पाठ 9 रैदास | Class 9th hindi Sparsh Important MCQs
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 रैदास के पद स्पर्श
1. कवि ने स्वयं को पानी मानकर प्रभु को क्या माना है?
(a) स्वामी
(b) बाती
(c) चंदन
(d) धागा
► (c) चंदन
2. ‘गरीब निवाजु’ कहकर कवि क्या कहना चाहता है?
(a) मेरे प्रभु सब पर समान भाव से कृपा करने वाले हैं।
(b) मेरे प्रभु दीन-दुखियों पर सदैव दया करने वाले हैं।
(c) मेरे प्रभु ज्ञानी और दयालु हैं।
(d) मेरे प्रभु सभी गुणों से युक्त हैं|
► (b) मेरे प्रभु दीन-दुखियों पर सदैव दया करने वाले हैं।
3. कवि को किस नाम की रट लगी है? ।
(a) राम नाम की
(b) कृष्ण नाम की
(c) विष्णु के नाम की
(d) चंदन की
► (क) राम नाम की
4. रैदास ने स्वयं को क्या माना है?
(a) दीपक
(b) दास
(c) पुत्र
(d) चकोर
► (b) दास
5. कवि के अनुसार उनके प्रभु ने सहज-भाव से किन भक्तों को अपनाया है?
(a) उच्चकुलीन भक्तों को
(b) निम्नकुलीन भक्तों को
(c) निर्गुण भक्ति करने वाले भक्तों को
(d) सगुण भक्ति करने वाले भक्तों को
► (b) निम्नकुलीन भक्तों को
6. कवि की भक्ति किस प्रकार की है?
(a) वैराग्य भाव
(b) साख्य भाव
(c) गुरु भाव
(d) दास्य भाव
► (d) दास्य भाव
7. रैदास जी के पदों की भाषा कौन-सी है?
(a) खड़ी बोली
(b) अवधी
(c) ब्रज
(d) सुधक्क्ड़ी
► (c) ब्रज
8. सुहागा किसमें मिलता है?
(a) चाँदी में
(b) ताँबे में
(c) लोहे में
(d) सोने में
► (d) सोने में
9. रैदास जी का अपने प्रभु से कैसा रिश्ता है?
(a) प्रिय और प्रियतमा का।
(b) दो मित्रों का।
(c) मालिक और सेवक का।
(d) भाई और बहन का|
► (c) मालिक और सेवक का।
10. रैदास जी ने स्वयं को चकोर क्यों माना है?
(a) क्योंकि वह चाँद की लालसा में रातभर तड़पता है।
(b) क्योंकि वह चाँदनी पीकर ही जीवित रहता है।
(c) क्योंकि वह चाँद की किरणों से ऊर्जा पाता है।
(d) क्योंकि वह पूर्णिमा में ही अंडे देता है|
► (a) क्योंकि वह चाँद की लालसा में रातभर तड़पता है।
11. कवि ने चंद का संबंध किसके साथ बताया है?
(a) चितवत के साथ।
(b) चाँदनी के साथ।
(c) चकोर के साथ।
(d) मोर के साथ।
► (c) चकोर के साथ।
12. ईश्वर के सिर पर छत्र रखने से आशय है
(a) मनुष्यों को ज़िम्मेदारी का कार्य सौंपना
(b) वास्तव में ईश्वर ही संसार के स्वामी हैं
(c) अपनी स्थिति को जताना
(d) मनुष्य धरती के राजा हैं
► (b) वास्तव में ईश्वर ही संसार के स्वामी हैं
13. कवि ने समाज में फैली किस समस्या की ओर संकेत दिया है?
(a) सती-प्रथा
(b) विधवा-विवाह
(c) छुआछूत
(d) अशिक्षा
► (c) छुआछूत
14. रैदास जी प्रभु को किसलिए धन्यवाद दे रहे हैं?
(a) प्रभु द्वारा अपना लिए जाने के कारण।
(b) प्रभु द्वारा अभिष्ट इच्छापूर्ति करने के कारण।
(c) प्रभु द्वारा ज्ञान देने के कारण।
(d) प्रभु दवा राजाओं जैसा सम्मान देने के कारण|
► (d) प्रभु दवा राजाओं जैसा सम्मान देने के कारण|
15. रैदास के स्वामी की क्या विशेषता है?
(a) वह नीचे से नीचे व्यक्ति को ऊँचा उठाते हैं
(b) वह समदर्शी हैं
(c) वह असंभव को भी संभव कर सकते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
► (a) वह नीचे से नीचे व्यक्ति को ऊँचा उठाते हैं
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.