MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 10 वाख क्षितिज
1. ‘वाख’ किसे कहते हैं?
(a) एक पक्षी का नाम
(b) वाणी को वाख कहते हैं
(c) कविता को वाख कहते हैं
(d) ईश्वर भक्ति को वाख कहते हैं
► (b) वाणी को वाख कहते हैं
2. किससे न मिलने के कारण कवयित्री के मन में ‘हूक’ उठ रही है?
(a) प्रेमी से
(b) पिता से
(c) परमात्मा से
(d) परिवार से
► (c) परमात्मा से
3. कवयित्री के दुख का कारण क्या है?
(a) ईश्वर के पास होते हुए भी उसे न मिल पाना।
(b) ईश्वरीय मिलन में बाधा।
(c) जीवनभर की तपस्या का व्यर्थ हो जाना।
(d) देने के लिए हाथ में कुछ ना होना|
► (b) ईश्वरीय मिलन में बाधा।
4. ‘सुषुम्ना नाड़ी’ का प्रयोग लेखिका ने किसे दर्शाने हेतु किया होगा?
(a) अपनी इच्छाशक्ति को।
(b) योग-साधना को।
(c) निर्गुण भक्ति को।
(d) सगुण भक्ति को|
► (b) योग-साधना को।
5. कवयित्री कच्चे धागे की रस्सी किसे कहती हैं?
(a) जीवन को
(b) प्रभु-भक्ति को
(c) मृत्यु को
(d) अपनी इच्छाशक्ति को।
► (a) जीवन को
6. ‘साहिब से पहचान करने’ का अर्थ ललद्यद ने क्या लिया है?
(a) ईश्वर की सत्ता को पहचानना।
(b) ईश्वर की दया को पहचानना।।
(c) स्वयं को जानना।
(d) सांसारिक बंधनों से मुक्त रखना|
► (c) स्वयं को जानना।
7. कवयित्री कैसा जीवन अपनाने को कहती है?
(a) भोग और आनंद का
(b) सुख और समृद्धि का
(c) वैरागी का
(d) त्याग और तपस्या का
► (d) त्याग और तपस्या का
8. कवयित्री हिंदू और मुसलमान दोनों को किसकी आराधना करने के लिए प्रेरित करती हैं?
(a) श्रीकृष्ण की
(b) गणेश की
(c) शिव की
(d) विष्णु की
► (c) शिव की
9. वाख में ललद्यद सांकल शब्द का प्रयोग करती है। बताइए यह सांकल किसके प्रतीक स्वरूप प्रयोग में लायी गई होगी?
(a) गुलामी का।
(b) जीवन का।
(c) मोह-माया के बंधनों का।
(d) शरीर का|
► (c) मोह-माया के बंधनों का।
10. किसे जानने के बाद ही परमात्मा का बोध हो सकता है?
(a) आत्मा को
(b) साधु को
(c) मनुष्य को
(d) धर्म को
► (a) आत्मा को
11. हमें जीवन में किसके बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए?
(a) परिवार के सदस्यों के बीच
(b) भोग और त्याग के बीच
(c) सुख और दुःख के बीच
(d) कर्म और धर्म के बीच
► (b) भोग और त्याग के बीच
12. ईश्वर के लिए कवयित्री ने किन दो शब्दों का प्रयोग किया है?
(a) ज्ञानी-देव
(b) धागा, सकोरे
(c) समभावी, नाव
(d) साहिब, शिव
► (d) साहिब, शिव
13. किसे पहचानने के लिए आत्मज्ञान का होना आवश्यक है?
(a) ईश्वर को
(b) संसार को
(c) स्वयं को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ईश्वर को
14. मनुष्य भोगों को भोग कर किसको नाश करता है?
(a) ईश्वर को
(b) शरीर को
(c) दुःखों को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) शरीर को
15. कविता में कैसी जीवन-शैली अपनाते हुए प्रभु को पाने का भाव व्यक्त हुआ है?
(a) आरामदायक
(b) अनुशासित
(c) सहज
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सहज
16. भोग करने से मन किससे हटता है?
(a) ईश्वर से
(b) समाज से
(c) परिवार से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ईश्वर से
17. भोग और त्याग के बीच के मार्ग को अपनाने वाले को क्या कहते हैं?
(a) अहमभावी
(b) भोगी
(c) त्यागी
(d) समभावी
► (d) समभावी
18. शिव कहाँ बसते हैं?
(a) मंदिर में
(b) पर्वतों पर
(c) सर्वत्र
(d) समाज में
► (c) सर्वत्र
19. तपस्या का जीवन जीने से मनुष्य के मन में क्या पैदा होता है?
(a) त्याग
(b) सुख
(c) अहंकार
(d) संतोष
► (a) त्याग
20. कविता में किन बंधनों से मुक्ति की बात की गई है?
(a) पारिवारिक
(b) सांसारिक
(c) सामाजिक
(d) त्याग से
► (b) सांसारिक
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.