसकी सुध करने से किसान की छाती फटती है ?
(a) पुत्र
(b) पत्नी
(c) बिटिया
(d) बैल
► (a) पुत्र
12. बिना देख-रेख के किसकी मृत्यु हो गई थी ?
(a) पतोहू
(b) बिटिया
(c) बेटा
(d) पत्नी
► (b) बिटिया
13. ‘उजरी’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) नील गाय
(b) सफेद गाय
(c) कलि गाय
(d) भूरी गाय
► (b) सफेद गाय
14. किसान की शून्य आँखों में देखने से कवि को कैसा अनुभव होता है?
(a) भय का
(b) ख़ुशी का
(c) निराशा का
(d) दुख का
► (a) भय का
15. किसने थोड़े से ऋण के बदले किसानों की सारी खेती हथिया ली?
(a) सरकार ने
(b) जमींदारों ने
(c) अमीरों ने
(d) सूदखोर सेठों ने
► (d) सूदखोर सेठों ने
16. किसकी नीलामी की स्मृति किसान के मन में वेदना जगा जाती है?
(a) फसलों की
(b) संपत्ति की
(c) घर की
(d) बैलों की
► (d) बैलों की
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.