MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 शुक्रतारे के समान स्पर्श

1. शंकर लाल बैंकर, उम्मर सोबानी और जमनादास द्वारकादास ये तीन नेता भारत के किस स्थान से संबंधित थे?

(a) बंबई

(b) गोवा

(c) गुजरात

(d) सूरत

► (a) बंबई

2. शुक्र तारे को किस का साथी माना गया है?

(a) मंगल

(b) सूर्य

(c) चन्द्रमा

(d) सांय काल का

► (c) चन्द्रमा

3. आकाश के तारों में सबसे अनोखा तारा किसे कहा गया है?

(a) मंगल

(b) शुक्र

(c) चन्द्रमा

(d) ध्रुव

► (b) शुक्र

4. गांधीजी की प्रतिदिन की गतिविधियों पर कौन नज़र बनाए रखते थे?

(a) महादेव

(b) शंकर लाल बैंकर

(c) लेखक

(d) उम्मर सोबानी

► (a) महादेव

5. सन् 1919 में कौन-सी घटना ने पंजाब में हाहाकार मचा दिया था?

(a) नेताओं की गिरफ़्तारी ने।

(b) आतंकवादी हमलों ने।

(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड ने।

(d) भगत सिंह की फाँसी ने|

► (c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड ने।

6. आँखों में तेल डालने का आशय है?

(a) आँखें साफ करना

(b) नेत्रों की ज्योति बढ़ाना

(c) नियमपूर्वक रहना

(d) प्रत्येक चीज को बहुत गौर से देखना

► (d) प्रत्येक चीज को बहुत गौर से देखना

7. लेखक ने ‘छोटा बादशाह’ किसे कहा है?

(a) वायसराय को

(b) गवर्नर को

(c) लार्ड कर्जन को

(d) लार्ड माउंटबैटन को

► (a) वायसराय को

8. महादेव जी ने विद्यार्थीकाल में कहाँ नौकरी की थी?

(a) गांधीजी के आश्रम में।

(b) समाचार-पत्र में।

(c) सरकार के अनुवाद विभाग में।

(d) वकील के पास|

► (c) सरकार के अनुवाद विभाग में।

9. नरहरि भाई और महादेव ने साथ-साथ किसकी पढ़ाई की थी?

(a) सम्पादकीय

(b) वकालत

(c) स्नाकोत्तर

(d) हिंदी-अनुवाद

► (b) वकालत

10. गांधीजी अपने लेख कहाँ लिखा करते थे?

(a) दी हिन्दू

(b) ट्रिब्यून

(c) बाम्बे क्रानिकल

(d) इनमें से कोई नहीं

► (c) बाम्बे क्रानिकल

11. महादेव के घनिष्ट मित्र कौन थे?

(a) लेखक

(b) गांधीजी

(c) सम्पादक

(d) नरहरि भाई

► (d) नरहरि भाई

12. सन् 1934-35 में गांधीजी कहाँ रहने लगे?

(a) वर्धा के महिला आश्रम

(b) मगनवाड़ी

(c) सेगाँव

(d) गुजरात

► (c) सेगाँव

13. गाँधी जी ने किस अखबार को हफ्ते में दो बार निकालने का निश्चय किया?

(a) बांबे क्रानिकल।

(b) नवजीवन।

(c) यंग इंडिया।

(d) युग-चेतना।

► (c) यंग इंडिया।

14. महादेव की ख़ास बात क्या थी?

(a) काम को समय पर पूरा करना

(b) शुक्रबोलने से पहले काम करना

(c) चार घंटे के काम को एक घंटे में निपटना

(d) चार घंटे के काम को दो घंटे में निपटना

► (c) चार घंटे के काम को एक घंटे में निपटना

15. लेखक ने महादेव भाई की प्रतिभा को किस जैसा बताया है?

(a) उच्च कोटि का

(b) सूर्य के समान

(c) चंद्र शुक्र के समान

(d) बृहस्पति के समान

► (c) चंद्र शुक्र के समान

16. महादेव भाई देसाई कौन थे?

(a) गाँधी जी के सहपाठी

(b) गाँधी जी के निजी सचिव

(c) एक समाज सुधारक

(d) एक राजनेता

► (b) गाँधी जी के निजी सचिव

17. महादेव ने गांधीजी की आत्मकथा का कौन सी भाषा में अनुवाद किया?

(a) हिंदी

(b) गुजराती

(c) मलयालम

(d) अंग्रेजी

► (d) अंग्रेजी

18. महादेव का किस चीज़ में कोई मुकाबला नहीं कर सकता था?

(a) बोलने में

(b) काम करने में

(c) लिखावट में

(d) चलने में

► (c) लिखावट में

19. गांधीजी की आत्मकथा का क्या नाम है?

(a) सत्य का प्रकाश

(b) सत्य का प्रयोग

(c) सत्य-वचन

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) सत्य का प्रयोग

20. गांधीजी को किसकी मौत का सदमा लगा था?

(a) महादेव

(b) लेखक

(c) प्यारेलाल

(d) सम्पादक मित्र

► (a) महादेव


Discover more from EduGrown School

Subscribe to get the latest posts sent to your email.