पाठ 3 साना-साना हाथ जोड़ि | class 10th hindi Kritika Important MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 3 साना-साना हाथ जोड़ि कृतिका
1. लेखिका ने गंगटोक को किसका शहर कहा है?
(a) बहादुर व्यक्तियों का
(b) ज्ञानी लोगों का
(c) मेहनतकश बादशाहों का
(d) प्राचीन रीतियों की
► (c) मेहनतकश बादशाहों का
2. युमथांग गंगटोक से कितनी दूर है?
(a) 146 कि.मी.
(b) 148 कि.मी.
(c) 149 कि.मी.
(d) 152 कि.मी.
► (c) 149 कि.मी.
3. पहाड़ी कुत्तों की मणि ने क्या विशेषता बताई ?
(a) ये बहुत शक्तिशाली होते हैं
(b) ये बहुत अधिक खाना खाते हैं
(c) ये केवल चाँदनी रात में ही भौंकते हैं
(d) ये ज़्यादा समय सोते रहते हैं
► (c) ये केवल चाँदनी रात में ही भौंकते हैं
4. जितेन ने देवी-देवताओं के निवास वाली जगह का क्या नाम बताया ?
(a) यूमथांग
(b) कटाव
(c) खेदुम
(d) भेटुला
► (c) खेदुम
5. इस पाठ में किस शहर के सौंदर्य का वर्णन है ?
(a) अगरतला
(b) गंगटोक
(c) शिलॉन्ग
(d) गुवाहटी
► (b) गंगटोक
6. यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है ?
(a) इस घाटी की गहराई अधिक है
(b) यह घाटी फूलों से भर जाती है
(c) इस घाटी में जंगली जानवर अधिक मात्रा में रहते हैं
(d) इस घाटी में लोग जाने से डरते हैं
► (b) यह घाटी फूलों से भर जाती है
7. लेखिका ने साना-साना हाथ जोड़ि प्रार्थना किससे सीखी ?
(a) जितेन नार्गे से
(b) चाय के बगान में काम करने वाली युवतियों से
(c) नेपाली युवती से
(d) स्कूली बच्चों से
► (c) नेपाली युवती से
8. गाइड’ नामक फिल्म की सूटिंग कहाँ हुई थी?
(a) कटाव
(b) लोंग स्टाॅक
(c) खेदुम
(d) भेटुला
► (b) लोंग स्टाॅक
9. गंगटोकमें श्वेत पताकाएँ किस अवसर पर फहराई जाती हैं ?
(a) शांति के अवसर पर
(b) त्योहार के अवसर पर
(c) शोक के अवसर पर
(d) युद्ध के अवसर पर
► (b) त्योहार के अवसर पर
10. लेखिका के ड्राइवर व गाइड का क्या नाम था ?
(a) जितेन नार्गे
(b) आमोद संगमा
(c) अलाप देव
(d) विक्रम करियप्पा
► (a) जितेन नार्गे
11. हिमपात का आनंद लेने की आशा से लेखिका कहाँ पहुँची थीं?
(a) लाचुंग
(b) लोंग स्टाॅक
(c) खेदुम
(d) भेटुला
► (a) लाचुंग
12. रहस्यमयी तारों भरी रात लेखिका के मन में क्या जगा रही थी ?
(a) व्यक्तित्व
(b) देवता
(c) सम्मोहन
(d) आशा
► (c) सम्मोहन
13. लायुंग की सुबह कैसी थी?
(a) बेहद शांत और सुरम्य
(b) कीचड़ों से भरी
(c) सम्मोहित करने वाली
(d) प्रकाश से युक्त
► (a) बेहद शांत और सुरम्य
14. जितेन ने ‘खेदुम’ को किनका निवास बताया है ?
(a) देवी-देवताओं का
(b) बुजुर्गों का
(c) असुरों का
(d) नेताओं का
► (a) देवी-देवताओं का
15. भारतीय आर्मी के किस कप्तान ने यूमथांग को ‘टूरिस्ट स्पॉट’ बनाने में सहयोग दिया ?
(a) कप्तान प्रेम नाथ थापर
(b) कप्तान राजेंद्र जडेजा
(c) कप्तान शेखर दत्त
(d) कप्तान जे जे सिंह
► (c) कप्तान शेखर दत्त
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.