Chapter 9 भारत माता | Chapterwise Important MCQs Question for Class 11th Hindi Aroh
Chapter 9 भारत-माता Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. ‘भारत’ किस भाषा का शब्द है ?
(a) हिंदी का
(b) संस्कृत का
(c) फारसी का
(d) अंग्रेजी का
► (b) संस्कृत का
2. ‘भारत माता की जय’ के नारे से किसका स्वागत होता है?
(a) मोती लाल नेहरु का
(b) जवाहर लाल नेहरु का
(c) सुभाष चन्द्र बॉस का
(d) सरदार पटेल का
► (b) जवाहर लाल नेहरु का
3. ‘खबैर दर्रा’ किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-उत्तर
► (a) उत्तर-पश्चिम
4. महदूद नजरिया कैसा होता है ?
(a) विस्तृत
(b) सीमित
(c) विभाजित
(d) मजबूत
► (b) सीमित
5. ‘यकसाँ’ कैसा होता है ?
(a) एक समान
(b) अलग-अलग
(c) विभाजित
(d) मजबूत
► (a) एक समान
6. नेहरु का जन्म किस सन् में हुआ था ?
(a) सन् 1888 में
(b) सन् 1889 में
(c) सन् 1891 में
(d) सन् 1892 में
► (b) सन 1889 में
7. आज भी किसानों की कैसी दशा है?
(a) दयनीय दशा
(b) अच्छी दशा
(c) असहनीय दशा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दयनीय दशा
8. नेहरु जी के पिता का क्या पेशा था ?
(a) अध्यापक
(b) डॉक्टर
(c) वकील
(d) क्लर्क
► (c) वकील
9. ‘भारत माता’ दरअसल क्या है ?
(a) सेना
(b) नेता
(c) करोड़ देशवासी
(d) जमीन
► (c) करोड़ देशवासी
10. नेहरु ने उच्च शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी ?
(a) कनाडा
(b) इंग्लैंड
(c) जापान
(d) चीन
► (b) इंग्लैंड
11. किसने यह उत्तर दिया था ‘भारत माता से उनका मतलब धरती से है’?
(a) नेता ने
(b) अध्यापक ने
(c) जाट ने
(d) डॉक्टर ने
► (c) जाट ने
12. सबसे अधिक प्रश्न कौन पूछते थे?
(a) मजदूर
(b) किसान
(c) व्यापारी
(d) डॉक्टर
► (b) किसान
13. चाचा नेहरु का जन्म-दिवस किस दिन के रूप में मनाया जाता है ?
(a) बाल दिवस
(b) मजदुर दिवस
(c) शहीदी दिवस
(d) स्वतंत्रता दिवस
► (a) बाल दिवस
14. चाचा नेहरु जी किस सन् में राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष बने थे ?
(a) सन् 1926 ई. में
(b) सन् 1927 ई. में
(c) सन् 1928 ई. में
(d) सन् 1929 ई. में
► (d) सन् 1929 ई. में
15. लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष बनने के बाद किसने पूर्ण स्वतन्त्रता की माँग की थी ?
(a) मोती लाल नेहरु ने
(b) जवाहर लाल नेहरु ने
(c) कृष्ण राज ने
(d) सुभाष चन्द्र बॉस ने
► (b) जवाहर लाल नेहरु ने
16. नेहरु जी आलेख ‘भारत माता’ का अंग्रेजी भाषांतर किसने किया था ?
(a) हरिबाऊ उपाध्याय में
(b) कृष्ण राय ने
(c) धनपत राय ने
(d) मोती लाल ने
► (a) हरिबाऊ उपाध्याय में
17. श्रीनगर में लेखक की मुलाक़ात किससे हुई थी?
(a) हेनरी कार्तिए-ब्रेसों से
(b) लैंगमेहर से
(c) विलियन से
(d) जॉर्ज से
► (a) हेनरी कार्तिए-ब्रेसों से
18. लैंगमेहर की राय से लेखक की किस कला में सुधार होता होगा?
(a) चित्रकला में
(b) मूर्तिकला में
(c) हस्तकला में
(d) शस्त्रकला में
► (a) चित्रकला में
19. जब लेखक की माता- पिता की मृत्यु हुई तब लेखक कितने वर्ष का था?
(a) बीस वर्ष
(b) पच्चीस वर्ष
(c) तीस वर्ष
(d) इक्कीस वर्ष
► (b) पच्चीस वर्ष
20. वियना के कौन-सी कला संग्राहक के लेखक की कला के प्रशंसक बन गये थे?
(a) वाल्टर लैंगमेहर
(b) एम्मेनुएल श्लैसिंगर
(c) विलियम जोन्स
(d) जॉर्ज बुश
► (b) एम्मेनुएल श्लैसिंगर
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.