पाठ 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका

1. लेखक पहले किस भाषा में कविता लिखता था?

(a) उर्दू

(b) अंग्रेजी

(c) पंजाबी

(d) हिन्दी

► (a) उर्दू

2. लेखक ने स्वयं से कभी किसी भी विषय में तर्क-वितर्क नहीं किया। इससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।

(b) जीवन का दिशाहीन हो जाना।

(c) जीवन में असफलताओं का ही मुँह देखना।

(d) लोगों से संबंध-विच्छेद होना।

► (a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।

3. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था?

(a) श्याम बहादुर

(b) तेज बहादुर

(c) लाल बहादुर

(d) शिव बहादुर

► (b) तेज बहादुर

4. लेखक के साथ ऐसा क्या हुआ था कि वह दिल्ली जाने के लिए विवश हो गए?

(a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।

(b) लेखन जीवन में मिली असफलता।

(c) पत्नी की अकस्मात मृत्यु।

(d) नौकरी के लिए बेहतर विकल्प तलाशना।

► (a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।

5. लेखक ने इस आत्मकथ्य में अपनी किस बुरी आदत का उल्लेख किया है?

(a) पों का जवाब न देना

(b) शराब पीना

(c) बाज़ार घूमना

(d) सिगरेट पीना

► (a) पों का जवाब न देना

6. हिंदी के पुर्नसंस्कार के प्रमुख कारण कौन बने थे?

(a) बच्चन जी

(b) पंत जी

(c) निराला जी

(d) दिनकर जी

► (a) बच्चन जी

7. “किस‌ ‌तरह‌ ‌आखिरकार‌ ‌मैं‌ ‌हिंदी‌ ‌में‌ ‌आया”‌ ‌पाठ‌ ‌गद्य‌ ‌की‌ ‌किस‌ ‌विधा‌ ‌में‌ ‌लिखा‌ ‌गया‌ ‌है?‌ ‌

(a) कहानी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(b) एकांकी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(c) निबंध‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌

► (d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌

8. लेखक को दिल्ली स्थित स्टूडियो में कौन मिलने आया था?

(a) तेज़ बहादुर

(b) लेखक के पिता

(c) बच्चन जी

(d) सहपाठी नरेंद्र शर्मा

► (c) बच्चन जी

9. लेखक, लेखन के अतिरिक्त किस कला में परांगत थे?

(a) हस्तकला

(b) चित्रकला

(c) शिल्पकला

(d) वास्तुकला

► (b) चित्रकला

10. शमशेर जी की ‘सरस्वती’ में छपी एक कविता ने उनकी तरफ किस महान कवि का ध्यान आकर्षित किया था?

(a) बच्चन जी का

(b) पंत जी का

(c) निराला जी का

(d) महादेवी का

► (c) निराला जी का

11. भावुकता और आंतरिक अभावों में लेखक की साथी के समान कौन थीं?

(a) प्रेयसी

(b) पत्नी

(c) कविताएँ

(d) ग़ज़लें

► (d) ग़ज़लें

12. बच्चन जी लेखक की कौन-सी बात से क्षोभग्रस्त थे?

(a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

(b) अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

(c) अपने परिवार की अनदेखी कर रहे थे।

(d) अपने काम को लेकर लापरवाह थे|

► (a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

13. पाठ के आधार पर बताओ लेखक कैसे स्वभाव का व्यक्ति है?

(a) संघर्षशील

(b) यायावरी

(c) आशावादी

(d) निराशावादी

► (b) यायावरी

14. बच्चन जी लेखक को कहाँ चलने के लिए कहा करते थे?

(a) देहरादून

(b) दिल्ली

(c) इलाहाबाद

(d) पुणे

► (c) इलाहाबाद

15. लेखक बहुत समय बाद देहरादून लौट आए थे। परन्तु देहरादून लौटने के पीछे क्या कारण था?

(a) बच्चन जी का विनम्रता से भरा आग्रह।

(b) पत्नी के मायकेवालों द्वारा किया गया आग्रह।

(c) पढ़ाई का बढ़ता दबाव।

(d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|

► (d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|

Read More

पाठ 4 माटीवाली | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली कृतिका

1. ‘माटीवाली’ पाठ में लेखक ने किस समस्या को उजागर किया है?

(a) आर्थिक समस्या

(b) विस्थापन की समस्या

(c) अंधविश्वास की समस्या

(d) अशिक्षा की समस्या

► (b) विस्थापन की समस्या

2. माटी वाली के न होने से गाँव में किस प्रकार की समस्या पैदा हो जाएगी?

(a) लोगों का घर नहीं बन पाएगा।

(b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।

(c) लोगों के खेत खराब हो जाएँगें।

(d) लोगों के घर मिट्टी से रहित हो जाएँगें|

► (b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।

3. किस चरित्र का जीवन संघर्षशील है?

(a) माटी वाली

(b) घर की मालकिन

(c) पुर्वज

(d) माटी वाली का पति

► (a) माटी वाली

4. माटी वाली के चरित्र का कौन सा गुण अधिक प्रभावशाली है?

(a) परिश्रमी होना

(b) अपने बूढ़े की सेवा करना

(c) उसका सहनशील होना

(d) सत्य बोलना

► (a) परिश्रमी होना

5. पुराना टिहरी गाँव किन दो नदियों के तट पर बसा हुआ था?

(a) कावेरी और भीलांगना

(b) भागीरथी और भीलांगना

(c) कावेरी और भागीरथी

(d) कावेरी और यमुना

► (b) भागीरथी और भीलांगना

6. शहर में आपाधापी का वातावरण क्यों व्याप्त है?

(a) बाँध को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

(b) लोगों द्वारा दूसरों की जान बचाई जा रही है।

(c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।

(d) पानी का रुख मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|

► (c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।

7. माटी वाली रोटियों का हिसाब करती जा रही थी। यह बात किस ओर संकेत करती है?

(a) वह बहुत कंजूस प्रवृति की थी।

(b) वह बहुत निर्धन थी।

(c) वह आलसी थी और रोटियाँ नहीं बनाना चाहती थी।

(d) उस रोज़ उसे रोटियाँ अधिक मिल गयीं थीं|

► (b) वह बहुत निर्धन थी।

8. माटीवाली द्वारा किया गया ऐसा कौन-सा कार्य था, जोकि हमारी दृष्टि में अनुचित लगता है, परन्तु माटी वाली की दृष्टि में वह अनुचित नहीं था?

(a) माटी नहीं देना।

(b) रोटियाँ गिनना।

(c) रोटियाँ छिपाना।

(d) तहसीलदार के आगे रोना|

► (c) रोटियाँ छिपाना।

9. माटा खाना की एकमात्र स्वामिनी होने के बाद भी वह कंगाल थी क्योंकि

(a) माटा खाना किसी ओर का था।

(b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।

(c) धन कर देने में चला जाता था।

(d) ज़्यादातर पैसा पति के इलाज़ में लग जाता था|

► (b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।

10. माटीवाली अपने पति को रोटियों के साथ कौन-सी सब्जी खिलाना चाहती थी?

(a) पनीर की सब्जी

(b) आलू मटर की सब्जी

(c) मशरूम की सब्जी

(d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी

► (d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी

11. ‘माटा खान’ माटी वाली के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) जीवन में वही उसका साथी है।

(b) किसी और की धरोहर है|

(c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।

(d) उसके पति के पुरखों की आखिरी निशानी है।

► (c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।

12. ‘गरीब आदमी का क्या नहीं उजड़ना चाहिए’?

(a) घर

(b) शहर

(c) गाँव

(d) श्मशान

► (d) श्मशान

13. माटी वाली दुखी क्यों थी?

(a) उसका कोई नहीं था।

(b) उसकी बीमारी उसे कष्ट दे रही थी।

(c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।

(d) उसका गाँव उजड़ रहा था|

► (c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।

14. पुनर्वास साहब माटी वाली पर क्रोधित हो रहे थे क्योंकि

(a) उसके पास एक भी प्रमाण-पत्र नहीं था।

(b) वह उनसे धन की अपेक्षा रखती थी।

(c) वह उनसे सहायता की अपेक्षा रख रही थी।

(d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|

► (d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|

15. पति को देखकर माटी वाली सन्न थी क्योंकि

(a) पानी में उसका शव पड़ा हुआ था।

(b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।

(c) उसका पति वर्षों बाद घर लौट आया था।

(d) उसकी चोरी पकड़ी गयी थी|

► (b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।

Read More

पाठ 3 रीढ़ की हड्डी | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी कृतिका

1. उमा किस प्रकार की लड़की थी?

(a) महत्वकांशी, स्पष्टवादी और उदण्ड।

(b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।

(c) अध्ययनशील, विचारशील और स्पष्टवादी।

(d) निराशावादी, मितव्ययी और अल्पशिक्षित|

► (b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।

2. गोपाल प्रसाद विवाह को क्या मानते हैं?

(a) पारिवारिक संबंध मानते हैं

(b) दो आत्माओं का मिलन मानते हैं

(c) बिजनेस मानते हैं।

(d) जीवन को सुगम बनाने का रास्ता मानते हैं

► (c) बिजनेस मानते हैं।

3. ‘रीढ़ की हड्डी’ गद्य की किस विधा के अंतर्गत आता है?

(a) एकांकी

(b) निबंध

(c) कहानी

(d) यात्रा वृतांत

► (a) एकांकी

4. ‘रीढ़ की हड्डी’ किस समस्या पर आधारित है?

(a) राजनीतिक समस्या

(b) आर्थिक समस्या

(c) सामाजिक समस्या

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सामाजिक समस्या

5. रामस्वरुप किसलिए इतनी हड़बड़ी में दिखाई दे रहे थे?

(a) घर में कुछ राजनेता आ रहे थे।

(b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।

(c) बेटे को देखने के लिए लड़की वाले आ रहे थे।

(d) उनके कुछ पुराने मित्र आ रहे थे|

► (b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।

6. पूरा एकांकी का केंद्र कहाँ था?

(a) एक होटल में

(b) एक कमरे में

(c) एक खेत में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) एक कमरे में

7. उमा कहाँ तक पढ़ी है?

(a) एम.ए

(b) बी.ए

(c) इंटरमीडिएट

(d) पी.एचडी

► (b) बी.ए

8. रामस्वरुप की पत्नी प्रेमा के अनुसार लड़की किसलिए अधिक सर चढ़ गई थी?

(a) अत्यधिक लाड़-प्यार के कारण।

(b) अशिक्षा और मूर्खता के कारण।

(c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।

(d) घर में एकलौती संतान होने के कारण|

► (c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।

9. गोपाल प्रसाद की कौन-सी बात सुनकर रामस्वरुप चौंक गए थे?

(a) कम पढ़ी-लिखी लड़की को ही पुत्र की पत्नी बनाने की बात सुनकर।

(b) जवानी में उनके द्वारा दर्जनों कचौड़ियाँ खाने की बात सुनकर।

(c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।

(d) खूबसूरती पर टैक्स लगाने की बात सुनकर|

► (c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।

10. रीढ़ की हड्डी’ एकांकी का प्रमुख पात्र कौन है?

(a) रामस्वरूप

(b) उमा

(c) शंकर

(d) गोपाल प्रसाद

► (b) उमा

11. हमारे समाज को आज कैसे व्यक्तित्व की जरूरत

(a) रामस्वरूप जैसे

(b) गोपाल प्रसाद जैसे

(c) उमा जैसे

(d) शंकर जैसे

► (c) उमा जैसे

12. ‘झुकी कमर’ लेखक ने किसकी खासियत बताई है?

(a) रामस्वरुप की

(b) गोपाल प्रसाद की

(c) शंकर की

(d) प्रेमा की

► (c) शंकर की

13. गोपाल प्रसाद के लिए लड़की के सौंदर्य से अधिक कौन सी चीज़ महत्वपूर्ण थी?

(a) उच्च शिक्षित

(b) अल्प शिक्षित

(c) कार्य कुशल

(d) हाज़िरजवाबी

► (b) अल्प शिक्षित

14. रामस्वरुप के अनुसार लड़कियों के सहारे किसका कारोबार चलता है?

(a) वस्त्रों का

(b) सौंदर्य प्रसाधनों का

(c) स्वर्ण आभूषणों का

(d) उपर्युक्त सभी

► (b) सौंदर्य प्रसाधनों का

15. गोपाल प्रसाद के कानों में रामस्वरुप के परिवार के विषय में क्या भनक पड़ी थी?

(a) उनकी बेटी कुरुप और मूर्ख है।

(b) उनका परिवार विपन्न और बदनाम है।

(c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।

(d) उनका बेटा स्वतन्त्रता सेनानी है|

► (c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।

Read More

पाठ 2 मेरे संग की औरतें | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें कृतिका

1. लेखिका की दादी किस प्रकार के व्यक्ति को सही राह पर ले आई?

(a) एक झूठे व्यक्ति को

(b) एक शराबी को

(c) एक अपाहिज को

(d) एक चोर को

► (d) एक चोर को

2. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ लोगों को क्या शिक्षा देता है?

(a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।

(b) लड़कियाँ घर के लिए बहुत आवश्यक होती है।

(c) लड़कियों के बिना समाज अधूरा होता है।

(d) लड़कियाँ परिवार का आधार होती हैं|

► (a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।

3. कैथोलिक बिशप का स्कूल खोलने के विषय में कैसा रवैया था? नीचे दिए विकल्पों के आधार पर बताइए।

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) तटस्थ

(d) सहायतापूर्ण

► (d) सहायतापूर्ण

4. ‘ब्रदर्स कारामजोव’ नामक उपन्यास के लेखक कौन थे?

(a) शरतचंद्र

(b) दास्तोवस्की

(c) चेतन भगत

(d) सलमान रश्दी

► (b) दास्तोवस्की

5. परिवार में इतने सदस्यों के होते हुए भी लेखिका के लिए पिताजी ही क्यों महत्वपूर्ण थे?

(a) वे सदैव मित्र के समान व्यवहार करते थे।

(b) वे उच्च आदर्शों वाले व्यक्ति थे।

(c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।

(d) वे लेखन के क्षेत्र में गुरु थे|

► (c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।

6. लेखिका ने कर्नाटक के बागल कोट में कैसा स्कूल खोला?

(a) हिन्दी-कन्नर सिखाने वाला

(b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला

(c) अंग्रेजी-कन्नड़ सिखाने वाला

(d) हिन्दी-अंग्रेजी भाषा सिखाने वाला

► (b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला

7. लेखिका की कितनी बहनें थीं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छह

► (b) चार

8. लेखिका की नानी ने अपनी पुत्री की शादी किससे करनी चाही?

(a) एक उद्योगपति से

(b) स्वतंत्रता सेनानी से

(c) उच्च अधिकारी से

(d) एक डॉक्टर से

► (b) स्वतंत्रता सेनानी से

9. लेखिका की नानी और नाना के मध्य बहुत बड़ा अंतर था। पाठ के आधार पर बताइए कि यह अंतर किसी कारण रहा होगा?

(a) व्यक्तिगत सोच के कारण।

(b) अशिक्षा के कारण।

(c) मध्य उत्पन्न कलह के कारण।

(d) स्वतंत्र व्यक्तित्व के कारण|

► (b) अशिक्षा के कारण।

10. लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन-सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया।

(a) बटर्स कारायजोड

(b) चंद्रकांता

(c) बड़े घर की बेटी

(d) कफ़न

► (a) बटर्स कारायजोड

11. लेखिका की परदादी ने ऐसी क्या मन्नत माँगी कि लोगों के मुँह खुले रह गए थे?

(a) पाँच कन्या रत्न की प्राप्ति की मन्नत।

(b) चोर को अपना पुत्र बनाने की मन्नत।

(c) कपड़ा अपरिग्रह की की मन्नत।

(d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|

► (d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|

12. शादी के बाद लेखिका बिहार के किस कस्बे में रहने लगीं?

(a) डालमिया नगर

(b) गया

(c) मोतिहारी

(d) सीतामढ़ी

► (a) डालमिया नगर

13. पाठ में लेखिका ने अपनी नानी के माध्यम से घरेलु स्त्रियों के किस रूप को दर्शाया है?

(a) त्यागमयी

(b) साहसी

(c) स्वतंत्रता प्रिय

(d) नीरस 

► (c) स्वतंत्रता प्रिय

14. दादी ने कैसे एक चोर का ह्दय परिवर्तन करवाया था?

(a) उपदेशक कथा सुनाकर।

(b) उसके हाथ का पानी पीकर तथा बचाकर।

(c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।

(d) उसे बचाकर तथा सहृदयता दिखाकर|

► (c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।

15. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ गद्य की किस विधा में लिखी गई हैं?

(a) संस्मरणात्मक शैली में

(b) यात्रा वृत्तांत शैली में

(c) उपन्यास शैली में

(d) कहानी शैली में

► (a) संस्मरणात्मक शैली में

Read More

पाठ 1 इस जल प्रलय में | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 1 इस जल प्रलय में कृतिका

1. मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?

(a) एक टीले को

(b) भीषण गर्मी को

(c) कोलाहल को

(d) यगढ़ के पानी को

► (d) यगढ़ के पानी को

2. सन् 1947 में किस जिले में बाढ़ आयी थी?

(a) गया

(b) पटना

(c) मनिहारी

(d) दरभंगा

► (c) मनिहारी

3. 1949 में किस नदी ने बाढ़ का कहर बरपाया था? 

(a) कोसी नदी

(b) महानंदा

(c) गंगा नदी

(d) सोन नदी

► (b) महानंदा

4. बाढ़ में सरकार द्वारा भेजी गई जनसंपर्क गाड़ी क्या कार्य करती थी?

(a) बाढ़ में खोए परिजनों से संबंधी सूचना देना।

(b) लोगों को भोजन व्यवस्था में मदद करवाना।

(c) लोगों को बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों से बाहर निकलवाना।

(d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|

► (d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|

5. लेखक जब अपने साथियों के साथ टीले के पास पहुँचे तो वहाँ क्या हो रहा था?

(a) लोग डरे हुए थे|

(b) बलवाही का नाच हो रहा था|

(c) गाना चल रहा था|

(d) सब फिल्म देख रहे थे|

► (b) बलवाही का नाच हो रहा था|

6. रेडियो पर ऐसा कौन-सा समाचार प्रसारित हो रहा था कि सुनने वाले श्रोताओं का दिल दहल गया?

(a) बाढ़ ने पंद्रह हज़ार लोगों की जान ले ली थी।

(b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।

(c) किसी भी समय पुनपुन विकराल रूप धारण कर सकती थी।

(d) बाढ़ अभी पंद्रह दिन और रहेगा|

► (b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।

7. सन् 1967 के बाढ़ में किस नदी का पानी राजेंद्र नगर पहुँच गया था?

(a) कोसी नदी

(b) पुनपुन नदी

(c) गंगा नदी

(d) सोन नदी

► (b) पुनपुन नदी

8. आलू, पीने का पानी, माचिस, मिट्टी का तेल, मोमबत्ती, इत्यादि की व्यवस्था लेखक ने क्यों की थी?

(a) बाढ़ में लाभ कमाने के लिए।

(b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।

(c) बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को देने के लिए।

(d) बाढ़ में मनमानी कीमत देने से बचने के लिए|

► (b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।

9. लोग पान की दूकान के सामने क्या कर रहे थे?

(a) ताश खेल रहे थे|

(b) लोगों की सहायता कर रहे थे|

(c) समाचार सुन रहे थे|

(d) नाटक देख रहे थे|

► (c) समाचार सुन रहे थे|

10. लोगों में व्याप्त कौतुहल का क्या विषय था?

(a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।

(b) नदी का जल स्तर।

(c) इज़ीनियरों की जोड़-तोड़।

(d) बाढ़ की वीभत्स्ता|

► (a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।

11. पाठ के आधार पर बताओ कि एक व्यक्ति द्वारा किसी घटना का सटीक वर्णन कब किया जा सकता है?

(a) जब उसकी लेखन क्षमता बेजोड़ हो।

(b) उसकी कल्पनाशक्ति प्रभावशाली हो।

(c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।

(d) उसे हृदय की गहराइयों को समझने की क्षमता हो|

► (c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।

12. बाढ़ के समय में ‘पकाही घाव’ की बीमारी लोगों में अधिक होती है। यह बीमारी शरीर के किस अंग को क्षति पहुँचाती है?

(a) पैरों को

(b) हाथों को

(c) शरीर को

(d) पेट को

► (a) पैरों को

13. लोगों ने ऐसा क्यों कहा- “इनकम टैक्स वालों को इसी मौके पर काले कारोबारियों के घर पर छापा मारना चाहिए”?

(a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।

(b) क्योंकि इस समय सरकार को पैसों की बहुत आवश्यकता होती है।

(c) क्योंकि वह इस समय वे कहीं भाग नहीं सकते थे।

(d) क्योंकि बाढ़ में सारा धन नष्ट होने वाला था|

► (a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।

14. लेखक बाढ़ के प्रकोप को देखने के लिए किसके साथ निकल पड़े?

(a) नाटककार के साथ

(b) कवि मित्र के साथ

(c) उस्ताद के साथ

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कवि मित्र के साथ

15. ‘गैरिक’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) प्यारा व्यक्ति

(b) पराया धन

(c) संन्यासी

(d) गेरुए रंग का

► (d) गेरुए रंग का

Read More

पाठ 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज

1. बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?

(a) पागलपन

(b) एक हादसे के

(c) एक बुराई के

(d) एक लहर की

► (b) एक हादसे के

2. हमारा किस ओर रवैया उदासीन बना रहता है?

(a) अपने जीवन में होने वाली दुखद घटनाओं की ओर।

(b) मार्ग में हो रहे हादसों की ओर।

(c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

(d) देश के खराब होते हालतों की ओर।

► (c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

3. सुबह-सुबह बच्चे कहाँ जा रहे हैं?

(a) मंदिर

(b) काम पर

(c) विद्यालय

(d) बाजार

► (b) काम पर

4. यह कविता किसके ईद-गिर्द घूमती नज़र आती है?

(a) कवि के बाल्यकाल की घटना पर।

(b) देश के भावी पीढ़ी की ओर।

(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

(d) भुखमरी और अशिक्षा की ओर| 

► (c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

5. सुबह के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?

(a) धुआँ

(b) अँधेरा

(c) कोहरा

(d) धूल

► (c) कोहरा

6. कवि सर्दी की एक ठिठुरती सुबह क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया था?

(a) सड़क किनारे एक बच्चा दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था।

(b) अत्यधिक ठंड में कई बच्चे सिमटे-सहमे बैठे थे।

(c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

(d) कुछ लोग बिना कंबल ओढ़े जा रहे थे|

► (c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

7. बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?

(a) खेलने-कूदने का

(b) पढ़ने-खेलने का

(c) सोने का

(d) खाने का

► (b) पढ़ने-खेलने का

8. कवि के अनुसार बच्चों के रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?

(a) चीटियों ने

(b) चूहों ने

(c) दीमकों ने

(d) मधुमक्खियों ने

► (c) दीमकों ने

9. कवि कहाँ जाकर राहत की साँस लेता है?

(a) जब वह समाज को झकझोर देता है।

(b) जब वह बाल मज़दूरी के सत्य को सबको व्यक्त कर देता है।

(c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

(d) बच्चे काम पर जाना बंद कर देते हैं|

► (c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

10. बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का विषय बन गया है?

(a) कवि के लिए

(b) माता-पिता के लिए

(c) सरकार के लिए

(d) समाज के लिए

► (a) कवि के लिए

11. बच्चों को किस कारण बचपन में ही काम पर जाना पड़ रहा है?

(a) अनाथ होने के कारण

(b) बीमारी के कारण

(c) गरीबी के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) गरीबी के कारण

12. कवि के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?

(a) सुखद

(b) भयानक

(c) गंभीर

(d) नीरस

► (b) भयानक

13. बच्चों को काम पर जाता देख कवि के मन में कैसे भाव उमड़ते हैं?

(a) करुणा के

(b) चिंता के

(c) आवेग के

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

14. हस्बमामूल का क्या अर्थ है?

(a) अचानक

(b) करुणा

(c) यथावत

(d) भूचाल

► (c) यथावत

15. यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है?

(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।

(b) निरक्षरता।

(c) बाल मज़दूरी।

(d) बेरोजगारी

► (c) बाल मज़दूरी।

16. बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए?

(a) मिट्टी के नीचे

(b) मकान के नीचे

(c) मैदानों के नीचे

(d) काले पहाड़ के नीच

► (d) काले पहाड़ के नीच

17. बच्चों पर किसका बोझ नहीं डालना चाहिए?

(a) रोजी-रोटी कमाने का

(b) पढ़ाई करने का

(c) खाना बनाने का

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) रोजी-रोटी कमाने का

18. बाल-मजदूरी किसके लिए एक बहुत बड़ी समस्या है?

(a) परिवार के लिए

(b) समाज के लिए

(c) गाँवों के लिए

(d) माता-पिता के लिए

► (b) समाज के लिए

19. कवि के अनुसार, सबसे भयानक स्थिति क्या है?

(a) जातिगत भेदभाव

(b) ऋण में डूबना

(c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

20. कवि के हताशा और निराशा का कारण क्या है?

(a) बेरोजगारी

(b) गरीबी

(c) बाल-मजदूरी

(d) जातिगत भेदभाव

► (c) बाल-मजदूरी

Read More

पाठ 16 यमराज की दिशा | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज

1. कवि ने अपनी माँ से क्या प्रश्न किया?

(a) यमराज का घर कहाँ है

(b) पृथ्वी क्यों घूमती है

(c) आकाश में कितने तारे हैं

(d) चाँद क्यों गोल है

► (a) यमराज का घर कहाँ है

2. कवि की माँ किस दिशा को मृत्यु की दिशा मानती थी?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

► (b) दक्षिण

3. कवि को माँ को देखकर क्या प्रतीत होता है?

(a) वे बहुत पूजा-पाठ वाली हैं।

(b) बहुत उदार और विनम्र स्वभाव की हैं।

(c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।

(d) पुत्र से बहुत प्रेम करने वाली हैं |

► (c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।

4. कवि ने किसे ईश्वर से कभी बातचीत करते हुए नहीं देखा?

(a) पिता को

(b) ज्ञानी को

(c) भक्त को

(d) माँ को

► (d) माँ को

5. कवि की माँ किसकी सलाह पाकर जिन्दगी जीने के तरीके सीख लेती है?

(a) ईश्वर की

(b) भाई की

(c) बेटे की

(d) माँ को

► (a) ईश्वर की

6. किसके बार-बार समझाने के बाद कवि कभी दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोये?

(a) माँ के

(b) शिक्षक के

(c) पिता के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) माँ के

7. कवि के अनुसार माँ का सलाहकार कौन-था?

(a) कवि

(b) पड़ोस की उनकी महिला मित्र

(c) कवि के पिताजी

(d) भगवान

► (d) भगवान

8. कवि को माँ की सीख कब याद आई?

(a) जब वह पढ़ने गए|

(b) जब पैसे कमाने लगे|

(c) जब वह दक्षिण दिशा में गए|

(d) उपर्युक्त सभी|

► (b) जब वह दक्षिण दिशा में गए|

9. किस दिशा का कोई ओर-छोर नहीं है?

(a) उत्तर-पश्चिम दिशा का

(b) पूरब दिशा का

(c) पश्चिम दिशा का

(d) दक्षिण दिशा का

► (d) दक्षिण दिशा का

10. कवि के अनुसार, दक्षिण को लाँघ लेना असंभव क्यों है?

(a) यह कोई रास्ता नहीं है|

(b) यह प्रकाशहीन है|

(c) इसका कोई अंत नहीं है|

(d) इनमें से कोई नहीं|

► (c) इसका कोई अंत नहीं है|

11. माँ ने कवि को दक्षिण दिशा के खतरों से कब अवगत करा दिया था?

(a) युवावस्था में

(b) बचपन में

(c) विवाह में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) बचपन में

12. यमराज को क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि

(a) वह सबसे शक्तिशाली देव हैं।

(b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।

(c) कष्टों के द्वार खुल जाते हैं।

(d) जीवनदान दे सकते हैं|

► (b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।

13. शोषण करने वाले लोग किसकी भाँति क्रूर हैं?

(a) जंगली जानवरों की

(b) आतंकवादियों की

(c) यमराज की

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) यमराज की

14. आज शोषण और विनाश की शक्तियाँ किस दिशा में फ़ैल चुकी हैं?

(a) एक ही दिशा में

(b) सभी दिशाओं में

(c) दो दिशाओं में

(d) चारों दिशाओं में

► (a) सभी दिशाओं में

15. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?

(a) शक्ति और विनाश की

(b) नेताओं की

(c) कवि की

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) शक्ति और विनाश की

16. ‘सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं’- इस पंक्ति से कवि का क्या आशय है?

(a) यमराज ने सब दिशाओं में अपना घर बना लिया है।

(b) मृत्यु का वास अब इन दिशाओं में होने लगा है।

(c) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।

(d) यमराज ने अपना कार्य अन्य लोगों को सौंप दिया है|

► (b) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।

17. सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल का अर्थ क्या है?

(a) राजा का विशाल भवन

(b) दुखों का पहाड़

(c) यमराज का बड़ा घर

(d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था

► (d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था

18. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?

(a) शक्ति और विनाश की

(b) नेताओं की

(c) कवि की

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) शक्ति और विनाश की

19. कवि की माँ ईश्वर की सलाह मानकर कौन-से तरीके सीख लेती है?

(a) खाना पकाने के

(b) जीवन जीने के

(c) बच्चे पालने के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) जीवन जीने के

20. कवि को बचपन में मिले संस्कारों के कारण किस बात में मुश्किल नहीं हुई?

(a) पढ़ने में

(b) नौकरी करने में

(c) दक्षिण दिशा पहचानने में

(d) रास्ता पहचानने में

► (c) दक्षिण दिशा पहचानने में

Read More

पाठ 15 मेघ आए | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज

1. नदी किसका प्रतीक है?

(a) प्रेयसी का

(b) गाँव की युवती का

(c) बादल का

(d) वर्षा का

► (b) गाँव की युवती का

2. पेड़ किसके कारण झुक गए हैं?

(a) फलों के कारण

(b) हवा के कारण

(c) लंबे होने के कारण

(d) बादल के कारण

► (b) हवा के कारण

3. ‘मेघ आए’ कविता किस पर आधारित है?

(a) बयार हवाओं पर।

(b) पयोधर पर।

(c) नदी के सौंदर्य पर।

(d) दामाद पर|

► (b) पयोधर पर।

4. मेघों के आगे कौन नाचती-गाती हुई चल रही है?

(a) नर्तकी

(b) बिजली

(c) नदी

(d) हवा

► (d) हवा

5. वर्षा ऋतु के आने से आकाश में कौन सुशोभित हैं?

(a) मेघ

(b) तारे

(c) इंद्रधनुष

(d) चंद्रमा

► (a) मेघ

6. ‘पाहुन’ शब्द का अर्थ क्या है?

(a) मेहमान

(b) दामाद

(c) बादल

(d) हवा

► (a) मेहमान

7. बादल रूपी मेहमान के आने पर किसने उन्हें बुजुर्ग की तरह स्वागत किया?

(a) चंद्रमा

(b) तारे

(c) पीपल

(d) बिजली

► (c) पीपल

8. बूढ़ा पीपल किसका प्रतीक है?

(a) शिक्षित लोगों का

(b) बड़े-बुजुर्ग का

(c) बीमार लोगों का

(d) मेहमान का

► (b) बड़े-बुजुर्ग का

9. कविता में किस ऋतु का मनोरम और काल्पनिक चित्रण हुआ है?

(a) वसंत ऋतु का

(b) ग्रीष्म ऋतु का

(c) वर्षा ऋतु का

(d) शिशिर ऋतु का

► (c) वर्षा ऋतु का

10. ‘बाँध टूटा झर-झर मिलन के अश्रु ढरके।’ इस पंक्ति में बाँध टूटना किस बात को दर्शाता है?

(a) नाराज़गी के भाव को।

(b) कलह समाप्त होने के भाव को।

(c) वर्षा के होने को।

(d) प्रेम के मधुर पल का|

► (c) वर्षा के होने को।

11. ताल किसका प्रतीक है?

(a) कटोरे का

(b) घर के सदस्य का

(c) पानी से भरे खेत का

(d) शिशिर ऋतु का

► (b) घर के सदस्य का

12. मेघ के आते ही चारों ओर किसकी संगीत-ध्वनि होने लगी है?

(a) जल-बरसने की

(b) पक्षियों की

(c) विवाह की

(d) उत्सव की

► (a) जल-बरसने की

13. नदी के ठिठकने का क्या कारण था?

(a) ससुर रुपी बादल को देखकर।

(b) आँधी रुपी सास को देखकर।

(c) दामाद रुपी बादल को देखकर।

(d) घर के सदस्य को देखकर।

► (c) दामाद रुपी बादल को देखकर।

14. लोगों ने किसलिए अपने घर के खिड़की-दरवाजे खोल लिए?

(a) हवा आने के लिए

(b) बारिश देखने के लिए

(c) प्रकाश के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) बारिश देखने के लिए

15. बारिश होने से तालाब किससे भर गए हैं?

(a) मछलियों से

(b) पानी से

(c) कीचड़ से

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) पानी से

16. बादलों के आगे कौन नाचती गाती जा रही थी?

(a) बयार

(b) आँधी

(c) धूल

(d) खुशबु

► (a) बयार

17. ताल क्यों प्रसन्न हो गया?

(a) बादल को देखकर

(b) कीचड़ को देखकर

(c) मेहमान को देखकर

(d) हवा को देखकर

► (b) कीचड़ को देखकर

18. बारिश होने से पहले आकाश में बादल कैसे छाए हुए हैं?

(a) सहज रूप से

(b) समान रूप से

(c) सघन होकर

(d) धूल से भरे

► (c) सघन होकर

Read More

पाठ 14 चंद्र गहना से लौटती बेर | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज

1. किसने अपने हाथ पीले कर लिए हैं।

(a) सरसों ने

(b) हठीली ने

(c) अलसी ने

(d) फागुन ने

► (a) सरसों ने

2. चने के पौधे पर कैसे फूल सुशोभित हैं?

(a) लाल फूल

(b) हरे फूल

(c) पीले फूल

(d) गुलाबी फूल

► (d) गुलाबी फूल

3. ‘अलसी’ को कवि द्वारा किस रुप में दर्शाया है?

(a) नवयुवक के समान।

(b) तरुणी नायिका के समान।

(c) एक चंचल बालिका के समान।

(d) एक वृद्धा के समान|

► (b) तरुणी नायिका के समान।

4. कविता में किसका सजीव चित्रण मिलता है?

(a) वन्यजीवन के परिवेश का।

(b) नगरीय जीवन के परिवेश का।

(c) ग्रामीण जीवन की चहल-पहल का।

(d) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

► (c) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

5. कवि ने किसे विवाह-योग्य सयानी कन्या के रूप में प्रस्तुत किया है?

(a) पुत्री को

(b) सरसों को

(c) लड़की को

(d) नवयुवक को

► (b) सरसों को

6. कवि ने किसे कुरुप कहा है?

(a) सरसों के फूल को।

(b) वनस्थली को।

(c) रीवा के पेड़ों को।

(d) बगुले को|

► (c) रीवा के पेड़ों को।

7. कवि चने को किसके रूप में देखता है?

(a) अनाज के

(b) दूल्हे के

(c) भोजन के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) दूल्हे के

8. किस भूमि को प्रेम की प्रिय भूमि कहा गया है?

(a) देवभूमि को

(b) राष्ट्रभूमि को

(c) नगरभूमि को

(d) गाँव की भूमि को

► (d) गाँव की भूमि को

9. बगुला ध्यान-निद्रा में किस कारण से खड़ा है?

(a) नींद लेने के लिए।

(b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

(c) अपनी गलतियों का पश्चाताप करने के लिए।

(d) शिकार होने के लिए|

► (b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

10. कविता में किसे हठीली कहा गया है?

(a) सरसों को

(b) स्त्री को

(c) अलसी को

(d) बगुले को|

► (c) अलसी को

11. कविता में ‘चंद्र गहना’ नाम का उल्लेख मिलता। वह किसका नाम है?

(a) एक गहने के प्रकार का नाम है।

(b) एक प्रसिद्ध नाटक का नाम है।

(c) एक गाँव का नाम है।

(d) किसी तारे का नाम है|

► (c) एक गाँव का नाम है।

12. पोखर के जल में ‘चाँदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ किसे कहा गया है?

(a) सूर्य के प्रतिबिंब को

(b) चंद्रमा की किरणों को

(c) उजली सतह को

(d) सरसों को

► (a) सूर्य के प्रतिबिंब को

13. पोखर के जल के ऊपर कौन उड़ रहे हैं?

(a) हवाई जहाज

(b) पक्षी

(c) भौंरे

(d) मधुमक्खी

► (b) पक्षी

14. इस कविता में कवि का कैसा रुप दृष्टिगोचर होता है?

(a) प्रकृति-प्रेमी का।

(b) सौंदर्य-प्रेमी का।

(c) एकांत-प्रेमी का।

(d) पशु-प्रेमी का|

► (a) प्रकृति-प्रेमी का।

15. तालाब में बगुला किसे देखकर अपना ध्यान तोड़ता है?

(a) साँप को

(b) केंचुआ को

(c) मछली को

(d) मेढ़क को

► (c) मछली को

Read More

पाठ 12 कैदी और कोकिला | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज

1. कवि ने जंजीरों को क्या कहा है?

(a) परेशानी की वस्तु

(b) गहना

(c) सुख पाने वाली वस्तु

(d) एक हथियार

► (b) गहना

2. कवि कारागार में किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे हैं?

(a) सुखी

(b) वैभवशाली

(c) नारकीय

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) नारकीय

3. कारागार के ऊपर मंडराकर कौन गा रही है?

(a) कोयल

(b) मैना

(c) गायिका

(d) कौआ

► (a) कोयल

4. जेल का वातावरण कवि के लिए कैसा है?

(a) निराशा से भरा।

(b) दुख और शोषण से भरा।

(c) देशप्रेम की भावना से भरा।

(d) अंतहीन जीव

► (c) देशप्रेम की भावना से भरा।

5. कवि किसकी स्थिति को अपनी स्थिति से अच्छा मानता है?

(a) गाँधी जी की स्थिति को।

(b) देशवासियों की स्थिति को।

(c) कोयल की स्थिति को।

(d) अंग्रेजी सरकार की स्थिति को|

► (c) कोयल की स्थिति को।

6. कवि को कहाँ स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने की सुविधा नहीं थी?

(a) घर में

(b) कारागृह में

(c) कार्यालय में

(d) विद्यालय में

► (b) कारागृह में

7. आधी रात को किसकी चीख कवि को विचलित कर देती है?

(a) कोकिला की।

(b) एक कैदी की।

(c) अंग्रेज़ी अफ़सर की।

(d) अपने अंतर्मन की|

► (a) कोकिला की।

8. अंग्रेज़ी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अपराधियों का सा व्यवहार क्यों करते थी?

(a) क्योंकि वे जड़ से उखाड़ देना चाहते थी।

(b) क्योंकि वे उन्हें अपना गुलाम समझते थे।

(c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

(d) उनकी सत्ता का समर्थक थे|

► (c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

9. कवि ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना

(a) दुर्गा माता के

(b) सरस्वती माता के

(c) लक्ष्मी माता के

(d) भारत माता के

► (d) भारत माता के

10. कोयल की आवाज में किसकी अनुभूति होती है?

(a) दुःख और वेदना की

(b) सुख की

(c) संतोष की

(d) प्रेम की

► (a) दुःख और वेदना की

11. कोयल की वेदनामयी मधुर आवाज कवि के हृदय में क्या पैदा कर रही है?

(a) उत्साह

(b) निराशा

(c) विद्रोह

(d) ख़ुशी

► (c) विद्रोह

12. कविता के आधार पर बताओ ‘काली’ शब्द किसका प्रतीक है?

(a) रात का।

(a) अंधकार का।

(c) निराशा का।

(d) कोयल का|

► (c) निराशा का।

13. कोयल आधी रात को किसके दुःख-भरे हृदय पर मरहम लगाने आई है?

(a) कवि के

(a) जनता के

(c) पक्षियों के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) कवि के

14. कोयल का स्वर किस भावना से युक्त है?

(a) ईर्ष्या की

(b) देशभक्ति की

(c) त्याग की

(d) प्रेम की

► (b) देशभक्ति की

15. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों है?

(a) कोयल मधुर आवाज में गाती है|

(b) कोयल स्वतंत्र है|

(c) कोयल दिखने में सुंदर है|

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कोयल स्वतंत्र है|

16. क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया?

(a) चोरी करने के

(b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

(c) रोजगार के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

17. कवि ने किस शासन की तुलना तम का प्रभाव से की है?

(a) मुग़ल शासन की

(b) रूसी शासन की

(c) भारतीय शासन की

(d) ब्रिटिश शासन की

► (d) ब्रिटिश शासन की

18. खुले आकाश में उड़ने के लिए कौन स्वतंत्र है?

(a) कवि

(b) भारतीय

(c) कोयल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) कोयल

19. कवि और कोयल में क्या समानता है?

(a) दोनों गायक हैं|

(b) दोनों कैदी हैं|

(c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

(d) दोनों घायल हैं|

► (c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

20. ब्रिटिश शासन में किसने कारागार जाना सहर्ष स्वीकार किया?

(a) पुलिसकर्मियों ने

(a) युवाओं ने

(c) नेताओं ने

(d) क्रांतिकारियों ने

► (d) क्रांतिकारियों ने

Read More