पाठ 16 यमराज की दिशा | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज
1. कवि ने अपनी माँ से क्या प्रश्न किया?
(a) यमराज का घर कहाँ है
(b) पृथ्वी क्यों घूमती है
(c) आकाश में कितने तारे हैं
(d) चाँद क्यों गोल है
► (a) यमराज का घर कहाँ है
2. कवि की माँ किस दिशा को मृत्यु की दिशा मानती थी?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
► (b) दक्षिण
3. कवि को माँ को देखकर क्या प्रतीत होता है?
(a) वे बहुत पूजा-पाठ वाली हैं।
(b) बहुत उदार और विनम्र स्वभाव की हैं।
(c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।
(d) पुत्र से बहुत प्रेम करने वाली हैं |
► (c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।
4. कवि ने किसे ईश्वर से कभी बातचीत करते हुए नहीं देखा?
(a) पिता को
(b) ज्ञानी को
(c) भक्त को
(d) माँ को
► (d) माँ को
5. कवि की माँ किसकी सलाह पाकर जिन्दगी जीने के तरीके सीख लेती है?
(a) ईश्वर की
(b) भाई की
(c) बेटे की
(d) माँ को
► (a) ईश्वर की
6. किसके बार-बार समझाने के बाद कवि कभी दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोये?
(a) माँ के
(b) शिक्षक के
(c) पिता के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) माँ के
7. कवि के अनुसार माँ का सलाहकार कौन-था?
(a) कवि
(b) पड़ोस की उनकी महिला मित्र
(c) कवि के पिताजी
(d) भगवान
► (d) भगवान
8. कवि को माँ की सीख कब याद आई?
(a) जब वह पढ़ने गए|
(b) जब पैसे कमाने लगे|
(c) जब वह दक्षिण दिशा में गए|
(d) उपर्युक्त सभी|
► (b) जब वह दक्षिण दिशा में गए|
9. किस दिशा का कोई ओर-छोर नहीं है?
(a) उत्तर-पश्चिम दिशा का
(b) पूरब दिशा का
(c) पश्चिम दिशा का
(d) दक्षिण दिशा का
► (d) दक्षिण दिशा का
10. कवि के अनुसार, दक्षिण को लाँघ लेना असंभव क्यों है?
(a) यह कोई रास्ता नहीं है|
(b) यह प्रकाशहीन है|
(c) इसका कोई अंत नहीं है|
(d) इनमें से कोई नहीं|
► (c) इसका कोई अंत नहीं है|
11. माँ ने कवि को दक्षिण दिशा के खतरों से कब अवगत करा दिया था?
(a) युवावस्था में
(b) बचपन में
(c) विवाह में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) बचपन में
12. यमराज को क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि
(a) वह सबसे शक्तिशाली देव हैं।
(b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।
(c) कष्टों के द्वार खुल जाते हैं।
(d) जीवनदान दे सकते हैं|
► (b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।
13. शोषण करने वाले लोग किसकी भाँति क्रूर हैं?
(a) जंगली जानवरों की
(b) आतंकवादियों की
(c) यमराज की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) यमराज की
14. आज शोषण और विनाश की शक्तियाँ किस दिशा में फ़ैल चुकी हैं?
(a) एक ही दिशा में
(b) सभी दिशाओं में
(c) दो दिशाओं में
(d) चारों दिशाओं में
► (a) सभी दिशाओं में
15. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?
(a) शक्ति और विनाश की
(b) नेताओं की
(c) कवि की
(d) उपर्युक्त सभी
► (a) शक्ति और विनाश की
16. ‘सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं’- इस पंक्ति से कवि का क्या आशय है?
(a) यमराज ने सब दिशाओं में अपना घर बना लिया है।
(b) मृत्यु का वास अब इन दिशाओं में होने लगा है।
(c) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।
(d) यमराज ने अपना कार्य अन्य लोगों को सौंप दिया है|
► (b) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।
17. सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल का अर्थ क्या है?
(a) राजा का विशाल भवन
(b) दुखों का पहाड़
(c) यमराज का बड़ा घर
(d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था
► (d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था
18. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैल चुकी हैं?
(a) शक्ति और विनाश की
(b) नेताओं की
(c) कवि की
(d) उपर्युक्त सभी
► (a) शक्ति और विनाश की
19. कवि की माँ ईश्वर की सलाह मानकर कौन-से तरीके सीख लेती है?
(a) खाना पकाने के
(b) जीवन जीने के
(c) बच्चे पालने के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) जीवन जीने के
20. कवि को बचपन में मिले संस्कारों के कारण किस बात में मुश्किल नहीं हुई?
(a) पढ़ने में
(b) नौकरी करने में
(c) दक्षिण दिशा पहचानने में
(d) रास्ता पहचानने में
► (c) दक्षिण दिशा पहचानने में
