दो बैलों की कथा Class 9 MCQ Questions with Answers
1. हीरा और मोती में यदि गहरी मित्रता नहीं होती तो उनका क्या होता?
(a) दोनों कुछ तय नहीं कर पाते|
(b) दोनों आराम से घर पहुँच जाते|
(c) दोनों विषम परिस्थतियों से लड़ नहीं पाते|
(d) दोनों समय के अनुरूप चल नहीं पाते|
► (c) दोनों विषम परिस्थतियों से लड़ नहीं पाते|
2. झूरी की पत्नी ने दोनों के माथे क्यों चूमे?
(a) वह उन्हें भगाना चाहती थी|
(b) वह उन दोनों को साथ देखना चाहती थी|
(c) उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था|
(d) उसे बैलों से बहुत स्नेह था|
► (c) उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था|
3. गधे के कौन-से गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?
(a) परिश्रम
(b) सहनशक्ति
(c) स्वाध्याय
(d) त्याग
► (b) सहनशक्ति
4. पाठ में ‘दीवार गिरना’ किसकी ओर संकेत करता है?
(a) मरने का
(b) गुलामी के बंधन खुलने का
(c) सहनशक्ति के टूटने का
(d) त्याग की भावना का
► (b) गुलामी के बंधन खुलने का
5. हीरा और मोती द्वारा किस कार्य को किए जाने पर गाँव की बाल सभा ने उन्हें अभिनंदन पत्र देने का निश्चय किया?
(a) उन्होंने डाकुओं को भगाया था|
(b) वे कसाई को मारकर झूरी के पास वापस लौट आए|
(c) उन्होंने चोरों को गाँव से भगाया था|
(d) वे झूरी से बेहद स्नेह करते थे|
► (b) वे कसाई को मारकर झूरी के पास वापस लौट आए|
6. इस पाठ में किन पात्रों के मध्य संबंध बहुत मजबूत थे?
(a) हीरा और झूरी के मध्य
(b) मोती और झूरी के मध्य
(c) हीरा और कसाई के मध्य
(d) हीरा और मोती के मध्य
► (d) हीरा और मोती के मध्य
7. ‘बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहाँ तक बचेंगे’ यह कथन किसने कहा?
(a) कांजीहौस के चौकीदार का
(b) झूरी का
(c) गया का
(d) झूरी के पत्नी की
► (a) कांजीहौस के चौकीदार का
8. ‘हम अपना धर्म क्यों छोड़े?’ कथन में ‘धर्म’ शब्द से क्या अभिप्राय है?
(a) रूढ़िवादियों को बनाये रखने से
(b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से
(c) धर्म विरोधी बातों को विरोध करने से
(d) कमज़ोर का शोषण करने से
► (b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से
9. लेखक के अनुसार हम किसी मनुष्य को निम्नस्तर का मूर्ख कहने के लिए गधे की संज्ञा क्यों देते हैं?
(a) रूढ़िवादियों को बनाये रखने से
(b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से
(c) धर्म विरोधी बातों को विरोध करने से
(d) कमज़ोर का शोषण करने से
► (b) अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने से
10. झूरी की पत्नी दोनों बैलों से नाराज़ होकर उन्हें क्या कहने लगी?
(a) कोल्हू का बैल
(b) नमकहराम
(c) नाकाम गधा
(d) मुर्ख
► (b) नमकहराम
11. बैल को गधे से थोड़ा कम सीधा क्यों समझा जाता है?
(a) उसके नाकामी के कारण
(b) उसके मूर्खतापूर्ण रवैये के कारण
(c) उसके कभी-कभार के अड़ियल रवैये के कारण
(d) उसके मेहनती स्वाभाव के कारण
► (c) उसके कभी-कभार के अड़ियल रवैये के कारण
12. ‘बछिया का ताऊ’ गुहावरे का अर्थ है?
(a) गधे का बड़े भाई
(b) मूर्ख व्यक्ति
(c) नमकहराम
(d) कोल्हू का बैल
► (b) मूर्ख व्यक्ति
13. पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ गए?
(a) कांजी हौस में
(b) झूरी के घर
(c) मटर के खेत में
(d) लड़की के घर पर
► (b) झूरी के घर
14. हीरा और मोती किस जाति के बैल थे?
(a) जर्सी
(b) पछाहीं
(c) अफगानी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) पछाहीं
15. शाम के समय भैरों की लड़कियाँ बैलों के लिए क्या लेकर आयीं?
(a) दो रोटियाँ
(b) चावल के कुछ दाने
(c) आलू की सब्ज़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दो रोटियाँ
16. “औरत पर सींग चलाना मना है” कथन किसका है?
(a) मोती का
(b) हीरा का
(c) झूरी का
(d) सांड का
► (b) हीरा का
17. पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?
(a) मन के भावों को समझना
(b) मेहनत करके खाने का
(c) अच्छे बुरे में भेद करना
(d) स्नेह करने का
► (a) मन के भावों को समझना
18. हीरा और मोती एक-दूसरे के प्रति प्रेम कैसे प्रकट करते थे?
(a) एक-दूसरे से लड़कर
(b) एक-दूसरे को चाटकर
(c) एक-दूसरे को देखकर
(d) एक-दूसरे के साथ चलकर
► (b) एक-दूसरे को चाटकर
19. किसके डर से नौकर ने बैलों के खाने में खली नहीं मिलायी?
(a) झूरी
(b) गया
(c) झूरी की पत्नी
(d) कसाई
► (c) झूरी की पत्नी
20. झूरी के साले का क्या नाम था?
(a) गया
(b) भैरों
(c) मजूर
(d) हीरा
► (a) गया
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.