MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी कृतिका
1. उमा किस प्रकार की लड़की थी?
(a) महत्वकांशी, स्पष्टवादी और उदण्ड।
(b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।
(c) अध्ययनशील, विचारशील और स्पष्टवादी।
(d) निराशावादी, मितव्ययी और अल्पशिक्षित|
► (b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।
2. गोपाल प्रसाद विवाह को क्या मानते हैं?
(a) पारिवारिक संबंध मानते हैं
(b) दो आत्माओं का मिलन मानते हैं
(c) बिजनेस मानते हैं।
(d) जीवन को सुगम बनाने का रास्ता मानते हैं
► (c) बिजनेस मानते हैं।
3. ‘रीढ़ की हड्डी’ गद्य की किस विधा के अंतर्गत आता है?
(a) एकांकी
(b) निबंध
(c) कहानी
(d) यात्रा वृतांत
► (a) एकांकी
4. ‘रीढ़ की हड्डी’ किस समस्या पर आधारित है?
(a) राजनीतिक समस्या
(b) आर्थिक समस्या
(c) सामाजिक समस्या
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सामाजिक समस्या
5. रामस्वरुप किसलिए इतनी हड़बड़ी में दिखाई दे रहे थे?
(a) घर में कुछ राजनेता आ रहे थे।
(b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।
(c) बेटे को देखने के लिए लड़की वाले आ रहे थे।
(d) उनके कुछ पुराने मित्र आ रहे थे|
► (b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।
6. पूरा एकांकी का केंद्र कहाँ था?
(a) एक होटल में
(b) एक कमरे में
(c) एक खेत में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) एक कमरे में
7. उमा कहाँ तक पढ़ी है?
(a) एम.ए
(b) बी.ए
(c) इंटरमीडिएट
(d) पी.एचडी
► (b) बी.ए
8. रामस्वरुप की पत्नी प्रेमा के अनुसार लड़की किसलिए अधिक सर चढ़ गई थी?
(a) अत्यधिक लाड़-प्यार के कारण।
(b) अशिक्षा और मूर्खता के कारण।
(c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।
(d) घर में एकलौती संतान होने के कारण|
► (c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।
9. गोपाल प्रसाद की कौन-सी बात सुनकर रामस्वरुप चौंक गए थे?
(a) कम पढ़ी-लिखी लड़की को ही पुत्र की पत्नी बनाने की बात सुनकर।
(b) जवानी में उनके द्वारा दर्जनों कचौड़ियाँ खाने की बात सुनकर।
(c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।
(d) खूबसूरती पर टैक्स लगाने की बात सुनकर|
► (c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।
10. रीढ़ की हड्डी’ एकांकी का प्रमुख पात्र कौन है?
(a) रामस्वरूप
(b) उमा
(c) शंकर
(d) गोपाल प्रसाद
► (b) उमा
11. हमारे समाज को आज कैसे व्यक्तित्व की जरूरत
(a) रामस्वरूप जैसे
(b) गोपाल प्रसाद जैसे
(c) उमा जैसे
(d) शंकर जैसे
► (c) उमा जैसे
12. ‘झुकी कमर’ लेखक ने किसकी खासियत बताई है?
(a) रामस्वरुप की
(b) गोपाल प्रसाद की
(c) शंकर की
(d) प्रेमा की
► (c) शंकर की
13. गोपाल प्रसाद के लिए लड़की के सौंदर्य से अधिक कौन सी चीज़ महत्वपूर्ण थी?
(a) उच्च शिक्षित
(b) अल्प शिक्षित
(c) कार्य कुशल
(d) हाज़िरजवाबी
► (b) अल्प शिक्षित
14. रामस्वरुप के अनुसार लड़कियों के सहारे किसका कारोबार चलता है?
(a) वस्त्रों का
(b) सौंदर्य प्रसाधनों का
(c) स्वर्ण आभूषणों का
(d) उपर्युक्त सभी
► (b) सौंदर्य प्रसाधनों का
15. गोपाल प्रसाद के कानों में रामस्वरुप के परिवार के विषय में क्या भनक पड़ी थी?
(a) उनकी बेटी कुरुप और मूर्ख है।
(b) उनका परिवार विपन्न और बदनाम है।
(c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।
(d) उनका बेटा स्वतन्त्रता सेनानी है|
► (c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.