Chapter 2 ल्हासा की ओर क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers
1. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?
(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 108
► (c) 103
2. नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन-सा मार्ग था?
(a) पर्यटन मार्ग
(b) आम आवागमन मार्ग
(c) सैनिक मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सैनिक मार्ग
3. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?
(a) पानी भरने वाले कहार को
(b) भारवाहक (कुली) को
(c) मजदूरी करने वाले को
(d) पुरोहित को
► (b) भारवाहक (कुली) को
4. तिब्बत की यात्रा के दौरान सुमित का होना लेखक के लिए क्यों महत्वपूर्ण था?
(a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
(b) सुमित एक भिखारी था।
(c) सुमति की चतुराई और समझदारी के कारण।
(d) सुमति के पुरोहित होने कारण का|
► (a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
5. लेखक को सुमति ने चोर-डकैतों से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था?
(a) भीख मांगने का।
(b) भाग जाने का।
(c) हथियार रखने का।
(d) लड़ाई लड़ने का|
► (a) भीख मांगने का।
6. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।
(a) संस्मरण
(b) नाटक
(c) रिपोर्ताज
(d) यात्रा वृत्तांत
► (d) यात्रा वृत्तांत
7. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीजें नेपाल-तिब्बत मार्ग से जाया करती थीं?
(a) चीन की
(b) हिन्दुस्तान की
(c) जापान की
(d) पाकिस्तान की
► (b) हिन्दुस्तान की
8. छद्म वेश का क्या अभिप्राय है?
(a) लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया हुआ वेश।
(b) जोकर का वेश।
(c) बनावटी वेश।
(d) सुंदर वेश|
► (c) बनावटी वेश।
9. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।
(a) लडूकोर
(b) तिङ्गी
(c) जापान
(d) भारत
► (a) लडूकोर
10. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता बताइए।
(a) वह नमक और दूध से बनाई जाती है।
(b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।
(c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
(d) वह नमक और चीनी से बनाई जाती है।
► (c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
11. लेखक समुद्रतल से कितने फीट ऊँचे खड़े थे?
(a) 15-16 हजार फीट
(b) 17-18 हजार फीट
(c) 16-17 हजार फीट
(d) 10-12 हजार फीट
► (c) 16-17 हजार फीट
12. तिब्बत की जमीन किस में बँटी है?
(a) किसानों में
(b) मजदूरों में
(c) जमींदारों में
(d) जागीरदारों में
► (d) जागीरदारों में
13. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?
(a) डाकू-डाकू
(b) भागो-भागो
(c) दया-दया
(च) बचाओ-बचाओ
► (c) दया-दया
14. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।
(a) खोटी
(b) सोटी
(c) केतली
(d) हट्टा
► (a) खोटी
15. तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है?
(a) किसानों से
(b) ठेकेदारों से
(c) बेगार मजदूरों से
(d) भिक्षुकों से
► (c) बेगार मजदूरों से
16. दुर्ग के एक भाग में किसने अपना बसेरा बना लिया है?
(a) भिक्षुकों ने
(b) किसानों ने
(c) मजदूरों ने
(d) यात्रियों ने
► (b) किसानों ने
17. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे?
(a) होटल में
(b) गरीब झोपड़े में
(c) निर्जन इलाके में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) गरीब झोपड़े में
18. लेखक ने सुमति को किस जाति से संबंधित बताया है? ।
(a) आर्य जाति।
(b) मंगोल जाति।
(c) पुर्तगाली।
(d) बंगाली|
► (b) मंगोल जाति।
19. लेखक ने ल्हासा जाने का निर्णय क्यों लिया था?
(a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
(b) इस क्षेत्र को देखने की उत्सुकता के कारण।
(c) गुप्त मिशन के कारण।
(d) पूजा करने के लिए|
► (a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
20. डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?
(a) लंकोर
(b) डांड़े
(c) तिंगरी
(d) ल्हासा
► (b) डांड़े
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.