MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 2 जॉर्ज पंचम की नाक कृतिका
1. दिल्ली में फौरन हाजिर होने का हुक्म किसे दिया गया ?
(a) मूर्तिकार को
(b) लोहार को
(c) हलवाई को
(d) चित्रकार को
► (a) मूर्तिकार को
2. लोगों ने अंग्रेज़ों की लाटों को कहाँ पहुँचाया ?
(a) गंगा में
(b) यमुना में
(c) नहर में
(d) अजायबघर में
► (d) अजायबघर में
3. नाक किसका द्योतक होती है ?
(a) प्रतिष्ठा का
(b) गुलामी की मानसिकता की
(c) आज़ादी की
(d) स्वतंत्रता की
► (b) गुलामी की मानसिकता की
4. रानी के सूट पर कितना खर्चा आया था ?
(a) सौ पौंड
(b) दो सौ पौंड
(c) चार सौ पौंड
(d) पाँच सौ पौंड
► (c) चार सौ पौंड
5. रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का क्या कारण था ?
(a) उसे रानी के कद के अनुसार कपड़ा नहीं मिल पा रहा था|
(b) सारे कपडे उसे फीके लग रहे थे|
(c) उसे कपड़े का रंग पसंद नहीं आ रहा था|
(d) वह समझ नहीं पा रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने|
► (d) वह समझ नहीं पा रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने|
6. इमारतों ने किस प्रकार श्रृंगार किया ?
(a) नाजनीनों की तरह|
(b) नव विवाहितों की तरह|
(c) तमाशों वालों की तरह|
(d) महिलाओं की तरह|
► (a) नाजनीनों की तरह|
7. जार्ज पंचम की नाक को लेकर सरकारी तंत्र की बदहवासी उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है ?
(a) गुलामी की मानसिकता
(b) जुगाड़ की मानसिकता
(c) उनके व्यक्तित्व को
(d) आज़ादी की मानसिकता
► (a) गुलामी की मानसिकता
8. मूर्ति के आसपास के तालाब में पानी क्यों भरा गया ?
(a) ताकि नाक दूर से स्पष्ट रूप से ना दिखाई दे|
(b) ताकि कोई नाक तक ना पहुँच जाए|
(c) ताकि नाक ना सूख जाए|
(d) ताकि नाक आसानी से चिपकी रहे|
► (c) ताकि नाक ना सूख जाए|
9. अखबारों में क्या खबर छपी ?
(a) नाक पहले की तुलना में ज्यादा अच्छी है|
(b) रानी का आगमन टल गया है|
(c) नाक का मसला हल हो गया है|
(d) नाक ज़्यादा ऊपर उठ गई है|
► (c) नाक का मसला हल हो गया है|
10. किन फाइलों की छानबीन की गई?
(a) पुरातत्त्व विभाग की
(b) रक्षा मंत्रालय की
(c) स्वास्थ्य विभाग की
(d) गृह मंत्रालय की
► (a) पुरातत्त्व विभाग की
11. बिहार में सेक्रेटेरिएट पर झंडा फहराने को लेकर बच्चे कब शहीद हुए थे?
(a) सन् 1932 में
(b) सन् 1934 में
(c) सन् 1936 में
(d) सन् 1938 में
► (a) सन् 1932 में
12. अंत में मूर्तिकार ने कैसी नाक लगाने का सुझाव दिया?
(a) पत्थर की नाक
(b) लकड़ी की नाक
(c) मिट्टी की नाक
(d) जिंदा नाक
► (d) जिंदा नाक
13. जार्ज पंचम की नाक व्यंग्य में कब की घटना का उल्लेख है?
(a) इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ के भारत आगमन की
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स के समय की
(c) साइमन कमीशन के भारत आने के समय की
(d) सन् 1947 की
► (a) इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ के भारत आगमन की
14. मूर्तिकार ने हिंदुस्तान में पत्थर ना मिलने के कारण क्या बताया?
(a) पत्थर विदेशी है|
(b) उस तरह का पत्थर अब खत्म हो चूका है|
(c) पत्थर तकपहुँचना असंभव है|
(d) इनमें से कोई नहीं|
► (a) पत्थर विदेशी है|
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.