MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 हरिहर काका संचयन

1. कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध थे?

(a) दोनों चचरे भाई थे|

(b) दोनों एक ही परिवार से थे|

(c) दोनों एक गाँव से थे| 

(d) इनमें से कोई नहीं|

► (c) दोनों एक गाँव से थे| 

2. हरिहर काका के कितने बच्चे थे?

(a) कोई नहीं|

(b) एक|

(c) दो|

(d) चार|

► (a) कोई नहीं|

3. हरिहर काका किसके व्यवहार से आसमान से ज़मीन पर आ गए ?

(a) अपने पड़ोसियों के

(b) महंत के

(c) गाँव वालों के

(d) डॉक्टर के

► (b) महंत के

4. ठाकुरबाड़ी क्या था?

(a) धार्मिक स्थल

(b) खेलने का स्थान

(c) लोगों के गप्पें मारने की जगह

(d) पशुओं को चराने के जगह

► (a) धार्मिक स्थल

5. अज्ञान की स्थति में मनुष्य किससे डरता है ?

(a) मृत्यु से

(b) जानवरों से

(c) भूतों से

(d) पापकर्मों से

► (a) मृत्यु से

6. हरिहर काका के खर्च पर आजकल कौन मौज मस्ती कह रहे हैं ?

(a) महंत

(b) उनके भाई

(c) पुलिस के जवान

(d) गाँव के किसान

► (c) पुलिस के जवान

7. हरिहर काका कितने भाई हैं ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) छह

► (c) चार

8. हरिहर काका के परिवार के पास कितनी ज़मीन है ?

(a) पन्द्रह बीघे

(b) तीस बीघे

(c) पैंतालिस बीघे

(d) साठ बीघे

► (a) पन्द्रह बीघे

9. ठाकुरबारी के महंत ने हरिहर काका को क्या समझाया ?

(a) सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए|

(b) अपनी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो|

(c) अपनी ज़मीन पर खेती करो|

(d) अपनी ज़मीन पर विद्यालय बनवा दो|

► (b) अपनी ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिख दो|

10. हरिहर काका के जीवन के शेष बचे दिन कैसे काट रहे थे ?

(a) मौन रह कर

(b) वे बोलने की सामर्थ्य खो चुके थे

(c) नौकर रख कर

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

11. हरिहर काका और कथावाचक आपस में कैसे बातें करते थे ?

(a) खुल कर

(b) छुप कर

(c) फुसफुसा कर

(d) चिल्ला चिल्ला कर

► (a) खुल कर

12. हरिहर काका ने क्या निश्चय किया ?

(a) वे अपनी ज़मीन पर विद्यालय बनवा देंगे

(b) वे अपनी ज़मीन ठाकुरबारी के नाम लिख देंगे

(c) वे अपनी ज़मीन पर खेती करेंगे|

(d) वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे

► (d) वे अपनी जीते-जी ज़मीन किसी को नहीं लिखेंगे

13. हरिहर काका की स्थिति की तुलना लेखक ने किससे की है ?

(a) पिंजरे में बंद पक्षी से

(b) मझधार में फँसी नौका से

(c) जाल में फँसी मछली से

(d) बिन पेंदी के लोटे से

► (b) मझधार में फँसी नौका से

14. महंत के अनुसार ज़मीन ठाकुर जी के नाम लिखने से उनको किसकी प्राप्ति होगी ?

(a) धन की

(b) विलास की

(c) बैकुण्ठ की

(d) सम्मान की

► (c) बैकुण्ठ की

15. गाँव के नेताजी हरिहर काका की ज़मीन पर क्या बनवाना चाहते हैं ?

(a) एक धर्मशाला

(b) हरिहर काका के नाम पर एक अस्पताल

(c) एक खेलने का स्थान

(d) हरिहर काका के नाम पर एक विद्यालय

► (d) हरिहर काका के नाम पर एक विद्यालय


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.