Table of Contents
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें कृतिका
1. लेखिका की दादी किस प्रकार के व्यक्ति को सही राह पर ले आई?
(a) एक झूठे व्यक्ति को
(b) एक शराबी को
(c) एक अपाहिज को
(d) एक चोर को
► (d) एक चोर को
2. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ लोगों को क्या शिक्षा देता है?
(a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।
(b) लड़कियाँ घर के लिए बहुत आवश्यक होती है।
(c) लड़कियों के बिना समाज अधूरा होता है।
(d) लड़कियाँ परिवार का आधार होती हैं|
► (a) लड़कियों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार देना चाहिए।
3. कैथोलिक बिशप का स्कूल खोलने के विषय में कैसा रवैया था? नीचे दिए विकल्पों के आधार पर बताइए।
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) तटस्थ
(d) सहायतापूर्ण
► (d) सहायतापूर्ण
4. ‘ब्रदर्स कारामजोव’ नामक उपन्यास के लेखक कौन थे?
(a) शरतचंद्र
(b) दास्तोवस्की
(c) चेतन भगत
(d) सलमान रश्दी
► (b) दास्तोवस्की
5. परिवार में इतने सदस्यों के होते हुए भी लेखिका के लिए पिताजी ही क्यों महत्वपूर्ण थे?
(a) वे सदैव मित्र के समान व्यवहार करते थे।
(b) वे उच्च आदर्शों वाले व्यक्ति थे।
(c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।
(d) वे लेखन के क्षेत्र में गुरु थे|
► (c) वे माता-पिता दोनों की भूमिकाओं को निभाते थे।
6. लेखिका ने कर्नाटक के बागल कोट में कैसा स्कूल खोला?
(a) हिन्दी-कन्नर सिखाने वाला
(b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला
(c) अंग्रेजी-कन्नड़ सिखाने वाला
(d) हिन्दी-अंग्रेजी भाषा सिखाने वाला
► (b) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला
7. लेखिका की कितनी बहनें थीं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
► (b) चार
8. लेखिका की नानी ने अपनी पुत्री की शादी किससे करनी चाही?
(a) एक उद्योगपति से
(b) स्वतंत्रता सेनानी से
(c) उच्च अधिकारी से
(d) एक डॉक्टर से
► (b) स्वतंत्रता सेनानी से
9. लेखिका की नानी और नाना के मध्य बहुत बड़ा अंतर था। पाठ के आधार पर बताइए कि यह अंतर किसी कारण रहा होगा?
(a) व्यक्तिगत सोच के कारण।
(b) अशिक्षा के कारण।
(c) मध्य उत्पन्न कलह के कारण।
(d) स्वतंत्र व्यक्तित्व के कारण|
► (b) अशिक्षा के कारण।
10. लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन-सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया।
(a) बटर्स कारायजोड
(b) चंद्रकांता
(c) बड़े घर की बेटी
(d) कफ़न
► (a) बटर्स कारायजोड
11. लेखिका की परदादी ने ऐसी क्या मन्नत माँगी कि लोगों के मुँह खुले रह गए थे?
(a) पाँच कन्या रत्न की प्राप्ति की मन्नत।
(b) चोर को अपना पुत्र बनाने की मन्नत।
(c) कपड़ा अपरिग्रह की की मन्नत।
(d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|
► (d) पतोहू के लिए कन्या रत्न की मन्नत|
12. शादी के बाद लेखिका बिहार के किस कस्बे में रहने लगीं?
(a) डालमिया नगर
(b) गया
(c) मोतिहारी
(d) सीतामढ़ी
► (a) डालमिया नगर
13. पाठ में लेखिका ने अपनी नानी के माध्यम से घरेलु स्त्रियों के किस रूप को दर्शाया है?
(a) त्यागमयी
(b) साहसी
(c) स्वतंत्रता प्रिय
(d) नीरस
► (c) स्वतंत्रता प्रिय
14. दादी ने कैसे एक चोर का ह्दय परिवर्तन करवाया था?
(a) उपदेशक कथा सुनाकर।
(b) उसके हाथ का पानी पीकर तथा बचाकर।
(c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।
(d) उसे बचाकर तथा सहृदयता दिखाकर|
► (c) एक ही लोटे में पानी पीकर तथा रिश्ता बनाकर।
15. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ गद्य की किस विधा में लिखी गई हैं?
(a) संस्मरणात्मक शैली में
(b) यात्रा वृत्तांत शैली में
(c) उपन्यास शैली में
(d) कहानी शैली में
► (a) संस्मरणात्मक शैली में
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.