Aunt Jennifer’s Tigers Summary In English
Aunt Jennifer’s Tigers prance and jump across a screen. They are bright coloured like the shining yellow topaz. These denizens’ or the dwellers of the green forests are brought in the panel by Aunt Jennifer. She creates them through her own hands. They don’t fear the men standing under the tree. They pace in ‘sleek’ and ‘chivalric’ certainty.
Aunt Jennifer’s hands are moving about her wool. But the movement is not smooth and effortless. Aunt finds it quite hard to pull even the ivory needle. The heavy weight of the marriage band that bonded her with her husband sits heavily upon her hand. She still feels tied down by that weight.
Her terrified hands’ will tell the whole story of her unhappy life even when aunt is dead. Hardships and sufferings were the parts of her married life. These crushed her. She was in the grip of very tough life. But the tigers she has made in the panel will go on jumping ahead, proud and unafraid.
Aunt Jennifer’s Tigers Summary In Hindi
आन्ट जेनिफर के शेर दीवार के ऊपर से आगे की ओर छलांग लगा रहे हैं। वे पीले पुखराजों की भाँति चमकीले रंग के हैं। हरे जंगलों के ये निवासी फलक या पट्ट पर आन्ट जेनिफर द्वारा उतारे गये हैं। वह उन्हें अपने हाथों से रचती है। वे वृक्षों के नीचे खड़े हुए व्यक्तियों से नहीं डरते। वे बने-ठने, शौर्यपूर्ण निश्चितता से दौड़ते हैं।
आन्ट जेनिफर के हाथ अपनी ऊन में इधर-उधर घूम रहे हैं। किन्तु गति (चाल) निर्विघ्न तथा प्रयत्नहीन नहीं है। आन्ट को हाथी दाँत की सलाइयाँ खींचने में भी काफी कठिनाई होती है। विवाह की पट्टी जिसने उसे उसके पति के साथ बाँधा था उसके हाथ पर भारी पड़ रही है। वह अभी भी स्वयं को उस भार के नीचे बंधी हुई अनुभव करती है।
जब आन्ट मर जायेगी तो उस समय भी उसके ‘आतंकित हाथ उसके दुखी जीवन की सारी कहानी कहेंगे। मुसीबतें तथा कष्ट उसके विवाहित जीवन के अंग थे। इन्होंने उसे कुचल दिया। वह इनके शिकंजे में थी। किन्तु पट्टी या फलक पर जो शेर उसने बनाये हैं वे गर्वित भाव से निडर होकर छलांग लगाते रहेंगे।