पाठ 7 मेरे बचपन के दिन | Class 9 hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 7 मेरे बचपन के दिन क्षितिज

1. महादेवी जी के भाई का क्या नाम था?

(a) मनमोहन

(b) जगमोहन

(c) कृष्ण मोहन

(d) हरिमोहन

► (a) मनमोहन

2. लेखिका को पुरस्कार में जो कटोरा मिला, वह कटोरा उनसे किसने ले लिया था?

(a) माताजी ने

(b) सुभद्रा कुमारी ने

(c) गांधीजी ने

(d) अध्यापिका ने

► (c) गांधीजी ने

3. महादेवी के परिवार की कुल-देवी कौन थीं?

(a) लक्ष्मी जी

(b) दुर्गा जी

(c) काली जी

(d) पार्वती जी

► (b) दुर्गा जी

4. ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में लेखिका को पहली साथिन के रुप में कौन मिली थी?

(a) दो मराठी लड़कियाँ

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) ज़ीनत बेगम

(d) अध्यापिका

► (b) सुभद्रा कुमारी चौहान

5. किसके लिए महादेवी वर्मा के बाबा ने दुर्गा पूजा की थी?

(a) पुत्र के लिए

(b) धन-प्राप्ति के लिए

(c) पुत्री के लिए

(d) सुखी रहने के लिए

► (c) पुत्री के लिए

6. किसे देखकर लेखिका चारपाई के नीचे जा छिपी?

(a) बापू को देखकर

(b) माता को देखकर

(c) मौलवी साहब को देखकर

(d) भाई को देखकर

► (c) मौलवी साहब को देखकर

7. सन् 1917 में किसका प्रचार-प्रसार हो रहा था?

(a) कविता का

(b) संस्कृत का

(c) उर्दू का

(d) हिंदी का

► (d) हिंदी का

8. लेखिका ने ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में लिखना आरंभ कर दिया था। वे अपनी आरंभिक कविताएँ कहाँ छपने भेजती थीं?

(a) ‘महिला समाज’

(b) ‘स्त्री दर्पण’

(c) ‘सरस्वती’

(d) ‘महिलाशक्ति’

► (b) ‘स्त्री दर्पण’

9. पाठ के आधार पर कवियत्री को किसमें विचित्र आकर्षण लगता है?

(a) बचपन के मित्रों में।

(b) बचपन के खिलौनों में।

(c) बचपन की स्मृतियों में।

(d) बचपन की पकवानों में।

► (c) बचपन की स्मृतियों में।

10. मीरा का पद सुन-सुनकर महादेवी ने किस भाषा में लिखना आरंभ किया?

(a) संस्कृत भाषा में

(b) ब्रजभाषा में

(c) अवधी भाषा में

(d) उर्दू भाषा में

► (b) ब्रजभाषा में

11. बेगम साहिबा कौन थी?

(a) महादेवी की पड़ोसन

(b) महादेवी की बहन

(c) गायिका

(d) महादेवी की अध्यापिका

► (a) महादेवी की पड़ोसन

12. बेगम साहिबा ने महादेवी के छोटे भाई का नाम क्या रखा?

(a) मोहन

(b) महादेव

(c) मनमोहन

(d) मनमीत

► (c) मनमोहन

13. महादेवी को बचपन से किस चीज का शौक था?

(a) गाने का

(b) कविता बोलने का

(c) निबंध लिखने का

(d) खेलने का

► (b) कविता बोलने का

14. सुभद्रा कुमारी चौहान ने महादेवी की कौन-सी चोरी पकड़ ली थी?

(a) कविता लिखने की

(b) नकल मारने की

(c) पैसे छुपाने की

(d) खाना खाने की

► (a) कविता लिखने की

15. सुभद्रा जी कहाँ की रहने वाली थीं?

(a) सूरत की

(b) कोल्हापुर की

(c) पूना की

(d) नागपुर को

► (b) कोल्हापुर की

16. महादेवी के बड़े होने पर किनके संबंधों में खटास पैदा होने लगी?

(a) परिवार के

(b) हिन्दू-मुस्लिम के

(c) दो देशों के

(d) भाई-बहनों के

► (b) हिन्दू-मुस्लिम के

17. गांधी जी ने महादेवी से चाँदी का कटोरा क्यों ले लिया?

(a) खीर खाने के लिए

(b) देश के लिए

(c) गरीबों को देने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) गरीबों को देने के लिए

18. लेखिका की भेंट गांधीजी से किस स्थान में हुई थी?

(a) आनंद महल

(b) आनंद भवन

(c) आनंद आश्रम

(d) आनंद निवास

► (b) आनंद भवन

19. महादेवी वर्मा को किस बात के लिए चाँदी का कटोरा पुरस्कार में मिला था?

(a) कहानी लिखने पर

(b) गायकी के लिए

(c) परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर

(d) कविता-पाठ करने पर

► (d) कविता-पाठ करने पर

Read More

पाठ 6 प्रेमचंद के फटे जूते | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते क्षितिज

1. पाठ में लेखक ने प्रेमचंद का कैसा चित्रण किया है?

(a) अतिशयोक्तिपूर्ण चित्रण

(b) बनावटी

(c) यथार्थ चित्रण

(d) व्यंग्य चित्रण

► व्यंग्य चित्रण

2. प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन कर फोटो खिंचवाए हैं?

(a) गंदे

(b) फटे

(c) रंगीन

(d) महँगे

► (b) फटे

3. समाज में किसके कारण अधिक मान-सम्मान दिया जाता है?

(a) घर के कारण

(b) शिक्षा के कारण

(c) धन के कारण

(c) हँसी के कारण

► (c) धन के कारण

4. लेखक को प्रेमचंद की मुस्कान कैसी जान पड़ती है?

(a) प्रेम और वात्सल्य से भरी।

(b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।

(c) अंहकार और दिखावे से भरी।

(d) गहरे विषाद और खिन्नता से भरी|

► (b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।

5. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसा जीवन जीते थे?

(a) सहज

(b) सुखी

(c) दिखावटी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) सहज

6. चित्र में प्रेमचन्द किसके साथ फोटो खिंचा रहे हैं?

(a) पिता के साथ

(b) बहन के साथ

(c) पत्नी के साथ

(d) लेखक के साथ

► (c) पत्नी के साथ

7. इस रचना को लिखने की प्रेरणा लेखक को कहाँ से प्राप्त हुई थी?

(a) प्रेमचंद की पत्नी से मिलकर।

(b) प्रेमचंद के योगदान को देखकर।

(c) प्रेमचंद के लिखे साहित्य को देखकर।

(d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर|

► (d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर|

8. पाठ में लेखक किस बात को लेकर दुखी है?

(a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।

(b) साहित्य के गिरते स्तर से।

(b) साहित्य की कमी से।

(d) साहित्यकारों की गरीबी से|

► (a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।

9. लेखक एक पुरानी फोटो देख रहे थे। उनकी दृष्टि फोटो में कहाँ जाकर अटक गई थी?

(a) टोपी पर

(b) जूते पर

(c) धोती पर

(d) कलम पर

► (b) जूते पर

10. ‘गोदान’ उपन्यास का मुख्य पात्र कौन है?

(a) प्रेमचंद

(b) माधो

(c) लेखक

(d) होरी

► (d) होरी

11. लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसका महत्व नहीं समझते थे?

(a) फोटो का

(b) लेखन का

(c) जूते का

(d) कलम का

► (a) फोटो का

12. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसे लेखक थे?

(a) सुस्त

(b) संघर्षशील

(c) क्रांतिकारी

(d) गंभीर

► (b) संघर्षशील

13. प्रेमचंद के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी?

(a) जीवन में समझौते न कर पाना|

(b) अशिक्षित होना

(c) निर्धन होना

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) जीवन में समझौते न कर पाना|

14. प्रेमचंद फोटो के माध्यम से किन लोगों पर व्यंग्य करते हैं?

(a) जो गरीब हैं|

(b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं|

(c) जिनके पास अधिक पैसा है|

(d) जो समाज के नियम मानते हैं|

► (b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं|

15. लेखक का जूता कहाँ से फटा हुआ था?

(a) ऊपर की ओर से

(b) तले से

(c) पीछे के भाग से

(d) सिलाई वाले भाग से

► (b) तले से

16. प्रेमचंद के जमाने में जूते कितने रूपये में मिलते थे?

(a) दो रुपये में

(b) पाँच रुपये में

(c) आठ आने में

(d) तीन रुपये में

► (b) पाँच रुपये में

17. प्रेमचंद की कहानी ‘कफ़न’ का पात्र माधो की इंसानियत किस कारण मर चुकी है?

(a) भूख के कारण

(b) अमीरी के कारण

(c) दिखावे के कारण

(d) बीमारी के कारण

► (a) भूख के कारण

18. प्रेमचंद जीवन-भर किसे झेलते रहे?

(a) बीमारी

(b) आर्थिक संकट

(c) सामाजिक कुरीतियों को

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) आर्थिक संकट

19. प्रेमचंद ने कैसा जीवन कभी नहीं जीया?

(a) दिखावटी

(b) शोषित

(c) प्रतिष्ठित

(d) संघर्षशील

► (a) दिखावटी

20. लेखक ने इस पाठ में भक्ति काल के किस कवि का वर्णन किया है।

(a) सूरदास

(b) कुंभन दास

(c) रैदास

(d) कबीरदास

► (b) कुंभन दास

Read More

पाठ 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया  क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers

1. विद्रोही नेता नाना साहब ने कहाँ विद्रोह किया था?

(a) कानपुर में

(b) लखनऊ में

(c) दिल्ली में

(d) बिठूर में

► (a) कानपुर में

2. नाना साहब के मकान को धवस्त करने की आज्ञा किसने दी थी?

(a) सेनापति ने।

(b) ब्रिटिश सरकार ने।

(c) भारतीय देशद्रोहियों ने।

(d) सर ‘हे’ ने|

► (b) ब्रिटिश सरकार ने।

3. देवी मैना किसकी पुत्री थी?

(a) वीर कुँवर सिंह

(b) नाना साहब

(c) तांत्या टोपे

(d) रानी लक्ष्मीबाई

► (b) नाना साहब

4. नाना कौन थे?

(a) बिठूर के शासक

(b) बिठूर के सेनानायक

(c) बिठूर के प्रधानमंत्री

(d) बिठूर के महामंत्री

► (a) बिठूर के शासक

5. देवी मैना कहाँ रहती थी?

(a) कानपुर में

(b) बिठूर में

(c) दिल्ली में

(d) झाँसी में

► (b) बिठूर में

6. हाऊस ऑफ़ लार्डस सभा में किसकी रिपोर्ट का मज़ाक बनाया गया था?

(a) जनरल अउटरम का

(b) सर टामस हे का

(c) जनरल गवर्नर का

(d) नाना साहब का

► (b) सर टामस हे का

7. सेनापति कन्या के मुख से क्या सुनकर हैरान था?

(a) उसे मृत्यु का भय नहीं था।

(b) उसकी दिवंगत पुत्री मेरी और वो आपस में सखियाँ थी।

(c) वह जनरल अउटरम की हत्या की योजना बना रही थी।

(d) वे महल को वापस बनवा रही है|

► (b) उसकी दिवंगत पुत्री मेरी और वो आपस में सखियाँ थी।

8. अंग्रेज देवी मैना पर क्यों कुपित थे?

(a) वह एक विद्रोही थी|

(b) वह नाना साहब की पुत्री थी|

(c) वह भारतीय थी|

(d) वह राजकुमारी थी|

► (b) वह नाना साहब की पुत्री थी|

9. सर टॉमस ‘हे’ कौन था?

(a) स्वतंत्रता सेनानी

(b) आम नागरिक

(c) अंग्रेज़ नेता

(d) अंग्रेज़ सेनापति

► (d) अंग्रेज़ सेनापति

10. नाना साहब के टूटे हुए राजमहल के पास किसका ठिकाना था?

(a) अंग्रेजी सेना का

(b) पक्षियों का

(c) गरीबों का

(d) व्यपारियों का

► (a) अंग्रेजी सेना का

11. मैना की अंतिम इच्छा क्या थी?

(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए

(b) उसको मारा न जाए

(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए

(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

► (c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए

12. प्रस्तुत पाठ में वर्णित विद्रोह भारत में कौन-से सन में हुआ था?

(a) सन् 1857

(b) सन् 1858

(c) सन् 1945

(d) सन् 1947

► (a) सन् 1857

13. बालिका किस दुःख में डूबी हुई थी?

(a) पिता से दूर होने के

(b) महल टूटने के

(c) अकेले होने के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) महल टूटने के

14. देवी मैना को कहाँ लाकर कैद कर दिया गया?

(a) जेल में

(b) बिठूर के महल में

(c) कानपुर के किले में

(d) झाँसी के किले में

► (c) कानपुर के किले में

15. पाठ के आधार पर अंग्रेज़ों द्वारा कहाँ भीषण हत्याकांड किया गया था?

(a) लखनऊ में

(b) कानपुर में

(c) झाँसी में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कानपुर में

16. बालिका ने सेनापति से क्या प्रार्थना की थी?

(a) महल को संवारने की।

(b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।

(c) स्वयं के प्राणों की रक्षा की।

(d) पिता के प्राणों की रक्षा की|

► (b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।

17. किसकी आज्ञा के बिना नाना साहब के महल पर दया दिखाना असंभव था?

(a) सेनापति के

(b) गवर्नर जनरल के

(c) विद्रोहियों के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) गवर्नर जनरल के

18. देवी मैना किनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रही थी?

(a) सैनिकों के

(b) पिता के

(c) शिक्षक के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) सैनिकों के

19. अंग्रेज सरकार की आज्ञा पर देवी मैना को किसने गिरफ्तार किया?

(a) सेनापति ‘हे’ ने

(b) जनरल अउटरम ने

(c) सैनिकों ने

(d) विद्रोहियों ने

► (b) जनरल अउटरम ने

20. सेनापति की पुत्री ‘मेरी’ किसकी सहेली थी?

(a) जनरल आउटरम की पुत्री की।

(b) लार्ड केनिंग की पुत्री की।

(b) सर टामस ‘हे’ की पुत्री की।

(d) नाना की पुत्री की|

► (d) नाना की पुत्री की|

Read More

पाठ 4 साँवले सपनों की याद | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

Chapter 4 साँवले सपनों की याद क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers

1. सालिम की मृत्यु से सबसे बड़ा नुकसान किसे हुआ होगा?

(a) मनुष्य जाति को और मानवता को

(b) जलीय जीवों और वनों को

(c) प्रकृति को और पक्षियों को

(d) भाईचारे और सद्भभावना के

► प्रकृति को और पक्षियों को

2. सालिम अली के अनुसार लोग पक्षियों को किसकी नजर से देखना चाहते हैं?

(a) प्रकृति की

(b) सौंदर्य की

(c) कलाकार की

(d) आदमी की

► (d) आदमी की

3. सालिम अली किस विषय में प्रधानमंत्री से मिलने गए थे?

(a) पक्षियों के पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता माँगने हेतु।

(b) अपनी लिखी पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम हेतु।

(c) साइलेंट वैली को बचाने हेतु।

(d) प्रवासी पक्षियों के लिए नए अभ्यारण हेतु|

► (c) साइलेंट वैली को बचाने हेतु।

4. पक्षी विज्ञानी सालिम अली किसकी तरह प्रकृति में विलीन हो रहे हैं?

(a) अग्नि की तरह

(b) वन-पक्षी की तरह

(c) वन्य-पशु की तरह

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) वन-पक्षी की तरह

5. वृंदावन किसकी जादू से कभी खाली नहीं होता?

(a) राधा के सौंदर्य के

(b) कृष्ण की बाँसुरी के

(c) फूलों के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कृष्ण की बाँसुरी के

6. सालिम अली की जीवन-संगिनी का क्या नाम था?

(a) तहमीना

(b) रहमीना

(c) फैहमीना

(d) मोमिना

► (a) तहमीना

7. सालिम अली को एक और नाम से जाना जाता है। बताइए वह नाम क्या है?

(a) जीव वैज्ञानिक

(b) बर्ड ऐनजल

(c) बर्ड वाचर

(d) बर्ड हंटर

► (c) बर्ड वाचर

8. किन क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन भी देखे गए हैं?

(a) सुख के

(b) एकांत के

(c) लंबी यात्रा के समय

(d) बीमार होने पर

► (b) एकांत के

9. डी एच लॉरेंस का स्वभाव कैसा था?

(a) प्रकृति प्रेमी

(b) सीधे-सादे

(c) खुले

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

10. सालिम अली की पुस्तक का क्या नाम था?

(a) पक्षियों के देश में

(b) फाल ऑफ द स्पैरों

(c) प्रकृति के पुत्र

(d) पर्यावरण सुरक्षा

► (b) फाल ऑफ द स्पैरों

11. लारेंस की पत्नी का क्या नाम था?

(a) केरी

(b) फ्रीडा

(c) हिलेरी

(d) साविधा

► (b) फ्रीडा

12. लॉरेंस और सालिम अली दोनों किससे गहरा लगाव रखते थे?

(a) परिवार से

(b) समाज से

(c) प्रकृति से

(d) देश से

► (c) प्रकृति से

13. सालिम अली का ज्ञान की तुलना किससे की गई है?

(a) बहती नदी से

(b) विशाल पर्वत से

(c) अथाह सागर से

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) अथाह सागर से

14. किनके लिए सालिम अली हमेशा एक पहेली बने रहेंगे?

(a) जटिल प्राणियों के लिए

(b) देशवासियों के लिए

(c) आम आदमी के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) जटिल प्राणियों के लिए

15. सालिम अली का प्रकृति में विलीन होने से क्या तात्पर्य है?

(a) जीवन को प्रकृति की सेवा में लगाना।

(b) सब छोड़कर जंगलों में निवास करना।

(c) पहाड़ों में जाकर अपनी खोज करना।

(d) मृत्यु की गोद में जाकर सो जाना| 

► (d) मृत्यु की गोद में जाकर सो जाना| 

16. सालिम अली की मृत्यु किस कारण से हुई थी?

(a) कैंसर के कारण

(b) निम्न रक्तचाप के कारण

(c) हृदयाघात के कारण

(d) क्षयरोग के कारण

► (a) कैंसर के कारण

17. सालिम अली का शरीर किसके कारण कमजोर हो गया था?

(a) बीमारी के कारण

(b) चिंता के कारण

(c) गरीबी के कारण

(d) लंबी यात्राओं के थकान के कारण

► (d) लंबी यात्राओं के थकान के कारण

Read More

MCQsपाठ 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers

1. आधुनिक बाजार किन सामग्रियों से भरा पड़ा है?

(a) विलासितापूर्ण

(b) सौन्दर्य

(c) खर्चीली

(d) सस्ती

► (a) विलासितापूर्ण

2. लोग विज्ञापनों से प्रेरित होकर उत्पाद खरीदने को तैयार हो जाते हैं। उनकी निगाह किस बात पर ध्यान नहीं दे पाती है?

(a) विज्ञापनों की सच्चाई पर।

(b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।

(c) उत्पादों के अधिक मूल्यों पर।

(d) उत्पादों की कंपनियों की विश्वसनीयता पर|

► (b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।

3. हमारी नई संस्कृति कैसी है?

(a) आध्यात्मिक संस्कृति

(b) अनुकरण की संस्कृति

(c) पारिवारिक संस्कृति

(d) वैचारिक संस्कृति

► (b) अनुकरण की संस्कृति

4. हम किसके उपनिवेश बन गए हैं?

(a) अमेरिका के

(b) यूरोप के

(c) पाश्चात्य संस्कृति के

(c) विज्ञापन कम्पनी के

► (c) पाश्चात्य संस्कृति के

5. नई जीवन-शैली की विशेषता क्या है?

(a) समानता

(b) उपभोक्तावाद

(c) आध्यामिकता

(c) इनमें से कोई नहीं

► (b) उपभोक्तावाद

6. गाँधी जी ने किनके लिए दरवाजे खिड़कियों खुली रखने की बात कही थी?

(a) विदेशी उपनिवेश के लिए

(b) लघु उद्योगों के लिए

(c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए

7. कौन-सी संस्कृति के तत्त्व भारत में पहले से थे?

(a) पाश्चात्य

(b) पूर्वी

(c) पौराणिक

(d) सामंती

► (d) सामंती

8. लेखक के अनुसार किसका वर्चस्व स्थापित हो रहा है?

(a) धन का

(b) नई शक्ति का

(c) नयी जीवन-शैली का

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) नयी जीवन-शैली का

9. पुरूष किस दौड़ में शामिल हो गए हैं?

(a) पैसे कमाने में

(b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में

(c) वर्चस्व स्थापित करने में

(d) नाचने-गाने में

► (b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में

10. उपभोक्ता संस्कृति का हमारे सामाजिक मूल्यों पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है

(b) परम्पराओं का निर्वाह हुआ है

(c) परम्पराओं का लोप हो गया है

(d) हम उन्हीं परम्पराओं पर चल रहे हैं

► (a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है

11. आधुनिक समाज में सामान्य लोग किसे ललचाई निगाहों से देखते हैं?

(a) अमीरजादों को

(b) प्रतिष्ठित लोगों को

(c) विशिष्ट जनों को

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) विशिष्ट जनों को

12. संभ्रांत महिलाओं से लेखक का क्या तात्पर्य है?

(a) सुंदर महिलाएँ

(b) भ्रम में डालने वाली महिलाएँ

(c) उच्च कुल की महिलाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) उच्च कुल की महिलाएँ

13. लोग खाने-पीने और भोग करने को क्या मानने लगे हैं?

(a) लालच

(b) फैशन

(c) सुख

(d) अशांति

► (c) सुख

14. दिखावे की संस्कृति किस प्रकार के नकारात्मक पक्षों को बढ़ावा देती है?

(a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।

(b) जीवन के प्रति निराशावादी सोच।

(c) सामाजिक असमानता तथा अलगाव।

(d) धार्मिक कलह और एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव

► (a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।

15. समाज में किनके बीच की दूरी बढ़ रही है?

(a) परिवार के बीच

(b) लोगों के बीच

(c) वर्गों के बीच

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) वर्गों के बीच

16. हमारी सामाजिक नींव को किस संस्कृति से खतरा है?

(a) उपभोक्तावादी संस्कृति

(b) समाजवादी संस्कृति

(c) सामंतवादी संस्कृति

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) उपभोक्तावादी संस्कृति

17. मनुष्य का लक्ष्य क्या होना चाहिए?

(a) धन प्राप्ति

(b) सुख प्राप्ति

(c) संपूर्ण विकास

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) संपूर्ण विकास

18. जीवन-स्तर का बढ़ता अंतर किसे जन्म दे रहा है?

(a) शत्रुता को

(b) अशांति और आक्रोश को

(c) भेदभाव को

(d) स्वार्थ को

► (b) अशांति और आक्रोश को

19. लेखक के अनुसार प्रदर्शनपूर्ण शैली को सबसे पहले किस वर्ग के द्वारा अपनाया गया है?

(a) संपन्न वर्ग के द्वारा।

(b) मध्यम वर्ग के द्वारा।

(c) निम्न वर्ग के द्वारा।

(d) उपेक्षित वर्ग द्वारा|

► (a) संपन्न वर्ग के द्वारा।

20. दिखावे की संस्कृति के कारण क्या हानि होती है?

(a) निर्धनता

(b) अपराध

(c) दासता

(d) सामाजिक अशांति

► (d) सामाजिक अशांति

Read More

पाठ 2 ल्हासा की ओर | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

Chapter 2 ल्हासा की ओर क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers

1. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?

(a) 101

(b) 102

(c) 103

(d) 108

► (c) 103

2. नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन-सा मार्ग था?

(a) पर्यटन मार्ग

(b) आम आवागमन मार्ग

(c) सैनिक मार्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सैनिक मार्ग

3. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?

(a) पानी भरने वाले कहार को

(b) भारवाहक (कुली) को

(c) मजदूरी करने वाले को

(d) पुरोहित को

► (b) भारवाहक (कुली) को

4. तिब्बत की यात्रा के दौरान सुमित का होना लेखक के लिए क्यों महत्वपूर्ण था?

(a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।

(b) सुमित एक भिखारी था।

(c) सुमति की चतुराई और समझदारी के कारण।

(d) सुमति के पुरोहित होने कारण का|

► (a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।

5. लेखक को सुमति ने चोर-डकैतों से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था?

(a) भीख मांगने का।

(b) भाग जाने का।

(c) हथियार रखने का।

(d) लड़ाई लड़ने का|

► (a) भीख मांगने का।

6. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।

(a) संस्मरण

(b) नाटक

(c) रिपोर्ताज

(d) यात्रा वृत्तांत

► (d) यात्रा वृत्तांत

7. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीजें नेपाल-तिब्बत मार्ग से जाया करती थीं?

(a) चीन की

(b) हिन्दुस्तान की

(c) जापान की

(d) पाकिस्तान की

► (b) हिन्दुस्तान की

8. छद्म वेश का क्या अभिप्राय है?

(a) लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया हुआ वेश।

(b) जोकर का वेश।

(c) बनावटी वेश।

(d) सुंदर वेश|

► (c) बनावटी वेश।

9. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।

(a) लडूकोर

(b) तिङ्गी

(c) जापान

(d) भारत

► (a) लडूकोर

10. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता बताइए।

(a) वह नमक और दूध से बनाई जाती है।

(b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।

(c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।

(d) वह नमक और चीनी से बनाई जाती है।

► (c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।

11. लेखक समुद्रतल से कितने फीट ऊँचे खड़े थे?

(a) 15-16 हजार फीट

(b) 17-18 हजार फीट

(c) 16-17 हजार फीट

(d) 10-12 हजार फीट

► (c) 16-17 हजार फीट

12. तिब्बत की जमीन किस में बँटी है?

(a) किसानों में

(b) मजदूरों में

(c) जमींदारों में

(d) जागीरदारों में

► (d) जागीरदारों में

13. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?

(a) डाकू-डाकू

(b) भागो-भागो

(c) दया-दया

(च) बचाओ-बचाओ

► (c) दया-दया

14. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।

(a) खोटी

(b) सोटी

(c) केतली

(d) हट्टा

► (a) खोटी

15. तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है?

(a) किसानों से

(b) ठेकेदारों से

(c) बेगार मजदूरों से

(d) भिक्षुकों से

► (c) बेगार मजदूरों से

16. दुर्ग के एक भाग में किसने अपना बसेरा बना लिया है?

(a) भिक्षुकों ने

(b) किसानों ने

(c) मजदूरों ने

(d) यात्रियों ने

► (b) किसानों ने

17. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे?

(a) होटल में

(b) गरीब झोपड़े में

(c) निर्जन इलाके में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) गरीब झोपड़े में

18. लेखक ने सुमति को किस जाति से संबंधित बताया है? ।

(a) आर्य जाति।

(b) मंगोल जाति।

(c) पुर्तगाली।

(d) बंगाली|

► (b) मंगोल जाति।

19. लेखक ने ल्हासा जाने का निर्णय क्यों लिया था?

(a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।

(b) इस क्षेत्र को देखने की उत्सुकता के कारण।

(c) गुप्त मिशन के कारण।

(d) पूजा करने के लिए|

► (a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।

20. डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

(a) लंकोर

(b) डांड़े

(c) तिंगरी

(d) ल्हासा

► (b) डांड़े

Read More

पाठ 1 दो बैलों की कथा | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

दो बैलों की कथा Class 9 MCQ Questions with Answers

1. हीरा और मोती में यदि गहरी मित्रता नहीं होती तो उनका क्या होता?

(a) दोनों कुछ तय नहीं कर पाते|

(b) दोनों आराम से घर पहुँच जाते|

(c) दोनों विषम परिस्थतियों से लड़ नहीं पाते|

(d) दोनों समय के अनुरूप चल नहीं पाते|

► (c) दोनों विषम परिस्थतियों से लड़ नहीं पाते|

2. झूरी की पत्नी ने दोनों के माथे क्यों चूमे?

(a) वह उन्हें भगाना चाहती थी|

(b) वह उन दोनों को साथ देखना चाहती थी|

(c) उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था|

(d) उसे बैलों से बहुत स्नेह था|

► (c) उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था|

3. गधे के कौन-से गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?

(a) परिश्रम

(b) सहनशक्ति

(c) स्वाध्याय

(d) त्याग

► (b) सहनशक्ति

4. पाठ में ‘दीवार गिरना’ किसकी ओर संकेत करता है?

(a) मरने का

(b) गुलामी के बंधन खुलने का

(c) सहनशक्ति के टूटने का

(d) त्याग की भावना का

► (b) गुलामी के बंधन खुलने का

5. हीरा और मोती द्वारा किस कार्य को किए जाने पर गाँव की बाल सभा ने उन्हें अभिनंदन पत्र देने का निश्चय किया?

(a) उन्होंने डाकुओं को भगाया था|

(b) वे कसाई को मारकर झूरी के पास वापस लौट आए|

(c) उन्होंने चोरों को गाँव से भगाया था|

(d) वे झूरी से बेहद स्नेह करते थे|

► (b) वे कसाई को मारकर झूरी के पास वापस लौट आए|

6. इस पाठ में किन पात्रों के मध्य संबंध बहुत मजबूत थे?

(a) हीरा और झूरी के मध्य

(b) मोती और झूरी के मध्य

(c) हीरा और कसाई के मध्य

(d) हीरा और मोती के मध्य

► (d) हीरा और मोती के मध्य

7. ‘बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहाँ तक बचेंगे’ यह कथन किसने कहा?

(a) कांजीहौस के चौकीदार का

(b) झूरी का

(c) गया का

(d) झूरी के पत्नी की

► (a) कांजीहौस के चौकीदार का

8. ‘हम अपना धर्म क्यों छोड़े?’ कथन में ‘धर्म’ शब्द से क्या अभिप्राय है?

(a) रूढ़िवादियों को बनाये रखने से

(b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से

(c) धर्म विरोधी बातों को विरोध करने से

(d) कमज़ोर का शोषण करने से

► (b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से

9. लेखक के अनुसार हम किसी मनुष्य को निम्नस्तर का मूर्ख कहने के लिए गधे की संज्ञा क्यों देते हैं?

(a) रूढ़िवादियों को बनाये रखने से

(b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से

(c) धर्म विरोधी बातों को विरोध करने से

(d) कमज़ोर का शोषण करने से

► (b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से

10. झूरी की पत्नी दोनों बैलों से नाराज़ होकर उन्हें क्या कहने लगी?

(a) कोल्हू का बैल

(b) नमकहराम

(c) नाकाम गधा

(d) मुर्ख

► (b) नमकहराम

11. बैल को गधे से थोड़ा कम सीधा क्यों समझा जाता है?

(a) उसके नाकामी के कारण

(b) उसके मूर्खतापूर्ण रवैये के कारण

(c) उसके कभी-कभार के अड़ियल रवैये के कारण

(d) उसके मेहनती स्वाभाव के कारण 

► (c) उसके कभी-कभार के अड़ियल रवैये के कारण

12. ‘बछिया का ताऊ’ गुहावरे का अर्थ है?

(a) गधे का बड़े भाई

(b) मूर्ख व्यक्ति

(c) नमकहराम

(d) कोल्हू का बैल

► (b) मूर्ख व्यक्ति

13. पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ गए?

(a) कांजी हौस में

(b) झूरी के घर

(c) मटर के खेत में

(d) लड़की के घर पर

► (b) झूरी के घर

14. हीरा और मोती किस जाति के बैल थे?

(a) जर्सी

(b) पछाहीं

(c) अफगानी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) पछाहीं

15. शाम के समय भैरों की लड़कियाँ बैलों के लिए क्या लेकर आयीं?

(a) दो रोटियाँ

(b) चावल के कुछ दाने

(c) आलू की सब्ज़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) दो रोटियाँ

16. “औरत पर सींग चलाना मना है” कथन किसका है?

(a) मोती का

(b) हीरा का

(c) झूरी का

(d) सांड का

► (b) हीरा का

17. पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?

(a) मन के भावों को समझना

(b) मेहनत करके खाने का

(c) अच्छे बुरे में भेद करना

(d) स्नेह करने का

► (a) मन के भावों को समझना

18. हीरा और मोती एक-दूसरे के प्रति प्रेम कैसे प्रकट करते थे?

(a) एक-दूसरे से लड़कर

(b) एक-दूसरे को चाटकर

(c) एक-दूसरे को देखकर

(d) एक-दूसरे के साथ चलकर

► (b) एक-दूसरे को चाटकर

19. किसके डर से नौकर ने बैलों के खाने में खली नहीं मिलायी?

(a) झूरी

(b) गया

(c) झूरी की पत्नी

(d) कसाई

► (c) झूरी की पत्नी

20. झूरी के साले का क्या नाम था?

(a) गया

(b) भैरों

(c) मजूर

(d) हीरा

► (a) गया

Read More

पाठ 8 शक्र तारे के समान |Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 शुक्रतारे के समान स्पर्श

1. शंकर लाल बैंकर, उम्मर सोबानी और जमनादास द्वारकादास ये तीन नेता भारत के किस स्थान से संबंधित थे?

(a) बंबई

(b) गोवा

(c) गुजरात

(d) सूरत

► (a) बंबई

2. शुक्र तारे को किस का साथी माना गया है?

(a) मंगल

(b) सूर्य

(c) चन्द्रमा

(d) सांय काल का

► (c) चन्द्रमा

3. आकाश के तारों में सबसे अनोखा तारा किसे कहा गया है?

(a) मंगल

(b) शुक्र

(c) चन्द्रमा

(d) ध्रुव

► (b) शुक्र

4. गांधीजी की प्रतिदिन की गतिविधियों पर कौन नज़र बनाए रखते थे?

(a) महादेव

(b) शंकर लाल बैंकर

(c) लेखक

(d) उम्मर सोबानी

► (a) महादेव

5. सन् 1919 में कौन-सी घटना ने पंजाब में हाहाकार मचा दिया था?

(a) नेताओं की गिरफ़्तारी ने।

(b) आतंकवादी हमलों ने।

(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड ने।

(d) भगत सिंह की फाँसी ने|

► (c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड ने।

6. आँखों में तेल डालने का आशय है?

(a) आँखें साफ करना

(b) नेत्रों की ज्योति बढ़ाना

(c) नियमपूर्वक रहना

(d) प्रत्येक चीज को बहुत गौर से देखना

► (d) प्रत्येक चीज को बहुत गौर से देखना

7. लेखक ने ‘छोटा बादशाह’ किसे कहा है?

(a) वायसराय को

(b) गवर्नर को

(c) लार्ड कर्जन को

(d) लार्ड माउंटबैटन को

► (a) वायसराय को

8. महादेव जी ने विद्यार्थीकाल में कहाँ नौकरी की थी?

(a) गांधीजी के आश्रम में।

(b) समाचार-पत्र में।

(c) सरकार के अनुवाद विभाग में।

(d) वकील के पास|

► (c) सरकार के अनुवाद विभाग में।

9. नरहरि भाई और महादेव ने साथ-साथ किसकी पढ़ाई की थी?

(a) सम्पादकीय

(b) वकालत

(c) स्नाकोत्तर

(d) हिंदी-अनुवाद

► (b) वकालत

10. गांधीजी अपने लेख कहाँ लिखा करते थे?

(a) दी हिन्दू

(b) ट्रिब्यून

(c) बाम्बे क्रानिकल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) बाम्बे क्रानिकल

11. महादेव के घनिष्ट मित्र कौन थे?

(a) लेखक

(b) गांधीजी

(c) सम्पादक

(d) नरहरि भाई

► (d) नरहरि भाई

12. सन् 1934-35 में गांधीजी कहाँ रहने लगे?

(a) वर्धा के महिला आश्रम

(b) मगनवाड़ी

(c) सेगाँव

(d) गुजरात

► (c) सेगाँव

13. गाँधी जी ने किस अखबार को हफ्ते में दो बार निकालने का निश्चय किया?

(a) बांबे क्रानिकल।

(b) नवजीवन।

(c) यंग इंडिया।

(d) युग-चेतना।

► (c) यंग इंडिया।

14. महादेव की ख़ास बात क्या थी?

(a) काम को समय पर पूरा करना

(b) शुक्रबोलने से पहले काम करना

(c) चार घंटे के काम को एक घंटे में निपटना

(d) चार घंटे के काम को दो घंटे में निपटना

► (c) चार घंटे के काम को एक घंटे में निपटना

15. लेखक ने महादेव भाई की प्रतिभा को किस जैसा बताया है?

(a) उच्च कोटि का

(b) सूर्य के समान

(c) चंद्र शुक्र के समान

(d) बृहस्पति के समान

► (c) चंद्र शुक्र के समान

16. महादेव भाई देसाई कौन थे?

(a) गाँधी जी के सहपाठी

(b) गाँधी जी के निजी सचिव

(c) एक समाज सुधारक

(d) एक राजनेता

► (b) गाँधी जी के निजी सचिव

17. महादेव ने गांधीजी की आत्मकथा का कौन सी भाषा में अनुवाद किया?

(a) हिंदी

(b) गुजराती

(c) मलयालम

(d) अंग्रेजी

► (d) अंग्रेजी

18. महादेव का किस चीज़ में कोई मुकाबला नहीं कर सकता था?

(a) बोलने में

(b) काम करने में

(c) लिखावट में

(d) चलने में

► (c) लिखावट में

19. गांधीजी की आत्मकथा का क्या नाम है?

(a) सत्य का प्रकाश

(b) सत्य का प्रयोग

(c) सत्य-वचन

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) सत्य का प्रयोग

20. गांधीजी को किसकी मौत का सदमा लगा था?

(a) महादेव

(b) लेखक

(c) प्यारेलाल

(d) सम्पादक मित्र

► (a) महादेव

Read More

पाठ 15 नए इलाके में …खुशबू रचते हैं हाथ | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9th Hindi Chapter 15 नए इलाके में… खुशबू रचते हैं हाथ स्पर्श

1. कवि निशानों की क्यों बात करता है?

(a) अपने घर का रास्ता जानने के लिए।

(b) लोगों को घर का पता बताने के लिए।

(c) विषम परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए।

(d) तीव्रता से हो रहे बदलावों को बताने के लिए|

► (d) तीव्रता से हो रहे बदलावों को बताने के लिए|

2. कवि खोज रहा है

(a) अपने घर की पहचान

(b) एक मंज़िला घर

(c) ज़मीन का खाली टुकड़ा

(d) नए-नए मकान

► (c) ज़मीन का खाली टुकड़ा

3. कवि का घर कैसा था?

(a) पीपल के पेड़ जैसा विशाल

(b) बिना रंग वाले लोहे के फाटक का

(c) नया बना हुआ

(d) ढहा-बहा हुआ

► (b) बिना रंग वाले लोहे के फाटक का

4. कवि को किस पर भरोसा नहीं है?

(a) झूठ बोलने वालों पर

(b) अपनी स्मृतियों पर

(c) संसार पर

(d) जीवन पर

► (b) अपनी स्मृतियों पर

5. कवि रास्ता क्यों भूल जाता है?

(a) क्योंकि वह पहली बार आया है

(b) वह रास्ता पहचानता नहीं

(c) उसका घर बदल गया है

(d) इस इलाके में नए-नए घर बन गए हैं

► (d) इस इलाके में नए-नए घर बन गए हैं

6. तेज़ी से बदलते समय को कविता की किस पंक्ति में बताया गया है?

(a) बसते इलाके।

(b) खोजता हूँ ढहा हुआ घर।

(c) जैसे वसंत का गया पतझड़ को लौटा हूँ।

(d) समय बहुत कम है तुम्हारे पास|

► (c) जैसे वसंत का गया पतझड़ को लौटा हूँ।

7. ‘इकमंज़िला’ का अर्थ है

(a) एक मंज़िल की ओर

(b) किसी छोटे घर का नाम

(c) एकमंज़िल वाली कोई इमारत

(d) एक दृढ़ उद्देश्य

► (c) एकमंज़िल वाली कोई इमारत

8. दरवाज़ा खटखटाने से लेखक किस उपाय की बात कर रहा है?

(a) अपनों को ढूँढने की।

(b) मदद के लिए बुलाने की।

(c) बाहर बुलाने की।

(d) तंग करने की|

► (a) अपनों को ढूँढने की।

9. पुराने निशान धोखा क्यों दे जाते हैं?

(a) पुराने निशान मिट जाते हैं

(b) उनका रूप बदल गया है

(c) कवि उन्हें देखना नहीं चाहता

(d) रोज़ नए मकान बनने से पहचान बदल जाती है

► (d) रोज़ नए मकान बनने से पहचान बदल जाती है

10. कवि के पास समय कम है क्योंकि

(a) आसमान टूटने वाला है

(b) ऊपर से कोई पत्थर फेंक रहा है

(c) राक्षसों का हमला हुआ है

(d) घनघोर घटाएँ घिर आई हैं

► (d) घनघोर घटाएँ घिर आई हैं

11. ‘पुरानी पड़ जाती है दुनिया’ से कवि का आशय है

(a) लोग जल्दी से बूढ़े हो रहे हैं

(b) दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव

(c) लोग कवि को भूल जाते हैं

(d) कवि लोगों को भूल जाता है

► (b) दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव

12. नई बस्ती में ठिकाना ढूँढ़ने का क्या तरीका है?

(a) लोगों से घर के बारे में पूछा जाए

(b) मकान का नंबर देखकर

(c) घर-घर दरवाज़ा खुद खोजकर

(d) बच्चों से पूछकर

► (c) घर-घर दरवाज़ा खुद खोजकर

खुशबू रचते हैं हाथ

13. ‘उभरी नसों वाले हाथ’ से किनकी ओर संकेत है?

(a) युवकों की ओर

(b) बच्चों की ओर

(c) वृद्ध व्यक्ति की ओर

(d) महिलाओं की ओर

► (c) वृद्ध व्यक्ति की ओर

14. खुशबू रचने से अभिप्राय है

(a) इत्र का उपयोग करना

(b) समाज में सौंदर्य की सृष्टि करना

(c) गुलाब से घर महकाना

(d) अपने जीवन को सुख-सुविधापूर्ण बनाना

► (b) समाज में सौंदर्य की सृष्टि करना

15. खुशबू रचने वाले हाथ कहाँ रहते हैं?

(a) नालों के पार

(b) तंग गलियों में

(c) बदबूदार स्थानों पर

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

16. खुशबूदार हाथों की तुलना की गई है

(a) गुलाब की महक से

(b) जूही की डाल से

(c) फूलों की कोमलता से

(d) नई-नई कोंपलों से

► (b) जूही की डाल से

17. गंदे मुहल्ले के गंदे लोग क्या बनाते हैं?

(a) फुलझड़ियाँ

(b) अगरबत्तियाँ

(c) मोमबत्तियाँ

(d) पटाखे

► (b) अगरबत्तियाँ

18. पीपल के पत्ते से नए-नए हाथ से कवि किसकी ओर संकेत कर रहा है?

(a) आधुनिक युवतियों की।

(b) मज़दूर स्त्रियों की।

(c) छोटे बच्चों की।

(d) वृद्ध व्यक्तियों के|

► (c) छोटे बच्चों की।

Read More

पाठ 14 अग्नि पथ | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 अग्नि पथ स्पर्श

1. अग्निपथ कविता के आधार पर बताइए कि कवि क्या माँगने के लिए मना कर रहा है?

(a) सहायता रूपी छाया।

(b) जीवन में दुख रूपी छाया।

(c) प्रेम की सुख रूपी छाया।

(d) बड़ों के आशीर्वाद की छाया|

► (a) सहायता रूपी छाया।

2. ‘अग्निपथ’ का आशय है

(a) अग्नि से घिरा रास्ता

(b) जंगल का रास्ता

(c) संघर्ष और परिश्रम का रास्ता

(d) कविता करने का धर्म

► (c) संघर्ष और परिश्रम का रास्ता

3. इस कविता में किस प्रकार का मनुष्य पूज्यनीय है?

(a) दृढ़, संघर्षी और परिश्रमी व्यक्ति।

(b) आलसी और असफल व्यक्ति।

(c) मूर्ख और अंहकारी व्यक्ति।

(d) स्वाभिमानी और सफल व्यक्ति|

► (a) दृढ़, संघर्षी और परिश्रमी व्यक्ति।

4. छाया माँगने का क्या अर्थ है?

(a) ठंडक माँगना

(b) छाँह में बैठने की अनुमति माँगना

(c) सुख-सुविधा चाहना

(d) धन-दौलत की सहायता चाहना

► (c) सुख-सुविधा चाहना

5. छाँह माँगने से मना क्यों किया गया है?

(a) छाँह घनी नहीं है

(b) कवि को छाया प्रिय नहीं है

(c) छाया किसी का नाम है

(d) संघर्ष के बीच सहारे की ज़रूरत नहीं है

► (d) संघर्ष के बीच सहारे की ज़रूरत नहीं है

6. मुड़ने का तात्पर्य क्या है?

(a) यादों में लौटना।

(b) मंजिल प्राप्त करना।

(c) मंजिल प्राप्त किए बिना लौटना।

(d) थक जाना|

► (c) मंजिल प्राप्त किए बिना लौटना।

7. शपथ का अर्थ है?

(a) पथ

(b) परिश्रम

(c) प्रतिज्ञा

(d) कामना

► (c) प्रतिज्ञा

8. मनुष्य को लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए कवि ने क्याप्रेरणा दी है?

(a) अथक परिश्रम

(b) काम से जी चुराना

(c) थककर रुक जाना

(d) विचलित होना

► (a) अथक परिश्रम

9. कविता के अनुसार बताओ मनुष्य में किस प्रकार की विशेषता है?

(a) सफलता पाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करना।

(b) कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहना।

(c) जीवन में कठिनाइयों को सरल बना लेना।

(d) असफलता से हार ना मनाना|

► (b) कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहना।

10. ‘एक पत्र छाँह भी माँग मत’ का आशय है

(a) थोड़ी-सी भी मदद या आश्रय की उम्मीद न करना

(b) एक पत्ते जितनी छाया भी न माँगना

(c) एक भी पत्र न भेजना

(d) बिना माँगे मदद पाना

► (a) थोड़ी-सी भी मदद या आश्रय की उम्मीद न करना

11. कवि कैसी शपथ लेने की बात कह रहा है?

(a) आग भरे रास्ते पर न चलने की

(b) पेड़ की छाया के नीचे ठहरने की

(c) रुक जाने की

(d) चलते रहने की

► (d) चलते रहने की

12. संघर्षमय जीवन के सुंदर रूप को कविता की किस पंक्ति में दर्शाया गया है?

(a) तू न थकेगा कभी।

(b) तू न थमेगा कभी।

(c) अग्निपथ, अग्निपथ।

(d) यह महान दृश्य है|

► (d) यह महान दृश्य है|

13. कवि मानव को थकने और थमने से क्यों मना करता

(a) क्योंकि लक्ष्य पाने के लिए निरन्तर परिश्रम ज़रूरी है।

(b) क्योंकि थकना व थमना कायरता है

(c) क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्य में बाधा आती है

(d) उपरोक्त सभी

► (a) क्योंकि लक्ष्य पाने के लिए निरन्तर परिश्रम ज़रूरी है।

14. कवि किसे संबोधित कर रहा है?

(a) कायर व्यक्ति को

(b) जीवन की राह में बढ़ते परिश्रमी व्यक्ति को

(c) भक्त व्यक्ति को

(d) मनमौज़ी व्यक्ति

► (b) जीवन की राह में बढ़ते परिश्रमी व्यक्ति को

15. पथ का पर्यायवाची छाँटकर लिखिए

(a) राह

(b) छाँह

(c) चाह

(d) मार्ग

► (d) मार्ग

Read More