पाठ 12 एक फूल की चाह | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 12 Hindi Chapter 10 एक फूल की चाह स्पर्श

1. ‘क्षीण-कंठ’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) दबी हुई आवाज़

(b) तेज़ आवाज़

(c) अस्फुट आवाज़

(d) मीठी आवाज़

► (a) दबी हुई आवाज़

2. लड़की के पिता को कितने समय के लिए कारावास की सज़ा मिली थी?

(a) एक दिवस

(b) सात दिवस

(c) एक मास

(d) पाँच मास

► (b) सात दिवस

3. “चिरकालिक शुचिता’ से तात्पर्य है?

(a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता

(b) पूजा करने का तरीका

(c) फूलों की बड़ी माला

(d) आरती की थाली

► (a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता

4.  कविता में किस सामाजिक अपराध का संकेत है?

(a) चोरी

(b) झगड़ा

(c) छूआ-छूत

(d) धार्मिक विद्वेष

► (c) छूआ-छूत

5. पिता स्वयं को क्यों कोस रहा था?

(a) सुखिया की बीमारी के कारण।

(b) दवाई के अभाव के कारण।

(c) प्रसाद गिर जाने के कारण।

(d) भोजन ने देने के कारण|

► (c) प्रसाद गिर जाने के कारण।

6. पिता सुखिया को किससे बचाना चाहते थे?

(a) खेलने से

(b) चोट लगने से

(c) महामारी से

(d) बुरी नज़र से

► (c) महामारी से

7. कारावास से आकर सुखिया के पिता को किस प्रकार का दुख झेलना पड़ा?

(a) गाँववालों द्वारा उसका बहिष्कार कर दिया गया।

(b) पुत्री की मृत्यु हो गई।

(c) भोजन के लाले पड़ गए।

(d) ज़मीन ले लिया गया|

► (b) पुत्री की मृत्यु हो गई।

8. ‘बड़ा तिमिर आया’ किसकी ओर संकेत करता है?

(a) समय

(b) भगवान

(c) दुःख से भरी रात

(d) यमराज

► (d) यमराज

9. पिता अपनी बेटी को खेलने से रोकते क्यों थे?

(a) उनके घर मेहमान आने वाले थे

(b) उन्हें चोट लगने का डर था।

(c) उन्हें उसके बीमार हो जाने का डर था।

(d) उन्हें कहीं बाहर जाना था।

► (c) उन्हें उसके बीमार हो जाने का डर था।

10. हाथ में प्रसाद देखकर कवि के मन का भाव कैसा था?

(a) हर्ष का भाव।

(b) दुख का भाव।

(c) अंशाति और खिन्नता का भाव।

(d) प्रेम का भाव|

► (a) हर्ष का भाव।

11. सुखिया पिता की क्या बात नहीं मान रही थी?

(a) बाहर खेलने न जाने की

(b) बाज़ार न जाने की

(c) फूल ला देने की

(d) मन्दिर जाने देने की

► (a) बाहर खेलने न जाने की

12. सुखिया के पिता के पैर घर की ओर क्यों नहीं उठ रहे थे?

(a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप

(b) जेल से आने के कारण

(c) वह जेल में असमर्थ था

(d) घर नहीं जाना चाहता था

► (a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप

13. सुखिया के पिता को किस अपराध का दंड मिला था?

(a) प्रसाद लेने का

(b) मंदिर न आने का

(c) मंदिर की पवित्रता नष्ट करने का

(d) धोखा देने का

► (c) मंदिर की पवित्रता नष्ट करने का

14. सुखिया पिता को लेने बाहर क्यों नहीं आई?

(a) वह बीमार थी

(b) वह खेल रही थी

(c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी

(d) उसे पिता के आने का पता ही नहीं चला

► (c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी

15. पिता का शरीर शिथिल क्यों पड़ गया था?

(a) बीमार सुखिया को देखकर और उसकी इच्छा सुनकर।

(b) सुखिया की मृत्यु का समाचार सुनकर।

(c) गाँव में फैल रही महामारी का सुनकर।

(d) पत्नी की अचानक मृत्यु की बात सुनकर|

► (b) सुखिया की मृत्यु का समाचार सुनकर।

Read More

पाठ 11 आदमी नामा | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 आदमी नामा स्पर्श

1. प्रस्तुत कविता में किस प्रकार का भाव मुखरित होता है?

(a) व्यंग्य का।

(b) हास्य का।

(c) अहंकार का।

(d) क्रोध का|

► (a) व्यंग्य का।

2. ज़रदार और बेनवा का क्या अर्थ है?

(a) गरीब-भिखारी

(b) धनवान और निर्धन

(c) सेठ और गरीब

(d) मालदार और कमज़ोर

► (a) गरीब-भिखारी

3. ‘मुफ़लिस-ओ-गदा’ किसे कहा गया है?

(a) सामान्य आदमी को

(b) धनवान को

(c) बादशाह को

(d) गरीब भिखारी को

► (a) सामान्य आदमी को

4. कवि आदमी नामा कविता में बार-बार आदमी शब्द का प्रयोग करता है। वह इस शब्द के प्रयोग को दोहराकर क्या कहना चाहता है? ।

(a) सब में प्राण हैं।

(b) सब एक हैं।

(c) सब ईश्वर की संतानें हैं।

(d) प्रेम महत्वपूर्ण है|

► (b) सब एक हैं।

5. आदमी जूतियाँ क्यों चुराता है?

(a) बेचने के लिए

(b) अपनी पसंद के कारण

(c) आदत के कारण

(d) मज़बूरी के कारण

► (d) मज़बूरी के कारण

6. आदमी नमाज़ क्यों पढ़ते हैं?

(a) आदत के कारण

(b) समय गुज़ारने के लिए

(c) खुदा को खुश करने के लिए

(d) बस यूँ ही

► (c) खुदा को खुश करने के लिए

7. कवि को कौन-सी बात अच्छी नहीं लगती है?

(a) जहाँ आदमी ही आदमी का शत्रु है।

(b) जहाँ आदमी ही स्वार्थ से युक्त है।

(c) जहाँ आदमी की सोच दूसरों के लिए छोटी है।

(d) जहाँ आदमी ने सुख-सुविधाओं के लिए संसार को तबाह कर दिया है|

► (a) जहाँ आदमी ही आदमी का शत्रु है।

8. कवि ने आदमी के किन रूपों का प्रस्तुतीकरण किया है?

(a) सकारात्मक और नकारात्मक रूप का

(b) क्रूर रूप का

(c) विचित्र रूप का

(d) शांत और अशांत रूप का

► (a) सकारात्मक और नकारात्मक रूप का

9. शाह और वज़ीर का अर्थ क्या है?

(a) राजा और प्रजा

(b) राजा और रानी

(c) राजा-रंक

(d) बादशाह और मंत्री

► (d) बादशाह और मंत्री

10. आदमी नामा कविता की विशेषता बताइए।

(a) यह साहित्य का अनमोल रत्न है।

(b) यह उर्दू-फ़ारसी के शब्दों से सजी-संवरी कविता का सुंदर उदाहरण है।

(c) इसकी भाषा परिष्कृत है।

(d) यह पद्य शैली में लिखी गयी है|

► (b) यह उर्दू-फ़ारसी के शब्दों से सजी-संवरी कविता का सुंदर उदाहरण है।

11. अशराफ़ शब्द का अर्थ क्या है?

(a) शरीफ़ लोग

(b) निकम्मे लोग

(c) अत्याचारी लोग

(d) बुरे लोग

► (b) निकम्मे लोग

12. ‘पगड़ी’ शब्द किसका प्रतीक है?

(a) टोपी का

(b) इज्जत का

(c) कपड़े का

(d) शराफत का

► (b) इज्जत का

13. ‘खुतबाख्वाँ’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) कुरान शरीफ़ का अर्थ बताने वाला

(b) परिश्रम का अर्थ बताने वाला

(c) मंत्रों का अर्थ बताने वाला

(d) दोहों का अर्थ बताने वाला

► (a) कुरान शरीफ़ का अर्थ बताने वाला

14. नज़ीर की क्या विशेषता दिखाई देती है?

(a) नज़ीर प्रकृति से जुड़े कवि हैं।

(b) नज़ीर आशावादी कवि हैं।

(c) नज़ीर क्रांतिकारी कवि हैं।

(d) नज़ीर यथार्थ से जुड़े कवि हैं|

► (d) नज़ीर यथार्थ से जुड़े कवि हैं|

15. हमें इस कविता से क्या सीख मिलती है?

(a) हमें सबकी सहायता करनी चाहिए।

(b) हमें यह समझना चाहिए कि हम सब एक हैं|

(c) हमें सबको अपना मानकर चलना चाहिए।

(d) हमें जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

► (b) हमें यह समझना चाहिए कि हम सब एक हैं|

Read More

पाठ 10 दोहे | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 10 रहीम के दोहे स्पर्श

1. चित्रकूट की क्या महिमा बताई गई है? 

(a) चित्रकूट को दुख-निवारक तथा शांतिदायक प्रदेश कहा गया है

(b) चित्रकूट को पहाड़ों का प्रदेश कहा गया है

(c) चित्रकूट को सुविधाजनक प्रदेश कहा गया है

(d) चित्रकूट को खतरों का प्रदेश कहा गया है

► (a) चित्रकूट को दुख-निवारक तथा शांतिदायक प्रदेश कहा गया है

2. रहीम को किन दो भाषाओं में समान अधिकार प्राप्त था?

(a) राजस्थानी और उर्दू-फ़ारसी।

(b) ब्रज और अवधी।

(c) ब्रज और राजस्थानी।

(d) अवधी और राजस्थानी।

► (b) ब्रज और अवधी।

3. अयोध्या के राजा राम को विपत्ति के समय कहाँ जाना पड़ा?

(a) दूसरे राज्य में (श्रीनगर)

(b) दूसरे नगर में (शिमला)

(c) वन में जाना पड़ा (चित्रकूट)

(d) तीर्थस्थलों पर जाना पड़ा (हरिद्वार)

► (c) वन में जाना पड़ा (चित्रकूट)

4. रहीम के अनुसार किस प्रकार के मनुष्य पशुओं से भी बेकार होते हैं?

(a) जो परोपकारी नहीं होते हैं।

(b) जो स्वार्थी होते हैं।

(c) जो किसी के द्वारा प्रसन्न किए जाने पर उसे कुछ नहीं देते हैं।

(d) जो किसी का लिया धन नहीं लौटते हैं|

► (c) जो किसी के द्वारा प्रसन्न किए जाने पर उसे कुछ नहीं देते हैं।

5. ‘रमि रहे’ का अर्थ क्या है?

(a) घूमते रहे

(b) प्रसन्नतापूर्वक रह रहे

(c) दुख से रहे

(d) चिंतित रह रहे

► (b) प्रसन्नतापूर्वक रह रहे

6. समुद्र क्यों महान नहीं है? ।

(a) समुद्र विनाश कर सकता है

(b) समुद्र किसी की प्यास बुझाने में समर्थ नहीं है

(c) समुद्र प्यास बुझाने में समर्थ है

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) समुद्र किसी की प्यास बुझाने में समर्थ नहीं है

7. पंक-जल की तुलना किससे की गई है?

(a) बादल से

(b) वर्षा जल से

(c) सागर के जल से

(d) नदी के जल से

► (b) वर्षा जल से

8. पंक-जल अच्छा क्यों है?

(a) उसमें जल कम है

(b) वह छोटे-छोटे प्राणियों की प्यास बुझाता है

(c) वह कमल को उत्पन्न करता है

(d) उसमें धान उत्पन्न होता है

► (b) वह छोटे-छोटे प्राणियों की प्यास बुझाता है

9. मूल सींचकर क्या लाभ होता है?

(a) फल की प्राप्ति होती है।

(b) उद्देश्य तक पहुँचा जा सकता है।

(c) सारे कार्य अधूरे रह जाते हैं।

(d) जीवन सार्थक हो जाता है|

► (a) फल की प्राप्ति होती है।

10. रहीम के अनुसार जीवन में किसका महत्त्वपूर्ण स्थान है?

(a) ईश्वर का

(b) पैसे का

(c) अपनी-अपनी जगह सबका

(d) कार्य का

► (c) अपनी-अपनी जगह सबका

11. कवि प्रेम का धागा न तोड़ने की बात क्यों कहते हैं?
(a) धागा कच्चा होता है

(b) प्रेम नहीं करना चाहिए

(c) अविश्वास और संदेह से प्रेम नहीं रहता है
(d) धागा रेशम का नहीं होता

► (c) अविश्वास और संदेह से प्रेम नहीं रहता है

12. धागा जोड़ने से कवि क्या कहना चाहते हैं?

(a) प्रेम-संबंध दोबारा जुड़ने से

(b) व्यवहार बिगाड़ने से

(c) लोगों से दूर रहने से

(d) लोगों को पास बुलाने से

► (a) प्रेम-संबंध दोबारा जुड़ने से

13. रवि कमल को कब बचा पाता है?

(a) जब कमल के आसपास जल होता है

(b) जब सूरज उदित होता है

(c) जब कमल मुरझा रहा होता है

(d) जब कमल खिल रहा होता है

► (a) जब कमल के आसपास जल होता है

14. उदधि की प्रशंसा कवि क्यों नहीं करते?

(a) उदधि अपनी प्रशंसा नहीं सुनना चाहते

(b) उसमें बहुत से जीव रहते हैं

(c) उसके जल से प्यास नहीं बुझती

(d) उसके पास पहले ही बहुत जल है

► (c) उसके जल से प्यास नहीं बुझती

15. विपत्ति में कौन सहायता करता है?

(a) दूसरे लोग

(b) पड़ोसी

(c) अपनी संपत्ति

(d) कोई नहीं

► (c) अपनी संपत्ति

Read More

पाठ 9 रैदास | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 रैदास के पद स्पर्श

1. कवि ने स्वयं को पानी मानकर प्रभु को क्या माना है?

(a) स्वामी

(b) बाती

(c) चंदन

(d) धागा

► (c) चंदन

2. ‘गरीब निवाजु’ कहकर कवि क्या कहना चाहता है?

(a) मेरे प्रभु सब पर समान भाव से कृपा करने वाले हैं।

(b) मेरे प्रभु दीन-दुखियों पर सदैव दया करने वाले हैं।

(c) मेरे प्रभु ज्ञानी और दयालु हैं।

(d) मेरे प्रभु सभी गुणों से युक्त हैं|

► (b) मेरे प्रभु दीन-दुखियों पर सदैव दया करने वाले हैं।

3. कवि को किस नाम की रट लगी है? ।

(a) राम नाम की

(b) कृष्ण नाम की

(c) विष्णु के नाम की

(d) चंदन की

► (क) राम नाम की

4. रैदास ने स्वयं को क्या माना है?

(a) दीपक

(b) दास 

(c) पुत्र

(d) चकोर

► (b) दास 

5. कवि के अनुसार उनके प्रभु ने सहज-भाव से किन भक्तों को अपनाया है?

(a) उच्चकुलीन भक्तों को

(b) निम्नकुलीन भक्तों को

(c) निर्गुण भक्ति करने वाले भक्तों को

(d) सगुण भक्ति करने वाले भक्तों को

► (b) निम्नकुलीन भक्तों को

6. कवि की भक्ति किस प्रकार की है?

(a) वैराग्य भाव

(b) साख्य भाव

(c) गुरु भाव

(d) दास्य भाव

► (d) दास्य भाव

7. रैदास जी के पदों की भाषा कौन-सी है?

(a) खड़ी बोली

(b) अवधी

(c) ब्रज

(d) सुधक्क्ड़ी

► (c) ब्रज

8. सुहागा किसमें मिलता है?

(a) चाँदी में

(b) ताँबे में

(c) लोहे में

(d) सोने में

► (d) सोने में

9. रैदास जी का अपने प्रभु से कैसा रिश्ता है?

(a) प्रिय और प्रियतमा का।

(b) दो मित्रों का।

(c) मालिक और सेवक का।

(d) भाई और बहन का|

► (c) मालिक और सेवक का।

10. रैदास जी ने स्वयं को चकोर क्यों माना है?

(a) क्योंकि वह चाँद की लालसा में रातभर तड़पता है।

(b) क्योंकि वह चाँदनी पीकर ही जीवित रहता है।

(c) क्योंकि वह चाँद की किरणों से ऊर्जा पाता है।

(d) क्योंकि वह पूर्णिमा में ही अंडे देता है|

► (a) क्योंकि वह चाँद की लालसा में रातभर तड़पता है।

11. कवि ने चंद का संबंध किसके साथ बताया है?

(a) चितवत के साथ।

(b) चाँदनी के साथ।

(c) चकोर के साथ।

(d) मोर के साथ।

► (c) चकोर के साथ।

 12. ईश्वर के सिर पर छत्र रखने से आशय है

(a) मनुष्यों को ज़िम्मेदारी का कार्य सौंपना

(b) वास्तव में ईश्वर ही संसार के स्वामी हैं

(c) अपनी स्थिति को जताना

(d) मनुष्य धरती के राजा हैं

► (b) वास्तव में ईश्वर ही संसार के स्वामी हैं

13. कवि ने समाज में फैली किस समस्या की ओर संकेत दिया है?

(a) सती-प्रथा

(b) विधवा-विवाह

(c) छुआछूत

(d) अशिक्षा

► (c) छुआछूत

14. रैदास जी प्रभु को किसलिए धन्यवाद दे रहे हैं?

(a) प्रभु द्वारा अपना लिए जाने के कारण।

(b) प्रभु द्वारा अभिष्ट इच्छापूर्ति करने के कारण।

(c) प्रभु द्वारा ज्ञान देने के कारण।

(d) प्रभु दवा राजाओं जैसा सम्मान देने के कारण|

► (d) प्रभु दवा राजाओं जैसा सम्मान देने के कारण|

15. रैदास के स्वामी की क्या विशेषता है?

(a) वह नीचे से नीचे व्यक्ति को ऊँचा उठाते हैं

(b) वह समदर्शी हैं

(c) वह असंभव को भी संभव कर सकते हैं

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) वह नीचे से नीचे व्यक्ति को ऊँचा उठाते हैं

Read More

पाठ 7 धर्म की आड़ | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 7 धर्म की आड़ स्पर्श

1. आज देश में लोगों को किस तरह वश में किया जाता है?

(a) सच्चाई से

(b) धन से

(c) धर्म से

(d) ईमान से

► (b) धन से

2. आज देश में बढ़ने वाले झगड़ों का क्या कारण है?

(a) सच्चाई

(b) खुरापात

(c) धर्म

(d) ईमान

► (c) धर्म

3. अमीरी और गरीबी के भेदभाव ने किसे जन्म दिया था?

(a) साम्यवाद और तानाशाह

(b) बोल्शेविज़्म और साम्यवाद

(c) तानाशाह और लोकतंत्र

(d) बोल्शेविज़्म और लोकतंत्र

► (b) बोल्शेविज़्म और साम्यवाद

4. साम्यवाद के जन्म का लेखक ने क्या कारण माना है?

(a) धार्मिक भेदभाव

(b) गरीबों और मज़दूरों का शोषण

(c) जाति भेदभाव

(d) तानाशाही

► (b) गरीबों और मज़दूरों का शोषण

5. सबसे सर्वश्रेष्ठ किसे कहा गया है?

(a) सच्चाई को

(b) खुरापात को

(c) धर्म को

(d) अच्छे आचरण को

► (d) अच्छे आचरण को

6. आज देश में हर तरफ किसकी धूम है।

(a) सच्चाई

(b) खुरापात

(c) धर्म

(d) ईमान

► (c) धर्म

7. धर्म के आवश्यक तत्व क्या हो सकते हैं?

(a) आपसी सहयोग और प्रेम

(b) सेवाभाव और परोपकार

(c) धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भावना

(d) वैराग्य जीवन

► (b) सेवाभाव और परोपकार

8. लेखक के अनुसार किसके लिए इस देश में कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए?

(a) सच्चाई के लिए

(b) खुरापात के लिए

(c) धर्म के लिए

(d) दो भिन्न धर्मों के मानने वालों के टकरा जाने के लिए

► (d) दो भिन्न धर्मों के मानने वालों के टकरा जाने के लिए

9. लेखक ने किस बात पर बल दिया है?

(a) शंख बजाना

(b) शुद्धाचरण रखना

(c) आरती करना

(d) खूब जप-तप करना

► (b) शुद्धाचरण रखना

10. लोगों द्वारा किसे अधिक महत्व दिया जाता है?

(a) धार्मिक गुरूओं को

(b) नेताओं को

(c) पूँजीपतियों को

(d) उद्योगपतियों का

► (a) धार्मिक गुरूओं को

11. लेखक के अनुसार स्वतंत्रता के क्षेत्र में क्या गलती हुई?

(a) सच्चाई को स्थान देना

(b) धर्माचारियों को स्थान देना

(c) धर्म को स्थान देना

(d) ईमान को स्थान देना

► (b) धर्माचारियों को स्थान देना

12. गरीबों का खून चूसे जाने पर पाश्चात्य देशों में क्या हुआ?

(a) वहाँ विनाश हुआ

(b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं

(c) वहाँ अराजकता फैली

(d) वहाँ का विकास अवरुद्ध हुआ

► (b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं

13. लेखक ने किस प्रकार के नास्तिक लोगों को धार्मिक लोगों से अच्छा माना है?

(a) सदाचारी और परोपकारी व्यक्ति को

(b) ईश्वर भक्त और कर्मकांड करने वाले को

(c) संघर्षशील तथा कर्मठ व्यक्ति को

(d) मितव्ययी और अल्पभाषी व्यक्ति को

► (a) सदाचारी और परोपकारी व्यक्ति को

14. साधारण आदमी किसके लिए प्राण तक दे देना सही समझता है?

(a) धर्म की रक्षा के लिए

(b) सच्चाई की रक्षा के लिए

(c) धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए

(d) ईमान की रक्षा के लिए

► (c) धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए

15. धर्म के नाम पर उन्मादी लोग क्या कुछ करने को तैयार रहते हैं?

(a) वे परोपकार के लिए अपना सब कुछ लुटा देते हैं

(b) वे अपनी सारी संपत्ति दान कर देते हैं

(c) वे लोगों को प्राण दान देते हैं

(d) वे अपने प्राण देने से नहीं घबराते।

► (d) वे अपने प्राण देने से नहीं घबराते।

16. चालाक लोग कैसे लोगों से फायदा उठाते हैं?

(a) शिक्षित लोगों से

(b) अनपढ़ लोगों से

(c) ऐसे लोगों से जो लकीर पीटने को धर्म समझते हैं

(d) उन्मादी लोगों से

► (c) ऐसे लोगों से जो लकीर पीटने को धर्म समझते हैं

Read More

पाठ 6 कीचड़ का काव्य  | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi कीचड़ का काव्य स्पर्श

1. कौन-सी फसल कीचड़ में अपना स्वरूप पाती हैं?

(a) धान

(b) गेहूँ

(c) मक्का

(d) आम

► (a) धान

2. नदी किनारे स्थित कीचड़ की सुंदरता कब बढ़ जाती है?

(a) जब उस पर बच्चे खेलते हैं

(b) जब वह सूख जाता है।

(c) जब बहुत फैल जाता है।

(d) जब वह खेतों में होता है|

► (b) जब वह सूख जाता है।

3. “आप वासुदेव की पूजा करते हैं इसलिए वसुदेव को तो नहीं पूजते” – इस कथन में लेखक क्या सिद्ध करना चाहता है।

(a) लोगों के द्वारा मूल विषय की अनदेखी

(b) घृणा का भाव

(c) जीवन में कल्पना की अधिकता

(d) भगवान के प्रति श्रद्धा

► (a) लोगों के द्वारा मूल विषय की अनदेखी

4. प्रस्तुत पाठ के आधार पर बताइए कि लोगों में तिरस्कार का भाव किसके लिए निहित है?

(a) कमल

(b) नदी

(c) पंक

(d) वासुदेव

► (c) पंक

5. “युक्तिशून्य वृत्ति” से कवि का क्या आशय है?

(a) विचारहीन कार्य

(b) तर्कयुक्त कार्य

(c) अद्भुत चमत्कारिक कार्य

(d) सुंदर और रस से युक्त कार्य

► (a) विचारहीन कार्य

6. लोग कीचड़ को पसंद क्यों नहीं करते हैं?

(a) कपड़े साफ़ हो जाते हैं|

(b) कपड़े मैले हो जाते हैं|

(c) कपडे रंगीन हो जाते हैं|

(d) इनमें से कोई नहीं|

► (b) कपड़े मैले हो जाते हैं|

7. वार्मटोन कहकर कौन प्रसन्न हो जाते हैं?

(a) बच्चे

(b) विज्ञ

(c) वृद्ध

(d) युवा

► (b) विज्ञ

8. पाठ में लेखक किस वेला का वर्णन कर रहा?

(a) सूर्योदय

(b) सूर्यास्त

(c) दोपहर

(d) रात्रि

► (a) सूर्योदय

9. पाठ में लेखक किस बात को सोचने के लिए विवश करता है?

(a) कीचड़ को समझने के लिए|

(b) कीचड़ से घृणा को बढ़ाने के लिए|

(c) कीचड़ के विषय में अपने विचार बदलने के लिए।

(d) कीचड़ को साफ़ करने के लिए|

► (c) कीचड़ के विषय में अपने विचार बदलने के लिए।

10. ‘कला के जानकार’ कहलाते हैं?

(a) कलानिरपेक्ष

(b) कलाभिज्ञ

(c) कला प्रेमी

(d) कलाकार

► (b) कलाभिज्ञ

11. लोग क्या करना पसंद नहीं करते हैं?

(a) सौन्दर्य प्रसाधन लगाना

(b) बाहर भोजन खाना

(c) कीचड़ में जाना

(d) कीचड़ से उत्पन्न खाना

► (c) कीचड़ में जाना

12. लेखक को कीचड़ का सौंदर्य कहाँ पर बहुत सुंदर लगता है?

(a) तटिनी के समीप

(b) समुद्र के किनारे

(c) तलाब के किनारे

(d) झील के किनारे

► (a) तटिनी के समीप

13. लेखक के अनुसार कीचड़ के विशाल स्वरूप को देखने के लिए कौन-सा स्थान उपयुक्त है?

(a) गंगा के किनारे

(b) खंभात

(c) सिंधु के किनारे

(d) कन्याकुमारी

► (b) खंभात

14. मनुष्य क्या जानता तो शायद वह कीचड़ से प्रेम करता?

(a) इसमें महत्त्वपूर्ण तत्त्व विद्यमान रहते हैं।

(b) इसमें कमल खिलता है।

(c) अन्न कीचड़ की देन है।

(d) कीचड़ का पानी स्वरूप है|

► (c) अन्न कीचड़ की देन है।

15. आह्लादकत्व का क्या अर्थ है?

(a) अपेक्षा

(b) उपेक्षा

(c) हर्ष का भाव

(d) निराशा का भाव

► (c) हर्ष का भाव

Read More

पाठ 5 वैज्ञानिक चेतना के वाहक : चन्द्र शेखर वेंकट रामन | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामन् स्पर्श

1. रामन् किस पत्रिका का संपादन करते थे?

(a) इंडियन जरनल ऑफ़ फ़िजिक्स

(b) करेंट साइंस

(c) फिलॉसॉफिकल

(d) इंडिया टुडे

► (b) करेंट साइंस

2. शुरुआती दिनों में चंद्रशेखर वेंकट रामन् को क्या संघर्ष करना पड़ा था?

(a) प्रयोगशाला और उपकरणों की कमी

(b) प्रयोगशाला की कमी

(c) उपकरणों की कमी

(d) इनमें से किसी ने नहीं

► (a) प्रयोगशाला और उपकरणों की कमी

3. एकवर्णीय प्रकाश की किरणों में बैंगनी के बाद क्रम के अनुसार किसका नंबर आता है?

(a) आसमानी, हरे, पीले, नीले, नारंगी और लाल

(b) आसमानी, हरे, नीले, पीले, नारंगी और लाल

(c) आसमानी, नीले, हरे, पीले, नारंगी और लाल

(d) नीले, आसमानी, हरे, पीले, नारंगी और लाल

► (d) नीले, आसमानी, हरे, पीले, नारंगी और लाल

4. रामन् को किससे गहरा लगाव रहा था?

(a) स्वयं की योग्यता से

(b) भारतीय संस्कृति से

(c) ब्रिटिश सरकार से

(d) अपनी खोजों से

► (b) भारतीय संस्कृति से

5. रामन् की खोज की वजह से किसका ज्ञान आसान हो गया?

(a) पदार्थों के अणुओं का

(b) पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना का अध्ययन

(c) परमाणुओं की आंतरिक संरचना का

(d) इनमें से किसी ने नहीं

► (b) पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना का अध्ययन

6. ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ़ साइंस’ संस्था का उद्देश्य क्या था?

(a) अनुसंधान करना

(b) खोजें करना

(c) वैज्ञानिक चेतना का विकास करना

(d) वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना

► (c) वैज्ञानिक चेतना का विकास करना

7. रामन द्वारा स्थापित प्रयोगशाला और शोध-संस्थान का क्या नाम है?

(a) चंद्रशेखर रिसर्च इंस्टीट्यूट

(b) रामन् रिसर्च इंस्टीट्यूट

(c) चंद्रशेखर वेंकट रामन् रिसर्च इंस्टीट्यूट

(d) वेंकट रिसर्च इंस्टीट्यूट

► (b) रामन् रिसर्च इंस्टीट्यूट

8. पेड़ से सेब के गिरने के पीछे छिपे रहस्य को सबसे पहले किसने समझा था?

(a) लेखक ने

(b) न्यूटन ने

(c) चंद्रशेखर वेंकट रामन् ने

(d) इनमें से किसी ने नहीं

► (b) न्यूटन ने

9. वेंकट रामन के पिता क्या कार्य करते थे?

(a) वे नौकाएँ बनाने का कार्य करते थे

(b) वे एक उद्योगपति थे

(c) वे गणित और भौतिकी के शिक्षक थे

(d) वे एक कृषक थे।

► (c) वे गणित और भौतिकी के शिक्षक थे

10. रामन् भावुक प्रकृति प्रेमी के अलावा और क्या थे?

(a) एक किसान

(b) एक वैज्ञानिक

(c) एक व्यवसायी

(d) एक अधिकारी

► (b) एक वैज्ञानिक

11. रामन् के पिता रामन् को बचपन से ही पढ़ाते थे?

(a) गणित और विज्ञान

(b) विज्ञान और हिंदी

(c) गणित और फ़िज़िक्स

(d) फिज़िक्स और विज्ञान

► (c) गणित और फ़िज़िक्स

12. किस सवाल का जवाब ढूँढ़ने के कारण रामन संसार में प्रसिद्ध हो गए?

(a) पेड़ से सेब नीचे ही क्यों गिरता है?

(b) प्रकाश की किरणों में कितने रंग होते हैं?

(c) समुद्र का पानी खरा क्यों होता है?

(d) आखिर समुद्र का रंग नीला ही क्यों होता है? कुछ और क्यों नहीं?

► (d) आखिर समुद्र का रंग नीला ही क्यों होता है? कुछ और क्यों नहीं?

13. रामन् ने कौन-सी सरकारी नौकरी को चुना?

(a) वे शिक्षा विभाग में इंस्पेक्टर हो गए

(b) उन्होंने सरकार के वित्त विभाग में अफ़सर की नौकरी की

(c) वे वैज्ञानिक शोध में ही लगे रहे

(d) वे परमाणु के बारे में खोज कर रहे थे।

► (b) उन्होंने सरकार के वित्त विभाग में अफ़सर की नौकरी की

14. चंद्रशेखर वेंकट रामन् को नौकरी करते हुए कितने वर्ष बीत चुके थे?

(a) दस

(b) आठ

(c) बारह

(d) सात

► (a) दस

15. रामन् मस्तिष्क किसको सुलझाने के लिए बचपन से ही बेचैन रहता था?

(a) गणित के सवालों को

(b) विज्ञान के रहस्यों को

(c) पिता द्वारा पूछे प्रश्नों को

(d) इनमें से किसी ने नहीं

► (b) विज्ञान के रहस्यों को

16. ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ़ साइंस’ प्रयोगशाला की स्थापना किसने की थी?

(a) लेखक ने

(b) न्यूटन ने

(c) चंद्रशेखर वेंकट रामन् ने

(d) डॉक्टर महेंद्रलाल सरकार

► (d) डॉक्टर महेंद्रलाल सरकार

17. एकवर्णीय प्रकाश की किरणों में सबसे अधिक ऊर्जा किस रंग के प्रकाश में होती है?

(a) लाल

(b) बैंगनी

(c) सफ़ेद

(d) काला

► (b) बैंगनी

Read More

पाठ 4 तुम कब जाओगे, अतिथि | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 तुम कब जाओगे, अतिथि स्पर्श

1. आतिथ्य से लेखक का क्या तात्पर्य है?

(a) मेहमाननवाज़ी

(b) अतिथि संगति

(c) उपहार

(d) प्रेम

► (a) मेहमाननवाज़ी

2. लेखक का बटुआ अंदर ही अंदर क्यों काँपने लगा?

(a) लेखक के बटुए में फोन रखा था|

(b) लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।

(c) लेखक के पैर काँपने के कारण|

(d) इनमें से कोई नहीं।

► (b) लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।

3. एस्ट्रोनॉट्स किसे कहा जाता है?

(a) मेहमानों को

(b) अंतरिक्ष यात्रियों को

(c) ख़ास प्रकार की गाड़ियों को

(d) सिगरेट के धुएँ को

► (b) अंतरिक्ष यात्रियों को

4. लेखक पर किस प्रकार का आधात अप्रत्याशित था?

(a) मेहमान द्वारा कीमती सामान तोड़ देना।

(b) मेहमान का आना और रुक जाना।

(c) मेहमान का घर के मामले में दखल देना।

(d) मेहमान द्वारा अपना खर्च स्वयं देना|

► (b) मेहमान का आना और रुक जाना।

5. अतिथि को देवता कहा जाता है, पर देवता की क्या विशेषता होती है?

(a) देवता अतिथिवत् रहता है

(b) देवता घर में ही ठहर जाता है

(c) देवता दर्शन देकर चला जाता है

(d) देवता किसी के घर नहीं आता है

► (c) देवता दर्शन देकर चला जाता है

6. अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?

(a) पाँच दिनों से

(b) चार दिनों से

(c) तीन दिनों से

(d) छह दिनों से

► (b) चार दिनों से

7. लेखक ने सामीप्य की वेला शब्दों का प्रयोग किस उद्धेश्य से किया है?

(a) अतिथि के प्रति उपजे स्नेह को व्यक्त करने के लिए

(b) अतिथि के प्रति घृणा को व्यक्त करने के लिए

(c) अतिथि से उपजे असंतोष को व्यक्त करने के लिए

(d) अतिथि के रुकने से मिलने वाले साथ को दर्शाने के लिए

► (d) अतिथि के रुकने से मिलने वाले साथ को दर्शाने के लिए

8. लेखक को अतिथि को देखकर अंतरिक्ष यात्री की याद क्यों आ गई?

(a) अतिथि भी एक अंतरिक्ष यात्री था

(b) अंतरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अंतरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके घर में ठहर रहा था

(c) अतिथि अंतरिक्ष में जाने की बातें करता था

(d) लेखक उनको अंतरिक्ष के किस्से सुनाना चाहता था।

► (b) अंतरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अंतरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके घर में ठहर रहा था

9. लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?

(a) दूसरे

(b) पाँचवे

(c) तीसरे

(d) चौथे

► (b) पाँचवे

10. लेखक अतिथि को देखकर तारीखें क्यों बदल रहा था?

(a) लेखक का तारीख बदलने का निश्चित नियम था

(b) वह अतिथि को तारीख बदलने वाला कैलेंडर दिखाना चाहता था

(c) वह अतिथि को अपने कार्यक्रम के बारे में बताना चाहता था

(d) वह अतिथि को यह बताना चाहता था कि उन्हें लेखक के घर आए कितने दिन हो गए

► (d) वह अतिथि को यह बताना चाहता था कि उन्हें लेखक के घर आए कितने दिन हो गए

11. लेखक अपने अतिथि से किस प्रकार की आशा रखता था?

(a) आओ और अपना खर्चा स्वयं उठाओ।

(b) आओ और एक-दो महीने रुक कर जाओ।

(c) आओ और दूसरे दिन सम्मान से चले जाओ।

(d) आओ पहले तुरंत आकर बताओ|

► (c) आओ और दूसरे दिन सम्मान से चले जाओ।

12. लेखक कितने दिनों से अतिथि को कलैंडर दिखाकर तारीखें बदल रहा है?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) एक

► (a) दो

13. लेखक किससे परेशान है?

(a) अपनी पत्नी से

(b) अतिथि से

(c) महँगाई से

(d) गर्मी से

► (b) अतिथि से

14. लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?

(a) और कितना परेशान करोगे

(b) कब तक ठहरोगे

(c) कितनी बात करोगे

(d) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

► (d) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

15. कहाँ जाकर लेखक के अतिथि से संबंध मधुरता से कड़वाहट में बदलना आरंभ कर देते हैं?

(a) जब अतिथि अपना खर्चा देता है।

(b) लेखक को उल्टा-सीधा कह देता है।

(c) लेखक के विरुद्ध षड़यंत्र करता है।

(d) जब वह अधिक दिनों तक ठहरता है|

► (d) जब वह अधिक दिनों तक ठहरता है|

Read More

पाठ 3 एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा स्पर्श

1. एवरेस्ट का शिखर कैसा था?

(a) वृत्ताकार

(b) शंकुकार

(c) त्रिकोण

(d) आयातकार

► (a) वृत्ताकार

2. ‘की’ लेखिका को देखकर हक्का-बक्का क्यों रह गया था?

(a) लेखिका के धैर्य को देखकर।

(b) लेखिका के अदम्य साहस को देखकर।

(c) लेखिका की दूरदर्शिता को देखकर।

(d) लेखिका की सहयोग भावना देखकर|

► (d) लेखिका की सहयोग भावना देखकर|

3. अग्रिमदल का नेतृत्व कौन कर रहा था?

(a) प्रेमचंद

(b) तेनजिंग

(c) की

(d) डॉ मीनू मेहता

► (a) प्रेमचंद

4. प्रेमचंद ने यात्री दल की पहली बड़ी बाधा किसे बताया है?

(a) प्लूम पर्वत शिखर

(b) पैरीच

(c) खुंभू हिमपात

(d) बर्फ़ीली नदियाँ

► (c) खुंभू हिमपात

5. लेखिका ने अपने जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धी किस दिन पायी थीं?

(a) 16 मई 1984

(b) 18 मई 1984

(c) 20 मई 1984

(d) 23 मई 1984

► (d) 23 मई 1984

6. कर्नल खुल्लर ने लेखिका को वापस जाने की पेशकश क्यों की थी?

(a) एक शेरपा की मृत्यु के कारण।

(b) सहायक रसोइये के लापता होने के कारण।

(c) हिमपुंज के नीचे दब जाने के कारण।

(d) खाई में गिरने से बचने के कारण|

► (c) हिमपुंज के नीचे दब जाने के कारण।

7. तेनजिंग ने एवरेस्ट पर सफलता प्राप्त करने से पहले कितनी बार असफलता का स्वाद चखा था?

(a) पाँच बार।

(b) छ: बार।

(c) सात बार।

(d) नौ बार|

► (c) सात बार।

8. हिमपुंज कैसे बनता है?

(a) प्लूम पर्वत शिखर के टूटे हिमखंडो से|

(b) ग्लेशियर के टूटे हिमखंडो से|

(c) ग्लेशियर के नीचे दब जाने से|

(d) ग्लेशियर के ऊपर उठने से|

► (b) ग्लेशियर के टूटे हिमखंडो से|

9. जय लेखिका को कहाँ मिला?

(a) प्लूम पर्वत शिखर पर

(b) खुंभू हिमपात पर

(c) जेनेवा स्पर की चोटी पर

(d) पैरीच में

► (c) जेनेवा स्पर की चोटी पर

10. लेखिका के यात्रा दल के नेता कौन थे?

(a) प्रेमचंद

(b) तेनजिंग

(c) कर्नल खुल्लर

(d) डॉ मीनू मेहता

► (c) कर्नल खुल्लर

11. एवरेस्ट जैसे क्षेत्र में मनुष्य को कितने लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है?

(a) दो लीटर प्रति मिनट।

(b) ढ़ाई लीटर प्रति मिनट।

(c) तीन लीटर प्रति मिनट।

(d) चार लीटर प्रति मिनट।

► (d) चार लीटर प्रति मिनट।

12. एवेरेस्ट के शिखर पर फोटो किसने लिए?

(a) सोनम पुलजर ने|

(b) कर्नल खुल्लर ने|

(c) तेनजिंग ने|

(d) की ने|

► (a) सोनम पुलजर ने|

13. लेखिका के अनुसार खतरनाक स्थलों पर किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए?

(a) हर संभव सामान लेकर चलना चाहिए।

(b) हर कदम पूरी तरह से सोच-समझकर उठाना चाहिए।

(c) सहायकों के बिना नहीं जाना चाहिए।

(d) भयभीत नहीं होना चाहिए|

► (b) हर कदम पूरी तरह से सोच-समझकर उठाना चाहिए।

14. बचेंद्री पाल ने किस विषय में एम.ए. किया था?

(a) अर्थशास्त्र

(b) इतिहास

(c) संस्कृत

(d) हिंदी

► (c) संस्कृत

15. ‘मान चोटी’ पर बचेंद्री पाल ने कितने मीटर की चढ़ाई पूरी की थी?

(a) 7500 मीटर 

(b) 7000 मीटर 

(c) 6500 मीटर 

(d) 8000 मीटर 

► (a) 7500 मीटर 

16. किसके सहयोग से बचेंद्री पाल ने एवरेस्ट की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की थी?

(a) शेरपा कुली की सहायता से।

(b) कर्नल खुल्लर की सहायता से।

(c) अंगदोरजी की सहायता से।

(d) ल्हाटू की सहायता से|

► (c) अंगदोरजी की सहायता से।

17. अंगदोरजी ने ऐसा क्या किया था कि लेखिका उनके प्रति कृतज्ञ हो उठीं?

(a) लेखिका की आर्थिक सहायता करने के कारण।

(b) लेखिका को इस अभियान के विषय में जानकारी देने के कारण।

(c) लेखिका को मंज़िल तक पहुँचाने और प्रोत्साहित करने के कारण|

(d) लेखिका के मित्र और सहायक होने के कारण|

► (c) लेखिका को मंज़िल तक पहुँचाने और प्रोत्साहित करने के कारण|

18. हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित पर्वतों में से किसे सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है?

(a) हिमालय

(b) एवरेस्ट

(c) कैलाश

(d) नंदा देवी

► (b) एवरेस्ट

19. लेखिका के जीवन पर आया संकट किसके कारण टल पाया था?

(a) अंगदोरजी के कारण।

(b) ल्हाटू के कारण।

(c) लोपसांग के कारण।

(d) कर्नल खुल्लर के कारण।

► (c) लोपसांग के कारण।

20. अंगदोरजी की एवरेस्ट चढ़ाई में क्या खास बात थी?

(a) वह दो बार सफलतापूर्वक एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति बनने वाले थे।

(b) वह महिला के साथ मिश्रित समूह वाले पहले अभियान पर एवरेस्ट पर चढ़ने वाले थे।

(c) वह बिना ऑक्सीजन सिंलेडर के दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति बनने वाले थे।

(d) वे एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सफल शेरपा बने थे|

► (c) वह बिना ऑक्सीजन सिंलेडर के दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति बनने वाले थे।

Read More

पाठ 2 दुःख का अधिकार | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 दुःख का अधिकार स्पर्श

1. भगवाना अपने परिवार का निर्वाह कैसे करता था?

(a) मजदूरी करके

(b) प्लास्टिक के बर्तन बेचकर

(c) सब्जी तरकारी बेचकर

(d) कपड़ा बेचकर

► (c) सब्जी तरकारी बेचकर

2. ‘संभ्रांत महिला’ से लेखक का क्या तात्पर्य है?

(a) एक पढ़ी-लिखी महिला।

(b) एक धनी परिवार की महिला।

(c) एक उच्च विचारों से युक्त महिला।

(d) एक समाज सेविका।

► (b) एक धनी परिवार की महिला।

3. दुखी होने के अधिकार से लेखक का क्या तात्पर्य है?

(a) दुख मानने की सहूलियत।

(b) आर्थिक दबाव का बोझ।

(c) विवश्ता और गरीबी।

(d) दुख की अधिकता

► (a) दुख मानने की सहूलियत।

4. बुढ़िया खरबूजे कहाँ रखकर बेचती थी?

(a) घूम-घूम कर

(b) फुटपाथ पर

(c) ठेला पर

(d) चिल्ला चिल्ला कर

► (b) फुटपाथ पर

5. दादी ने पोतों को खाने के लिए क्या दिया? 

(a) सेब

(b) केला

(c) खरबूजे

(d) आम

► (c) खरबूजे

6. पतंग को भूमि पर कौन नहीं गिरने नहीं देता?

(a) उसकी डोरी

(b) उसका शरीर

(c) वायु की लहरें

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) वायु की लहरें

7. लेखक बेचैन था क्योंकि

(a) लेखन के क्षेत्र में आने वाली विषमताएँ उसे आहत किए हुए थी।

(b) समाज की गिरती स्थिति उसे परेशान किए हुए थी।

(c) बुढ़िया के दुख को नहीं जान पा रहा था।

(d) अपनी स्थिति से वे बहुत परेशान थे|

► (c) बुढ़िया के दुख को नहीं जान पा रहा था।

8. भगवाना की पत्नी के लगातार रोने से उसे क्या हो गया?

(a) वह बहरी हो गयी|

(b) उस बुखार हो गया|

(c) उसने खरबूजे खाना बंद कर दिया|

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) उस बुखार हो गया|

9. संभ्रांत महिला ने ऐसा क्या किया कि लोग उसके दुख को देखकर द्रवित हो गए?

(a) अपना सर्वस्व त्याग कर वैराग ले लिया।

(b) पुत्र-वियोग में अढ़ाई महीने तक अचेत पड़ी रहीं।

(c) पुत्र-वधू का पुन: विवाह करवा दिया।

(d) उसने अपने प्राण त्याग दिए|

► (b) पुत्र-वियोग में अढ़ाई महीने तक अचेत पड़ी रहीं।

10. गरीब और अमीर महिला के मध्य तुलना करके लेखक ने क्या बड़ा अंतर देखा?

(a) दोनों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर होना।

(b) दोनों के मध्य शिक्षा के स्तर को लेकर बहुत बड़ा अंतर होना।

(c) दोनों की परिस्थितियों में अंतर होना।

(d) दोनों के परिवार को लेकर अंतर होना|

► (a) दोनों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर होना।

11. ‘दुख का अधिकार’ कहानी के माध्यम से लेखक किस पर व्यंग्य कसता है?

(a) अभिजात्य वर्ग के नखरों पर।

(b) निम्नवर्ग की छोटी सोच पर।

(c) समाज के बनाए नियमों पर।

(d) भारतीय सभ्यता के स्वरूप पर|

► (c) समाज के बनाए नियमों पर।

12. बुढ़िया को कोई भी उधार क्यों नहीं देता था?

(a) क्योंकि उसे जरूरत नहीं थी|

(b) क्योंकि उसके घर कमाने वाला कोई नहीं था|

(c) क्योंकि उसके पास पैसे नहीं बचे थे|

(d) क्योंकि उसने पहले भी पैसा नहीं चुकाए थे|

► (b) क्योंकि उसके घर कमाने वाला कोई नहीं था|

13. किसी व्यक्ति की पोशाक देखकर हमें क्या पता चलता है?

(a) वर्ग में

(b) समुदाओं में

(c) हिस्सों में

(d) व्यापारों में

► (a) वर्ग में

14. भगवाना को बचाने के लिए बुढ़िया माँ ने क्या किया?

(a) वह एक चिकित्स्क को बुला लाई|

(b) वह अपने बेटे को पकड़कर बैठ गयी|

(c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुला लायी|

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुला लायी|

15. बुढ़िया के किस काम को लोग अपराध बता रहे थे?

(a) सूतक में खरबूजे बेचने को| 

(b) सूतक में खरबूजे खाने को| 

(c) सूतक में परचून की दूकान पर जाने को|

(d) सूतक में घूमने को लेकर|

► (a) सूतक में खरबूजे बेचने को| 

16. दूकान के तख्तों पर बैठे लोग बुढ़िया के बारे में कैसी बातें कर रहे थे?

(a) बड़ाई

(b) समझदारी भरी

(c) घृणित

(d) सच्ची बातें

► (c) घृणित

17. लेखक बुढ़िया के दुख से बहुत दुखी होकर भी स्वयं उसकी सहायता के लिए क्यों नहीं गया?

(a) वह स्वयं को अशुद्ध नहीं करना चाहता था।

(b) वह समाज के नियमों में विश्वास रखता था।

(c) उसे अपनी पोशाक की मर्यादा को बनाए रखना था|

(d) वह लज्जा का पात्र नहीं बनना चाहता था|

► (c) उसे अपनी पोशाक की मर्यादा को बनाए रखना था|

18. बुढ़िया को देखकर लेखक की मनोदशा कैसी हो गयी?

(a) ख़ुशी से भरी

(b) व्यथित

(c) आशावादी

(d) उपर्युक्त सभी

► (b) व्यथित

19. बुढ़िया और संभ्रांत महिला को दुःख समान होते हुए भी भिन्न कैसे था?

(a) आर्थिक असमानता के कारण

(b) राजनीतिक असमानता के कारण

(c) ख़ुशी के कारण

(d) आशावादी दृष्टिकोण के कारण

► (a) आर्थिक असमानता के कारण

20. लोग वृद्धा को अपमानित नहीं करते यदि

(a) बुढ़िया का पुत्र जीवित होता।

(b) बुढ़िया संभ्रांत परिवार से होती।

(c) बुढ़िया शिक्षित व आत्मनिर्भर होती।

(d) उसकी बहु उसके साथ होती|

► (b) बुढ़िया संभ्रांत परिवार से होती।

Read More