Chapter 4 मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय  | Class 9th | Hindi Sanchayan Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi chapter 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय संचयन

1. लेखक अपने बाल्यकाल में किस प्रकार का बच्चा था?

(a) जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी

(b) चंचल और विद्वान

(c) गंभीर और आज्ञाकारी

(d) शर्मिला और भोला

► (a) जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी

2. लेखक ह्दय की बड़ी शल्य-चिकित्सा के बात किस प्रकार की ज़िद कर रहा था?

(a) अस्पताल में रूकने की

(b) अस्पताल से तुरंत जाने की

(c) फिर से शल्य-चिकित्सा नहीं कराने की

(d) अपने पुस्तकालय में ठहरने की

► (d) अपने पुस्तकालय में ठहरने की

3. कौन-सी लाइब्रेरी थी, जिसमें लेखक किताबें पढ़ा करता था?

(a) हरी लाइब्रेरी

(b) हरि भवन

(c) हरि महल

(d) हरी पुस्तकालय

► (b) हरि भवन

4. किस महान आत्मा की जीवनी पढ़कर लेखक बहुत प्रभावित हुए?

(a) महात्मा गांधी

(b) स्वामी परमहंस

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

► (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

5. “सैकड़ों महापुरूष” से लेखक का आशय है:

(a) भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानी

(b) देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद

(c) भारत के वीर सैनिक

(d) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें

► (d) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें

6. लेखक किस फ़िल्म का गीत अकसर गुनगुनाया करते, जिसे सुनकर उनकी आँखें भर आती थी?

(a) देवदास

(b) दुर्गेशनंदिनी

(c) आनदंमठ

(d) दो आँखें बारह हाथ

► (a) देवदास

7. लेखक ने आगे चलकर किसका निर्माण किया?

(a) गरीब बच्चों के लिए विद्यालय का

(b) असहाय लोगों के लिए चिकित्सालय का

(c) निजी पुस्तकालय का

(d) सार्वजनिक पुस्तकालय का

► (c) निजी पुस्तकालय का

8. लेखक की स्वयं खरीदी पहली पुस्तक कौन-सी थी?

(a) चमचम

(b) ट्रस्टी द रग

(c) देवदास

(d) बालसखा

► (c) देवदास

9. माँ किस बात पर जोर देती थी?

(a) हर तरह की पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ने पर

(b) हर तरह की पत्र-पत्रिकाएँ नहीं पढ़ने पर

(c) केवल स्कूली पढ़ाई करने पर

(d) स्कूली पढ़ाई के साथ अन्य पत्रिकाएँ पढ़ने पर

► (c) केवल स्कूली पढ़ाई करने पर

10. पिता ने लेखक से किस प्रकार का वादा माँगा था?

(a) स्कूली पुस्तकों को ध्यानपूर्वक पढ़ने का

(b) हर पुस्तक का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के लिए

(c) गलत संगति से बचने का

(d) माँ का सदैव ध्यान रखने की

► (a) स्कूली पुस्तकों को ध्यानपूर्वक पढ़ने का

11. लेखक ने बंबई आकर कार्य आरंभ किया था?

(a) संपादन

(b) पत्रकारिता

(c) लेखन

(d) अध्यापन

► (a) संपादन

12. लेखक की माँ लेखक के लिए क्यों चिंतित थी?

(a) गिरती आर्थिक स्थिति के कारण पुत्र की पढ़ाई बंद न हो जाए।

(b) पिता की मृत्यु लेखक के मन में बुरा प्रभाव न डाले।

(c) गरीबी के बढ़ते बोझ के कारण पुत्र टूट न जाए।

(d) कक्षा की पुस्तकों को न पढ़ने के कारण|

► (d) कक्षा की पुस्तकों को न पढ़ने के कारण|

13. लेखक के पास दो रूपये कहाँ से आए थे?

(a) बच्चों को पढ़ाकर

(b) माता द्वारा दिए जाने पर

(c) किताबें बेचने पर

(d) ट्रॉफी बेचने पर

► (c) किताबें बेचने पर

14. माताजी को सिनेमा देखना क्यों  नापसंद था?

(a) सिनेमा दूषित विचारों का समावेश करता है।

(b) अश्लीलता परोसता है।

(c) पैसे की बर्बादी करता है।

(d) बच्चों को बिगाड़ता है|

► (d) बच्चों को बिगाड़ता है|

15. लेखक को स्कूल से दो अंग्रेज़ी पुस्तकें क्यों मिली थी?

(a) कक्षा में प्रथम आने पर

(b) दौड़ में प्रथम आने पर

(c) निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर

(d) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर

► (a) कक्षा में प्रथम आने पर

Read More

Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी | Class 9th | Hindi Sanchayan Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी संचयन

1. चकमा और मुध महायानी बौद्ध हैं। ये कबीले त्रिपुरा में किस रास्ते से आए थे?

(a) तिब्बत के रास्ते से होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

(b) नेपाल के रास्ते से होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

(c) बर्मा से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

(d) बांग्लादेश से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

► (c) बर्मा से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

2. उत्तरी त्रिपुरा जिले का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

(a) कैलासशहर

(b) चटगाँव

(c) टीलियामुरा

(d) अगरतल्ला

► (a) कैलासशहर

3. रंगून किस देश से संबंधित है?

(a) बांग्लादेश

(b) तिब्बत

(c) नेपाल

(d) म्यांमार

► (d) म्यांमार

4. त्रिपुरा की सीमा हमारे किस पड़ोसी देश से लगी हुई है?

(a) नेपाल

(b) बर्मा

(c) बांग्लादेश

(d) चीन

► (d) चीन

5. त्रिपुरा यात्रा में लेखक ने किस नदी का उल्लेख किया है?

(a) तिस्ता

(b) मनु

(c) हुगली

(d) यमुना

► (b) मनु

6. एक कोटि का अर्थ है

(a) एक करोड़।

(b) एक करोड़ में एक कम।

(c) एक हज़ार।

(d) एक लाख।

► (a) एक करोड़।

7. लेखक के अनुसार त्रिपुरा में बाहरी लोगों के आगमन के कारण वह किस प्रकार का उदाहरण बन गया है?

(a) तेज़ी से बढ़ रहे आंतकवादी गुटों का।

(b) बहुधार्मिक समाज का।

(c) सामाजिक असमानताओं का।

(d) भुखमरी और गरीबी को|

► (b) बहुधार्मिक समाज का।

8. त्रिपुरा के आदिवासियों के असंतोष की मुख्य वजह क्या है?

(a) बाहरी लोगों का त्रिपुरा में आकर बसना।

(b) उनकी विलुप्ती के प्रति सरकार का अनदेखा रवैया।

(c) उनके विकास के प्रति सरकार की अवहेलना।

(d) उनके क्षेत्र को उनसे छीन लेना|

► (a) बाहरी लोगों का त्रिपुरा में आकर बसना।

9. लेखक ने त्रिपुरा की क्या विशेषता बताई है?

(a) त्रिपुरा भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक है।

(b) त्रिपुरा भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है।

(c) त्रिपुरा में शिक्षा का स्तर शत-प्रतिशत है।

(d) त्रिपुरा सबसे सम्पन्न राज्य है|

► (b) त्रिपुरा भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है।

10. ‘कोकबारोक’ बोली ने किस गायक को प्रसिद्धि दिलाई है?

(a) हेमंत कुमार मुखोपाध्याय को।

(b) हेमंत कुमार जमातिया को।

(c) हेमंत करके को।

(d) हेमंत सोरेन को|

► (b) हेमंत कुमार जमातिया को।

11. आकाश में होने वाली गर्जना तथा चमकती बिजली ने लेखक को कहाँ पहुँचा दिया था?

(a) जीवन के सुखमय समय की ओर।

(b) किसी अज्ञात स्थान की ओर।

(c) भूतकाल में छिपे दुखदायी समय की ओर।

(d) एक खूबसूरत स्थान की ओर|

► (d) एक खूबसूरत स्थान की ओर|

12. लेखक ने अखबार को योग क्यों कहा होगा?

(a) उसमें छपने वाले ज्ञान के कारण।

(b) उसे पढ़ते समय उत्पन्न होने वाली एकाग्रता के कारण।

(c) उसे पढ़ते समय दुनिया से कटने के कारण।

(d) मन को कुछ समय के लिए मिलने वाली शान्ति के कारण|

► (c) उसे पढ़ते समय दुनिया से कटने के कारण।

13. लेखक ने ध्वनि की क्या विशेषता बताई है?

(a) कहीं भी पहुँचने की।

(b) तीव्र गति से चलने की।

(c) तेज़ी से दूसरे समय में पहुँचाने की क्षमता की।

(d) भयभीत करने तथा विनाश करने की क्षमता की|

► (c) तेज़ी से दूसरे समय में पहुँचाने की क्षमता की।

14. माणिक्य वंश के कितने राजाओं ने त्रिपुरा में शासन किया था?

(a) 10

(b) 50

(c) 100

(d) 183

► (d) 183

15. ‘कोकबारोक’ बोली को किस और नाम से भी जाना जाता है?

(a) खड़ी बोली।

(b) त्रिपुरी भाषा।

(c) बंगाली भाषा।

(d) त्रिभाषा|

► (b) त्रिपुरी भाषा।

Read More

Chapter 2 स्मृति | Class 9th | Hindi Sanchayan Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi 2 स्मृति संचयन

1. कुएँ में साँप से हुई मुठभेड़ से लेखक के विषय में क्या पता चलता है?

(a) वह एक ज़िम्मेदार लड़का था।

(b) वह एक मूर्ख लड़का था।

(c) वह एक बहादुर लड़का था।

(d) वह किस्मत का बहुत धनी था|

► (c) वह एक बहादुर लड़का था।

2. “मैं स्वयं चक्षुःश्रवा हो रहा था।”- इसका आशय स्पष्ट कीजिए।

(a) वमैं आँखों से बोलने लगा था।

(b) मैं कानों से देखने लगा था।

(c) मैं आँखों से सुनने लगा था।

(d) मैं कानों पर ध्यान केंद्रित किए हुए था|

► (c) मैं आँखों से सुनने लगा था।

3. चिट्ठियाँ गिरने के बाद लेखक की हालत कैसी हो गयी है?

(a) ख़ुशी मिल गयी|

(b) हैरानी हुई|

(c) जान निकल गयी|

(d) पागल जैसी हो गयी|

► (c) जान निकल गयी|

4. लेखक किसके सहारे कुएँ में गया था?

(a) भगवान सहारे।

(b) हिम्मत और साहस के सहारे।

(c) डंडे के सहारे।

(d) आत्मविश्वास के सहारे|

► (c) डंडे के सहारे।

5. लेखक को इस बात का कब अहसास हुआ कि कुएँ से चिट्ठियाँ लेना आसन नहीं होगा?

(a) जब उसने ऊपर से साँप की फुफकार सुनी।

(b) जब उसने कुएँ में साँप का सामना किया।

(c) जब उसने कुएँ की खराब स्थिति को देखा।

(d) जब उसे साँप की प्रजाति का पता चला|

► (b) जब उसने कुएँ में साँप का सामना किया।

6. लेखक ने कुएँ में उतरने के लिए रस्सी का इंतज़ाम कहाँ से किया था?

(a) अपने पास रखी रस्सी से।

(b) पास में पड़ी भूसे की ढेरी से।

(c) अपनी धोतियों से।

(d) वहाँ रखे पुरानी रस्सियों से|

► (c) अपनी धोतियों से।

7. लेखक हाथों के सहारे से ही कितने फुट के कुएँ को पार कर गया था?

(a) 16

(b) 26

(c) 36

(d) 46

► (c) 36

8. आकाश-कुसुम से लेखक का क्या अभिप्राय है?

(a) खोखली बातें।

(b) ख्याली बातें।

(c) मूर्खता से भरी बातें।

(d) चटपटी बातें|

► (b) ख्याली बातें।

9. बच्चों के लिए मक्खनपुर से आते और जाते समय कौन-सा स्थान कौतुहल का विषय था?

(a) रास्ते में स्थित एक पोखर।

(b) रास्ते में स्थित एक कुआँ।

(c) रास्ते में स्थित एक हवेली।

(d) रास्ते में स्थित एक जंगल|

► (b) रास्ते में स्थित एक कुआँ।

10. लेखक की किस आदत ने उसे बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया था?

(a) बड़ों की बात न मानने की।

(b) छोटों को बराबर सताने की।

(c) जानवरों और पक्षियों को सताने की।

(d) कुएँ में रोज़ ढेला फेंकने की|

► (d) कुएँ में रोज़ ढेला फेंकने की|

11. पाठ के आधार पर बताइए कब दुविधा की बेड़ियाँ कट जाती हैं?

(a) मन में दृढ़ संकल्प करने पर।

(b) स्वयं पर आत्मविश्वास होने पर।

(c) स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करने पर।

(d) परिस्थितयों का साथ होने पर|

► (a) मन में दृढ़ संकल्प करने पर।

12. लेखक का प्रतिद्वंद्वी कौन था?

(a) खराब समय

(b) भाई साहब

(c) विषधर

(d) विषम परिस्थतियाँ

► (c) विषधर

13. कुएँ में पहुँचकर लेखक की अक्ल क्यों चकरा गई थी?

(a) क्योंकि वहाँ की परिस्थितियाँ सही नहीं थी।

(b) क्योंकि लेखक वहाँ की स्थिति का सही आंकलन नहीं कर पाया था।

(c) क्योंकि वहाँ की धरती बड़ी दलदली और फिसलन भरी थी।

(d) क्योंकि वहाँ पर भयंकर विषधर विद्यमान था|

► (b) क्योंकि लेखक वहाँ की स्थिति का सही आंकलन नहीं कर पाया था।

14. चिट्ठियाँ गिरने पर लेखक का कहीं भाग जाने का मन कर रहा था। परन्तु वह भागा नहीं क्योंकि

(a) वह छोटे भाई को पिटते नहीं देख सकता था।

(b) वह स्वयं को बड़े भाई के सम्मुख निकम्मा नहीं कहलवाना चाहता था।

(c) पिटाई का भय तथा ज़िम्मेदारी रूपी तलवार उसे डराए हुए थी।

(d) माँ की उम्मीदों का बोझ उसके कदम जकड़े हुईं थीं|

► (c) पिटाई का भय तथा ज़िम्मेदारी रूपी तलवार उसे डराए हुए थी।

15. लेखक ने चिट्ठियाँ कहाँ रख लीं?

(a) शर्ट की जेब में

(b) टोपी के नीचे

(c) पैंट की जेब में

(d) हाथों में

► (b) टोपी के नीचे

Read More

Chapter 1 गिल्लू | Class 9th Hindi Sanchayan Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi 1 गिल्लू संचयन

1. लेखिका ने गिल्लू के बाहर जाने का रास्ता खिड़की की जाली हटाकर ही क्यों बनाया था?

(a) उसके बाहर जाने के लिए इतने ही स्थान की आवश्यकता थी इसलिए।

(b) उसका झूला खिड़की के पास था इसलिए।

(c) घर के अन्य पालतू जानवरों से उसे बचाने के लिए।

(d) यह बगीचे में जाने का सरल मार्ग था|

► (c) घर के अन्य पालतू जानवरों से उसे बचाने के लिए।

2. लेखिका को गिल्लू कहाँ मिला?

(a) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ|

(b) खिड़की और गमले के बीच छिपा हुआ|

(c) दरवाज़े और गमले के बीच छिपा हुआ| 

(d) बगीचे में|

► (a) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ|

3. लेखिका ने गिल्लू का घर किस प्रकार बनाया?

(a) डलिया में चादर बिछाकर|

(b) डलिया में गेंद डालकर|

(c) डलिया में रुई बिछाकर|

(d) डलिया में फूल बिछाकर|

► (c) डलिया में रुई बिछाकर|

4. लेखिका को कौन-सा स्थान गिल्लू की समाधि बनाने के लिए उपयुक्त लगा?

(a) अपनी खिड़की के नीचे की भूमि।

(b) अपने घर के पिछवाड़े पर।

(c) सोनजूही के लता के नीचे।

(d) बगीचे में आम के पेड़ के नीचे|

► (c) सोनजूही के लता के नीचे।

5. गिल्लू किस प्रकार की रचना है?

(a) संस्मरणात्मक

(b) प्रेरणात्मक

(c) व्यंग्यात्मक

(d) निबंधात्मक

► (a) संस्मरणात्मक

6. कौवे किस कारण से गिल्लू के पीछे पड़े हुए थे?

(a) उदरपूर्ति हेतु।

(b) क्रीड़ा हेतु।

(c) मनोरंजन हेतु।

(d) शिकार का अभ्यास करने हेतु|

► (a) उदरपूर्ति हेतु।

7. कितनी अवधि तक लेखिका और गिल्लू का साथ बना रहा?

(a) एक वर्ष

(b) दो वर्ष

(c) तीन वर्ष

(d) चार वर्ष

► (b) दो वर्ष

8. लेखिका को किस प्रकार का विश्वास संतोष देता है?

(a) गिल्लू को भगवान का अपार स्नेह प्राप्त होने का विश्वास।

(b) गिल्लू का जुही के पीले रंग के फूल के रूप में खिलने का विश्वास।

(c) गिल्लू का जुही के समान एक नयी लता में विकसित होने का विश्वास।

(d) गिल्लू को अपने नए साथी के रूप में पाने का विश्वास|

► (b) गिल्लू का जुही के पीले रंग के फूल के रूप में खिलने का विश्वास।

9. लेखिका गिल्लू को किस कारण से अपवाद कहती है?

(a) वह लेखिका को सबसे अधिक प्रिय था।

(b) वह लेखिका की थाली में भोजन करता था।

(c) वह लेखिका की परिचारिका के समान सेवा करता था।

(d) वह लेखिका को भली-भांति समझता था|

► (b) वह लेखिका की थाली में भोजन करता था।

10. ‘लघुगात’ शब्द का प्रयोग लेखिका ने गिल्लू के लिए किया है। इसका क्या तात्पर्य है?

(a) छोटा मुख।

(b) छोटे-छोटे हाथ।

(c) छोटा शरीर।

(d) छोटे गाल|

► (c) छोटा शरीर।

11. महादेवी के अतिरिक्त गिल्लू को और क्या सबसे अधिक प्रिय था?

(a) काजू

(b) सोनजुही की लता

(c) गिलहरी साथिन

(d) उसका झूला

► (b) सोनजुही की लता

12. गिल्लू का प्रिय खाद्य था?

(a) बादाम।

(b) काजू।

(c) किशमिश।

(d) पिश्ता|

► (b) काजू।

13. गिल्लू प्राय: लेखिका को चौंका देता था। वह ऐसा क्या करता था कि लेखिका चौंक जाती थी?

(a) लेखिका के सिर पर चढ़ जाता।

(b) लेखिका के साथ भोजन करता।

(c) चीज़ों के पीछे छिप जाता।

(d) लेखिका की कलम छीनकर भाग जाता|

► (c) चीज़ों के पीछे छिप जाता।

14. गिल्लू पाठ लेखिका की किस रचना से लिया गया है?

(a) मेरा परिवार।

(b) पथ के साथी।

(c) अतीत के चलचित्र।

(d) स्मृति की रेखाएँ|

► (a) मेरा परिवार।

15. लेखिका के अनुसार पितरपक्ष के रूप में आत्मा किसका जन्म लेती है?

(a) गरूड़

(b) कौआ

(c) तीतर

(d) कोयल

► (b) कौआ

Read More

पाठ 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका

1. लेखक पहले किस भाषा में कविता लिखता था?

(a) उर्दू

(b) अंग्रेजी

(c) पंजाबी

(d) हिन्दी

► (a) उर्दू

2. लेखक ने स्वयं से कभी किसी भी विषय में तर्क-वितर्क नहीं किया। इससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।

(b) जीवन का दिशाहीन हो जाना।

(c) जीवन में असफलताओं का ही मुँह देखना।

(d) लोगों से संबंध-विच्छेद होना।

► (a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।

3. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था?

(a) श्याम बहादुर

(b) तेज बहादुर

(c) लाल बहादुर

(d) शिव बहादुर

► (b) तेज बहादुर

4. लेखक के साथ ऐसा क्या हुआ था कि वह दिल्ली जाने के लिए विवश हो गए?

(a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।

(b) लेखन जीवन में मिली असफलता।

(c) पत्नी की अकस्मात मृत्यु।

(d) नौकरी के लिए बेहतर विकल्प तलाशना।

► (a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।

5. लेखक ने इस आत्मकथ्य में अपनी किस बुरी आदत का उल्लेख किया है?

(a) पों का जवाब न देना

(b) शराब पीना

(c) बाज़ार घूमना

(d) सिगरेट पीना

► (a) पों का जवाब न देना

6. हिंदी के पुर्नसंस्कार के प्रमुख कारण कौन बने थे?

(a) बच्चन जी

(b) पंत जी

(c) निराला जी

(d) दिनकर जी

► (a) बच्चन जी

7. “किस‌ ‌तरह‌ ‌आखिरकार‌ ‌मैं‌ ‌हिंदी‌ ‌में‌ ‌आया”‌ ‌पाठ‌ ‌गद्य‌ ‌की‌ ‌किस‌ ‌विधा‌ ‌में‌ ‌लिखा‌ ‌गया‌ ‌है?‌ ‌

(a) कहानी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(b) एकांकी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(c) निबंध‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌

(d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌

► (d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌

8. लेखक को दिल्ली स्थित स्टूडियो में कौन मिलने आया था?

(a) तेज़ बहादुर

(b) लेखक के पिता

(c) बच्चन जी

(d) सहपाठी नरेंद्र शर्मा

► (c) बच्चन जी

9. लेखक, लेखन के अतिरिक्त किस कला में परांगत थे?

(a) हस्तकला

(b) चित्रकला

(c) शिल्पकला

(d) वास्तुकला

► (b) चित्रकला

10. शमशेर जी की ‘सरस्वती’ में छपी एक कविता ने उनकी तरफ किस महान कवि का ध्यान आकर्षित किया था?

(a) बच्चन जी का

(b) पंत जी का

(c) निराला जी का

(d) महादेवी का

► (c) निराला जी का

11. भावुकता और आंतरिक अभावों में लेखक की साथी के समान कौन थीं?

(a) प्रेयसी

(b) पत्नी

(c) कविताएँ

(d) ग़ज़लें

► (d) ग़ज़लें

12. बच्चन जी लेखक की कौन-सी बात से क्षोभग्रस्त थे?

(a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

(b) अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

(c) अपने परिवार की अनदेखी कर रहे थे।

(d) अपने काम को लेकर लापरवाह थे|

► (a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

13. पाठ के आधार पर बताओ लेखक कैसे स्वभाव का व्यक्ति है?

(a) संघर्षशील

(b) यायावरी

(c) आशावादी

(d) निराशावादी

► (b) यायावरी

14. बच्चन जी लेखक को कहाँ चलने के लिए कहा करते थे?

(a) देहरादून

(b) दिल्ली

(c) इलाहाबाद

(d) पुणे

► (c) इलाहाबाद

15. लेखक बहुत समय बाद देहरादून लौट आए थे। परन्तु देहरादून लौटने के पीछे क्या कारण था?

(a) बच्चन जी का विनम्रता से भरा आग्रह।

(b) पत्नी के मायकेवालों द्वारा किया गया आग्रह।

(c) पढ़ाई का बढ़ता दबाव।

(d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|

► (d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|

Read More

पाठ 4 माटीवाली | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली कृतिका

1. ‘माटीवाली’ पाठ में लेखक ने किस समस्या को उजागर किया है?

(a) आर्थिक समस्या

(b) विस्थापन की समस्या

(c) अंधविश्वास की समस्या

(d) अशिक्षा की समस्या

► (b) विस्थापन की समस्या

2. माटी वाली के न होने से गाँव में किस प्रकार की समस्या पैदा हो जाएगी?

(a) लोगों का घर नहीं बन पाएगा।

(b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।

(c) लोगों के खेत खराब हो जाएँगें।

(d) लोगों के घर मिट्टी से रहित हो जाएँगें|

► (b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।

3. किस चरित्र का जीवन संघर्षशील है?

(a) माटी वाली

(b) घर की मालकिन

(c) पुर्वज

(d) माटी वाली का पति

► (a) माटी वाली

4. माटी वाली के चरित्र का कौन सा गुण अधिक प्रभावशाली है?

(a) परिश्रमी होना

(b) अपने बूढ़े की सेवा करना

(c) उसका सहनशील होना

(d) सत्य बोलना

► (a) परिश्रमी होना

5. पुराना टिहरी गाँव किन दो नदियों के तट पर बसा हुआ था?

(a) कावेरी और भीलांगना

(b) भागीरथी और भीलांगना

(c) कावेरी और भागीरथी

(d) कावेरी और यमुना

► (b) भागीरथी और भीलांगना

6. शहर में आपाधापी का वातावरण क्यों व्याप्त है?

(a) बाँध को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

(b) लोगों द्वारा दूसरों की जान बचाई जा रही है।

(c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।

(d) पानी का रुख मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|

► (c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।

7. माटी वाली रोटियों का हिसाब करती जा रही थी। यह बात किस ओर संकेत करती है?

(a) वह बहुत कंजूस प्रवृति की थी।

(b) वह बहुत निर्धन थी।

(c) वह आलसी थी और रोटियाँ नहीं बनाना चाहती थी।

(d) उस रोज़ उसे रोटियाँ अधिक मिल गयीं थीं|

► (b) वह बहुत निर्धन थी।

8. माटीवाली द्वारा किया गया ऐसा कौन-सा कार्य था, जोकि हमारी दृष्टि में अनुचित लगता है, परन्तु माटी वाली की दृष्टि में वह अनुचित नहीं था?

(a) माटी नहीं देना।

(b) रोटियाँ गिनना।

(c) रोटियाँ छिपाना।

(d) तहसीलदार के आगे रोना|

► (c) रोटियाँ छिपाना।

9. माटा खाना की एकमात्र स्वामिनी होने के बाद भी वह कंगाल थी क्योंकि

(a) माटा खाना किसी ओर का था।

(b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।

(c) धन कर देने में चला जाता था।

(d) ज़्यादातर पैसा पति के इलाज़ में लग जाता था|

► (b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।

10. माटीवाली अपने पति को रोटियों के साथ कौन-सी सब्जी खिलाना चाहती थी?

(a) पनीर की सब्जी

(b) आलू मटर की सब्जी

(c) मशरूम की सब्जी

(d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी

► (d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी

11. ‘माटा खान’ माटी वाली के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) जीवन में वही उसका साथी है।

(b) किसी और की धरोहर है|

(c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।

(d) उसके पति के पुरखों की आखिरी निशानी है।

► (c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।

12. ‘गरीब आदमी का क्या नहीं उजड़ना चाहिए’?

(a) घर

(b) शहर

(c) गाँव

(d) श्मशान

► (d) श्मशान

13. माटी वाली दुखी क्यों थी?

(a) उसका कोई नहीं था।

(b) उसकी बीमारी उसे कष्ट दे रही थी।

(c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।

(d) उसका गाँव उजड़ रहा था|

► (c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।

14. पुनर्वास साहब माटी वाली पर क्रोधित हो रहे थे क्योंकि

(a) उसके पास एक भी प्रमाण-पत्र नहीं था।

(b) वह उनसे धन की अपेक्षा रखती थी।

(c) वह उनसे सहायता की अपेक्षा रख रही थी।

(d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|

► (d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|

15. पति को देखकर माटी वाली सन्न थी क्योंकि

(a) पानी में उसका शव पड़ा हुआ था।

(b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।

(c) उसका पति वर्षों बाद घर लौट आया था।

(d) उसकी चोरी पकड़ी गयी थी|

► (b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।

Read More

पाठ 3 रीढ़ की हड्डी | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी कृतिका

1. उमा किस प्रकार की लड़की थी?

(a) महत्वकांशी, स्पष्टवादी और उदण्ड।

(b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।

(c) अध्ययनशील, विचारशील और स्पष्टवादी।

(d) निराशावादी, मितव्ययी और अल्पशिक्षित|

► (b) सुशील, स्वाभिमानी और स्पष्टवादी।

2. गोपाल प्रसाद विवाह को क्या मानते हैं?

(a) पारिवारिक संबंध मानते हैं

(b) दो आत्माओं का मिलन मानते हैं

(c) बिजनेस मानते हैं।

(d) जीवन को सुगम बनाने का रास्ता मानते हैं

► (c) बिजनेस मानते हैं।

3. ‘रीढ़ की हड्डी’ गद्य की किस विधा के अंतर्गत आता है?

(a) एकांकी

(b) निबंध

(c) कहानी

(d) यात्रा वृतांत

► (a) एकांकी

4. ‘रीढ़ की हड्डी’ किस समस्या पर आधारित है?

(a) राजनीतिक समस्या

(b) आर्थिक समस्या

(c) सामाजिक समस्या

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सामाजिक समस्या

5. रामस्वरुप किसलिए इतनी हड़बड़ी में दिखाई दे रहे थे?

(a) घर में कुछ राजनेता आ रहे थे।

(b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।

(c) बेटे को देखने के लिए लड़की वाले आ रहे थे।

(d) उनके कुछ पुराने मित्र आ रहे थे|

► (b) बिटिया को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे थे।

6. पूरा एकांकी का केंद्र कहाँ था?

(a) एक होटल में

(b) एक कमरे में

(c) एक खेत में

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) एक कमरे में

7. उमा कहाँ तक पढ़ी है?

(a) एम.ए

(b) बी.ए

(c) इंटरमीडिएट

(d) पी.एचडी

► (b) बी.ए

8. रामस्वरुप की पत्नी प्रेमा के अनुसार लड़की किसलिए अधिक सर चढ़ गई थी?

(a) अत्यधिक लाड़-प्यार के कारण।

(b) अशिक्षा और मूर्खता के कारण।

(c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।

(d) घर में एकलौती संतान होने के कारण|

► (c) अत्यधिक शिक्षा प्राप्त कर लेने के कारण।

9. गोपाल प्रसाद की कौन-सी बात सुनकर रामस्वरुप चौंक गए थे?

(a) कम पढ़ी-लिखी लड़की को ही पुत्र की पत्नी बनाने की बात सुनकर।

(b) जवानी में उनके द्वारा दर्जनों कचौड़ियाँ खाने की बात सुनकर।

(c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।

(d) खूबसूरती पर टैक्स लगाने की बात सुनकर|

► (c) विवाह को ‘बिज़नेस’ की बात कहने का सुनकर।

10. रीढ़ की हड्डी’ एकांकी का प्रमुख पात्र कौन है?

(a) रामस्वरूप

(b) उमा

(c) शंकर

(d) गोपाल प्रसाद

► (b) उमा

11. हमारे समाज को आज कैसे व्यक्तित्व की जरूरत

(a) रामस्वरूप जैसे

(b) गोपाल प्रसाद जैसे

(c) उमा जैसे

(d) शंकर जैसे

► (c) उमा जैसे

12. ‘झुकी कमर’ लेखक ने किसकी खासियत बताई है?

(a) रामस्वरुप की

(b) गोपाल प्रसाद की

(c) शंकर की

(d) प्रेमा की

► (c) शंकर की

13. गोपाल प्रसाद के लिए लड़की के सौंदर्य से अधिक कौन सी चीज़ महत्वपूर्ण थी?

(a) उच्च शिक्षित

(b) अल्प शिक्षित

(c) कार्य कुशल

(d) हाज़िरजवाबी

► (b) अल्प शिक्षित

14. रामस्वरुप के अनुसार लड़कियों के सहारे किसका कारोबार चलता है?

(a) वस्त्रों का

(b) सौंदर्य प्रसाधनों का

(c) स्वर्ण आभूषणों का

(d) उपर्युक्त सभी

► (b) सौंदर्य प्रसाधनों का

15. गोपाल प्रसाद के कानों में रामस्वरुप के परिवार के विषय में क्या भनक पड़ी थी?

(a) उनकी बेटी कुरुप और मूर्ख है।

(b) उनका परिवार विपन्न और बदनाम है।

(c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।

(d) उनका बेटा स्वतन्त्रता सेनानी है|

► (c) उनकी पुत्री पढ़ी-लिखी है।

Read More

पाठ 2 मेरे संग की औरतें | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें कृतिका

1. लेखिका की दादी किस प्रकार के व्यक्ति को सही राह पर ले आई?

(a) एक झूठे व्यक्ति को

(b) एक शराबी को

(c) एक अपाहिज को

(d) एक चोर को

► (d) एक चोर को

2. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ लोगों को क्या शिक्षा देता है?

(a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।

(b) लड़कियाँ घर के लिए बहुत आवश्यक होती है।

(c) लड़कियों के बिना समाज अधूरा होता है।

(d) लड़कियाँ परिवार का आधार होती हैं|

► (a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।

3. कैथोलिक बिशप का स्कूल खोलने के विषय में कैसा रवैया था? नीचे दिए विकल्पों के आधार पर बताइए।

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) तटस्थ

(d) सहायतापूर्ण

► (d) सहायतापूर्ण

4. ‘ब्रदर्स कारामजोव’ नामक उपन्यास के लेखक कौन थे?

(a) शरतचंद्र

(b) दास्तोवस्की

(c) चेतन भगत

(d) सलमान रश्दी

► (b) दास्तोवस्की

5. परिवार में इतने सदस्यों के होते हुए भी लेखिका के लिए पिताजी ही क्यों महत्वपूर्ण थे?

(a) वे सदैव मित्र के समान व्यवहार करते थे।

(b) वे उच्च आदर्शों वाले व्यक्ति थे।

(c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।

(d) वे लेखन के क्षेत्र में गुरु थे|

► (c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।

6. लेखिका ने कर्नाटक के बागल कोट में कैसा स्कूल खोला?

(a) हिन्दी-कन्नर सिखाने वाला

(b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला

(c) अंग्रेजी-कन्नड़ सिखाने वाला

(d) हिन्दी-अंग्रेजी भाषा सिखाने वाला

► (b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला

7. लेखिका की कितनी बहनें थीं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छह

► (b) चार

8. लेखिका की नानी ने अपनी पुत्री की शादी किससे करनी चाही?

(a) एक उद्योगपति से

(b) स्वतंत्रता सेनानी से

(c) उच्च अधिकारी से

(d) एक डॉक्टर से

► (b) स्वतंत्रता सेनानी से

9. लेखिका की नानी और नाना के मध्य बहुत बड़ा अंतर था। पाठ के आधार पर बताइए कि यह अंतर किसी कारण रहा होगा?

(a) व्यक्तिगत सोच के कारण।

(b) अशिक्षा के कारण।

(c) मध्य उत्पन्न कलह के कारण।

(d) स्वतंत्र व्यक्तित्व के कारण|

► (b) अशिक्षा के कारण।

10. लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन-सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया।

(a) बटर्स कारायजोड

(b) चंद्रकांता

(c) बड़े घर की बेटी

(d) कफ़न

► (a) बटर्स कारायजोड

11. लेखिका की परदादी ने ऐसी क्या मन्नत माँगी कि लोगों के मुँह खुले रह गए थे?

(a) पाँच कन्या रत्न की प्राप्ति की मन्नत।

(b) चोर को अपना पुत्र बनाने की मन्नत।

(c) कपड़ा अपरिग्रह की की मन्नत।

(d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|

► (d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|

12. शादी के बाद लेखिका बिहार के किस कस्बे में रहने लगीं?

(a) डालमिया नगर

(b) गया

(c) मोतिहारी

(d) सीतामढ़ी

► (a) डालमिया नगर

13. पाठ में लेखिका ने अपनी नानी के माध्यम से घरेलु स्त्रियों के किस रूप को दर्शाया है?

(a) त्यागमयी

(b) साहसी

(c) स्वतंत्रता प्रिय

(d) नीरस 

► (c) स्वतंत्रता प्रिय

14. दादी ने कैसे एक चोर का ह्दय परिवर्तन करवाया था?

(a) उपदेशक कथा सुनाकर।

(b) उसके हाथ का पानी पीकर तथा बचाकर।

(c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।

(d) उसे बचाकर तथा सहृदयता दिखाकर|

► (c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।

15. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ गद्य की किस विधा में लिखी गई हैं?

(a) संस्मरणात्मक शैली में

(b) यात्रा वृत्तांत शैली में

(c) उपन्यास शैली में

(d) कहानी शैली में

► (a) संस्मरणात्मक शैली में

Read More

पाठ 1 इस जल प्रलय में | Class 9th hindi Kritika Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 1 इस जल प्रलय में कृतिका

1. मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?

(a) एक टीले को

(b) भीषण गर्मी को

(c) कोलाहल को

(d) यगढ़ के पानी को

► (d) यगढ़ के पानी को

2. सन् 1947 में किस जिले में बाढ़ आयी थी?

(a) गया

(b) पटना

(c) मनिहारी

(d) दरभंगा

► (c) मनिहारी

3. 1949 में किस नदी ने बाढ़ का कहर बरपाया था? 

(a) कोसी नदी

(b) महानंदा

(c) गंगा नदी

(d) सोन नदी

► (b) महानंदा

4. बाढ़ में सरकार द्वारा भेजी गई जनसंपर्क गाड़ी क्या कार्य करती थी?

(a) बाढ़ में खोए परिजनों से संबंधी सूचना देना।

(b) लोगों को भोजन व्यवस्था में मदद करवाना।

(c) लोगों को बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों से बाहर निकलवाना।

(d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|

► (d) लोगों को बाढ़ की स्थिति के विषय में अवगत कराना|

5. लेखक जब अपने साथियों के साथ टीले के पास पहुँचे तो वहाँ क्या हो रहा था?

(a) लोग डरे हुए थे|

(b) बलवाही का नाच हो रहा था|

(c) गाना चल रहा था|

(d) सब फिल्म देख रहे थे|

► (b) बलवाही का नाच हो रहा था|

6. रेडियो पर ऐसा कौन-सा समाचार प्रसारित हो रहा था कि सुनने वाले श्रोताओं का दिल दहल गया?

(a) बाढ़ ने पंद्रह हज़ार लोगों की जान ले ली थी।

(b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।

(c) किसी भी समय पुनपुन विकराल रूप धारण कर सकती थी।

(d) बाढ़ अभी पंद्रह दिन और रहेगा|

► (b) बाढ़ का पानी पटना के आकाशवाणी केन्द्र को डूबाने वाला था।

7. सन् 1967 के बाढ़ में किस नदी का पानी राजेंद्र नगर पहुँच गया था?

(a) कोसी नदी

(b) पुनपुन नदी

(c) गंगा नदी

(d) सोन नदी

► (b) पुनपुन नदी

8. आलू, पीने का पानी, माचिस, मिट्टी का तेल, मोमबत्ती, इत्यादि की व्यवस्था लेखक ने क्यों की थी?

(a) बाढ़ में लाभ कमाने के लिए।

(b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।

(c) बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को देने के लिए।

(d) बाढ़ में मनमानी कीमत देने से बचने के लिए|

► (b) बाढ़ में अपनी सहायता के लिए।

9. लोग पान की दूकान के सामने क्या कर रहे थे?

(a) ताश खेल रहे थे|

(b) लोगों की सहायता कर रहे थे|

(c) समाचार सुन रहे थे|

(d) नाटक देख रहे थे|

► (c) समाचार सुन रहे थे|

10. लोगों में व्याप्त कौतुहल का क्या विषय था?

(a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।

(b) नदी का जल स्तर।

(c) इज़ीनियरों की जोड़-तोड़।

(d) बाढ़ की वीभत्स्ता|

► (a) बाढ़ तथा उससे प्रभावित क्षेत्र।

11. पाठ के आधार पर बताओ कि एक व्यक्ति द्वारा किसी घटना का सटीक वर्णन कब किया जा सकता है?

(a) जब उसकी लेखन क्षमता बेजोड़ हो।

(b) उसकी कल्पनाशक्ति प्रभावशाली हो।

(c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।

(d) उसे हृदय की गहराइयों को समझने की क्षमता हो|

► (c) वह स्वयं भुक्तभोगी हो।

12. बाढ़ के समय में ‘पकाही घाव’ की बीमारी लोगों में अधिक होती है। यह बीमारी शरीर के किस अंग को क्षति पहुँचाती है?

(a) पैरों को

(b) हाथों को

(c) शरीर को

(d) पेट को

► (a) पैरों को

13. लोगों ने ऐसा क्यों कहा- “इनकम टैक्स वालों को इसी मौके पर काले कारोबारियों के घर पर छापा मारना चाहिए”?

(a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।

(b) क्योंकि इस समय सरकार को पैसों की बहुत आवश्यकता होती है।

(c) क्योंकि वह इस समय वे कहीं भाग नहीं सकते थे।

(d) क्योंकि बाढ़ में सारा धन नष्ट होने वाला था|

► (a) क्योंकि सभी इसी समय अपना दबाया हुआ धन बाहर निकाल रहे थे।

14. लेखक बाढ़ के प्रकोप को देखने के लिए किसके साथ निकल पड़े?

(a) नाटककार के साथ

(b) कवि मित्र के साथ

(c) उस्ताद के साथ

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) कवि मित्र के साथ

15. ‘गैरिक’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) प्यारा व्यक्ति

(b) पराया धन

(c) संन्यासी

(d) गेरुए रंग का

► (d) गेरुए रंग का

Read More

पाठ 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं | Class 9th hindi Kshitiz Important MCQs

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज

1. बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?

(a) पागलपन

(b) एक हादसे के

(c) एक बुराई के

(d) एक लहर की

► (b) एक हादसे के

2. हमारा किस ओर रवैया उदासीन बना रहता है?

(a) अपने जीवन में होने वाली दुखद घटनाओं की ओर।

(b) मार्ग में हो रहे हादसों की ओर।

(c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

(d) देश के खराब होते हालतों की ओर।

► (c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

3. सुबह-सुबह बच्चे कहाँ जा रहे हैं?

(a) मंदिर

(b) काम पर

(c) विद्यालय

(d) बाजार

► (b) काम पर

4. यह कविता किसके ईद-गिर्द घूमती नज़र आती है?

(a) कवि के बाल्यकाल की घटना पर।

(b) देश के भावी पीढ़ी की ओर।

(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

(d) भुखमरी और अशिक्षा की ओर| 

► (c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

5. सुबह के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?

(a) धुआँ

(b) अँधेरा

(c) कोहरा

(d) धूल

► (c) कोहरा

6. कवि सर्दी की एक ठिठुरती सुबह क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया था?

(a) सड़क किनारे एक बच्चा दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था।

(b) अत्यधिक ठंड में कई बच्चे सिमटे-सहमे बैठे थे।

(c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

(d) कुछ लोग बिना कंबल ओढ़े जा रहे थे|

► (c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

7. बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?

(a) खेलने-कूदने का

(b) पढ़ने-खेलने का

(c) सोने का

(d) खाने का

► (b) पढ़ने-खेलने का

8. कवि के अनुसार बच्चों के रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?

(a) चीटियों ने

(b) चूहों ने

(c) दीमकों ने

(d) मधुमक्खियों ने

► (c) दीमकों ने

9. कवि कहाँ जाकर राहत की साँस लेता है?

(a) जब वह समाज को झकझोर देता है।

(b) जब वह बाल मज़दूरी के सत्य को सबको व्यक्त कर देता है।

(c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

(d) बच्चे काम पर जाना बंद कर देते हैं|

► (c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

10. बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का विषय बन गया है?

(a) कवि के लिए

(b) माता-पिता के लिए

(c) सरकार के लिए

(d) समाज के लिए

► (a) कवि के लिए

11. बच्चों को किस कारण बचपन में ही काम पर जाना पड़ रहा है?

(a) अनाथ होने के कारण

(b) बीमारी के कारण

(c) गरीबी के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) गरीबी के कारण

12. कवि के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?

(a) सुखद

(b) भयानक

(c) गंभीर

(d) नीरस

► (b) भयानक

13. बच्चों को काम पर जाता देख कवि के मन में कैसे भाव उमड़ते हैं?

(a) करुणा के

(b) चिंता के

(c) आवेग के

(d) उपर्युक्त सभी

► (d) उपर्युक्त सभी

14. हस्बमामूल का क्या अर्थ है?

(a) अचानक

(b) करुणा

(c) यथावत

(d) भूचाल

► (c) यथावत

15. यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है?

(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।

(b) निरक्षरता।

(c) बाल मज़दूरी।

(d) बेरोजगारी

► (c) बाल मज़दूरी।

16. बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए?

(a) मिट्टी के नीचे

(b) मकान के नीचे

(c) मैदानों के नीचे

(d) काले पहाड़ के नीच

► (d) काले पहाड़ के नीच

17. बच्चों पर किसका बोझ नहीं डालना चाहिए?

(a) रोजी-रोटी कमाने का

(b) पढ़ाई करने का

(c) खाना बनाने का

(d) उपर्युक्त सभी

► (a) रोजी-रोटी कमाने का

18. बाल-मजदूरी किसके लिए एक बहुत बड़ी समस्या है?

(a) परिवार के लिए

(b) समाज के लिए

(c) गाँवों के लिए

(d) माता-पिता के लिए

► (b) समाज के लिए

19. कवि के अनुसार, सबसे भयानक स्थिति क्या है?

(a) जातिगत भेदभाव

(b) ऋण में डूबना

(c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

20. कवि के हताशा और निराशा का कारण क्या है?

(a) बेरोजगारी

(b) गरीबी

(c) बाल-मजदूरी

(d) जातिगत भेदभाव

► (c) बाल-मजदूरी

Read More