Table of Contents
MCQ Questions for Class 8 Hindi: Ch 14 अकबरी लोटा Vasant
1. ‘अकबरी लोटा’ नामक कहानी निम्नलिखित में से किसके दवारा लिखी गई है?
(क) प्रेमचंद दवारा
(ख) सदानंद वर्मादवारा
(ग) अन्नपूर्णानंद वर्मा दवारा
(घ) आनंदमोहन वर्मा दवारा
► (ग) अन्नपूर्णानंद वर्मा दवारा
2. पत्नी से किए गए वादे पूरे न होने पर क्या परिणाम हो सकता था?
(क) देश-निकाला का हुक्म मिलता
(ख) मित्रा से अनबन हो जाती
(ग) पत्नी कभी वुफछ न माँगती
(घ) पत्नी की नशरों में गिर जाते
► (घ) पत्नी की नशरों में गिर जाते
3. हुमायूँ रेगिस्तान में क्यों भटक रहा था?
(क) युद्ध में शेरशाह से पराजित होने के कारण
(ख) शिकार की खोज के लिए
(ग) शेरशाह को हराने के लिए
(घ) शेरशाह को ढूँढ़ने के लिए
► (क) युद्ध में शेरशाह से पराजित होने के कारण
4. लाला झाऊलाल का मकान ठठेरी बाज़ार में था। उनका यह मकान निम्नलिखित में से किस स्थान पर था?
(क) प्रयाग में
(ख) काशी में
(ग) बद्रीनाथ में
(घ) हरिद्वार में
► (ख) काशी में
5. किसने, किससे मुँह खोलकर सवाल किया था?
(क) बिलवासी मिश्र ने अंग्रेज से
(ख) झाऊलाल ने पत्नी से
(ग) अंग्रेज ने झाऊलाल से
(घ) पत्नी ने झाऊलाल से
► (घ) पत्नी ने झाऊलाल से
6. बिलवासी जी ने भीड़ को बाहर क्यों निकाल दिया?
(क) ताकि उनकी बातें कोई न सुन सके
(ख) ताकि वे अंग्रेश से शांतिपूर्वक बात कर सके
(ग) ताकि वे लोटे को खरीद सके
(घ) ताकि अंग्रेज को बहला-पुफसला सके
► (ख) ताकि वे अंग्रेश से शांतिपूर्वक बात कर सके
7. वह पानी का पात्रा अकबर को किससे मिला?
(क) हुमायूँ से
(ख) शेरशाह से
(ग) कुँए के पास से
(घ) ब्राह्मण के पास से
► (घ) ब्राह्मण के पास से
8. किस लोटे को रद्दी कहा गया है?
(क) जिसे झाऊलाल ने खरीदा था
(ख) जिससे बिलवासी जी ने पानी पिया था
(ग) जिससे अंग्रेश को चोट लगी थी
(घ) जिसे बिलवासी जी साथ लाए थे
► (ग) जिससे अंग्रेश को चोट लगी थी
9. लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौन-सी मंज्जिल पर खड़े थे?
(क) दूसरी मंज्जिल पर
(ख) तीसरी मंजिल पर
(ग) चौथी मंज्जिल पर
(घ) पाँचवीं मंज्जिल पर
► (ख) तीसरी मंजिल पर
10. किस घटना के क्रम में एक दिन और बीता?
(क) बिलवासी मिश्र से मुलाकात की
(ख) पत्नी द्वारा रुपये माँगने की
(ग) अंग्रेज के पैर पर लोटा गिरने की
(घ) मेजर डगलस से मुलाकात की
► (ख) पत्नी द्वारा रुपये माँगने की
11. बिलवासी जी ने साहब को वुफर्सी पर बैठने को क्यों कहा?
(क) साहब होने के कारण
(ख) चोट लगने के कारण
(ग) उसका गुस्सा शांत करने के लिए
(घ) सम्मान प्रकट करने के लिए
► (ग) उसका गुस्सा शांत करने के लिए
12. लोटे के मालिक को उसवेफ बदले क्या मिला?
(क) दस चाँदी के सिक्के
(ख) दस सोने के लोटे
(ग) दस चाँदी के लोटे
(घ) दस सोने के सिक्के
► (ख) दस सोने के लोटे
13. अंग्रेज ने बोली लगाते हुए अकबरी लोटा कितने रुपये में खरीदा था?
(क) ढाई सौ में
(ख) साढ़े तीन सौ में
(ग) साढ़े चार सौ में
(घ) पाँच सौ
► (घ) पाँच सौ
14. किस काम में चार दिन ज्यों-त्यों में बीत गए?
(क) मित्रा से मिलने में
(ख) दुकान का किराया आने में
(ग) रुपयों का प्रबंध् होने में
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) रुपयों का प्रबंध् होने में
15. यहाँ किसकी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था?
(क) लाला झाऊलाल की
(ख) बिलवासी मिश्र की
(ग) मेजर डगलस की
(घ) भारत-भ्रमण हेतु आए अंग्रेज़ की
► (क) लाला झाऊलाल की
अकबरी लोटा प्रश्न अभ्यास (महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर )
प्रश्न 1 – “लाला ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नहीं, अपनी पत्नी का अदब मानते थे।’’ लाला झाउलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया। आपके विचार से वे चुप क्यों रहे? अपने विचार लिखिए।
उत्तर – एक सभ्य मनुष्य अपनी पत्नी का सम्मान करता है। लाला झाउलाल सभ्य मनुष्य थे। कहानी में लाला झाउलाल छह दिनों तक भी रूपयों का इंतजाम नहीं कर पाए थे इसलिए वह बहुत दुःखी और शर्मिन्दा थे। और इसीलिए उन्होंने लोटा चुपचाप ले लिया और पानी पीने लगे।
प्रश्न 2 – “लाला झाउलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।’’ आपके विचार से लाला झाउलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?
उत्तर – लाला भीड़ को घर में घुसते देख ही समझ गए कि उनके हाथ से छूटा लोटा जरूर किसी पर गिरा है। जिसकी शिकायत लेकर ये भीड़ उनके घर में चली आ रही थी।
प्रश्न 3 – बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध कहाँ से किया था? लिखिए।
उत्तर – बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध अपनी पत्नी के संदूक से चोरी करके निकाल कर किया था। यद्यपि चाबी उसकी पत्नी की सोने की चेन में बँधी रहती थी, पर उन्होंने चुपचाप उसे उतार कर ताली से संदूक खोल लिया था और रुपए निकाल लिए थे। बाद में वे रुपए चुपचाप वहीं रख भी दिए। पत्नी कुछ न जान पाई।
प्रश्न 4 – आपके विचार में अंग्रेज ने वह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।
उत्तर – अंग्रेज पुरानी ऐतिहासिक महत्त्व की चीज़े खरीदने के शौकीन होते हैं। उस अंग्रेज का एक पड़ोसी मेजर डगलस पुरानी चीज़ों में उससे बाजी मारने का दावा करता रहता था। उसने एक दिन जहाँगीरी अंडा दिखाकर कहा था कि वह इसे दिल्ली से 300 रुपए में लाया है। वह लोटा अकबरी था ही नहीं, बिलवासी ने उसे मूर्ख बनाया था। इस लोटे को दिखाकर वह मेजर डगलस को नीचा दिखाना चाहता था और स्वंय को श्रेष्ठ सिद्ध करना चाहता था।
प्रश्न 5 – पं. बिलवासी मिश्र कहाँ आते दिखाई पड़े? उन्होंने आते ही क्या किया? उन्होंने अंग्रेज के साथ किस प्रकार सहानुभूति प्रकट की?
उत्तर – पं. बिलवासी मिश्र भीड़ को चीरते हुए आँगन में आते दिखाई पड़े। उन्होंने आते ही पहला काम यह किया कि उस अंग्रेज को छोड़ कर बाकी जितने लोग थे सबको बाहर कर रास्ता दिखाया और फिर आगँन में कुर्सी रखकर उन्होंने उस अंग्रेज से कहा कि उसके पैर में शायद कुछ चोट आ गई है। इसलिए वह आराम से कुर्सी पर बैठ जाइए। जब पं. बिलवासी ने अंग्रेज को बैठने को कहा तो अंग्रेज बिलवासी जी को धन्यवाद देते हुए बैठ गया। लाला झाऊलाल की ओर इशारा करके अंग्रेज ने बिलवासी जी से पूछा कि क्या वे लाला को जानते हैं? बिलवासी बिलकुल मुकर गए और कहते हैं कि वे लाला को बिलकुल नहीं जानते और न ही वह ऐसे आदमी को जानना चाहते हैं जो राह चलते व्यक्तियों को लोटे से चोट पहुँचाए।
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.