NCERT Important Questions & MCQs Class 6th Hindi -वसंत, भाग 1
NCERT Important Questions & MCQs are considered an extremely helpful resource for exam preparation. Edugrown gives its users access to a profuse supply of NCERT questions and their solutions. CBSE Class 6 Hindi NCERT Solutions are created by experts of the subject, hence, sure to prepare students to score well. The questions provided in NCERT Books are prepared in accordance with CBSE, thus holding higher chances of appearing on CBSE question papers. Not only do these NCERT Solutions for Class 6 Hindi strengthen students’ foundation in the subject, but also give them the ability to tackle different types of questions easily.
Chapter - 10 झाँसी की रानी
MCQs Questions with Answers
Question 1.
‘झाँसी की रानी’ कविता किसने लिखी है?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) केदारनाथ अग्रवाल
Answer
Answer: (b) सुभद्रा कुमारी चौहान
Question 2.
रानी लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहन थी?
(a) अजीमुल्ला खाँ
(b) अहमदशाह
(c) कुंवर सिंह
(d) नाना धुंधूपंत पेशवा
Answer
Answer: (d) नाना धुंधूपंत पेशवा
Question 3.
कवयित्री ने झाँसी की रानी की कथा किसके मुँह से सुनी थी?
(a) मराठों के
(b) बुंदेलों के
(c) अपने अध्यापक के
(d) कवियों के
Answer
Answer: (b) बुंदेलों के
Question 4.
नाना साहब कहाँ के रहने वाले थे?
(a) इलाहाबाद
(b) झाँसी
(c) कानपुर
(d) ग्वालियर
Answer
Answer: (c) कानपुर
Question 5.
लक्ष्मीबाई का प्रिय खेल था?
(a) नकली युद्ध करना
(b) व्यूह की रचना करना, शिकार करना
(c) सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
(1)
सिंहासन हिल उठे, राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फ़िरंगी को करने की सबसे मन में ठानी थी,
चमक उठी सन् सत्तावन में
वह तलवार पुरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
इस काव्यांश में किस समय की दशा का वर्णन है?
(a) भारत की परतंत्रता की
(b) भारत की स्वतंत्रता की।
(c) भारत में अंग्रेज़ी शासन की
(d) भारत में मुगल शासन की
Answer
Answer: (c) भारत में अंग्रेज़ी शासन की
Question 2.
राजवंशों की भृकुटी तानने से कवयित्री का तात्पर्य क्या है?
(a) तिरछी नज़रों से देखना
(b) क्रोध भरी नज़रों से देखना
(c) एक आँख से देखना
(d) युद्ध के लिए तैयार होना
Answer
Answer: (b) क्रोध भरी नज़रों से देखना
Question 3.
भारत को बूढ़ा क्यों कहा गया है?
(a) भारत शक्तिहीन हो चुका था।
(b) भारत पुराना देश है।
(c) भारत के लोग बूढ़े हो गए थे।
(d) युद्ध के लिए तैयार होना।
Answer
Answer: (a) भारत शक्तिहीन हो चुका था।
(2)
कानपुर के नाना की मुँहबोली बहन ‘छबीली’ थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के संग पढ़ती थी वह, नाना के संग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी,
वीर शिवाजी की गाथाएँ
उसको याद ज़बानी थीं।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
इस काव्यांश में लक्ष्मीबाई के जीवन के किस काल का चित्रण मिलता है?
(a) बाल्यकाल का
(b) युवाकाल का
(c) प्रौढ़ अवस्था का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) बाल्यकाल का
Question 2.
यह कविता किस काल के बारे में है?
(a) वर्ष 1885
(b) वर्ष 1857
(c) वर्ष 1757
(d) वर्ष 1947
Answer
Answer: (c) वर्ष 1757
Question 3.
नाना कहाँ के थे?
(a) झाँसी के
(b) आगरा के
(c) कानपुर के
(d) ग्वालियर के
Answer
Answer: (c) कानपुर के
(3)
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध, व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना, ये थे उसके प्रिय खिलवार,
महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी
भी आराध्य भवानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
वीरता की अवतार किसे कहा गया है?
(a) दुर्गा को
(b) भवानी को
(c) लक्ष्मी को
(d) लक्ष्मीबाई को
Answer
Answer: (d) लक्ष्मीबाई को
Question 2.
लक्ष्मीबाई को तलवार चलाते देख कौन प्रसन्न होते थे?
(a) बुंदेले
(b) मराठे
(c) गुजराती
(d) पंजाबी
Answer
Answer: (b) मराठे
Question 3.
लक्ष्मीबाई की आराध्य कौन थी?
(a) लक्ष्मी
(b) भवानी
(c) काली
(d) दुर्गा
Answer
Answer: (b) भवानी
Question 4.
लक्ष्मीबाई को दुर्गा का अवतार क्यों कहा जाता था?
Answer
Answer: जैसे देवी दुर्गा ने राक्षसों का वध किया वैसे ही लक्ष्मीबाई भी अंग्रेजों से लोहा ले रही थीं।
Question 5.
मराठे क्यों पुलकित होते थे?
Answer
Answer: लक्ष्मीबाई की वीरता, तलवार का वार व शत्रु सेना को घेरने की व्यूह रचना देखकर मराठे पुलकित होते थे।
Question 6.
लक्ष्मीबाई कौन से खेल खेलती थीं?
Answer
Answer: लक्ष्मीबाई के प्रिय खेल थे-नकली युद्ध करना, व्यूह की रचना करना और शिकार करना।
(4)
हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाईं झाँसी में,
सुभट बुंदेलों की विरुदावलि-सी वह आई झाँसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया,
शिव से मिली भवानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
लक्ष्मीबाई की सगाई किस राजा से हुई?
(a) दिल्ली के शासक गंगाधर राव से
(b) झाँसी के शासक गंगाधर राव से
(c) लखनऊ के शासक गंगाधर राव से
(d) कश्मीर के शासक गंगाधर राव से
Answer
Answer: (b) झाँसी के शासक गंगाधर राव से
Question 2.
झाँसी में खुशियाँ क्यों छा गईं ?
(a) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से शादी होने पर
(b) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से सगाई होने पर
(c) झाँसी के राजा द्वारा धन संपत्ति बाँटने पर।
(d) झाँसी के राजा द्वारा एक के बाद एक प्रांत विजय करने पर
Answer
Answer: (a) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से शादी होने पर
Question 3.
चित्रा और भवानी कौन थी?
(a) रानियाँ
(b) नर्तकियाँ
(c) वीरांगनाएँ
(d) मंत्राणियाँ
Answer
Answer: (c) वीरांगनाएँ
Question 4.
कवयित्री का नाम लिखिए।
Answer
Answer: कवयित्री का नाम सुभद्रा कुमारी चौहान’ है।
Question 5.
कौन ब्याह होकर कहाँ आ गई?
Answer
Answer: लक्ष्मीबाई ब्याह करके झाँसी में रानी बनकर आ गई।
Question 6.
विरुदावलि क्या होता है?
Answer
Answer: विरुदावलि ‘यश का गान’ होता है। रानी के झाँसी के आगमन पर वीर योद्धाओं ने गुणगान किया।
(5)
उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजयाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई हाय! विधि को भी नहीं दया आई,
नि:संतान मरे राजा जी,
रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हर बोलों के मुँह।
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो।
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
झाँसी के राजमहलों में प्रसन्नता और उजयाली छा गई
(a) लक्ष्मीबाई का युद्ध कौशल देखकर
(b) रानी की वीरता की अंग्रेजों द्वारा प्रसंशा सुनकर
(c) जब लक्ष्मीबाई रानी बनकर आई।
(d) लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव के विवाह की सूचना पाकर
Answer
Answer: (c) जब लक्ष्मीबाई रानी बनकर आई।
Question 2.
किसके जीवन में कालगति ने काली घटा घेर दी-
(a) ताँत्या
(b) नाना साहब
(c) लक्ष्मीबाई
(d) गंगाधर राव
Answer
Answer: (c) लक्ष्मीबाई
Question 3.
गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु से किसके शोक एवं दुख की कोई सीमा नहीं थी-
(a) अंग्रेजों के दुख की कोई सीमा न थी।
(b) रानी लक्ष्मीबाई के दुख की कोई सीमा न थी।
(c) पड़ोसी राज्यों के दुख की कोई सीमा न थी।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer
Answer: (b) रानी लक्ष्मीबाई के दुख की कोई सीमा न थी।
Question 4.
कब कौन-सा सौभाग्य उदित हुआ?
Answer
Answer: जब लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी बनकर आई तब वहाँ के राजमहलों में सौभाग्य उदित हुआ।
Question 5.
कालगति किस प्रकार काली घटा घेर लाई?
Answer
Answer: कालगति से लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव को आकस्मिक मृत्यु हो आई।
Question 6.
रानी के शोक की सीमा क्यों न थी?
Answer
Answer: विवाह के कुछ समय बाद लक्ष्मीबाई के पति राजा जी की मृत्यु हो गयी। वह नि:संतान ही चल बसे थे। रानी अत्यंत अकेली पड़ गई थी। अपने व्यक्तिगत दुख के अतिरिक्त उन्हें राज्य की भी चिंता थी, जिसकी देखरेख करने वाला कोई न था।
(6)
बुझा दीप झाँसी का तब डहलौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फौरन फ़ौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया,
अश्रपूर्ण रानी ने देखा
झाँसी हुई बिरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
झाँसी का दीप बुझने से कवयित्री का क्या आशय है?
(a) राज्य में अंधकार छा गया
(b) राज्य पराधीन हो गया
(c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु
(d) युद्ध में हार
Answer
Answer: (c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु
Question 2.
डहलौज़ी मन-ही-मन क्यों प्रसन्न हुआ?
(a) डहलौज़ी को अब अवसर मिल गया कि वह झाँसी राज्य को अंग्रेज़ी राज्य में मिला सकता था।
(b) डहलौजी झाँसी पर हमला करना चाहता था।
(c) वह लावारिस राज्य का वारिस बनना चाहता था।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
Answer
Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।
Question 3.
झाँसी पर अब किसकी हुकूमत चलने लगी?
(a) झाँसी की रानी की
(b) ब्रिटिश राजा की
(c) भारतीयों की
(d) मराठों की
Answer
Answer: (b) ब्रिटिश राजा की
(7)
अनुनय-विनय नहीं सुनता है, विकट फ़िरंगी की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया,
रानी दासी बनी, बनी यह
दासी अब महारानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
फिरंगी किसे कहा गया है
(a) शत्रु राज्यों को
(b) मित्र राज्यों को
(c) अंग्रेज़ों को
(d) देश में आने वाले सभी व्यापारियों को
Answer
Answer: (c) अंग्रेज़ों को
Question 2.
रानी के अनुनय-विनय को किसने ठुकरा दिया
(a) पड़ोसी राज्यों ने
(b) झाँसी की जनता ने
(c) फिरंगियों ने
(d) गंगाधर राव ने
Answer
Answer: (c) फिरंगियों ने
Question 3.
अंग्रेज़ किस समय भारतीय राज्यों के राजाओं से दया चाहते थे
(a) जब वह व्यापारी बनकर भारत आए।
(b) जब वे राज्यों को हराकर उस पर अधिकार करते थे।
(c) भारतीय राजाओं से हारने पर।
(d) उपरोक्त सभी।
Answer
Answer: (a) जब वह व्यापारी बनकर भारत आए।
Question 4.
फिरंगी कैसे थे?
Answer
Answer: फिरंगी बहुत क्रूर थे। वे लालची थे और भारतीय राज्यों पर आधिपत्य स्थापित करना चाहते थे।
Question 5.
अंग्रेज़ किस रूप में भारत आए।
Answer
Answer: अंग्रेज़ भारत में व्यापारी बनकर आए थे।
Question 6.
डलहौज़ी ने राजाओं-नवाबों के साथ क्या व्यवहार किया?
Answer
Answer: डलहौज़ी राजाओं और नवाबों के साथ सम्मानपूर्ण बर्ताव नहीं करता था।
(8)
छिनी राजधानी देहली की, लिया लखनऊ बातों-बात
कैद पेशवा था बिठूर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात,
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात,
बंगाले, मद्रास आदि की
भी तो यही कहानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
मुँह से सुनी थी कि रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से डटकर लड़ी थी। बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
(क) भारत की दशा कैसी थी?
(a) दीन-हीन
(b) सुदृढ़
(c) संपन्न
(d) राजनैतिक मज़बूर
Answer
Answer: (a) दीन-हीन
Question 2.
अंग्रेज़ों ने किन दो स्थानों पर पूरी तरह कब्जा कर लिया? ।
(a) दिल्ली-तंजोर
(b) दिल्ली-नागपुर
(c) दिल्ली-लखनऊ
(d) दिल्ली-कर्नाटक
Answer
Answer: (c) दिल्ली-लखनऊ
Question 3.
अंग्रेज़ों ने पेशवा को कहाँ कैद किया था?
(a) कर्नाटक में
(b) दिल्ली में
(c) बिठूर में
(d) उदयपुर में
Answer
Answer: (c) बिठूर में
Question 4.
किसने राजधानी दिल्ली को छीनकर कब्जा कर लिया?
Answer
Answer: अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया।
Question 5.
पेशवा को कैद करके किस स्थान पर रखा गया था?
Answer
Answer: अंग्रेजों ने पेशवा को कैद करके बिठूर में रखा था।
Question 6.
बंगाल, मद्रास, तंजौर, सतारा और उदयपुर राज्यों की क्या दशा थी?
Answer
Answer: अंग्रेजों ने बंगाल, मद्रास, तंजोर, सतारा और उदयपुर पर कब्जा कर लिया था।
Question 7.
अंग्रेजों ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ किस स्थान पर अधिकार कर लिया?
Answer
Answer: अंग्रेज़ों ने राजधानी दिल्ली के साथ लखनऊ पर भी हाथोहाथ अधिकार कर लिया था।
(9)
रानी रोईं रनिवासों में, बेगम गम से थी बेज़ार,
उनके गहने-कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाजार,
सरे-आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
‘नागपुर के जेवर ले लो’ ‘लखनऊ के लो, नौलख हार,’
यों परदे की इज्जत
परदेशी के हाथ बिकानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
रानियाँ कहाँ रोती थीं?
(a) लोगों के घरों में जाकर
(b) राजदरबारों में जाकर
(c) रनिवासों में
(d) बाजारों में जाकर
Answer
Answer: (c) रनिवासों में
Question 2.
गम से बेज़ार कौन था?
(a) रानियाँ
(b) नवाबों की बेगम
(c) राजा
(d) जनता
Answer
Answer: (b) नवाबों की बेगम
Question 3.
बेगमों और रानियों के गहने और कपड़े किस बाज़ार में बिकते थे।
(a) लखनऊ के बाज़ार में
(b) मद्रास के बाज़ार में
(c) कलकत्ता के बाजार में
(d) सतारा के बाजार में
Answer
Question 4.
कवयित्री का नाम लिखिए।
Answer
Answer: इस पद्यांश की कवयित्री का नाम-सुभद्रा कुमारी चौहान है।
Question 5.
रानियों और बेगमों की क्या दशा थी?
Answer
Answer: रानियों और बेगमों की दशा दयनीय थी। उनके गहने और कपड़े खुलेआम बाज़ारों में बेचे जा रहे थे।
Question 6.
अंग्रेजों के अखबारों में किसकी नीलामी की खबर छपती थी?
Answer
Answer: अंग्रेजों के अखबारों में भारतीय राजघरानों के जेवरों और कपड़ों की नीलामी के विज्ञापन छपते थे।
(10)
कुटियों में थी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
सैनिकों के मन में था, अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चंडी का कर दिया प्रकट आह्वान
हुआ यज्ञ प्रारंभ उन्हें तो वीर
सोई ज्योति जगानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
किसका अभिमान आहत हो रहा था?
(a) मकानों में रहने वाले लोगों का
(b) कुटियों में रहने वाले लोगों का
(c) महलों में रहने वाले लोगों का
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (a) मकानों में रहने वाले लोगों का
Question 2.
विषम वेदना कहाँ थी?
(a) महलों में
(b) मकानों में
(c) कुटियों में
(d) धर्मशालाओं में
Answer
Answer: (c) कुटियों में
Question 3.
अपने पुरखों का अभिमान कौन करता था?
(a) वीर सैनिक
(b) साधारण जन
(c) सेनापति
(d) राजा
Answer
Answer: (a) वीर सैनिक
Question 4.
कुटियों में रहने वालों की क्या दशा थी?
Answer
Answer: कुटियों में रहने वाले वेदना से ग्रस्त थे, अंग्रेजी सरकार के अत्याचार उन्हें सहने पड़े थे।
Question 5.
वीर सैनिकों के मन में क्या था?
Answer
Answer: वीर सैनिको के मन में अपने पूर्वजों के प्रति अभिमान का भाव था।
Question 6.
नाना धुंधूपंत क्या कर रहे थे?
Answer
Answer: नाना धुंधूपंत युद्ध का सामान जुटा रहे थे।
(11)
महलों ने दी आग, झोपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थीं,
मेरठ, कानपुर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपुर, कोल्हापुर में भी
कुछ हलचल उकसानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुंह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
स्वतंत्रता की चिनगारी कहाँ से आई थी?
(a) ग्वालियर से
(b) लखनऊ से
(c) नागपुर से
(d) लोगों के अंतरतम से
Answer
Answer: (d) लोगों के अंतरतम से
Question 2.
स्वतंत्रता संग्राम में आग लगाने का काम किसने किया?
(a) महलों ने
(b) झोंपड़ियों ने
(c) मकानों ने
(d) साधारण जनता ने
Answer
Answer: (b) झोंपड़ियों ने
Question 3.
किस शहर पर स्वतंत्रता के आग की लपटें छा गई थीं?
(a) दिल्ली
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) झाँसी
Answer
Answer: (c) लखनऊ
Question 4.
स्वतंत्रता की आग को किसने रोशन किया?
Answer
Answer: स्वतंत्रता की आग को महलों ने रोशन किया था।
Question 5.
स्वतंत्रता के आग की लपटों को किसने तेज़ कर दिया?
Answer
Answer: स्वतंत्रता की आग की लपटों को झोंपड़ियों ने तेज़ करके भड़का दिया।
Question 6.
झाँसी और दिल्ली के बाद किस स्थान पर आंदोलन की लपटें छा गई थीं?
Answer
Answer: दिल्ली और झाँसी के बाद स्वतंत्रता आंदोलन की लपटें लखनऊ पर छा गई थीं।
(12)
इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास-गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
लेकिन आज जुर्म कहलाती
उनकी जो कुरबानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
Question 1.
किस स्वतंत्रता-महायज्ञ की बात कवयित्री ने इस पद्यांश में की है?
(a) 1857 की क्रांति
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer
Answer: (a) 1857 की क्रांति
Question 2.
भारत के इतिहास-गगन में किनके नाम अमर होने की बात कही गई है?
(a) अजीमुल्लाह एवं नाना धुंधूपंत
(b) रानी सखियाँ-काना एवं मंदरा
(c) रानी का घोड़ा
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (a) अजीमुल्लाह एवं नाना धुंधूपंत
Question 3.
स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीर सैनिकों ने अपना योगदान दिया, जिनमें प्रमुख थे-
(a) बालकृष्ण गोखले
(b) लाला लाजपत राय
(c) ठाकुर कुँवर सिंह
(d) बी.जी. तिलक
Answer
Answer: (c) ठाकुर कुँवर सिंह
Question 4.
इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीरवर आए काम-इस पंक्ति का क्या अर्थ है ?
Answer
Answer: इसका अर्थ है कि इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई भारतीय वीर सैनिकों ने अपनी आहुति दी और अपने आप को कुर्बान कर दिया।
Question 5.
देश के लिए कुर्बान होने वाले विख्यात वीर सैनिक कौन थे?
Answer
Answer: देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों में प्रमुख थे-नाना धुंधूपंत, ताँत्या, अजीमुल्ला, अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवर सिंह आदि।
Question 6.
भारत के इतिहास-गगन में किसके नाम अमर रहेंगे?
Answer
Answer: भारत के इतिहास-गगन में वीर सैनिकों एवं भारत माता के उन वीर सपूतों का नाम अमर रहेगा, जिन्होंने इस स्वतंत्रता महायज्ञ में अपनी कुर्बानियाँ दीं।
(13)
इनकी गाथा छोड़ चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वॉकर आ पहुँचा, आगे बढ़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुआ द्वंद्व असमानों में,
ज़ख्मी होकर वॉकर भागा,
उसे अजब हैरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुंह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
झाँसी के मैदानों में मर्द बनकर कौन खड़ी है?
(a) रानी की सखियाँ
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) राजपूत नारियाँ
(d) राजघराने की सभी नारियाँ
Answer
Answer: (b) रानी लक्ष्मीबाई
Question 2.
युद्ध क्षेत्र में रानी के पहुँचने के बाद कौन अंग्रेज़ सेनापति आ पहुँचा?
(a) डलहौजी
(b) कार्नवालिस
(c) लेफ्टिनेंट वॉकर
(d) लार्ड वेलेजली
Answer
Answer: (c) लेफ्टिनेंट वॉकर
Question 3.
किसके बीच युद्ध क्षेत्र में तलवारों से वंद्व हुआ?
(a) रानी और लेफ्टिनेंट वॉकर
(b) कार्नवालिस और रानी
(c) डलहौजी और रानी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) रानी और लेफ्टिनेंट वॉकर
Question 4.
इस पद्यांश में झाँसी के मैदानों में चलने की बात क्यों की गई है?
Answer
Answer: झाँसी के मैदानों में चलने की बात इसलिए कही गई है, क्योंकि वहाँ रानी लक्ष्मीबाई वीर पुरुषवेष में खड़ी थीं।
Question 5.
किस अंग्रेज सेनापति ने अपने जवानों के साथ झाँसी के मैदान में रानी से युद्ध किया?
Answer
Answer: रानी से युद्ध के लिए लेफ्टिनेंट वॉकर अपने जवानों के साथ झाँसी के मैदान में पहुंचा।
Question 6.
झाँसी के युद्ध क्षेत्र में किसके-किसके मध्य द्वंद्व हुआ?
Answer
Answer: युद्ध क्षेत्र में रानीलक्ष्मीबाई और लेफ्टिनेंट वॉकर मध्य वंद्व हुआ।
(14)
रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थककर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुनातट पर अंग्रेजों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार,
अंग्रेजों के मित्र सिंधिया
ने छोड़ी राजधानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
‘झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
रानी झाँसी के मैदानों से आगे बढ़कर कहाँ पहुँची?
(a) ग्वालियर
(b) कालपी
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
Answer
Answer: (b) कालपी
Question 2.
रानी का घोड़ा क्यों मर गया?
(a) घोड़ा कमज़ोर था
(b) कई दिनों से भूखा-प्यासा था।
(c) सौ मील चलने के बाद थककर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) सौ मील चलने के बाद थककर
Question 3.
रानी ने अधिकार कर लिया
(a) ग्वालियर पर
(b) पुणे पर
(c) सतारा पर
(d) लखनऊ पर
Answer
Answer: (a) ग्वालियर पर
Question 4.
लगातार सौ मील की दूरी तय करके रानी कहाँ पहुँची?
Answer
Answer: झाँसी के युद्ध क्षेत्र से रानी आगे बढ़ी और सौ मील की दूरी तय करके कालपी पहुंची।
Question 5.
रानी के घोड़े के स्वर्ग सिधारने का क्या कारण था?
Answer
Answer: रानी का घोड़ा लगातार सौ मील की दूरी तय करने के बाद थक गया था। जिसके कारण वह गिर पड़ा और स्वर्ग सिधार गया।
Question 6.
अंग्रेज़ फिर से रानी के हाथों किस नदी के तट पर पराजित हुए?
Answer
Answer: झाँसी में पराजित होने के बाद अंग्रेज़ एकबार फिर यमुना के तट पर रानी से पराजित हुए।
(15)
विजय मिली, पर अंग्रेजों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सन्मुख था, उसने मुँह की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थीं,
युद्ध क्षेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी,
पर, पीछे यूरोज़ आ गया,
हाय! घिरी अब रानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
अंग्रेजों की सेना का सेनापति कौन था जिसने ग्वालियर विजय के पश्चात रानी की सेना को फिर से घेर लिया?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) कार्नवालिस
(c) लेफ़्टीनेंट वॉकर
(d) जनरल स्मिथ
Answer
Answer: (d) जनरल स्मिथ
Question 2.
रानी के सम्मुख किसने मुँह की खाई थी?
(a) जनरल स्मिथ
(b) डलहौजी
(c) कार्नवालिस
(d) इनमें से कोई नहीं झाँसी की रानी
Answer
Answer: (a) जनरल स्मिथ
Question 3.
रानी के साथ युद्ध क्षेत्र में आई उनकी सखियों का क्या नाम था?
(a) काना और सुवर्णा
(b) काना-मंदरा
(c) मंदिरा-दीपिका
(d) सोना-रेखा
Answer
Answer: (b) काना-मंदरा
Question 4.
ग्वालियर विजय के पश्चात रानी से युद्ध के लिए उनके सम्मुख कौन अंग्रेज़ सेनापति आया?
Answer
Answer: ग्वालियर विजय के पश्चात रानी के सम्मुख जनरल स्मिथ सेना के साथ आया।
Question 5.
रानी की किन सखियों ने युद्ध में भारी मार-काट मचाई थी?
Answer
Answer: रानी की सखियों-मंदरा और काना ने रानी के साथ मिलकर भारी मार-काट मचाई थी।
Question 6.
रानी को युद्ध क्षेत्र में किस अंग्रज़ सेनापति ने पीछे से घेर लिया?
Answer
Answer: अंग्रेज़ सेनापति यूरोज ने रानी के पीछे की तरफ से आक्रमण कर दिया।
Question 7.
किस अंग्रेज़ सेनापति को युद्ध में रानी से मुँह की खानी पड़ी?
Answer
Answer: जनरल स्मिथ को मुँह की खानी पड़ी और रानी ने उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया।
(16)
तो भी रानी मार-काटकर चलती बनी सैन्य के पार,
किंत सामने नाला आया, था यह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था इतने में आ गए सवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार पर वार,
घायल होकर गिरी सिंहनी
उसे वीर-गति पानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
रानी के सामने कौन-सा विषम संकट आ गया?
(a) रानी के रास्ते में नदी आ गई
(b) रानी के रास्ते में नाला पड़ा
(c) रानी के सामने दुर्गम पहाड़ आ गया
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Answer
Answer: (b) रानी के रास्ते में नाला पड़ा
Question 2.
घोड़ा क्यों अड़ गया?
(a) घोड़ा प्यासा था।
(b) घोड़ा भूखा था।
(c) घोड़ा थक गया था।
(d) घोड़ा नया था।
Answer
Answer: (d) घोड़ा नया था।
Question 3.
सिंहनी किसे कहा गया है?
(a) रानी लक्ष्मीबाई को
(b) रानी की सखियों को
(c) जंगल की शेरनी को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) रानी लक्ष्मीबाई को
(17)
रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेईस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको
जो सीख सिखानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥
Question 1.
अब रानी की सवारी क्या थी?
(a) रथ
(b) घोड़ा
(c) चिता
(d) हाथी
Answer
Answer: (b) घोड़ा
Question 2.
वीरगति प्राप्त करते समय रानी की उम्र क्या थी?
(a) बीस वर्ष
(b) बाईस वर्ष
(c) तेईस वर्ष
(d) पच्चीस वर्ष
Answer
Answer: (c) तेईस वर्ष
Question 3.
रानी लक्ष्मीबाई ने कौन-सा पथ दिखाया?
(a) स्वतंत्रता प्राप्त करने का
(b) अंग्रेजों की सत्ता का विनाश करने का
(c) अंग्रेजों की हर चाल का मुँहतोड़ जवाब देने का
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (a) स्वतंत्रता प्राप्त करने का
Question 4.
रानी की क्या दशा हुई ?
Answer
Answer: रानी अपना अमर बलिदान देकर स्वर्ग सिधार गई थी।
Question 5.
रानी लक्ष्मीबाई को अवतारी क्यों कहा गया है?
Answer
Answer: रानी लक्ष्मीबाई ने अत्यंत कम उम्र में जो साहस और वीरता दिखाई, वह किसी साधारण मनुष्य की क्षमता से बाहर की बात थी। इसलिए उन्हें अवतारी अर्थात ईश्वर का रूप कहा गया है।
Question 6.
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी-का क्या अर्थ है ?
Answer
Answer: रानी शहीद हो गई। चिता उनकी अलौकिक सवारी थी, जिस पर चढ़कर वह इस लोक से उस लोक को प्रस्थान कर गई। उनके तेज से अग्नि का तेज मिला, वह सही अर्थों में तेजस्विनी थी और तेज की अधिकारी थी।
(18)
जाओ रानी याद रखेंगे हम कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनाशी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी,
तेरा स्मारक तू ही होगी,
तू खुद अमिट निशानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
Question 1.
यहाँ रानी के कहाँ जाने की बात हो रही है?
(a) स्वर्ग
(b) झाँसी में
(c) भारत से बाहर
(d) अपने घर
Answer
Answer: (a) स्वर्ग
Question 2.
रानी का बलिदान हमारे हृदयों में कैसी स्वतंत्रता का भाव पैदा करता है?
(a) अस्थाई
(b) चिरस्थाई
(c) घूमने-फिरने की स्वतंत्रता
(d) मत देने की आज़ादी
Answer
Answer: (b) चिरस्थाई
Question 3.
रानी लक्ष्मीबाई के अमर होने का क्या कारण था?
(a) स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु लक्ष्मीबाई का संघर्ष
(b) अंग्रेजों के समक्ष घुटने टेकने के कारण
(c) अपनी जान की परवाह न करते हुए जीवन के अंतिम दम तक लड़ना
(d) अपने जीवन में ऐसे कार्य किए जिनके लिए वह अमर रहेगी। इसलिए कहा गया कि उसे याद करने हेतु किसी स्मारक की आवश्यकता नहीं।
Answer
Answer: (d) अपने जीवन में ऐसे कार्य किए जिनके लिए वह अमर रहेगी। इसलिए कहा गया कि उसे याद करने हेतु किसी स्मारक की आवश्यकता नहीं।
Question 4.
भारतवासी क्या करेंगे?
Answer
Answer: भारतवासी कृतज्ञ हैं, अत: लक्ष्मीबाई के अमर बलिदान को सदा याद रखेंगे।
Question 5.
रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान भारतीयों के मन में कैसी स्वतंत्रता का भाव जगाता है?
Answer
Answer: लक्ष्मीबाई का बलिदान भारतीयों के मन में चिर स्थाई स्वतंत्रता का भाव जगाता है।
Question 6.
अंग्रेजों की विजय को कैसा बताया गया है?
Answer
Answer: अंग्रेजों की विजय को मदमाती बताया गया है।
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न-अभ्यास
कविता से
प्रश्न 1.
‘किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गयी है?
उत्तर-
(क) इस पंक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु की ओर संकेत है।
(ख) राजा जी की मृत्यु के उपरांत रानी झाँसी के ऊपर एक के बाद एक विपत्ति आने लगी। अंग्रेजों की नीति थी कि वे नि:संतान राजा की मृत्यु के बाद उस राज्य पर अपना अधिकार कर लेते थे। रानी के जीवन में दुख का अंधकार छा गया। इसलिए काली घटा घिरने की बात कही गई है।
प्रश्न 2.
कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढ़ा’ कहकर और उसमें ‘नयी जवानी’ आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
उत्तर-
कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान ने भारत को ‘बूढ़ा इसलिए कहा क्योंकि तब भारत की दशा बहुत शिथिल और जर्जर हो चुकी थी। भारत लंबे समय से अंग्रेजों की गुलामी से हर तरह से कमज़ोर हो रहा था। ‘नई जवानी’ आने की बात कहकर कवयित्री यह बताना चाहती थी कि अपनी खोई हुई आज़ादी को हासिल करने के लिए देश में नया जोश उत्पन्न हो गया था। अब उनमें आशा और उत्साह का नया संचार हो गया। संघर्ष करने की शक्ति आ गई और वे स्वतंत्रता पाने के लिए प्रयास करने लगे।
प्रश्न 3.
झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था?
उत्तर-
रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम छबीली था। वह इकलौती संतान थी। कानपुर के नाना की वह मुँहबोली बहन थी। लक्ष्मीबाई को मनु के नाम से भी जाना जाता था। उनको बचपन से ही हथियार चलाने का शौक था। शिवाजी की गाथाएँ। लक्ष्मीबाई को जुबानी याद थी। नकली युद्ध करना, व्यूह की रचना करना, किले तोड़ना और शिकार खेलना लक्ष्मीबाई के प्रिय खेल थे। भवानी उनके कुल की देवी थी। झाँसी के राजा गंगाधर राव के साथ लक्ष्मीबाई का विवाह हुआ था। विवाह के थोड़े दिन बाद रानी लक्ष्मीबाई के पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद अंग्रेजी शासकों ने झाँसी पर अपना अधिकार करने का प्रयास किया। घमासान युद्ध हुआ। लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के साथ लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई।
उनका नाम इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया। उनका बचपन हमारे बचपन से इस मायने में अलग थी कि वह हमारे समान सामान्य खेल-कूदों में वह नहीं उलझी रहती थी। बचपन में बरछी, ढाल, कृपाण जैसे हथियार ही उनकी सहेली थे। शिवाजी की वीरता की कहानी याद थी। इसके विपरीत हमारे बचपन में हथियार नाम की कोई चीज नहीं है। हम वीडियो गेम्स, कंप्यूटर, बिजली वाले खिलौने से खेलते हैं। राष्ट्रीय गीत भी हमें याद है।
प्रश्न 4.
वीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से पुरुषों के नाम आए हैं? इतिहास की कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियाँ खोजो।
उत्तर-
वीर महिला की इस कहानी में कई पुरुषों के नाम आए हैं-जैसे नाना साहब, (इनका पूरा नाम धुंधूपंत था) डलहौज़ी, पेशवा वाजीराव, तात्याँ टोपे, अजीमुल्ला, अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवर सिंह, लेफ्टिनेंट वॉकर, शिवाजी, ग्वालियर के महराज सिंधिया, जनरल स्मिथ, यूरोज।
अनुमान और कल्पना
प्रश्न 1.
कविता में किस दौर की बात है? कविता से उस समय के माहौल के बारे में क्या पता चलता है?
उत्तर-
कविता में वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौर की बात कही गई है। इस संग्राम में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय के माहौल के बारे में यह पता चलता है कि देश गुलाम था और लोगों के दिलों में देशप्रेम की ज्वाला भड़क रही थी। वे आजादी पाने के लिए लालायित थे।
प्रश्न 2.
सुभद्रा कुमारी चौहान, लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ क्यों कहती हैं?
उत्तर-
वीरता, साहस, हिम्मत, ताकत, युद्ध कौशल, घुड़सवारी तलवारबाज़ी-ये सभी मर्दो वाले गुण उनमें विद्यमान थे। रानी लक्ष्मीबाई ने वीर सेनापतियों की तरह अंग्रेजों से युद्ध किया और झाँसी की रक्षा करती रही। इसलिए कवयित्री ने उन्हें ‘मर्दानी’ कहा है।
खोजबीन
प्रश्न 1.
‘बरछी’ ‘कपाण’ ‘कटारी’ उस ज़माने के हथियार थे। आजकल के हथियारों के नाम पता करो।
उत्तर-
बंदूक, तोप, गोला, मिसाइलें, ए. के. 47, ए. के. 56, टैंक, पिस्तौल, एटम-बम, बम आदि।
प्रश्न 2.
लक्ष्मीबाई के समय में ज्यादा लड़कियाँ ‘वीरांगना’ नहीं हुई क्योंकि लड़ना उनका काम नहीं माना जाता था। भारतीय सेनाओं में अब क्या स्थिति है? पता करो।
उत्तर-
आजकल लड़कियों की सेना में काफ़ी भागीदारी है, लेकिन पुरु षों के अनुपात में स्त्रियों की संख्या काफ़ी कम है। इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता, फिर भी उस समय की तुलना में यह बेहतर है।
भाषा की बात
प्रश्न 1.
नीचे लिखे वाक्यांशों (वाक्य के हिस्सों) को पढ़ो-
झाँसी की रानी
मिट्टी का घरौंदा
प्रेमचंद की कहानी
पेड़ की छाया
ढाक के तीन पात
नहाने का साबुन
मील का पत्थर
रेशमी के बच्चे
बनारस के आम
का, के और की दो संज्ञाओं का संबंध बताते हैं। ऊपर दिए गए वाक्यांशों में अलग-अलग जगह इन तीनों का प्रयोग हुआ है। ध्यान से पढ़ो और कक्षा में बताओ कि का, के और की का प्रयोग कहाँ और क्यों हो रहा है?
उत्तर-
का, के और की संबंध कारक के चिह्न हैं। इन्हें परसर्ग भी कहते हैं। इनका प्रयोग संबंधी संज्ञा के अनुसार होता है। स्त्रीलिंग संबंधी संज्ञा के पूर्व ‘की पुल्लिंग संबंधी संज्ञा के पूर्व ‘का’ और बहुवचन पुल्लिंग संबंधी संज्ञा के पूर्व ‘के’ का ः प्रयोग होता है।
- ‘का’ का प्रयोग – एकवचन संज्ञा शब्दों के साथ हुआ है।
- मिट्टी का घरौंदा – घरौंदा एकवचन पुल्लिंग है। घरौंदे का संबंध मिट्टी से बताने के लिए प्रयोग हुआ है।
- मील का पत्थर – पत्थर पुल्लिंग है और एकवचन है, इसलिए उससे पहले ‘का’ प्रयोग हुआ है।
- नहाने का साबुन – साबुन पुल्लिंग और एकवचन है। इसलिए उसके पहले का प्रयोग हुआ है।
- ‘के’ का प्रयोग – बहुवचन संज्ञा शब्दों के साथ हुआ है।
- रेशमा के बच्चे – बच्चे बहुवचन हैं, अतः बच्चे के पहले ‘के’ का प्रयोग हुआ है।
- बनारस के आम – आम पुल्लिंग एवं बहुवचन शब्द है। अतः उसके पहले ‘के’ प्रयुक्त है।
- ‘की’ का प्रयोग स्त्रीलिंग सूचक – संज्ञा शब्दों के साथ प्रयोग हुआ है।
- झाँसी की रानी – रानी स्त्रीलिंग है। इसलिए उसके पूर्व ‘की’ लगा है।
- पेड़ की छाया – छाया स्त्रीलिंग है, इसलिए उसके पूर्व ‘की’ लगा है।
पढ़ने को
- प्रकाशन विभाग, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित ‘भारत की महान नारियाँ’ श्रृंखला की पुस्तकें।
- चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित कमला शर्मा द्वारा लिखित उपन्यास ‘अपराजिता’।
परियोजना
- ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के जीवन पर एक लघु नाटिका तैयार करो और बाल सभा में उसका मंचन करो। कविता के आधार पर संवाद लिखो तथा उनका उच्चारण करते समय भावपूर्ण अभिनय करो।
- ‘रानी लक्ष्मीबाई’ पर एक निबंध लिखो।
अन्य पाठेतर हल प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
(क) ‘झाँसी की रानी’ कविता किसने लिखी है?
(i) लक्ष्मीबाई
(ii) सुभद्रा कुमारी चौहान
(iii) सुमित्रानंदन पंत
(iv) केदारनाथ अग्रवाल
(ख) रानी लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहन थी?
(i) अजीमुल्ला खाँ
(ii) अहमदशाह
(iii) कुँवर सिंह
(iv) नाना धुंधूपंत पेशवा
(ग) कवयित्री ने झाँसी की रानी की कथा किसके मुँह से सुनी थी?
(i) मराठों के
(ii) बुंदेलों के
(iii) अपने अध्यापक के
(iv) कवियों के
(घ) नाना साहब कहाँ के रहने वाले थे?
(i) इलाहाबाद।
(ii) झाँसी
(iii) कानपुर
(iv) ग्वालि
(ङ) लक्ष्मीबाई का प्रिय खेल था?
(i) नकली युद्ध करना
(ii) व्यूह की रचना करना, शिकार करना
(iii) सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(क) (ii)
(ख) (iv)
(ग) (ii)
(घ) (iii)
(ङ) (iv)
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
महल में खुशी का कारण क्या था?
उत्तर-
विवाह के बाद रानी लक्ष्मीबाई का महल में आना खुशी का प्रमुख कारण था।
प्रश्न 2.
डलहौज़ी प्रसन्न क्यों था?
उत्तर-
क्योंकि नि:संतान राजा गंगाधर राव की मृत्यु होने पर झाँसी का अधिकार स्वतः ही अंग्रेज़ी सरकार को मिल जाना था इसलिए डलहौज़ी प्रसन्न था।
प्रश्न 3.
ब्रिटिश सरकार ने झाँसी के दुर्ग पर झंडा क्यों फहराया?
उत्तर-
क्योंकि वहाँ के राजा नि:संतान मृत्यु को प्राप्त हुए।
प्रश्न 4.
अंग्रेज़ों ने भारत के किन-किन क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया था?
उत्तर-
अंग्रेजों ने भारत के कई हिस्सों पर अधिकार कर लिया था। उनमें से प्रमुख हैं-दिल्ली, लखनऊ, बिहार, नागपुर, तंजौर, सतारा, कर्नाटक, सिंध, पंजाब, मद्रास आदि।
प्रश्न 5.
रानियों और बेगमों की क्या दशा थी?
उत्तर-
वे परेशान थीं, क्योंकि उनके कपड़े और गहने खुलेआम बाजारों में बेचे जा रहे थे।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
झाँसी की रानी के जीवन से हम क्या प्रेरणा ले सकते हैं?
उत्तर-
झाँसी की रानी के जीवन से हम देश के लिए मर मिटने, स्वाभिमान से जीने, विपत्तियों से न घबराने, साहस, दृढ़ निश्चय, नारी अबला नहीं सबला है आदि की प्रेरणा ले सकते हैं।
प्रश्न 2.
अंग्रेज़ों के कुचक्र के विरुद्ध रानी ने अपनी वीरता का परिचय कैसे दिया?
उत्तर
अंग्रेजों की नीति थी यदि किसी राज्य में कोई राजा संतानहीन मृत्यु को प्राप्त हो जाता था तो वे उनके राज्य को अपने राज्य में मिला लेते थे। लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर की मृत्यु के उपरांत डलहौजी ने झाँसी के राज्य को अपने राज्य में मिलाने की चाल चली। रानी उसकी चाल को समझ गईं। उसने अपनी सेना की तैयारियाँ शुरू कर दी। उसने स्त्रियों को भी सैनिक शिक्षा दी। लक्ष्मीबाई ने डटकर अंग्रेजों का मुकाबला किया। उसने अंग्रेजों के कई किलों पर भी अधिकार कर लिया। अंत में रानी अंग्रेज़ी सेना के बीच घिर जाती हैं। रानी युद्ध करते-करते वीरगति को प्राप्त हो जाती हैं।
प्रश्न 3.
भारतीयों ने अंग्रेजों को दूर करने का निश्चय क्यों किया था?
उत्तर-
भारत कई सौ वर्षों तक गुलाम रहा। इस कारण यहाँ के लोग स्वतंत्रता के महत्त्व को भूल गए थे। इस आंदोलन से उन्हें स्वतंत्रता का महत्त्व को समझ में आ गया। उन्होंने यह भी महसूस किया कि फिरंगी धीरे-धीरे अपने साम्राज्य का विस्तार कर रहे हैं। इस कारण भारतीयों ने अंग्रेज़ों को दूर भगाने का निश्चय किया।
प्रश्न 4.
ऐसी कौन-सी विशेषताएँ थीं जिनके कारण मराठे लक्ष्मीबाई को देखकर पुलकित हुए?
उत्तर-
रानी लक्ष्मीबाई वीर और साहसी नारी थीं उन्हें युद्ध कला में महारथ हासिल थी। नकली युद्ध व्यूह की रचना करना, खूब शिकार खेलना, सेना घेरना और दुर्ग तोड़ना उनके प्रिय खेल थे। लक्ष्मीबाई की इन विशेषताओं को देखकर मराठे बहुत पुलकित होते थे।
Related
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.