Chapter 15 भवानी प्रसाद मिश्र | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh
Chapter 15 घर की याद भवानी प्रसाद मिश्र Hindi MCQ Questions for Class 11
1. कवि को अक्सर किसकी याद आती है ?
(a) परिवार की
(b) मित्र की
(c) पत्नी की
(d) सगे – संबंधियों की
► (a) परिवार की
2. जेल में कवि क्या करने में व्यस्त रहता है ?
(a) बागवानी में
(b) दस्तकारी में
(c) चित्रकारी में
(d) कातने में
► (d) कातने में
3. जेल में कवि किससे भागता है ?
(a) अंधकार से
(b) शोर से
(c) आदमी से
(d) बंदूक से
► (c) आदमी से
4. कवि कारावास में किसे संबोधित करता है ?
(a) सावन को
(b) पिता को
(c) बादल को
(d) माता को
► (a) सावन को
5. कवि ने किस स्वाधीनता आन्दोलन में भाग लिया था?
(a) असहयोग आन्दोलन में
(b) भारत-छोड़ो आन्दोलन में
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) असहयोग आन्दोलन में
6. कवि अपनी कुशलता का सन्देश किसे देना चाहता था?
(a) अपनी माता को
(b) अपने पिता को
(c) अपनी बहन को
(d) अपने भाइयों को
► (b) अपने पिता को
7. कवि के अनुसार किसकी आयु अधिक होने पर भी उनमें युवकों जैसा उत्साह था?
(a) पिता की
(b) माता की
(c) दादा की
(d) दादी की
► (a) पिता की
8. कवि किसकी गोद में सर रखकर अपने सरे दुःख भूल जाया करता था?
(a) माता की
(b) पिता की
(c) भाई की
(d) बहन की
► (a) माता की
9. कवि ने घर को किस से भरा-पूरा बताया?
(a) अन्न से
(b) धन से
(c) ख़ुशी से
(d) परिवार से
► (c) ख़ुशी से
10. कवि को किस ऋतु में घर की याद आती थी?
(a) वसंत ऋतु में
(b) ग्रीष्म ऋतु में
(c) शरद ऋतु में
(d) वर्षा ऋतु में
► (d) वर्षा ऋतु में
11. कवि की कितनी बहनें हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
► (c) चार
12. कवि के कितने भाई हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
► (a) चार
13. कवि ने भाई को क्या कहा है?
(a) भुजा
(b) हाथ
(c) पैर
(d) मुँह
► (a) भुजा
14. कवि के पिता के बोलने में किसकी गर्जना सुनाई देती थी?
(a) सिंह की
(b) हाथी की
(c) सुंदर की
(d) बादल की
► (d) बादल की
15. कवि का घर किसका भण्डार है?
(a) धन का
(b) अनाज का
(c) खुशियों का
(d) दुखों का
► (c) खुशियों का
16. कवि के भाई आपस में किसके कारण बहुत गहरे जुड़े हुए हैं?
(a) पैसे के कारण
(b) घर के कारण
(c) ईर्ष्या के कारण
(d) प्रेम के कारण
► (d) प्रेम के कारण
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.