Chapter 17 गज़ल Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11

1. कवि समाज में परिवर्तन के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(a) जनता की आवाज को

(b) सरकार के प्रयत्नों को

(c) इनमें से किसी को नहीं

(d) धर्म के प्रयासों को

► (a) जनता की आवाज को

2. चिराग किसके लिए उपलब्ध नहीं है?

(a) गाँव के लिए

(b) कस्बे के लिए

(c) बस्ती के लिए

(d) शहर के लिए

► (d) शहर के लिए

3. किस के साये में धूप लगती है?

(a) पेड़ों के

(b) छत्त के

(c) छतरी के

(d) पहाड़ों के

► (a) पेड़ों के

4. ‘मयस्तर’ किस भाषा का शब्द है?

(a) हिंदी

(b) संस्कृत

(c) उर्दू

(d) फ्रेंच

► (c) उर्दू

5. निराश व्यक्ति के लिए किसकी एक किरण ही काफी है ?

(a) आशा की

(b) निराशा की

(c) सुख की

(d) दुःख की

► (a) आशा की

6. कमीज ना होने पर मानव अपना पेट किस से ढक लेता है?

(a) हाथों से

(b) भूख से

(c) लज्जा से

(d) पांवों से

► (d) पांवों से

7. कवि किसे अपने जुबान सिलने की बात कहता है?

(a) जनता को

(b) सरकार को

(c) कवि को

(d) शासक को

► (c) कवि को

8. अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के लिए जनता को क्या करना चाहिए?

(a) विरोध

(b) सहयोग

(c) कुछ नही

(d) दूर चले जाना चाहिए

► (a) विरोध

9. कौन जनता की आवाज दबाने की कौशिश करता है?

(a) कवि

(b) शासक

(c) लेखक

(d) कोई नहीं

► (b) शासक

10. किनको विश्वास हो चुका है की अब समस्यांए समाप्त नहीं होंगी?

(a) कवि को

(b) लोगों को

(c) ईश्वर को

(d) सरकार को

► (b) लोगों को

11. गुलमोहर में क्या विद्यमान है?

(a) प्रतीकात्मकता

(b) बिम्ब योजना

(c) अलंकार योजना

(d) गेयता

► (a) प्रतीकात्मकता

12. निराश मानव के लिए क्या काफी होता है?

(a) साधन

(b) सुविधाएं

(c) एक आशा

(d) कविता

► (c) एक आशा

13. सुख न मिलने पर मनुष्य के लिए किसका सहारा ही काफी है?

(a) ख्वाब का

(b) मालिक का

(c) स्वामी का

(d) भगवान का

► (a) ख्वाब का

14. बे मुतइमन में ‘मुतइमन’ का क्या अर्थ है?

(a) आश्वस्त होना

(b) संदेह होना

(c) इंकार होना

(d) अनावश्यक होना

► (a) आश्वस्त होना

15. कवि ने किसे क्षमा, दया, त्याग, परोपकार जैसे गुणों से सम्पन्न माना है?

(a) नेताओं को

(b) जनता को

(c) खुदा को

(d) स्वयं को

► (c) खुदा को

16. आम जनता आवाज उठाने और विरोध करने की अपेक्षा क्या करती है?

(a) मार्गदर्शन

(b) नेतृत्व

(c) सहयोग

(d) चुपचाप अन्याय सहती है

► (d) चुपचाप अन्याय सहती है


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.