पाठ 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज

1. बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?

(a) पागलपन

(b) एक हादसे के

(c) एक बुराई के

(d) एक लहर की

► (b) एक हादसे के

2. हमारा किस ओर रवैया उदासीन बना रहता है?

(a) अपने जीवन में होने वाली दुखद घटनाओं की ओर।

(b) मार्ग में हो रहे हादसों की ओर।

(c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

(d) देश के खराब होते हालतों की ओर।

► (c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

3. सुबह-सुबह बच्चे कहाँ जा रहे हैं?

(a) मंदिर

(b) काम पर

(c) विद्यालय

(d) बाजार

► (b) काम पर

4. यह कविता किसके ईद-गिर्द घूमती नज़र आती है?

(a) कवि के बाल्यकाल की घटना पर।

(b) देश के भावी पीढ़ी की ओर।

(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

(d) भुखमरी और अशिक्षा की ओर| 

► (c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

5. सुबह के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?

(a) धुआँ

(b) अँधेरा

(c) कोहरा

(d) धूल

► (c) कोहरा

6. कवि सर्दी की एक ठिठुरती सुबह क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया था?

(a) सड़क किनारे एक बच्चा दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था।

(b) अत्यधिक ठंड में कई बच्चे सिमटे-सहमे बैठे थे।

(c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

(d) कुछ लोग बिना कंबल ओढ़े जा रहे थे|

► (c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

7. बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?

(a) खेलने-कूदने का

(b) पढ़ने-खेलने का

(c) सोने का

(d) खाने का

► (b) पढ़ने-खेलने का

8. कवि के अनुसार बच्चों के रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?

(a) चीटियों ने

(b) चूहों ने

(c) दीमकों ने

(d) मधुमक्खियों ने

► (c) दीमकों ने

9. कवि कहाँ जाकर राहत की साँस लेता है?

(a) जब वह समाज को झकझोर देता है।

(b) जब वह बाल मज़दूरी के सत्य को सबको व्यक्त कर देता है।

(c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

(d) बच्चे काम पर जाना बंद कर देते हैं|

► (c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

10. बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का विषय बन गया है?

(a) कवि के लिए

(b) माता-पिता के लिए

(c) सरकार के लिए

(d) समाज के लिए

► (a) कवि के लिए

11. बच्चों को किस कारण बचपन में ही काम पर जाना पड़ रहा है?

(a) अनाथ होने के कारण

(b) बीमारी के कारण

(c) गरीबी के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) गरीबी के कारण

12. कवि के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?

(a) सुखद

(b) भयानक

(c) गंभीर

(d) नीरस

► (b) भयानक

13. बच्चों को काम पर जाता देख कवि के मन में कैसे भाव उमड़ते हैं?

(a) करुणा के

(b) चिंता के

(c) आवेग के

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

14. हस्बमामूल का क्या अर्थ है?

(a) अचानक

(b) करुणा

(c) यथावत

(d) भूचाल

► (c) यथावत

15. यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है?

(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।

(b) निरक्षरता।

(c) बाल मज़दूरी।

(d) बेरोजगारी

► (c) बाल मज़दूरी।

16. बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए?

(a) मिट्टी के नीचे

(b) मकान के नीचे

(c) मैदानों के नीचे

(d) काले पहाड़ के नीच

► (d) काले पहाड़ के नीच

17. बच्चों पर किसका बोझ नहीं डालना चाहिए?

(a) रोजी-रोटी कमाने का

(b) पढ़ाई करने का

(c) खाना बनाने का

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) रोजी-रोटी कमाने का

18. बाल-मजदूरी किसके लिए एक बहुत बड़ी समस्या है?

(a) परिवार के लिए

(b) समाज के लिए

(c) गाँवों के लिए

(d) माता-पिता के लिए

► (b) समाज के लिए

19. कवि के अनुसार, सबसे भयानक स्थिति क्या है?

(a) जातिगत भेदभाव

(b) ऋण में डूबना

(c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

20. कवि के हताशा और निराशा का कारण क्या है?

(a) बेरोजगारी

(b) गरीबी

(c) बाल-मजदूरी

(d) जातिगत भेदभाव

► (c) बाल-मजदूरी

Read More

पाठ 16 यमराज की दिशा | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज

1. कवि ने अपनी माँ से क्या प्रश्न किया?

(a) यमराज का घर कहाँ है

(b) पृथ्वी क्यों घूमती है

(c) आकाश में कितने तारे हैं

(d) चाँद क्यों गोल है

► (a) यमराज का घर कहाँ है

2. कवि की माँ किस दिशा को मृत्यु की दिशा मानती थी?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

► (b) दक्षिण

3. कवि को माँ को देखकर क्या प्रतीत होता है?

(a) वे बहुत पूजा-पाठ वाली हैं।

(b) बहुत उदार और विनम्र स्वभाव की हैं।

(c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।

(d) पुत्र से बहुत प्रेम करने वाली हैं |

► (c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।

4. कवि ने किसे ईश्वर से कभी बातचीत करते हुए नहीं देखा?

(a) पिता को

(b) ज्ञानी को

(c) भक्त को

(d) माँ को

► (d) माँ को

5. कवि की माँ किसकी सलाह पाकर जिन्दगी जीने के तरीके सीख लेती है?

(a) ईश्वर की

(b) भाई की

(c) बेटे की

(d) माँ को

► (a) ईश्वर की

6. किसके बार-बार समझाने के बाद कवि कभी दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोये?

(a) माँ के

(b) शिक्षक के

(c) पिता के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) माँ के

7. कवि के अनुसार माँ का सलाहकार कौन-था?

(a) कवि

(b) पड़ोस की उनकी महिला मित्र

(c) कवि के पिताजी

(d) भगवान

► (d) भगवान

8. कवि को माँ की सीख कब याद आई?

(a) जब वह पढ़ने गए|

(b) जब पैसे कमाने लगे|

(c) जब वह दक्षिण दिशा में गए|

(d) उपर्युक्त सभी|

► (b) जब वह दक्षिण दिशा में गए|

9. किस दिशा का कोई ओर-छोर नहीं है?

(a) उत्तर-पश्चिम दिशा का

(b) पूरब दिशा का

(c) पश्चिम दिशा का

(d) दक्षिण दिशा का

► (d) दक्षिण दिशा का

10. कवि के अनुसार, दक्षिण को लाँघ लेना असंभव क्यों है?

(a) यह कोई रास्ता नहीं है|

(b) यह प्रकाशहीन है|

(c) इसका कोई अंत नहीं है|

(d) इनमें से कोई नहीं|

► (c) इसका कोई अंत नहीं है|

11. माँ ने कवि को दक्षिण दिशा के खतरों से कब अवगत करा दिया था?

(a) युवावस्था में

(b) बचपन में

(c) विवाह में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) बचपन में

12. यमराज को क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि

(a) वह सबसे शक्तिशाली देव हैं।

(b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।

(c) कष्टों के द्वार खुल जाते हैं।

(d) जीवनदान दे सकते हैं|

► (b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।

13. शोषण करने वाले लोग किसकी भाँति क्रूर हैं?

(a) जंगली जानवरों की

(b) आतंकवादियों की

(c) यमराज की

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) यमराज की

14. आज शोषण और विनाश की शक्तियाँ किस दिशा में फ़ैल चुकी हैं?

(a) एक ही दिशा में

(b) सभी दिशाओं में

(c) दो दिशाओं में

(d) चारों दिशाओं में

► (a) सभी दिशाओं में

15. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?

(a) शक्ति और विनाश की

(b) नेताओं की

(c) कवि की

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) शक्ति और विनाश की

16. ‘सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं’- इस पंक्ति से कवि का क्या आशय है?

(a) यमराज ने सब दिशाओं में अपना घर बना लिया है।

(b) मृत्यु का वास अब इन दिशाओं में होने लगा है।

(c) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।

(d) यमराज ने अपना कार्य अन्य लोगों को सौंप दिया है|

► (b) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।

17. सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल का अर्थ क्या है?

(a) राजा का विशाल भवन

(b) दुखों का पहाड़

(c) यमराज का बड़ा घर

(d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था

► (d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था

18. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?

(a) शक्ति और विनाश की

(b) नेताओं की

(c) कवि की

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) शक्ति और विनाश की

19. कवि की माँ ईश्वर की सलाह मानकर कौन-से तरीके सीख लेती है?

(a) खाना पकाने के

(b) जीवन जीने के

(c) बच्चे पालने के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) जीवन जीने के

20. कवि को बचपन में मिले संस्कारों के कारण किस बात में मुश्किल नहीं हुई?

(a) पढ़ने में

(b) नौकरी करने में

(c) दक्षिण दिशा पहचानने में

(d) रास्ता पहचानने में

► (c) दक्षिण दिशा पहचानने में

Read More

पाठ 15 मेघ आए | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज

1. नदी किसका प्रतीक है?

(a) प्रेयसी का

(b) गाँव की युवती का

(c) बादल का

(d) वर्षा का

► (b) गाँव की युवती का

2. पेड़ किसके कारण झुक गए हैं?

(a) फलों के कारण

(b) हवा के कारण

(c) लंबे होने के कारण

(d) बादल के कारण

► (b) हवा के कारण

3. ‘मेघ आए’ कविता किस पर आधारित है?

(a) बयार हवाओं पर।

(b) पयोधर पर।

(c) नदी के सौंदर्य पर।

(d) दामाद पर|

► (b) पयोधर पर।

4. मेघों के आगे कौन नाचती-गाती हुई चल रही है?

(a) नर्तकी

(b) बिजली

(c) नदी

(d) हवा

► (d) हवा

5. वर्षा ऋतु के आने से आकाश में कौन सुशोभित हैं?

(a) मेघ

(b) तारे

(c) इंद्रधनुष

(d) चंद्रमा

► (a) मेघ

6. ‘पाहुन’ शब्द का अर्थ क्या है?

(a) मेहमान

(b) दामाद

(c) बादल

(d) हवा

► (a) मेहमान

7. बादल रूपी मेहमान के आने पर किसने उन्हें बुजुर्ग की तरह स्वागत किया?

(a) चंद्रमा

(b) तारे

(c) पीपल

(d) बिजली

► (c) पीपल

8. बूढ़ा पीपल किसका प्रतीक है?

(a) शिक्षित लोगों का

(b) बड़े-बुजुर्ग का

(c) बीमार लोगों का

(d) मेहमान का

► (b) बड़े-बुजुर्ग का

9. कविता में किस ऋतु का मनोरम और काल्पनिक चित्रण हुआ है?

(a) वसंत ऋतु का

(b) ग्रीष्म ऋतु का

(c) वर्षा ऋतु का

(d) शिशिर ऋतु का

► (c) वर्षा ऋतु का

10. ‘बाँध टूटा झर-झर मिलन के अश्रु ढरके।’ इस पंक्ति में बाँध टूटना किस बात को दर्शाता है?

(a) नाराज़गी के भाव को।

(b) कलह समाप्त होने के भाव को।

(c) वर्षा के होने को।

(d) प्रेम के मधुर पल का|

► (c) वर्षा के होने को।

11. ताल किसका प्रतीक है?

(a) कटोरे का

(b) घर के सदस्य का

(c) पानी से भरे खेत का

(d) शिशिर ऋतु का

► (b) घर के सदस्य का

12. मेघ के आते ही चारों ओर किसकी संगीत-ध्वनि होने लगी है?

(a) जल-बरसने की

(b) पक्षियों की

(c) विवाह की

(d) उत्सव की

► (a) जल-बरसने की

13. नदी के ठिठकने का क्या कारण था?

(a) ससुर रुपी बादल को देखकर।

(b) आँधी रुपी सास को देखकर।

(c) दामाद रुपी बादल को देखकर।

(d) घर के सदस्य को देखकर।

► (c) दामाद रुपी बादल को देखकर।

14. लोगों ने किसलिए अपने घर के खिड़की-दरवाजे खोल लिए?

(a) हवा आने के लिए

(b) बारिश देखने के लिए

(c) प्रकाश के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) बारिश देखने के लिए

15. बारिश होने से तालाब किससे भर गए हैं?

(a) मछलियों से

(b) पानी से

(c) कीचड़ से

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) पानी से

16. बादलों के आगे कौन नाचती गाती जा रही थी?

(a) बयार

(b) आँधी

(c) धूल

(d) खुशबु

► (a) बयार

17. ताल क्यों प्रसन्न हो गया?

(a) बादल को देखकर

(b) कीचड़ को देखकर

(c) मेहमान को देखकर

(d) हवा को देखकर

► (b) कीचड़ को देखकर

18. बारिश होने से पहले आकाश में बादल कैसे छाए हुए हैं?

(a) सहज रूप से

(b) समान रूप से

(c) सघन होकर

(d) धूल से भरे

► (c) सघन होकर

Read More

पाठ 14 चंद्र गहना से लौटती बेर | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज

1. किसने अपने हाथ पीले कर लिए हैं।

(a) सरसों ने

(b) हठीली ने

(c) अलसी ने

(d) फागुन ने

► (a) सरसों ने

2. चने के पौधे पर कैसे फूल सुशोभित हैं?

(a) लाल फूल

(b) हरे फूल

(c) पीले फूल

(d) गुलाबी फूल

► (d) गुलाबी फूल

3. ‘अलसी’ को कवि द्वारा किस रुप में दर्शाया है?

(a) नवयुवक के समान।

(b) तरुणी नायिका के समान।

(c) एक चंचल बालिका के समान।

(d) एक वृद्धा के समान|

► (b) तरुणी नायिका के समान।

4. कविता में किसका सजीव चित्रण मिलता है?

(a) वन्यजीवन के परिवेश का।

(b) नगरीय जीवन के परिवेश का।

(c) ग्रामीण जीवन की चहल-पहल का।

(d) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

► (c) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

5. कवि ने किसे विवाह-योग्य सयानी कन्या के रूप में प्रस्तुत किया है?

(a) पुत्री को

(b) सरसों को

(c) लड़की को

(d) नवयुवक को

► (b) सरसों को

6. कवि ने किसे कुरुप कहा है?

(a) सरसों के फूल को।

(b) वनस्थली को।

(c) रीवा के पेड़ों को।

(d) बगुले को|

► (c) रीवा के पेड़ों को।

7. कवि चने को किसके रूप में देखता है?

(a) अनाज के

(b) दूल्हे के

(c) भोजन के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) दूल्हे के

8. किस भूमि को प्रेम की प्रिय भूमि कहा गया है?

(a) देवभूमि को

(b) राष्ट्रभूमि को

(c) नगरभूमि को

(d) गाँव की भूमि को

► (d) गाँव की भूमि को

9. बगुला ध्यान-निद्रा में किस कारण से खड़ा है?

(a) नींद लेने के लिए।

(b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

(c) अपनी गलतियों का पश्चाताप करने के लिए।

(d) शिकार होने के लिए|

► (b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

10. कविता में किसे हठीली कहा गया है?

(a) सरसों को

(b) स्त्री को

(c) अलसी को

(d) बगुले को|

► (c) अलसी को

11. कविता में ‘चंद्र गहना’ नाम का उल्लेख मिलता। वह किसका नाम है?

(a) एक गहने के प्रकार का नाम है।

(b) एक प्रसिद्ध नाटक का नाम है।

(c) एक गाँव का नाम है।

(d) किसी तारे का नाम है|

► (c) एक गाँव का नाम है।

12. पोखर के जल में ‘चाँदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ किसे कहा गया है?

(a) सूर्य के प्रतिबिंब को

(b) चंद्रमा की किरणों को

(c) उजली सतह को

(d) सरसों को

► (a) सूर्य के प्रतिबिंब को

13. पोखर के जल के ऊपर कौन उड़ रहे हैं?

(a) हवाई जहाज

(b) पक्षी

(c) भौंरे

(d) मधुमक्खी

► (b) पक्षी

14. इस कविता में कवि का कैसा रुप दृष्टिगोचर होता है?

(a) प्रकृति-प्रेमी का।

(b) सौंदर्य-प्रेमी का।

(c) एकांत-प्रेमी का।

(d) पशु-प्रेमी का|

► (a) प्रकृति-प्रेमी का।

15. तालाब में बगुला किसे देखकर अपना ध्यान तोड़ता है?

(a) साँप को

(b) केंचुआ को

(c) मछली को

(d) मेढ़क को

► (c) मछली को

Read More

पाठ 13 ग्राम श्री | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज

1. खेतों पर पड़ती सूर्य की किरणें किसके समान उज्जवल हैं?

(a) हीरे के समान

(b) जल के समान

(c) मोती के समान

(d) चाँदी के समान

► (d) चाँदी के समान

2. वातावरण में तैलाक्त गंध क्यों फैली हुई है?

(a) आस-पास सरसों के बीजों से तेल निकाले जाने के कारण।

(b) किसी के तेल से युक्त बर्तन गिरने के कारण।

(c) पीली सरसों के फूलों के कारण।

(d) किसी स्त्री द्वारा तेल में भोजन बनाए जाने के कारण|

► (c) पीली सरसों के फूलों के कारण।

3. कविता में गंगा की रेत का किस रुप में चित्रण किया गया है?

(a) हवा में उड़ते आड़े-तिरछे आँचल के समान।

(b) आड़ी-तिरछी डोरियों के समान।

(c) रेंगते साँप के समान।

(d) नदी की लहरों के समान|

► (c) रेंगते साँप के समान।

4. खेतों में दूर तक किसकी तरह कोमल हरियाली फैली हुई है?

(a) रूई की तरह

(b) मखमल की तरह

(c) पत्तों की तरह

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) मखमल की तरह

5. वसुधा गेहूँ और जौ की बालियों को उगाकर क्या प्रकट कर रही है?

(a) रोमांच

(b) दुःख

(c) सादगी

(d) ख़ुशी

► (a) रोमांच

6. कवि को आकाश में छाए तारे कैसे जान पड़ते हैं?

(a) बच्चे की परी कल्पना के समान जान पड़ते हैं।

(b) प्यारे और सुंदर बच्चों के समान जान पड़ते हैं।

(c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

(d) चमकते हीरों के समान जान पड़ते हैं|

► (c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

7. सरसों के फूलों से किसकी महक आ रही है?

(a) इत्र की

(b) तेल की

(c) गुलाबजल की

(d) मिट्टी की

► (b) तेल की

8. मटर की लटकती फलियाँ कैसी प्रतीत हो रही हैं?

(a) सोने की किंकणियों के समान।

(b) मखमली पेटियों के समान।

(c) सुनहरी पेटियों के समान।

(d) हल्की पेटियों के समान।

► (b) मखमली पेटियों के समान।

9. तीसी के फूलों की तुलना किससे की गई है?

(a) स्वर्ण-आभूषण से

(b) सौंदर्य से

(c) नीलम की कलियों से

(d) सोने के समान

► (c) नीलम की कलियों से

10. पतझड़ आने से आम की पेड़ की डालियाँ किनसे लद गई हैं?

(a) मंजरियों से

(b) फूलों से

(c) फलों से

(d) पक्षियों से

► (a) मंजरियों से

11. कवि को आकाश में छाए तारे कैसे जान पड़ते हैं?

(a) बच्चे की परी कल्पना के समान जान पड़ते हैं।

(b) प्यारे और सुंदर बच्चों के समान जान पड़ते हैं।

(c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

(d) चमकते हीरों के समान जान पड़ते हैं|

► (c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

12. कविता में किसने सबका मन हर लिया है?

(a) गाँव की सुंदर शोभा ने।

(b) प्रकृति की छटा ने।

(c) कोयल की बोली ने।

(d) फूलों की खुशबों ने|

► (a) गाँव की सुंदर शोभा ने।

13. ‘ग्राम श्री’ कविता में कवि किसका वर्णन कर रहे हैं?

(a) बालिका की अठखेलियों की।

(b) प्रकृति के सौंदर्य की।

(c) जीवन के विविध रंगों की।

(d) ग्रामीण जीवन की|

► (b) प्रकृति के सौंदर्य की।

14. अमरुद का रंग कैसा हो गया है?

(a) हरा

(b) सुनहरा

(c) काला

(d) पीला

► (d) पीला

15. सुमित्रानंदन पंत कवि किस कला में सिद्धहस्त दिखाई देते हैं?

(a) प्रकृति के सौंदर्य के वर्णन में।

(b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।

(c) प्रकृति के विविध रुपों में।

(d) प्रकृति और मनुष्य के आपसी संबंध को दर्शाने में|

► (b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।

16. इस ऋतु में सबसे अधिक मात्रा में क्या फूले-फले हैं?

(a) लौकी और पालक

(b) सेम और मिर्ची

(c) धनिया

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

17. पतझड़ के मौसम में कौन मतवाली हो उठी है?

(a) मोरनी

(b) कोयल

(c) हंसिनी

(d) सारस

► (b) कोयल

Read More

पाठ 12 कैदी और कोकिला | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज

1. कवि ने जंजीरों को क्या कहा है?

(a) परेशानी की वस्तु

(b) गहना

(c) सुख पाने वाली वस्तु

(d) एक हथियार

► (b) गहना

2. कवि कारागार में किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे हैं?

(a) सुखी

(b) वैभवशाली

(c) नारकीय

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) नारकीय

3. कारागार के ऊपर मंडराकर कौन गा रही है?

(a) कोयल

(b) मैना

(c) गायिका

(d) कौआ

► (a) कोयल

4. जेल का वातावरण कवि के लिए कैसा है?

(a) निराशा से भरा।

(b) दुख और शोषण से भरा।

(c) देशप्रेम की भावना से भरा।

(d) अंतहीन जीव

► (c) देशप्रेम की भावना से भरा।

5. कवि किसकी स्थिति को अपनी स्थिति से अच्छा मानता है?

(a) गाँधी जी की स्थिति को।

(b) देशवासियों की स्थिति को।

(c) कोयल की स्थिति को।

(d) अंग्रेजी सरकार की स्थिति को|

► (c) कोयल की स्थिति को।

6. कवि को कहाँ स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने की सुविधा नहीं थी?

(a) घर में

(b) कारागृह में

(c) कार्यालय में

(d) विद्यालय में

► (b) कारागृह में

7. आधी रात को किसकी चीख कवि को विचलित कर देती है?

(a) कोकिला की।

(b) एक कैदी की।

(c) अंग्रेज़ी अफ़सर की।

(d) अपने अंतर्मन की|

► (a) कोकिला की।

8. अंग्रेज़ी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अपराधियों का सा व्यवहार क्यों करते थी?

(a) क्योंकि वे जड़ से उखाड़ देना चाहते थी।

(b) क्योंकि वे उन्हें अपना गुलाम समझते थे।

(c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

(d) उनकी सत्ता का समर्थक थे|

► (c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

9. कवि ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना

(a) दुर्गा माता के

(b) सरस्वती माता के

(c) लक्ष्मी माता के

(d) भारत माता के

► (d) भारत माता के

10. कोयल की आवाज में किसकी अनुभूति होती है?

(a) दुःख और वेदना की

(b) सुख की

(c) संतोष की

(d) प्रेम की

► (a) दुःख और वेदना की

11. कोयल की वेदनामयी मधुर आवाज कवि के हृदय में क्या पैदा कर रही है?

(a) उत्साह

(b) निराशा

(c) विद्रोह

(d) ख़ुशी

► (c) विद्रोह

12. कविता के आधार पर बताओ ‘काली’ शब्द किसका प्रतीक है?

(a) रात का।

(a) अंधकार का।

(c) निराशा का।

(d) कोयल का|

► (c) निराशा का।

13. कोयल आधी रात को किसके दुःख-भरे हृदय पर मरहम लगाने आई है?

(a) कवि के

(a) जनता के

(c) पक्षियों के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) कवि के

14. कोयल का स्वर किस भावना से युक्त है?

(a) ईर्ष्या की

(b) देशभक्ति की

(c) त्याग की

(d) प्रेम की

► (b) देशभक्ति की

15. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों है?

(a) कोयल मधुर आवाज में गाती है|

(b) कोयल स्वतंत्र है|

(c) कोयल दिखने में सुंदर है|

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कोयल स्वतंत्र है|

16. क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया?

(a) चोरी करने के

(b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

(c) रोजगार के

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

17. कवि ने किस शासन की तुलना तम का प्रभाव से की है?

(a) मुग़ल शासन की

(b) रूसी शासन की

(c) भारतीय शासन की

(d) ब्रिटिश शासन की

► (d) ब्रिटिश शासन की

18. खुले आकाश में उड़ने के लिए कौन स्वतंत्र है?

(a) कवि

(b) भारतीय

(c) कोयल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) कोयल

19. कवि और कोयल में क्या समानता है?

(a) दोनों गायक हैं|

(b) दोनों कैदी हैं|

(c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

(d) दोनों घायल हैं|

► (c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

20. ब्रिटिश शासन में किसने कारागार जाना सहर्ष स्वीकार किया?

(a) पुलिसकर्मियों ने

(a) युवाओं ने

(c) नेताओं ने

(d) क्रांतिकारियों ने

► (d) क्रांतिकारियों ने

Read More

पाठ 11 सवैये | Class 9 hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज

1. कितनी सिद्धियाँ मानी गई हैं?

(a) आठ

(b) नौ

(c) ग्यारह

(d) सोलह

► (a) आठ

2. गोपिका से क्या नहीं संभाली जाती?

(a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान

(b) किनारीदार साड़ी

(c) धन एवं सम्पत्ति

(d) ब्रज को

► (a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान

3. रसखान अगले जन्म में मनुष्य बनकर कहाँ निवास करना चाहते हैं?

(a) मथुरा में

(b) बनारस में

(c) गोकुल में

(d) वृन्दावन में

► (c) गोकुल में

4. पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?

(a) मोर

(b) कवि रसखान

(c) कोयल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कवि रसखान

5. पहले सवैये से किस प्रकार के भाव का पता चलता है?

(a) प्रेमिका के प्रति समर्पित प्रेमभाव का।

(b) द्वारकापुरी के प्रति प्रेमभाव का।

(c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।

(d) ब्रज की संस्कृति के प्रेमभाव का|

► (c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।

6. रसखान अपनी आँखों से क्या देखना चाहते हैं।

(a) कोयल को

(b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को

(c) अपनी प्रियतमा को

(d) प्राकृतिक सौंदर्य को

► (b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को

7. रसखान किस पर्वत का पत्थर बनना चाहते हैं?

(a) हिमालय

(b) विंध्याचल

(c) नीलगिरी

(d) गोवर्धन

► (d) गोवर्धन

8. आठ प्रकार की सिद्धियों का सुख कवि किसके समक्ष त्याग सकता है?

(a) गाय चराने के सुख के समक्ष।

(b) पक्षी रूप में वृंदावन में घूमने के सुख के समक्ष।

(c) कृष्ण की भक्ति के सुख के समक्ष।

(d) राधा की भक्ति के सुख के समक्ष।

► (a) गाय चराने के सुख के समक्ष।

9. पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?

(a) मोर

(b) कवि रसखान

(c) कोयल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कवि रसखान

10. किससे गहरा प्रेम होने के कारण रसखान को ब्रजभूमि से गहरा लगाव है?

(a) श्रीकृष्ण से

(b) यशोदा से

(c) राधा से

(d) गोपियों से

► (a) श्रीकृष्ण से

11. श्रीकृष्ण कहाँ मुरली बजाया करते थे?

(a) गंगा-तट पर

(b) यमुना-तट पर

(c) नर्मदा-तट पर

(d) सरस्वती-तट पर

► (b) यमुना-तट पर

12. रसखान ब्रजभूमि के करील कुंजों पर क्या न्योछावर करना चाहते हैं?

(a) अपने प्राण

(b) जमीन-जायदाद

(c) सोने के करोड़ों महल

(d) अपने प्रेम को

► (c) सोने के करोड़ों महल

13. कवि रसखान अगले जन्म में कौन-सा पशु बनना चाहते हैं?

(a) गाय

(b) घोड़ा

(c) कुत्ता

(d) कोयल

► (a) गाय

14. भगवान श्रीकृष्ण हमेशा किसमें लीन रहते हैं?

(a) नृत्य करने में

(b) गीत गाने में

(c) पूजा करने में

(d) मुरली बजाने में

► (d) मुरली बजाने में

15. ‘मुरलीधर’ किसे कहा गया है?

(a) श्रीकृष्ण को

(b) श्रीराम को

(c) शिव को

(d) विष्णु को

► (a) श्रीकृष्ण को

Read More

पाठ 10 वाख | Class 9 hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 10 वाख क्षितिज

1. ‘वाख’ किसे कहते हैं?

(a) एक पक्षी का नाम

(b) वाणी को वाख कहते हैं

(c) कविता को वाख कहते हैं

(d) ईश्वर भक्ति को वाख कहते हैं

► (b) वाणी को वाख कहते हैं

2. किससे न मिलने के कारण कवयित्री के मन में ‘हूक’ उठ रही है?

(a) प्रेमी से

(b) पिता से

(c) परमात्मा से

(d) परिवार से

► (c) परमात्मा से

3. कवयित्री के दुख का कारण क्या है?

(a) ईश्वर के पास होते हुए भी उसे न मिल पाना।

(b) ईश्वरीय मिलन में बाधा।

(c) जीवनभर की तपस्या का व्यर्थ हो जाना।

(d) देने के लिए हाथ में कुछ ना होना|

► (b) ईश्वरीय मिलन में बाधा।

4. ‘सुषुम्ना नाड़ी’ का प्रयोग लेखिका ने किसे दर्शाने हेतु किया होगा?

(a) अपनी इच्छाशक्ति को।

(b) योग-साधना को।

(c) निर्गुण भक्ति को।

(d) सगुण भक्ति को|

► (b) योग-साधना को।

5. कवयित्री कच्चे धागे की रस्सी किसे कहती हैं?

(a) जीवन को

(b) प्रभु-भक्ति को

(c) मृत्यु को

(d) अपनी इच्छाशक्ति को।

► (a) जीवन को

6. ‘साहिब से पहचान करने’ का अर्थ ललद्यद ने क्या लिया है?

(a) ईश्वर की सत्ता को पहचानना।

(b) ईश्वर की दया को पहचानना।।

(c) स्वयं को जानना।

(d) सांसारिक बंधनों से मुक्त रखना|

► (c) स्वयं को जानना।

7. कवयित्री कैसा जीवन अपनाने को कहती है?

(a) भोग और आनंद का

(b) सुख और समृद्धि का

(c) वैरागी का

(d) त्याग और तपस्या का

► (d) त्याग और तपस्या का

8. कवयित्री हिंदू और मुसलमान दोनों को किसकी आराधना करने के लिए प्रेरित करती हैं?

(a) श्रीकृष्ण की

(b) गणेश की

(c) शिव की

(d) विष्णु की

► (c) शिव की

9. वाख में ललद्यद सांकल शब्द का प्रयोग करती है। बताइए यह सांकल किसके प्रतीक स्वरूप प्रयोग में लायी गई होगी?

(a) गुलामी का।

(b) जीवन का।

(c) मोह-माया के बंधनों का।

(d) शरीर का|

► (c) मोह-माया के बंधनों का।

10. किसे जानने के बाद ही परमात्मा का बोध हो सकता है?

(a) आत्मा को

(b) साधु को

(c) मनुष्य को

(d) धर्म को

► (a) आत्मा को

11. हमें जीवन में किसके बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए?

(a) परिवार के सदस्यों के बीच

(b) भोग और त्याग के बीच

(c) सुख और दुःख के बीच

(d) कर्म और धर्म के बीच

► (b) भोग और त्याग के बीच

12. ईश्वर के लिए कवयित्री ने किन दो शब्दों का प्रयोग किया है?

(a) ज्ञानी-देव

(b) धागा, सकोरे

(c) समभावी, नाव

(d) साहिब, शिव

► (d) साहिब, शिव

13. किसे पहचानने के लिए आत्मज्ञान का होना आवश्यक है?

(a) ईश्वर को

(b) संसार को

(c) स्वयं को

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) ईश्वर को

14. मनुष्य भोगों को भोग कर किसको नाश करता है?

(a) ईश्वर को

(b) शरीर को

(c) दुःखों को

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) शरीर को

15. कविता में कैसी जीवन-शैली अपनाते हुए प्रभु को पाने का भाव व्यक्त हुआ है?

(a) आरामदायक

(b) अनुशासित

(c) सहज

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सहज

16. भोग करने से मन किससे हटता है?

(a) ईश्वर से

(b) समाज से

(c) परिवार से

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) ईश्वर से

17. भोग और त्याग के बीच के मार्ग को अपनाने वाले को क्या कहते हैं?

(a) अहमभावी

(b) भोगी

(c) त्यागी

(d) समभावी

► (d) समभावी

18. शिव कहाँ बसते हैं?

(a) मंदिर में

(b) पर्वतों पर

(c) सर्वत्र

(d) समाज में

► (c) सर्वत्र

19. तपस्या का जीवन जीने से मनुष्य के मन में क्या पैदा होता है?

(a) त्याग

(b) सुख

(c) अहंकार

(d) संतोष

► (a) त्याग

20. कविता में किन बंधनों से मुक्ति की बात की गई है?

(a) पारिवारिक

(b) सांसारिक

(c) सामाजिक

(d) त्याग से

► (b) सांसारिक

Read More

पाठ 9 साखियाँ एवं सबद | Class 9 hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज

1. कबीर के अनुसार ईश्वर का वास कहाँ है

(a) मंदिर में

(b) प्रत्येक जीव की साँसों में

(c) आकाश में

(d) भूमि में

► (b) प्रत्येक जीव की साँसों में

2. दोहे में हंस किसका प्रतीक है?

(a) सच्चाई का

(b) पक्षी का

(c) मुक्ति का

(d) प्रभु-भक्त का

► (d) प्रभु-भक्त का

3. कबीर, मनुष्य को ईश्वर को कहाँ ढूँढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं?

(a) ज्ञान में

(b) अतिथि में

(c) परहित में

(d) साँस में

► (d) साँस में

4. ‘सूर्य’ को कबीर ने किसकी संज्ञा दी है?

(a) प्रेम की।

(b) भक्त की।

(c) ज्ञान की।

(d) वैभव की|

► (c) ज्ञान की।

5. कबीर किसका आनंद लेना चाहते हैं?

(a) धन का

(b) मुक्ति का

(c) शिक्षा का

(d) भोजन का

► (b) मुक्ति का

6. कबीर के लिए ‘ह्दय’ किसके समान है?

(a) मानसरोवर

(b) मुक्ता

(c) मुकताफल

(d) हंसा

► (a) मानसरोवर

7. दो सच्चे प्रभु-प्रेमी के मिलने से क्या होता है?

(a) पाप पुण्य में बदल जाते हैं|

(b) वासनाएँ नष्ट हो जाती हैं|

(c) मन पवित्र हो जाता है|

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

8. कबीर के अनुसार कौन-सा मनुष्य सही मायनों में जीवित कहलाता है?

(a) जो धनोपार्जन में लगा रहता है।

(b) जो ईश्वर भक्ति में स्वयं को डूबो देता है।

(c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।

(d) जो जीवन में अज्ञानता को हटा देता है|

► (c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।

9. कबीर किसे खोजने निकलते हैं?

(a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को

(b) ज्ञानी को

(c) ईश्वर को

(d) मानसरोवर को

► (a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को

10. कबीर ने हाथी को ही ज्ञान की संज्ञा क्यों दी होगी?

(a) क्योंकि उसका आकार बहुत विशाल है।

(b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।

(c) क्योंकि हाथी से सभी छोटे-बड़े प्राणी डरते हैं।

(d) क्योंकि हाथी को काबू करना कठिन होता है|

► (b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।

11. प्रभु-साधक को किसकी परवाह किए बिना साधना पथ पर बढ़ते जाना चाहिए?

(a) अपनों की

(b) लोकनिंदा की

(c) मुश्किलों की

(d) पाप पुण्य की

► (b) लोकनिंदा की

12. कबीर किसे सच्चा संत कहलाने का अधिकारी मानते हैं?

(a) जो कभी अज्ञानता के जाल में नहीं पड़ता।

(b) जो धर्मों के बंधनों को नहीं मानता।

(c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।

(d) जो धन-दौलत को महत्व नहीं देता|

► (c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।

13. हरि-भजन के लिए किस भावना का होना आवश्यक है?

(a) संघर्ष

(b) निंदा

(c) निष्पक्ष

(d) सांप्रदायिकता

► (c) निष्पक्ष

14. कबीर के अनुसार किससे दूर रहने वाला मनुष्य जीवित कहलाता है?

(a) सांप्रदायिक भेदभाव से

(b) छल से

(c) झूठ से

(d) ईश्वर से

► (a) सांप्रदायिक भेदभाव से

15. मनुष्य की श्रेष्ठता किसके कारण होती है?

(a) धन के कारण

(b) ऊँचे कर्मों के कारण

(c) उच्च कुल के कारण

(d) धर्म के कारण

► (b) ऊँचे कर्मों के कारण

16. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं?

(a) जब वह खाली हो|

(b) जब उसमें पानी भरा हो|

(c) जब वह टूटा हो|

(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

► (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

17. कबीर ने आंधी के बाद होने वाली वर्षा का किस रूप में वर्णन किया है?

(a) करूणारूपी वर्षा।

(b) प्रेमरूपी वर्षा।

(c) आसक्तिरूपी वर्षा।

(d) कृपारूपी वर्षा|

► (b) प्रेमरूपी वर्षा।

18. दोहे में मनुष्यों को किन कर्मों से बचने की प्रेरणा दी गई है?

(a) बुरे कर्मों से

(b) नीच कर्मों से

(c) अच्छे कर्मों से

(d) सच्चे कर्मों से

► (a) बुरे कर्मों से

19. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं?

(a) जब वह खाली हो|

(b) जब उसमें पानी भरा हो|

(c) जब वह टूटा हो|

(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

► (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

20. किसे अपनाने से सांसारिक विकार दूर हो जाते हैं?

(a) योग-साधना को

(b) धार्मिक ज्ञान को

(c) पारिवारिक प्रेम को

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) योग-साधना को

Read More

पाठ 8 एक कुत्ता और एक मैना | Class 9 hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना क्षितिज

1. गुरुदेव ने शांति निकेतन छोड़ कहीं और रहने का मन क्यों बनाया?

(a) स्वास्थ्य के कमजोर होने के कारण वे भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते थे।

(b) वहाँ उनका मन नहीं लगता था।

(c) वह जगह अच्छी नहीं थी।

(d) इस स्थान को सरकार द्वारा खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था।

► (a) स्वास्थ्य के कमजोर होने के कारण वे भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते थे।

2. गुरुदेव किनसे डरे-डरे रहते थे?

(a) लेखक से

(b) दर्शनार्थियों से

(c) पुलिस से

(d) चोरों से

► (b) दर्शनार्थियों से

3. ‘एक कुत्ता और एक मैना’ पाठ किस विधा में लिखा गया है?

(a) संस्मरण

(b) निबंध

(c) कहानी

(d) डायरी

► (b) निबंध

4. किसके चिताभस्म के कलश के पास कुत्ता थोड़ी देर चुपचाप बैठा रहा?

(a) गुरुदेव के

(b) आश्रमवासी के

(c) लेखक के पड़ोसी के

(d) यात्री के

► (a) गुरुदेव के

5. गुरुदेव के व्यक्तित्व में ऐसी क्या खास बात थी जिसका लेखक ने पूरे पाठ में वर्णन किया है?

(a) प्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति।

(b) जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण।

(c) प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता।

(d) लेखन में मर्मभेदी दृष्टिकोण|

► (c) प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता।

6. हज़ारी प्रसाद द्विवेदी हरदम गुरुदेव के आस-पास रहने का प्रयास क्यों करते थे?

(a) उनकी लोकप्रियता के कारण।

(b) उनसे अपना कोई कार्य करवाने हेतु।

(c) उनके महान व्यक्तित्व के कारण।

(d) उनके लेखन की बारीक़ियाँ जानने के लिए|

► (c) उनके महान व्यक्तित्व के कारण।

7. ‘मूक हृदय’ कवि ने किसके लिए प्रयुक्त किया है?

(a) संवेदनशील लेखक के लिए।

(b) गुरुदेव के लिए।

(c) पशु-पक्षियों के लिए।

(c) प्रकृति के लिए|

► (c) पशु-पक्षियों के लिए।

8. लेखक ने अपने द्वारा बोले जाने वाली बांग्ला भाषा की क्या विशेषता बताई थी?

(a) माधुर्यभाव से युक्त।

(b) हिन्दी-मुहावरों का अनुवाद।

(c) संस्कृत और हिन्दी शब्दों से युक्त।

(d) बांगला का विशुद्ध रूप|

► (b) हिन्दी-मुहावरों का अनुवाद।

9. गुरुदेव ने किस पक्षी को लक्ष्य करके कविता लिखी?

(a) गौरेया

(b) सारस

(c) मैना

(d) तोता

► (c) मैना

10. गुरुदेव सुबह कहाँ टहलने के लिए निकला करते थे?

(a) सड़क पर

(b) पार्क

(c) अपने बगीचे में

(d) बाजार

► (c) अपने बगीचे में

11. किसके अनुमान से मैना करूण भाव दिखाने वाला पक्षी नहीं है?

(a) गुरुदेव के

(b) आचार्य क्षितिमोहन सेन के

(c) लेखक के

(d) गुरुदेव भट्टाचार्य की

► (c) लेखक के

12. किसकी कविता पढ़कर लेखक को मैना की करूण मूर्ति दिखाई पड़ती है?

(a) आचार्य की

(b) कवि की

(c) गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की

(d) गुरुदेव भट्टाचार्य की

► (c) गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की

13. गुरुदेव ने किसलिए श्री निकेतन में रहने का निश्चय किया था?

(a) लेखन कार्य को सुचारु रुप से करने के लिए।

(b) एकांतवास के लिए।

(c) शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए।

(d) मोक्ष के लिए|

► (b) एकांतवास के लिए।

14. पाठ के आधार पर बताओ कि लेखक ने किस सर्वव्यापक कहा है?

(a) मैना

(b) कुत्ता

(c) कौआ

(d) गौरेया

► (c) कौआ

15. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय का क्या नाम है?

(a) शांति निकेतन

(b) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

(c) कलकत्ता विश्वविद्यालय

(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

► (a) शांति निकेतन

16. लेखक किसकी भाषा नहीं समझते?

(a) बच्चों की

(b) विदेशियों की

(c) पक्षियों की

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) पक्षियों की

17. गुरुदेव के चिताभस्म के साथ कुत्ता किस भाव के साथ गया?

(a) आनंद भाव से

(b) रोते हुए

(c) शांत गंभीर भाव से

(d) व्याकुल भाव से

► (c) शांत गंभीर भाव से

18. मैना को लक्ष्य करके गुरुदेव ने क्या लिखा था?

(a) कहानी

(b) कविता

(c) निबंध

(d) गीत

► (b) कविता

19. लेखक मैना की किस दशा पर चिंतित हैं?

(a) अकेलेपन पर

(b) बीमार पड़ने पर

(c) साथियों द्वारा छोड़ दिए जाने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

► (a) अकेलेपन पर

Read More