Chapter 7 रजनी | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 7 रजनी Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. रजनी ने किसे इश्यू उठाने के लिए कहा था?

(a) हैडमास्टर को

(b) डायरेक्टर को

(c) पति को

(d) संपादक को

► (d) संपादक को

2. पाठ किस विधा से सम्बन्धित है?

(a) कहानी

(b) निबंध

(c) एकांकी

(d) पटकथा

► (d) पटकथा

3. निर्देशक ने नई शिक्षा प्रणाली में क्या आर्गनाईज किया?

(a) प्रदर्शनी

(b) सेमिनार

(c) नुक्कड़ नाटक

(d) संगीत सम्मेलन

► (b) सेमिनार

4. रजनी को अपने घर में ही किसकी सुगंध आई थी?

(a) गुलाब की

(b) केसर की

(c) रजनीगंधा की

(d) केवडें की

► (b) केसर की

5. चपरासी रजनी को अंदर क्यों नही जाने देता है?

(a) रूपए नही देने के कारण

(b) पहले से समय न लेने के कारण

(c) डायरेक्टर के आदेश के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) रूपए नही देने के कारण

6. ‘शिक्षा’ से क्षेत्र में’ फैली इस दुकानदारी को बंद होना ही चाहिएI’ ये कथन किसने कहा ?

(a) हेडमास्टर ने

(b) डायरेक्टर ने

(c) सम्पादक ने

(d) रजनी के पति ने

► (c) सम्पादक ने

7. बोर्ड प्राइवेट स्कूल को मान्यता देने के बाद कितनी ग्रांट देता है ?

(a) 70%

(b) 90%

(c) 80%

(d) 95%

► (b) 90%

8. अमित किसका पुत्र है?

(a) शीला का

(b) रजनी का

(c) लता का

(d) लीला का

► (d) लीला का

9. कौन अन्याय का डटकर मुकाबला करने की बात कहती है?

(a) शीला

(b) रजनी

(c) पाठक

(d) लीला

► (b) रजनी

10. बोर्ड ने मीटिंग के प्रस्ताव को कैसे स्वीकार किया?

(a) ज्यों-का-त्यों

(b) कुछ बदलाव करके

(c) स्वीकार कर दिया

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) ज्यों-का-त्यों

11. पाठ के अनुसार शिक्षा क्या बनती जा रही है ? C

(a) आधुनिक

(b) उच्च

(c) व्यवसाय

(d) बोझ

► (c) व्यवसाय

12. रजनी और लीला को किसके प्रथम आने की सम्भावना थी ? D

(a) राकेश के

(b) संजय के

(c) विशाल के

(d) अमित के

► (d) अमित के

13. अमित स्कूल में कौन से स्थान पर आया था ? C

(a) पहले स्थान पर

(b) तीसरे स्थान पर

(c) छठे स्थान पर

(d) किसी स्थान पर नहीं

► (c) छठे स्थान पर

14. पाठक सर से कुल कितने लड़के ट्यूशन लेने आते थे? D

(a) 18

(b) 20

(c) 22

(d) 27

► (c) 22

15. लीला ने क्या मँगवा रखा था ? A

(a) केसरिया रसमलाई

(b) जलेबी

(c) बर्फी

(d) काजू कतली

► (a) केसरिया रसमलाई

16. अमिन के गणित में कम अंक क्यों आये थे ? C

(a) कम पड़ने के कारण

(b) ट्युशन लेने के कारण

(c) ट्यूशन न लेने के कारण

(d) परीक्षा न देने के कारण

► (c) ट्यूशन न लेने के कारण

Read More

Chapter 6 स्पीति में बारिश | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 6 स्पीति में बारिश Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. लाहुल स्पीति में ‘सुखद संयोग’ किसे माना गया है ?

(a) शीत को

(b) बसंत को

(c) वर्षा को

(d) गर्मी को

► (c) वर्षा को

2. “स्पीति नदी” किस नदी में मिल जाती है ?

(a) रवि नदी में

(b) सतलुज नदी में

(c) झेलम नदी में

(d) व्यास नदी में

► (b) सतलुज नदी में

3. यह पाठ की विधा से सम्बन्धित है ?

(a) निबन्ध

(b) रेखा चित्र

(c) कहानी

(d) यात्रा वृतांत

► (d) यात्रा वृतांत

4. ‘लाहुल स्पीति’ में साल में कितनी फसलें होती हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

► (a) एक

5. ‘स्पीति’ किस राज्य की एक तहसील है ?

(a) हरियाणा की

(b) पंजाब की

(c) हिमाचल की

(d) राजस्थान की

► (c) हिमाचल की

6. बसंत ऋतु में भी कितने मील तक लाहुल स्पीति में जाना कठिन है ?

(a) 150 मील

(b) 160 मील

(c) 170 मील

(d) 180 मील

► (c) 170 मील

7. किसके आक्रमण से भयभीत होकर लोग स्पीति छोड़कर भाग गए थे ?

(a) जोगा सिंह

(b) दरियाव सिंह

(c) जोरावर सिंह

(d) होशियार सिंह

► (c) जोरावर सिंह

8. अन्य दूरवर्ती क्षेत्रों से ‘लाहुल स्पीति’ का सम्पर्क किस माध्यम से है ?

(a) टेलीफोन से

(b) मोबाइल से

(c) तार से

(d) वायरलेस सेट से

► (d) वायरलेस सेट से

9. वर्षा के साथ क्या बढ़ रही है?

(a) ठण्ड

(b) गर्मी

(c) अँधेरी

(d) बर्फ

► (a) ठण्ड

10. स्पीति की जनसंख्या प्रति वर्गमील कितने से भी कम है ?

(a) चार

(b) सात

(c) चार सौ

(d) चार हज़ार

► (a) चार

11. लाहुल-स्पीति में क्या नहीं है?

(a) मानव

(b) पानी

(c) धुप

(d) हरियाली

► (d) हरियाली

12. लाहुल-स्पीति अंग्रेजों को किसके द्वारा मिला था ?

(a) राजा गुलाब राय से

(b) राजा गुलाब चंद से

(c) राजा गुलाब सिंह से

(d) राजा गुलाब मल से

► (c) राजा गुलाब सिंह से

13. कालिदास ने वर्षा का वर्णन किस रचना में किया था?

(a) ऋतू-प्रसंग में

(b) ऋतू-प्रहार में

(c) ऋतू-सन्देश में

(d) ऋतू-संहार में

► (d) ऋतू-संहार में

14. लद्दाख मंडल के दिनों में स्पीति का शासन कौन चलाता था ?

(a) चोनो

(b) नोनो

(c) टोनो

(d) पोनो

► (b) नोनो

15.  साल 1966 में लाहुल-स्पीति को किस राज्य का जिला बना दिया गया था ?

(a) केरल का

(b) पंजाब का

(c) जम्मू-कश्मीर का

(d) हिमाचल प्रदेश का

► (d) हिमाचल प्रदेश का

16. लाहुल-स्पीति में कितनी ऋतुएँ होती हैं ?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) एक

► (a) दो

17. लाहुल-स्पीति के चारों ओर क्या है ?

(a) पेड़

(b) वन

(c) पहाड़

(d) पानी

► (c) पहाड़

18. ‘ओ मणि पद्मे हूँ’ किनका मन्त्र है?

(a) जैनियों का

(b) वैष्णवों का

(c) शैवों का

(d) बोद्धों का

► (d) बोद्धों का

Read More

Chapter 5 गलता लोहा | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 5 गलता लोहा Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. धन राम के पिता का क्या नाम था?

(a) वंशीधर

(b) गंगाराम

(c) गंगा सिंह

(d) त्रिलोकनाथ

► (b) गंगाराम

2. धनराम क्या काम करता था?

(a) सुनार का

(b) लोहार का

(c) कुंभकार का

(d) बढ़ई का

► (b) लोहार का

3. आठवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद मोहन को कहाँ भर्ती कराया गया?

(a) आर्मी

(b) पुलिस

(c) तकनीकी स्कूल

(d) सेवासदन

► (c) तकनीकी स्कूल

4. मोहन के प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापक कौन थे?

(a) गोपाल सिंह

(b) त्रिलोक सिंह

(c) रमेश सिंह

(d) चंद्र सिंह

► (b) त्रिलोक सिंह

5. मोहन घर से क्या लेकर निकला?

(a) फावड़ा

(b) कुल्हाड़ी

(c) हंसुआ

(d) छड़ी

► (c) हंसुआ

6. मोहन की आँखों में कैसी चमक थी ? C

(a) सर्जन की

(b) गर्जन की

(c) सर्जक की

(d) तर्जन की

► (c) सर्जक की

7. मोहन किसका बेटा था ? D

(a) धोबी का

(b) दरजी का

(c) नाई का

(d) पुरोहित का

► (d) पुरोहित का

8. मास्टर त्रिलोक सिंह की किस बात से छात्र डरते थे?

(a) डांट

(b) थप्पड़

(c) छड़ी की मार

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) छड़ी की मार

9. मोहन को स्कूल जाने के लिए बरसात में क्या पार करना पड़ता था?

(a) पुल

(b) सड़क

(c) नदी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) नदी

10. मोहन के पैर अनायास ही किस टोले की ओर मुड़ गए थे ?

(a) शिल्पकार

(b) गल्पकार

(c) स्वर्णकार

(d) कुम्भकर

► (a) शिल्पकार

11. कितने मील की सीधी चढ़ाई अब वंशीधर के बूते की बात नही़ं थी?

(a) एक मील

(b) दो मील

(c) तीन मील

(d) चार मील

► (b) दो मील

12. मोहन कैसी बुद्धि का बालक था ?

(a) कुशाग्र बुद्धि का

(b) सामान्य बुद्धि का

(c) मंद बुद्धि का

(d) इनमे से कोई नहीं

► (a) कुशाग्र बुद्धि का

13. मोहन के पिता ने उसे पढ़ने कहाँ भेज दिया?

(a) पटना

(b) लखनऊ

(c) कानपुर

(d) शोलापुर

► (b) लखनऊ

14. वंशीधर ने कहाँ जाकर चंद्रदत्त जी के लिए रूद्रीपाठ करना था?

(a) गणनाथ

(b) गजनाथ

(c) गौनाथ

(d) गवनाथ

► (a) गणनाथ

15. मोहन के पिता वंशीधर ने धनराम से क्या झूठ बोला?

(a) मोहन डॉक्टर बन गया|

(b) मोहन की नियुक्ति सेक्रेटेरियट में हो गई है|

(c) मोहन गाँव आ गया है|

(d) मोहन स्कूल गया है|

► (b) मोहन की नियुक्ति सेक्रेटेरियट में हो गई है|

16. मोहन ने कहाँ तक पढ़ाई की थी ? B

(a) पाँचवी तक

(b) आठवीं तक

(c) दसवीं तक

(d) बारहवीं तक

► (b) आठवीं तक

17. रमेश अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए मोहन को सबके सामने क्या बताता था?

(a) अपना भाई

(b) रिश्तेदार

(c) घरेलू नौकर

(d) कोई नहीं

► (c) घरेलू नौकर

18. वंशीधर ने मोहन को पढ़ने के लिए लखनऊ किसके साथ भेजा था?

(a) रमेश के साथ

(b) महेश के साथ

(c) दिनेश के साथ

(d) मास्टर जी के साथ

► (a) रमेश के साथ

Read More

Chapter 4 विदाई – संभाषण | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh


Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. लेखक ने तीसरी शक्ति किसे कहा है?

(a) वायसराय (लॉर्ड कर्ज़न) को

(b) भारतीय जनता को

(c) ईश्वर को

(d) अंग्रेज सरकार को

► (c) ईश्वर को

2. लेखक के अनुसार लॉर्ड कर्जन किन्हें गरम तवे पर पानी की बूँदों की भाँति नचाया है?

(a) भारतवासियों को 

(b) श्रीलंकाईयों को 

(c) गरीबों को

(d) इनमें से कोई नहीं 

► (d) भारतवासियों को  

3. भारत की अनपढ़ प्रजा किस राजकुमार के गीत गाया करती थी?

(a) सिद्दार्थ

(b) सुलतान

(c) अशोक

(d) पृथ्वीराज

► (b) सुलतान

4. लॉर्ड कर्जन समाज के किस वर्ग को सबसे अधिक नापसंद करते थे?

(a) शिक्षित वर्ग

(b) अनपढ़ वर्ग

(c) निर्धन वर्ग

(d) धनी वर्ग

► (a) शिक्षित वर्ग

5. लेखक के अनुसार कौन-सा समय करुणोत्पादक होता है?

(a) प्रेम का

(b) मृत्यु का

(c) बिछुड़ने का

(d) मिलन का

► (c) बिछुड़ने का

6. लॉर्ड कर्जन की क्या जिद थी?

(a) बिहार-विभाजन

(b) पकिस्तान-विभाजन

(c) बंगाल-विभाजन

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) बंगाल-विभाजन

7. लॉर्ड कर्जन ब्रिटिश शासकों को किस बात की धमकी देते थे?

(a) देश छोड़ने की

(b) इस्तीफा देने की

(c) मारने की

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) इस्तीफा देने की

8. नादिरशाह ने कहाँ कत्लेआम किया था?

(a) आगरा में

(b) पंजाब में

(c) दिल्ली में

(d) बंगाल में

► (c) दिल्ली में

9. लॉर्ड कर्जन भारत में कितनी बार वायसराय बनकर आए? 

(a) एक बार

(b) तीन बार

(c) दो बार

(d) एक बार भी नहीं

► (c) दो बार 

10. लॉर्ड कर्जन की ताल पर कौन नाचते थे?

(a) हाकिम

(b) वकील

(c) राजा

(d) गरीब

► (a) हाकिम

11. भारत में जितने भी प्रधान शासक आए उनका अंत में क्या हश्र हुआ?

(a) यहाँ से जाना पड़ा|

(b) यहीं बसना पड़ा|

(c) धन-दौलत का त्याग करना पड़ा|

(d) मृत्यु हो गई|

► (a) यहाँ से जाना पड़ा|

12. लॉर्ड कर्ज़न के शासनकाल रूपी नाटक का अंत कैसा था?

(a) सुखांत

(b) हास्यास्पद

(c) दुःखांत

(d) अधूरा

► (c) दुःखांत

13. लेखक के अनुसार लॉर्ड कर्जन के एक इशारे पर क्या होता था?

(a) लड़ाई

(b) प्रलय

(c) समझौता 

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) प्रलय

14. दिल्ली में किस राजा की प्रार्थना पर नादिरशाह ने कत्लेआम रोक दिया था?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

(d) आसिफ़जाह

► (d) आसिफ़जाह

15. ‘कैसर’ शब्द किनके लिए प्रयोग किया जाता था?

(a) तानाशाह जर्मन शासकों के लिए

(b) रूस के तानाशाह शासकों के लिए

(c) अमेरिका के तानाशाह शासकों के लिए

(d) भारत के तानाशाह शासकों के लिए

► (a) तानाशाह जर्मन शासकों के लिए

Read More

Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. अपू की भूमिका के लिए कितने साल के लड़के की जरूरत थी?

(a) पाँच    

(b) दो

(c) छह 

(d) दस

► (c) छह

2. रासबिहारी एवेन्यू की बिल्डिंग में बच्चे क्यों आते थे?

(a) पढ़ने

(b) खेलने

(c) खाने

(d) इंटरव्यू देने

► (d) इंटरव्यू देने

3.  ‘पथेर पांचाली’ फ़िल्म की शूटिंग का काम कितने साल तक चला था?

(a) एक साल

(b) दो साल

(c) ढाई साल

(d) तीन साल

► (c) ढाई साल

4. अपू की भूमिका किसने निभाई थी?

(a) सुधीर बनर्जी

(b) सुबीर बनर्जी

(c) सुबोद बनर्जी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) सुबीर बनर्जी

5. फिल्म में इंदिरा ठाकरून की भूमिका किसने निभाई थी?

(a) मुन्नीबाला देवी

(b) चुन्नीबाला देवी

(c) सर्वजया देवी

(d) शांता देवी

► (b) चुन्नीबाला देवी

6. काशफूलों से भरा मैदान कहाँ स्थित था?

(a) नदी के पास

(b) घर के पास

(c) रेल-लाइन के पास

(d) स्कूल के पास

► (c) रेल-लाइन के पास

7. चुन्नीबाला देवी की आयु थी-

(a) छियत्तर वर्ष

(b) अठत्तर वर्ष

(c) अस्सी वर्ष

(d) बयासी वर्ष

► (c) अस्सी वर्ष

8. फिल्म के एक दृश्य में दुर्गा के पीछे-पीछे दौड़ते हुए अपू कहाँ पहुँचता है?

(a) फलों के में

(b) सब्जियों के बगीचे में

(c) काशफूलों के वन में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) काशफूलों के वन में

9. शूटिंग के लिए कितनी रेलगाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था?

(a) दो

(b) चार

(c) एक

(d) तीन

► (d) तीन

10. गाड़ी के बॉयलर में क्या डालना जरूरी था जिससे काला धुआँ निकले?

(a) पानी

(b) कोयला

(c) पेट्रोल

(d) केरोसिन

► (b) कोयला

11. फिल्म में कुत्ते का क्या नाम था?

(a) मोलू

(b) गोलू

(c) सोनू

(d) भोलू

► (d) भोलू

12. अपू की माँ का क्या नाम था?

(a) सर्वजया

(b) जया

(c) हेमलता

(d) विहारिका

► (a) सर्वजया

13. अपू किनके साथ खेलने के लिए उतावला था?

(a) खिलौनों के साथ

(b) दोस्तों के साथ

(c) तीर-कमान के साथ

(d) पालतू कुत्ते के साथ

► (c) तीर-कमान के साथ

14. फिल्म में बारिश का दृश्य चित्रित करने में मुश्किलें क्यों आई थीं?

(a) बाढ़ के कारण 

(b) बीमारी के कारण

(c) खाने की कमी के कारण

(d) पैसे की कमी के कारण

► (d) पैसे की कमी के कारण

15. जिस घर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उसके मालिक कहाँ रहते थे?

(a) दिल्ली

(b) कलकत्ता

(c) मुम्बई

(d) जयपुर

► (b) कलकत्ता

16. शूटिंग के समय कमरे में किसे देख भूपेन बाबू डर गये?

(a) बिल्ली 

(b) शेर 

(c) साँप

(d) छिपकली

► (c) साँप

Read More

Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. मियाँ नसीरूद्दीन किसके लिए मशहूर हैं?

(a) बातें बनाने के लिए 

(b) रोटियाँ बनाने के लिए

(c) गाने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) रोटियाँ बनाने के लिए

2. मियाँ नसीरूद्दीन को किसका मसीहा कहा जाता है?

(a) ईसाईयों का 

(b) हिन्दुओं का 

(c) नानबाइयों का 

(d) गाँव वालों का

► (c) नानबाइयों का

3. मियाँ चारपाई में बैठकर किसका मजा ले रहे थे?

(a) सोने का

(b) बीड़ी पीने का

(c) खाने का

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) बीड़ी पीने का

4. मियाँ नसीरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते थे?

(a) चालाक इंसान का

(b) त्यागशील इंसान का

(c) जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं

(d) जो अपने खानदान का नाम डुबोते हैं

► (c) जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं

5. मियाँ के पूर्वज कहाँ के बादशाह के बावर्चीखाने में काम करते थे?

(a) हैदराबाद

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) बंगाल

► (c) दिल्ली

6. मियाँ कितने किस्म की रोटियाँ बनाने के लिए मशहूर हैं?

(a) चालीस

(b) दस

(c) बीस

(d) छप्पन

► (d) छप्पन

7. मियाँ नसीरूद्दीन ने रोटी पकाना कहाँ से सीखा था?

(a) चाचा से

(b) माँ से

(c) पिता से

(d) दादाजी से

► (c) पिता से

8. नानबाई का अर्थ क्या है?

(a) रोटी बनाने वाला 

(b) जूते बनाने वाला

(c) खाना बनाने वाला

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) रोटी बनाने वाला 

9. एक कहावत के अनुसार खानदानी नानबाई कहाँ रोटी पका सकता है?

(a) रसोई में

(b) आँगन में

(c) कुएँ में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) कुएँ में

10. तुनकी पापड़ कैसी होती है?

(a) मोटी

(b) सूखी

(c) गीली

(d) महीन

► (d) महीन

11. पाठ के अनुसार तालीम की क्या बड़ी चीज होती है?

(a) तालीम

(b) सीख

(c) सोच

(d) देन

► (a) तालीम

12. मियाँ के पूर्वज बादशाह के यहाँ क्या काम करते थे?

(a) नानबाई का

(b) दरबारी का

(c) सेवक का

(d) सलाहकार का

► (a) नानबाई का

13. इनमें से कौन सी रोटी भट्ठी पर नहीं पकाई जाती है?

(a) बेसनी

(b) रूमाली

(c) बाकरखानी

(d) नानरोटी

► (b) रूमाली

14. मियाँ नसीरूद्दीन अखबार छापने वाले और पढ़ने वालों को क्या समझते थे?

(a) आलसी

(b) पागल

(c) निठल्ला

(d) कामचोर

► (c) निठल्ला

15. पाठ में लेखिका ने नसीरूद्दीन को क्या नाम दिया है?

(a) शाही नानबाई

(b) शाही बावर्ची

(c) शाही नौकर

(d) शाही दरबारी

► (a) शाही नानबाई 

16. मियाँ के वालिद किस नाम से मशहूर थे?

(a) शाही नानबाई कानपुरवाले

(b) शाही नानबाई लखनऊवाले

(c) शाही नानबाई गढ़ैयावाले

(d) शाही नानबाई दिल्लीवाले

► (c) शाही नानबाई गढ़ैयावाले

Read More

Chapter 1 नमक का दारोगा | | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh

Chapter 1 नमक का दारोगा Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. वंशीधर कैसे पुत्र थे?

(a) आज्ञाकारी

(b) नालायक

(c) चालाक

(d) दुष्ट

► (a) आज्ञाकारी

2. किस पद के लिए लोगों का मन ललचाता था?

(a) प्रोफेसर

(b) डॉक्टर

(c) दारोगा

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) दारोगा

3. नमक के दफ्तर से एक मील पूर्व की ओर कौन सी नदी बहती थी?

(a) गंगा

(b) जमुना

(c) सरस्वती

(d) नर्मदा

► (b) जमुना

4. लोग चोरी-छिपे किसका व्यापार करते थे?

(a) चीनी 

(b) नमक

(c) तेल

(d) चावल

► (b) नमक

5. मासिक वेतन किसका चाँद होता है?

(a) अमावस्या का चाँद

(b) चार दिन का चाँद

(c) दो दिन का चाँद

(d) पूर्णिमा का चाँद

► (d) पूर्णिमा का चाँद

6. पंडित अलोपीदीन कहाँ के जमींदार थे?

(a) बीरगंज

(b) नरगंज

(c) दातागंज 

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) दातागंज 

7. पंडित अलोपीदीन को किन पर अखंड विश्वास था?

(a) स्वयं पर

(b) लक्ष्मी पर

(c) न्याय पर

(d) दुनिया पर

► (b) लक्ष्मी पर

8. धर्म ने किसे पैरों तले कुचल डाला?

(a) सच को

(b) झूठ को

(c) धन को

(d) प्रेम को

► (c) धन को

9. जहाँ पक्षपात हो वहाँ किसकी कल्पना नहीं की जा सकती है?

(a) जीवन की

(b) न्याय की

(c) प्रेम की

(d) भाईचारे की

► (b) न्याय की

10. अदालत से बाहर निकलने पर वंशीधर के साथ क्या हुआ?

(a) गलियों की बौछार होने लगी|

(b) गोलियों की बौछार होने लगी|

(c) पत्थरों की बौछार होने लगी|

(d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|

► (d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|

11. अदालत में किसे दोषी ठहराया गया?

(a) पंडित अलोपीदीन को

(b) वृद्ध मुंशी को

(c) जमादार को

(d) वंशीधर को

► (d) वंशीधर को

12. नमक विभाग में दारोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे-

(a) डॉक्टर

(b) शिक्षक

(c) इंजीनियर

(d) वकील

► (d) वकील

13. वृद्ध मुंशीजी के द्वार पर क्या आकर रूका?

(a) सजा हुआ रथ

(b) सजी हुई गाड़ी

(c) सजी हुई डोली

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) सजा हुआ रथ

14. वंशीधर ने अलोपीदीन को आते देख क्या किया?

(a) क्रोधित हो उठे|

(b) सत्कार किया|

(c) अनादर किया|

(d) हँसने लगे|

► (b) सत्कार किया|

15. पंडित अलोपीदीन वंशीधर के लिए किस पद का प्रस्ताव लेकर आये थे?

(a) इंजीनीयर

(b) जमींदार

(c) मैनेजर

(d) चपरासी

► (c) मैनेजर

Read More

Chapter 10 कबीर | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Antra

Question: 1 कबीर दास जी की रचनाओं का क्या नाम है?

1. कबीर बीजक

2. रक्त शामिल और साखी

3. सुख निधन व होली अगम

4. शब्द तथा वसंत

Answer: सभी

Question: 2 कबीर दास जी के जन्म और मृत्यु के स्थान है:-

1. वाराणसी , मगहर

2. लमही , वाराणसी

3. बलिया , प्रयागराज

4. इनमें से कोई नहीं

Answer: जन्म स्थान- वाराणसी , मृत्यु स्थान- मगहर

Question: 3 हिंदुवाई शब्द का क्या अर्थ है?

1. हिंदू धर्म के काम-काज

2. हिंदू धर्म का कर्तव्य

3. हिंदू धर्म के रीति-रिवाज

4. सभी

Answer: हिंदू धर्म के रीति-रिवाज

Question: 4 कबीरदास जी की रचनाएं किस में संग्रहित हैं?

1. रहीम ग्रंथ साहिब में

2. गुरुग्रंथ साहब में

3. कबीर ग्रंथ साहब में

4. सभी में

Answer: गुरुग्रंथ साहब में

Question: 5 तुरकाई शब्द का अर्थ है:-

1. मुस्लिम धर्म की कुरीतियों से

2. हिंदू धर्म की कुरीतियों से

3. मुस्लिम धर्म के रीति-रिवाजों से

4. इनमें से कोई नहीं

Answer: मुस्लिम धर्म की कुरीतियों से

Question: 6 कबीर दास जी के अनुसार कौन कौन से धर्म अपने आप को श्रेष्ठ बताते हैं?

1. हिंदू धर्म

2. मुस्लिम धर्म

3. हिंदू और मुस्लिम दोनों

4. दोनों में से कोई नहीं

Answer: हिंदू और मुस्लिम दोनों

Question: 7 धार्मिकता के ऊपर कौन से धर्म के लोग आपस में लड़ते रहते हैं?

1. हिंदू और मुस्लिम धर्म के

2. हिंदू और सिख धर्म के

3. सिख और मुस्लिम धर्म के

4. सभी

Answer: हिंदू और मुस्लिम धर्म के

Question: 8 गृह-बन में कौन सा अलंकार है?

1. यमक अलंकार

2. अनुप्रास अलंकार

3. शलेष अलंकार

4. रूपक अलंकार

Answer: रूपक अलंकार

Question: 9 कबीर दास किस युग के कवि थे?

1. भक्ति काल युग

2. द्वापर युग

3. धार्मिक युग

4. कलियुग

Answer: भक्ति काल युग

Question: 10 कबीर दास के गुरु का नाम था:-

1. रहीम दास

2. राम-रहीम

3. रैदास

4. रामांद

Answer: रामांद

Question: 11 कबीर दास जी की भक्ति किस प्रकार की है?

1. प्रेमी

2. लालसा

3. आस

4. क्रोध

Answer: प्रेमी

Question: 12 हिंदू और मुस्लिम दोनों के बीच भेदभाव का प्रमुख कारण है:-

1. दोनों धर्मों में उपस्थित रीति रिवाज

2. दोनों धर्मों में उपस्थित कुरीतियां

3. दोनों में से कोई नहीं

4.( 1) और (2) दोनों

Answer: ( 1) और (2) दोनोें
दोनों धर्मों में उपस्थित रीति रिवाज और कुरीतियां

Question: 13 ‘ बालम आवो हमारे गह रे’ इसमें कौन सा रस है?

1. श्रृंगार रस

2. करुण रस

3. रौद्र रस

4. वीर रस

Answer: श्रृंगार रस

Question: 14 कबीर दास जी का पालन पोषण किसने किया था?

1. रामानंद ने

2. स्वयं कबीर दास ने

3. उनके माता-पिता ने

4. सभी ने

Answer: उनके माता-पिता ने

Question: 15 कबीर दास जी के इन पदों में गेह शब्द का अर्थ है:-

1. आत्मा

2. घर

3. (1)और (2) दोनों

4. दोनों में से कोई नहीं

Answer: (1)और (2) दोनों

Question: 16 कबीर दास जी के माता पिता का नाम था:-

1. राम व रहिमन

2. नेमा व नीरू

3. कमाल और कमला

4. कमाल और कमाली

Answer: नेमा व नीरू

Question: 17 कबीर दास जी के बेटे और बेटी का क्या नाम था?

1. कमाल और कमला

2. नेमा व नीरू

3. कमाल और कमाली

4. इनमें से कोई नहीं

Answer: बेटा- कमाल और बेटी- कमाली

Question: 18 ‘ सब कोई कहै तुम्हारी नारी ’, इसमें नारी शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?

1. पत्नी के लिए

2. बहू के लिए

3. बेटी के लिए

4. पत्नी और बहू दोनों के लिए

Answer: पत्नी के लिए

Question: 19 ‘ बालम आवो हमारे गह रे ’ पद में ‘बालम’ शब्द किस अर्थ में प्रयोग किया है?

1. बालक के लिए

2. बच्चे के लिए

3. पति के लिए

4. इनमें से कोई नहीं

Answer: पति के लिए

Question: 20 कबीर दास जी को किस रूप में जाना जाता है?

1. संत कवि

2. निर्गुण कवि

3. समाज सुधारक

4. उपरोक्त सभी

Answer: उपरोक्त सभी

Question: 21 ‘ अरे इन दोहुन राह न पाई ’ इस पद में दोहुन शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?

1. हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लिए

2. किसी दो चीजों के लिए

3. दो दोहों के लिए

4. उपरोक्त सभी

Answer: हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लिए

Question: 22 इस पद में कबीर दास जी ने हिंदू की किन बुराइयों को बताया है?

1. हिंदू लोग अपना घड़ा किसी को छूने भी नहीं देते

2. वही लोग वेश्या के पैरों के नीचे सोते हैं

3. उपरोक्त दोनों

4. दोनों में से कोई नहीं

Answer: उपरोक्त दोनों

Question: 23 कबीर दास जी दो राहो पर क्यों खड़े हैं क्योंकि:-

1. उन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों में बुराइयां दिखाई दे रहे हैं

2. वे रास्ता भूल चुके हैं

3. वह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म में से हिंदू धर्म को प्रिय मानते हैं

4. इनमें से कोई नहीं

Answer: क्योंकि उन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों में बुराइयां दिखाई दे रहे हैं

Question: 24 कबीर दास जी की पत्नी का क्या नाम था?

1. कामिनी

2. कमला

3. लोई

4. रूही

Answer: लोई

Question: 25 ‘ अन्न न भावै नींद न आवै‚’ पद के अनुसार यह स्थिति कबीर दास जी की हुई है क्योंकि:-

1. ईश्वर उनके सामने प्रकट नहीं हो रहे थे

2. परमात्मा कबीर दास जी से नहीं मिल रहे थे

3. उपरोक्त दोनों

4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: उपरोक्त दोनों

Read More

Chapter 6 खानाबदोश | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Antra

Class 11 chapter Khanabadosh MCQ ( Multiple choice questions )

1 प्रश्न- ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म किस सन में हुआ था?

  1. 1948
  2. 1950
  3. 1970
  4. 1960

उत्तर- 1950

2 प्रश्न- ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म किस शहर में हुआ?

  1. मुजफ्फरपुर बिहार
  2. मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
  3. शामली
  4. सहारनपुर

उत्तर- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

3 प्रश्न-  खानाबदोश पाठ के लेखक कौन है?

  1. भीमराव अंबेडकर
  2. ज्योतिबा फुले
  3. सावित्रीबाई फुले
  4. ओमप्रकाश वाल्मीकि

उत्तर- ओमप्रकाश वाल्मीकि

4 प्रश्न- जूठन आत्मकथा किसके द्वारा लिखा गया है?

  1. सावित्रीबाई फुले
  2. ओमप्रकाश वाल्मीकि
  3. भीमराव अंबेडकर
  4. जीतन राम मांझी

उत्तर- ओमप्रकाश वाल्मीकि

5 प्रश्न- पाठ में कहां के दृश्य का वर्णन है?

  1. खेत पर काम करने का
  2. नदी के घाट का
  3. ईंट बनाने वाले भट्टे का
  4. शहर के कारखाने का

उत्तर- ईट बनाने वाले भट्टे का

6 प्रश्न- ‘खानाबदोश’ का क्या अर्थ है?

  1. जो खाना बनाने का कार्य करते हैं
  2. जो एक जगह टिक कर नहीं रहते
  3. खेतों में काम करते हैं
  4. जो झोपड़ी में रहते हैं

उत्तर- जो एक जगह टिक कर नहीं आते

7 प्रश्न- कहानी की पात्र सुकिया क्या काम करता था ?

  1. खेतों में मजदूरी
  2. ऑफिस का काम
  3. भट्टे पर ईट पाथने का कार्य
  4. साफ सफाई का काम

उत्तर- भट्टे पर ईट पाथने का काम

8 प्रश्न- भट्टे का मालिक कौन है?

  1. सुकिया
  2. असगर
  3. मुख्तार सिंह
  4. सुबे सिंह

उत्तर- मुख्तार सिंह

9 प्रश्न- असगर कौन है?

  1. ईट पाथने वाला
  2. भट्टे का मालिक
  3. मालिक का बेटा
  4. ठेकेदार

उत्तर- ठेकेदार

10 प्रश्न- सुकिया की पत्नी का क्या नाम था?

  1. असगर
  2. मानो
  3. सुबह सिंह
  4. महेश

उत्तर- मानो

पूरा पाठ पढ़ने के लिए क्लिक करें-

11 प्रश्न- मानो तथा सुकिया भट्टे पर किस प्रकार के मजदूर थे?

  1. दिहाड़ी मजदूर
  2. वेतन पाने वाले
  3. उपरोक्त दोनों
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- दिहाडी मजदूर

Important Khanabadosh MCQ with solutions

12 प्रश्न- भट्टा कहां था?

  1. गांव में
  2. शहर में
  3. शहर से दूर
  4. उपरोक्त सभी

उत्तर शहर से दूर

13 प्रश्न- भट्टे के मजदूर शाम के समय कहां रहते थे?

  1. गांव में
  2. शहर में
  3. दबड़ेनुमा झोपड़ियों में
  4. पक्के घरों में

उत्तर- दबड़ेनुमा झोपड़ियों में

14 प्रश्न- जसदेव कौन था?

  1. भट्टे पर काम करने वाला ब्राह्मण लड़का
  2. मुख्तार सिंह का बेटा
  3. सुकिया और मानो का बेटा
  4. सुबेसिंह का बेटा

उत्तर- भट्टे पर काम करने वाला ब्राह्मण लड़का

15 प्रश्न- भट्टे के दफ्तर में किसको सेवा-टहल करने का काम सौंपा गया था?

  1. महेश को
  2. मानो को
  3. किसनी को
  4. जसदेव को

उत्तर- किसनी को

16 प्रश्न- किसनी के पति का क्या नाम था?

  1. सुबेसिंह
  2. जसदेव
  3. असगर
  4. महेश

उत्तर- महेश

17 प्रश्न- सुबेसिंह कौन था?

  1. भट्टे के मालिक का बेटा
  2. शहर का कारोबारी
  3. गांव का मुखिया
  4. असगर का पिता

उत्तर- भट्टे के मालिक का बेटा

18 प्रश्न- ऑफिस में काम करने से किसके व्यवहार में परिवर्तन आ गया?

  1. मानो
  2. किसनी
  3. सुकिया
  4. उपरोक्त सभी

उत्तर- किसनी

19 प्रश्न- महेश के दारु पीने का क्या कारण था?

  1. बेरोजगार होना
  2. समय पर पैसा ना मिलना
  3. पत्नी का गलत राह पकड़ लेना
  4. मालिक के द्वारा पिटाई होना

उत्तर- पत्नी का गलत राह पकड़ लेना

20 प्रश्न- भट्टे पर ट्रांजिस्टर कौन बजाया करता था?

  1. जसदेव
  2. मुख्तार सिंह
  3. मानो
  4. सुकिया

उत्तर- सुकिया

21 प्रश्न- भट्टे के पके हुए ईटों को देखकर घर बनाने का खयाल कैसे आता है?

  1. मानो को
  2. किसनी को
  3. जसदेव को
  4. महेश को

उत्तर- मानो को

22 प्रश्न- गैरहाजिर का सही अर्थ क्या होगा?

  1. गैरों के लिए
  2. अपनों के लिए
  3. अनुपस्थिति
  4. उपस्थिति

उत्तर- अनुपस्थिति

23 प्रश्न- सुबेसिंह किसको शहर घुमाने ले जाया करता था?

  1. मानो को
  2. किसनी को
  3. जसदेव को
  4. महेश को

उत्तर- किसनी को

24 प्रश्न-  किसनी के बदले ऑफिस में काम करने किस को बुलाया गया था?

  1. महेश को
  2. सुकिया को
  3. जसदेव को
  4. मानो को

उत्तर- मानो को

25 प्रश्न- मानो के बदले ऑफिस में काम करने कौन जाता है?

  1. महेश
  2. जसदेव
  3. सुकिया
  4. असगर

उत्तर- जसदेव

26 प्रश्न- भट्टे पर सुबेसिंह किसकी पिटाई करता है?

  1. असगर की
  2. किसनी की
  3. महेश की
  4. जसदेव की

उत्तर-जसदेव की

Read More

Chapter 4 गूँगे | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Antra

NCERT Class 11 Hindi Antra Chapter 4 गूंगे- रांगेय राघव बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर 

1. छोटी बच्ची को किसे आवाज देकर बुलाने को कहा गया ?

दूधवाले को 

सब्जी वाले को 

गूंगे को 

पड़ोसन को

उत्तर:- गूंगे को

2. कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

चमेली 

बसंता 

गूंगा किशोर 

कोई भी नहीं

उत्तर:- गूंगा किशोर 

3. छोटी बच्ची ने क्या आवाज लगाई ?

गूंगे 

ओए बहरे 

ओए गूंगे 

दुंदे

उत्तर:- दुंदे

4. सीने पर हाथ मार कर गूंगा क्या इशारा करता है ?

मैं पहलवान हूं 

मैं स्टंटमैन हूं 

मैं मेहनती हूं 

उपयुक्त सभी

उत्तर:- मैं मेहनती हूं 

5. किशोर के जन्म से गूंगे होने का कारण क्या है ?

पागलपन 

दुर्घटना के कारण 

बहरापन 

उपयुक्त सभी

उत्तर:- बहरापन

6. गूंगे का पालन पोषण किसने किया था ?

बुआ ने 

माता-पिता ने 

फूफा ने 

बुआ फूफा ने

उत्तर:- बुआ फूफा ने

7. चमेली का पति स्वभाव से कैसा था ?

नटखट 

उतावला 

पागल 

सीधा साधा

उत्तर:-  सीधा साधा

8. चमेली स्वभाव से कैसी महिला थी?

गुस्सा वाली

पागल

भावुक

उपयुक्त सभी 

उत्तर:-  भावुक

9. चमेली की बेटी का क्या नाम था ?

परी 

बसंता

शकुंतला  

किशोर

उत्तर:-  शकुंतला

10. चमेली ने गूंगे को कितने पैसे पर काम पर रखा था ?

4 रुपए

3 रुपए

100 रूपए महीना 

200 रुपएमहीना 

उत्तर:-  4 रुपए

11. चमेली ने गूंगे से इशारे करके क्या पूछा ?

कहां से आया है 

कौन है 

हमारे यहां रहेगा 

खाना खाएगा

उत्तर:-  हमारे यहां रहेगा 

12. चमेली ने गूंगे के आगे रोटियां फेंक कर क्यों दी ?

वह भिखारी था 

वह भाग गया था 

वह गलत काम करता था 

उपयुक्त सभी

उत्तर:-  वह भाग गया था 

13. गूंगे कितने रुपए में नौकरी करने को तैयार हो गया ?

5 रुपए 

4 रुपए 

3 रुपए 

6 रुपए

उत्तर:-  4 रुपए

14. गूंगा अपने बारे में सभी को क्या बताता है ?

वह मेहनती है 

भीख नहीं मांगता 

किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता 

उपयुक्त सभी

उत्तर:-  उपयुक्त सभी

15. चमेली गूंगे को किससे मारती है ?

जूता 

झाड़ू 

चिमटा 

चप्पल

उत्तर:-  चिमटा

16. चमेली को गूंगे से सावधान किसने किया था ?

पड़ोसन ने 

पड़ोसन सुशीला ने 

बसंता ने 

इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-  पड़ोसन सुशीला ने ?

17. गूंगा किसकी आवाज को कभी अनसुना नहीं करता था बसंता ?

चमेली 

सुशीला 

शकुंतला

उत्तर:-  चमेली

18. चमेली के बेटे ने किसको चपट मारा था ?

अपने पापा को 

अपनी बहन को

गूंगे को 

इनमे से कोई नही 

उत्तर:-  गूंगे को

19. चमेली गूंगे का हाथ पकड़कर दरवाजे से बाहर क्यों निकाल देती है ?

छोरी के कारण 

गंदी हरकतें के कारण 

बसंता पर हाथ उठाने के कारण 

इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-  छोरी के कारण 

20. “काम तो करता नहीं ” भिखारी किसने कहा था ?

चमेली 

सुशीला 

बसंता 

शकुंतला 

उत्तर:-  चमेली

21. गूंगे का नाम क्या था ?

गूंगा 

बसंता 

किशोर 

राम प्यारे

उत्तर:-  किशोर

Read More