MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 10 रहीम के दोहे स्पर्श
1. चित्रकूट की क्या महिमा बताई गई है?
(a) चित्रकूट को दुख-निवारक तथा शांतिदायक प्रदेश कहा गया है
(b) चित्रकूट को पहाड़ों का प्रदेश कहा गया है
(c) चित्रकूट को सुविधाजनक प्रदेश कहा गया है
(d) चित्रकूट को खतरों का प्रदेश कहा गया है
► (a) चित्रकूट को दुख-निवारक तथा शांतिदायक प्रदेश कहा गया है
2. रहीम को किन दो भाषाओं में समान अधिकार प्राप्त था?
(a) राजस्थानी और उर्दू-फ़ारसी।
(b) ब्रज और अवधी।
(c) ब्रज और राजस्थानी।
(d) अवधी और राजस्थानी।
► (b) ब्रज और अवधी।
3. अयोध्या के राजा राम को विपत्ति के समय कहाँ जाना पड़ा?
(a) दूसरे राज्य में (श्रीनगर)
(b) दूसरे नगर में (शिमला)
(c) वन में जाना पड़ा (चित्रकूट)
(d) तीर्थस्थलों पर जाना पड़ा (हरिद्वार)
► (c) वन में जाना पड़ा (चित्रकूट)
4. रहीम के अनुसार किस प्रकार के मनुष्य पशुओं से भी बेकार होते हैं?
(a) जो परोपकारी नहीं होते हैं।
(b) जो स्वार्थी होते हैं।
(c) जो किसी के द्वारा प्रसन्न किए जाने पर उसे कुछ नहीं देते हैं।
(d) जो किसी का लिया धन नहीं लौटते हैं|
► (c) जो किसी के द्वारा प्रसन्न किए जाने पर उसे कुछ नहीं देते हैं।
5. ‘रमि रहे’ का अर्थ क्या है?
(a) घूमते रहे
(b) प्रसन्नतापूर्वक रह रहे
(c) दुख से रहे
(d) चिंतित रह रहे
► (b) प्रसन्नतापूर्वक रह रहे
6. समुद्र क्यों महान नहीं है? ।
(a) समुद्र विनाश कर सकता है
(b) समुद्र किसी की प्यास बुझाने में समर्थ नहीं है
(c) समुद्र प्यास बुझाने में समर्थ है
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) समुद्र किसी की प्यास बुझाने में समर्थ नहीं है
7. पंक-जल की तुलना किससे की गई है?
(a) बादल से
(b) वर्षा जल से
(c) सागर के जल से
(d) नदी के जल से
► (b) वर्षा जल से
8. पंक-जल अच्छा क्यों है?
(a) उसमें जल कम है
(b) वह छोटे-छोटे प्राणियों की प्यास बुझाता है
(c) वह कमल को उत्पन्न करता है
(d) उसमें धान उत्पन्न होता है
► (b) वह छोटे-छोटे प्राणियों की प्यास बुझाता है
9. मूल सींचकर क्या लाभ होता है?
(a) फल की प्राप्ति होती है।
(b) उद्देश्य तक पहुँचा जा सकता है।
(c) सारे कार्य अधूरे रह जाते हैं।
(d) जीवन सार्थक हो जाता है|
► (a) फल की प्राप्ति होती है।
10. रहीम के अनुसार जीवन में किसका महत्त्वपूर्ण स्थान है?
(a) ईश्वर का
(b) पैसे का
(c) अपनी-अपनी जगह सबका
(d) कार्य का
► (c) अपनी-अपनी जगह सबका
11. कवि प्रेम का धागा न तोड़ने की बात क्यों कहते हैं?
(a) धागा कच्चा होता है
(b) प्रेम नहीं करना चाहिए
(c) अविश्वास और संदेह से प्रेम नहीं रहता है
(d) धागा रेशम का नहीं होता
► (c) अविश्वास और संदेह से प्रेम नहीं रहता है
12. धागा जोड़ने से कवि क्या कहना चाहते हैं?
(a) प्रेम-संबंध दोबारा जुड़ने से
(b) व्यवहार बिगाड़ने से
(c) लोगों से दूर रहने से
(d) लोगों को पास बुलाने से
► (a) प्रेम-संबंध दोबारा जुड़ने से
13. रवि कमल को कब बचा पाता है?
(a) जब कमल के आसपास जल होता है
(b) जब सूरज उदित होता है
(c) जब कमल मुरझा रहा होता है
(d) जब कमल खिल रहा होता है
► (a) जब कमल के आसपास जल होता है
14. उदधि की प्रशंसा कवि क्यों नहीं करते?
(a) उदधि अपनी प्रशंसा नहीं सुनना चाहते
(b) उसमें बहुत से जीव रहते हैं
(c) उसके जल से प्यास नहीं बुझती
(d) उसके पास पहले ही बहुत जल है
► (c) उसके जल से प्यास नहीं बुझती
15. विपत्ति में कौन सहायता करता है?
(a) दूसरे लोग
(b) पड़ोसी
(c) अपनी संपत्ति
(d) कोई नहीं
► (c) अपनी संपत्ति
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.