MCQ Questions for Class 10 Hindi: Ch 10 बड़े भाई साहब स्पर्श
1. बड़े भाई साहब लेखक से कितने साल बड़े थे?
(क) तीन साल
(ख) चार साल
(ग) पांच साल
(घ) छ साल
► (ग) पांच साल
2. बड़े भाई स्वभाव से क्या थे?
(क) खेलने-कूदने वाले
(ख) आरामदायक जीवन जीने वाले
(ग) अध्ययनशील
(घ) जल्दबाज़ी करने वाले
► (ग) अध्ययनशील
3. बड़े भाई कॉपी-किताबों के हाशियों पर चित्र क्यों बनाया करते थे?
(क) पढ़ने से बचने के कारण
(ख) दिमाग को आराम देने के लिए
(ग) खेल-कूद में लगाव के कारण
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ख) दिमाग को आराम देने के लिए
4. लेखक के लिए क्या लेकर बैठना पहाड़ के समान था?
(क) पढ़ने से बचने के कारण
(ख) दिमाग को आराम देने के लिए
(ग) खेल-कूद में लगाव के कारण
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ख) दिमाग को आराम देने के लिए
5. लेखक के लिए क्या लेकर बैठना पहाड़ के समान था?
(क) किताब
(ख) खेल-कूद का सामान
(ग) खाना बनाने का सामान
(घ) उपर्युक्त सभी
► (क) किताब
6. लेखक की हिम्मत कब टूट जाती?
(क) जब भाई साहब खेलने को कहते
(ख) जब भाई साहब पढ़ने को कहते
(ग) जब भाई साहब उन्हें डाँटते
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ग) जब भाई साहब उन्हें डाँटते
7. किस मामले में भाई साहब जल्दबाजी से काम लेना पसंद नहीं करते थे?
(क) खेल-कूद में
(ख) पढ़ाई में
(ग) खाना बनाने में
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ख) पढ़ाई में
8. जब कभी लेखक कहीं से आते थे तो बड़े भाई साहब उनसे क्या पूछते?
(क) कहाँ थे
(ख) क्यों गए थे
(ग) कितनी दूर गए थे
(घ) उपर्युक्त सभी
► (क) कहाँ थे
9. दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया ?
(क) लेखक की स्वच्छंदता बढ़ गई
(ख) लेखक पढ़ने लगा
(ग) लेखक खाना बनाने लगे
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) लेखक की स्वच्छंदता बढ़ गई
10. बड़े भाई साहब ने छोटे भाई पर रौब जमाने के लिए किस बात की दुहाई दी?
(क) अपने पढ़ाई की
(ख) अपने अनुभवों व आयु की
(ग) चित्र बनाने के कला की
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) अपने अनुभवों व आयु की
11. लेखक को किस चीज़ में ख़ुशी मिलती थी?
(क) पढ़ने में
(ख) खाना बनाने में
(ग) खेलने-कूदने में
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) खेलने-कूदने में
12. लेखक और उसके बड़े भाई कहाँ रहते थे?
(क) घर पर
(ख) छात्रावास में
(ग) गाँव में
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) छात्रावास में
13. भाई साहब अपने छोटे भाई को क्या सलाह देते थे?
(क) वह खाना अच्छी तरह से खाए
(ख) वह खेल कूद में समय ना गँवाए
(ग) वह कहीं बाहर ना जाए
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) वह खेल कूद में समय ना गँवाए
14. लेखक को कौन-सा काम बहुत कठिन और असंभव जान पड़ता था?
(क) दिन-रात खेलना-कूदना
(ख) दिन-रात पढ़ाई करना
(ग) खाना बनाना
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ख) दिन-रात पढ़ाई करना
15. बड़े भाई साहब का रौब-दाब क्यों खत्म हो गया?
(क) छोटा भाई कक्षा में फेल हो गया और बड़ा भाई प्रथम आया|
(ख) छोटा भाई कक्षा में प्रथम आया और बड़ा भाई फेल हो गया।
(ग) छोटा भाई ने पढ़ना शुरू कर दिया|
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) छोटा भाई कक्षा में प्रथम आया और बड़ा भाई फेल हो गया।
16. शाहेरूम की क्या दशा हुई?
(क) अहंकार के कारण उसे भीख माँगना पड़ा
(ख) उसने पढ़ना बंद कर दिया
(ग) वह परीक्षा में फेल हो गया
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) अहंकार के कारण उसे भीख माँगना पड़ा
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.