Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers
1. विद्रोही नेता नाना साहब ने कहाँ विद्रोह किया था?
(a) कानपुर में
(b) लखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) बिठूर में
► (a) कानपुर में
2. नाना साहब के मकान को धवस्त करने की आज्ञा किसने दी थी?
(a) सेनापति ने।
(b) ब्रिटिश सरकार ने।
(c) भारतीय देशद्रोहियों ने।
(d) सर ‘हे’ ने|
► (b) ब्रिटिश सरकार ने।
3. देवी मैना किसकी पुत्री थी?
(a) वीर कुँवर सिंह
(b) नाना साहब
(c) तांत्या टोपे
(d) रानी लक्ष्मीबाई
► (b) नाना साहब
4. नाना कौन थे?
(a) बिठूर के शासक
(b) बिठूर के सेनानायक
(c) बिठूर के प्रधानमंत्री
(d) बिठूर के महामंत्री
► (a) बिठूर के शासक
5. देवी मैना कहाँ रहती थी?
(a) कानपुर में
(b) बिठूर में
(c) दिल्ली में
(d) झाँसी में
► (b) बिठूर में
6. हाऊस ऑफ़ लार्डस सभा में किसकी रिपोर्ट का मज़ाक बनाया गया था?
(a) जनरल अउटरम का
(b) सर टामस हे का
(c) जनरल गवर्नर का
(d) नाना साहब का
► (b) सर टामस हे का
7. सेनापति कन्या के मुख से क्या सुनकर हैरान था?
(a) उसे मृत्यु का भय नहीं था।
(b) उसकी दिवंगत पुत्री मेरी और वो आपस में सखियाँ थी।
(c) वह जनरल अउटरम की हत्या की योजना बना रही थी।
(d) वे महल को वापस बनवा रही है|
► (b) उसकी दिवंगत पुत्री मेरी और वो आपस में सखियाँ थी।
8. अंग्रेज देवी मैना पर क्यों कुपित थे?
(a) वह एक विद्रोही थी|
(b) वह नाना साहब की पुत्री थी|
(c) वह भारतीय थी|
(d) वह राजकुमारी थी|
► (b) वह नाना साहब की पुत्री थी|
9. सर टॉमस ‘हे’ कौन था?
(a) स्वतंत्रता सेनानी
(b) आम नागरिक
(c) अंग्रेज़ नेता
(d) अंग्रेज़ सेनापति
► (d) अंग्रेज़ सेनापति
10. नाना साहब के टूटे हुए राजमहल के पास किसका ठिकाना था?
(a) अंग्रेजी सेना का
(b) पक्षियों का
(c) गरीबों का
(d) व्यपारियों का
► (a) अंग्रेजी सेना का
11. मैना की अंतिम इच्छा क्या थी?
(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए
► (c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए
12. प्रस्तुत पाठ में वर्णित विद्रोह भारत में कौन-से सन में हुआ था?
(a) सन् 1857
(b) सन् 1858
(c) सन् 1945
(d) सन् 1947
► (a) सन् 1857
13. बालिका किस दुःख में डूबी हुई थी?
(a) पिता से दूर होने के
(b) महल टूटने के
(c) अकेले होने के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) महल टूटने के
14. देवी मैना को कहाँ लाकर कैद कर दिया गया?
(a) जेल में
(b) बिठूर के महल में
(c) कानपुर के किले में
(d) झाँसी के किले में
► (c) कानपुर के किले में
15. पाठ के आधार पर अंग्रेज़ों द्वारा कहाँ भीषण हत्याकांड किया गया था?
(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) झाँसी में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कानपुर में
16. बालिका ने सेनापति से क्या प्रार्थना की थी?
(a) महल को संवारने की।
(b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।
(c) स्वयं के प्राणों की रक्षा की।
(d) पिता के प्राणों की रक्षा की|
► (b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।
17. किसकी आज्ञा के बिना नाना साहब के महल पर दया दिखाना असंभव था?
(a) सेनापति के
(b) गवर्नर जनरल के
(c) विद्रोहियों के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) गवर्नर जनरल के
18. देवी मैना किनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रही थी?
(a) सैनिकों के
(b) पिता के
(c) शिक्षक के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) सैनिकों के
19. अंग्रेज सरकार की आज्ञा पर देवी मैना को किसने गिरफ्तार किया?
(a) सेनापति ‘हे’ ने
(b) जनरल अउटरम ने
(c) सैनिकों ने
(d) विद्रोहियों ने
► (b) जनरल अउटरम ने
20. सेनापति की पुत्री ‘मेरी’ किसकी सहेली थी?
(a) जनरल आउटरम की पुत्री की।
(b) लार्ड केनिंग की पुत्री की।
(b) सर टामस ‘हे’ की पुत्री की।
(d) नाना की पुत्री की|
► (d) नाना की पुत्री की|
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.