MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 4 एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! कृतिका

1. टुन्नू के प्रति दुलारी का उपेक्षा भाव कैसा था ?

(a) कृत्रिम

(b) कटुता भरा

(c) शिकवा से भरा

(d) उम्र का असर

► (a) कृत्रिम

2. टुन्नू के पिता कहाँ काम करते थे?

(a) दफ़्तर में

(b) चिड़ियाघर में

(c) घाट पर

(d) मंत्रालय में

► (c) घाट पर

3. दुक्कड़ किसे कहते है?

(a) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को

(b) तम्बूरे को

(c) मशकबीन को

(d) झांझ को

► (a) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को

3. अली सगीर कौन था ?

(a) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

(b) एक ठेकेदार

(c) दुलारी का चाहने वाला

(d) एक अफ़सर

► (a) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर

4. दुलारी क्या काम करती है ?

(a) लकड़ी बेचने का काम

(b) गाने-बजाने का काम

(c) मेहनत मजदूरी का काम

(d) खाना बनाने का काम

► (c) मेहनत मजदूरी का काम

5. फेंकू सरदार दुलारी के लिए क्या भेंट लाया था ?

(a) खाने का सामान

(b) धोतियों का बंडल

(c) सोने का हार

(d) सोने की बालियाँ

► (b) धोतियों का बंडल

6. टुन्नू दुलारी के लिए क्या भेंट लाया था ?

(a) प्रेरणादायक पुस्तकें

(b) सोने का हार

(c) चरखा

(d) गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती

► (d) गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती

7. टुन्नू ने किसको अपना उस्ताद बनाया?

(a) शिवप्रसाद

(b) भैरोहेला

(c) दुलारी

(d) हरिहरनाथ

► (b) भैरोहेला

8. दुलारी टुन्नू के किस लक्षण पर हँसती थी?

(a) गाने पर

(b) रोने पर

(c) उन्माद पर

(d) सोने पर

► (c) उन्माद पर

9. दुलारी और टुन्नू की भेंट किस स्थान पर हुई थी ?

(a) खोजवाँ बाजार में

(b) त्यौहार में

(c) मंदिर में

(d) जुलूस के समय

► (a) खोजवाँ बाजार में

10. पुलिस वाले टुन्नू को कहाँ लेकर गए?

(a) थाने में

(b) टुन्नू मर गया था इसलिए नदी में प्रवाहित करने के लिए

(c) चिड़ियाघर में

(d) अस्पताल में

► (b) टुन्नू मर गया था इसलिए नदी में प्रवाहित करने के लिए

11. दुलारी ने कहाँ की बुनी हुई साड़ियाँ विदेशी कपड़ो की होली जलाने के लिए दी?

(a) बनारस को

(b) सूरत की

(c) राजस्थान की

(d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की

► (d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की

12. अली सगीर ने दुलारी का नंबर किस लिए नोट किया ?

(a) वह उससे प्यार करता था

(b) ताकि वह उस पर कार्यवाही कर सके

(c) वह दुलारी का गायन सुनना चाहता था

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) ताकि वह उस पर कार्यवाही कर सके

13. टुन्नू कहाँ की बनी साड़ी दुलारी के लिए लाया ?

(a) गाँधी आश्रम की

(b) बनारस की

(c) मैनचेस्टर की

(d) लंका शायर की

► (a) गाँधी आश्रम की

14. ‘कजली क्या है’ ?

(a) एक भेड़ की प्रजाति है

(b) एक प्रकार का लोकगीत है

(c) एक राग का नाम है

(d) एक पक्षी की प्रजाति है

► (b) एक प्रकार का लोकगीत है


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.