पाठ 12 एक फूल की चाह | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs
MCQ Questions for Class 12 Hindi Chapter 10 एक फूल की चाह स्पर्श
1. ‘क्षीण-कंठ’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) दबी हुई आवाज़
(b) तेज़ आवाज़
(c) अस्फुट आवाज़
(d) मीठी आवाज़
► (a) दबी हुई आवाज़
2. लड़की के पिता को कितने समय के लिए कारावास की सज़ा मिली थी?
(a) एक दिवस
(b) सात दिवस
(c) एक मास
(d) पाँच मास
► (b) सात दिवस
3. “चिरकालिक शुचिता’ से तात्पर्य है?
(a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता
(b) पूजा करने का तरीका
(c) फूलों की बड़ी माला
(d) आरती की थाली
► (a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता
4. कविता में किस सामाजिक अपराध का संकेत है?
(a) चोरी
(b) झगड़ा
(c) छूआ-छूत
(d) धार्मिक विद्वेष
► (c) छूआ-छूत
5. पिता स्वयं को क्यों कोस रहा था?
(a) सुखिया की बीमारी के कारण।
(b) दवाई के अभाव के कारण।
(c) प्रसाद गिर जाने के कारण।
(d) भोजन ने देने के कारण|
► (c) प्रसाद गिर जाने के कारण।
6. पिता सुखिया को किससे बचाना चाहते थे?
(a) खेलने से
(b) चोट लगने से
(c) महामारी से
(d) बुरी नज़र से
► (c) महामारी से
7. कारावास से आकर सुखिया के पिता को किस प्रकार का दुख झेलना पड़ा?
(a) गाँववालों द्वारा उसका बहिष्कार कर दिया गया।
(b) पुत्री की मृत्यु हो गई।
(c) भोजन के लाले पड़ गए।
(d) ज़मीन ले लिया गया|
► (b) पुत्री की मृत्यु हो गई।
8. ‘बड़ा तिमिर आया’ किसकी ओर संकेत करता है?
(a) समय
(b) भगवान
(c) दुःख से भरी रात
(d) यमराज
► (d) यमराज
9. पिता अपनी बेटी को खेलने से रोकते क्यों थे?
(a) उनके घर मेहमान आने वाले थे
(b) उन्हें चोट लगने का डर था।
(c) उन्हें उसके बीमार हो जाने का डर था।
(d) उन्हें कहीं बाहर जाना था।
► (c) उन्हें उसके बीमार हो जाने का डर था।
10. हाथ में प्रसाद देखकर कवि के मन का भाव कैसा था?
(a) हर्ष का भाव।
(b) दुख का भाव।
(c) अंशाति और खिन्नता का भाव।
(d) प्रेम का भाव|
► (a) हर्ष का भाव।
11. सुखिया पिता की क्या बात नहीं मान रही थी?
(a) बाहर खेलने न जाने की
(b) बाज़ार न जाने की
(c) फूल ला देने की
(d) मन्दिर जाने देने की
► (a) बाहर खेलने न जाने की
12. सुखिया के पिता के पैर घर की ओर क्यों नहीं उठ रहे थे?
(a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप
(b) जेल से आने के कारण
(c) वह जेल में असमर्थ था
(d) घर नहीं जाना चाहता था
► (a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप
13. सुखिया के पिता को किस अपराध का दंड मिला था?
(a) प्रसाद लेने का
(b) मंदिर न आने का
(c) मंदिर की पवित्रता नष्ट करने का
(d) धोखा देने का
► (c) मंदिर की पवित्रता नष्ट करने का
14. सुखिया पिता को लेने बाहर क्यों नहीं आई?
(a) वह बीमार थी
(b) वह खेल रही थी
(c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी
(d) उसे पिता के आने का पता ही नहीं चला
► (c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी
15. पिता का शरीर शिथिल क्यों पड़ गया था?
(a) बीमार सुखिया को देखकर और उसकी इच्छा सुनकर।
(b) सुखिया की मृत्यु का समाचार सुनकर।
(c) गाँव में फैल रही महामारी का सुनकर।
(d) पत्नी की अचानक मृत्यु की बात सुनकर|
► (b) सुखिया की मृत्यु का समाचार सुनकर।
