Table of Contents
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 7 मेरे बचपन के दिन क्षितिज
1. महादेवी जी के भाई का क्या नाम था?
(a) मनमोहन
(b) जगमोहन
(c) कृष्ण मोहन
(d) हरिमोहन
► (a) मनमोहन
2. लेखिका को पुरस्कार में जो कटोरा मिला, वह कटोरा उनसे किसने ले लिया था?
(a) माताजी ने
(b) सुभद्रा कुमारी ने
(c) गांधीजी ने
(d) अध्यापिका ने
► (c) गांधीजी ने
3. महादेवी के परिवार की कुल-देवी कौन थीं?
(a) लक्ष्मी जी
(b) दुर्गा जी
(c) काली जी
(d) पार्वती जी
► (b) दुर्गा जी
4. ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में लेखिका को पहली साथिन के रुप में कौन मिली थी?
(a) दो मराठी लड़कियाँ
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) ज़ीनत बेगम
(d) अध्यापिका
► (b) सुभद्रा कुमारी चौहान
5. किसके लिए महादेवी वर्मा के बाबा ने दुर्गा पूजा की थी?
(a) पुत्र के लिए
(b) धन-प्राप्ति के लिए
(c) पुत्री के लिए
(d) सुखी रहने के लिए
► (c) पुत्री के लिए
6. किसे देखकर लेखिका चारपाई के नीचे जा छिपी?
(a) बापू को देखकर
(b) माता को देखकर
(c) मौलवी साहब को देखकर
(d) भाई को देखकर
► (c) मौलवी साहब को देखकर
7. सन् 1917 में किसका प्रचार-प्रसार हो रहा था?
(a) कविता का
(b) संस्कृत का
(c) उर्दू का
(d) हिंदी का
► (d) हिंदी का
8. लेखिका ने ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में लिखना आरंभ कर दिया था। वे अपनी आरंभिक कविताएँ कहाँ छपने भेजती थीं?
(a) ‘महिला समाज’
(b) ‘स्त्री दर्पण’
(c) ‘सरस्वती’
(d) ‘महिलाशक्ति’
► (b) ‘स्त्री दर्पण’
9. पाठ के आधार पर कवियत्री को किसमें विचित्र आकर्षण लगता है?
(a) बचपन के मित्रों में।
(b) बचपन के खिलौनों में।
(c) बचपन की स्मृतियों में।
(d) बचपन की पकवानों में।
► (c) बचपन की स्मृतियों में।
10. मीरा का पद सुन-सुनकर महादेवी ने किस भाषा में लिखना आरंभ किया?
(a) संस्कृत भाषा में
(b) ब्रजभाषा में
(c) अवधी भाषा में
(d) उर्दू भाषा में
► (b) ब्रजभाषा में
11. बेगम साहिबा कौन थी?
(a) महादेवी की पड़ोसन
(b) महादेवी की बहन
(c) गायिका
(d) महादेवी की अध्यापिका
► (a) महादेवी की पड़ोसन
12. बेगम साहिबा ने महादेवी के छोटे भाई का नाम क्या रखा?
(a) मोहन
(b) महादेव
(c) मनमोहन
(d) मनमीत
► (c) मनमोहन
13. महादेवी को बचपन से किस चीज का शौक था?
(a) गाने का
(b) कविता बोलने का
(c) निबंध लिखने का
(d) खेलने का
► (b) कविता बोलने का
14. सुभद्रा कुमारी चौहान ने महादेवी की कौन-सी चोरी पकड़ ली थी?
(a) कविता लिखने की
(b) नकल मारने की
(c) पैसे छुपाने की
(d) खाना खाने की
► (a) कविता लिखने की
15. सुभद्रा जी कहाँ की रहने वाली थीं?
(a) सूरत की
(b) कोल्हापुर की
(c) पूना की
(d) नागपुर को
► (b) कोल्हापुर की
16. महादेवी के बड़े होने पर किनके संबंधों में खटास पैदा होने लगी?
(a) परिवार के
(b) हिन्दू-मुस्लिम के
(c) दो देशों के
(d) भाई-बहनों के
► (b) हिन्दू-मुस्लिम के
17. गांधी जी ने महादेवी से चाँदी का कटोरा क्यों ले लिया?
(a) खीर खाने के लिए
(b) देश के लिए
(c) गरीबों को देने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) गरीबों को देने के लिए
18. लेखिका की भेंट गांधीजी से किस स्थान में हुई थी?
(a) आनंद महल
(b) आनंद भवन
(c) आनंद आश्रम
(d) आनंद निवास
► (b) आनंद भवन
19. महादेवी वर्मा को किस बात के लिए चाँदी का कटोरा पुरस्कार में मिला था?
(a) कहानी लिखने पर
(b) गायकी के लिए
(c) परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर
(d) कविता-पाठ करने पर
► (d) कविता-पाठ करने पर
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.