Table of Contents
MCQ Questions for Class 10 Hindi: Ch 2 मीरा के पद स्पर्श
1. मीराबाई अपनी कौन-सी पीड़ा दूर करना चाहती हैं?
(क) मीराबाई अपनी विरह-पीड़ा दूर करना चाहती हैं
(ख) मीराबाई अपना रोग ठीक करवाना चाहती हैं
(ग) मीराबाई अपने हृदय की पीड़ा दूर करना चाहती हैं
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) मीराबाई अपनी विरह-पीड़ा दूर करना चाहती हैं
2. मीराबाई ‘हरि’ शब्द का प्रयोग किनके लिए कर रही हैं?
(क) भगवान विष्णु और उनके विभिन्न अवतारों के लिए
(ख) भगवान शिव के लिए
(ग) श्रीराम के लिए
(घ) ब्रह्मा के लिए
► (क) भगवान विष्णु और उनके विभिन्न अवतारों के लिए
3. ‘काटी कुण्जर पीर’ से क्या तात्पर्य है?
(क) हाथी के पाँव को काटना
(ख) हाथी को पीड़ा से मुक्त किया
(ग) हाथी को मोक्ष प्रदान किया
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) हाथी को पीड़ा से मुक्त किया
4. द्रोपदी की लाज किसने बचाई थी?
(क) युधिष्ठिर ने
(ख) भीष्म पितामह ने
(ग) भीम ने
(घ) श्रीकृष्ण ने
► (घ) श्रीकृष्ण ने
5. मीराबाई श्रीकृष्ण से क्या चाहती हैं?
(क) श्रीकृष्ण उन्हें अपने साथ ले चलें
(ख) श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन दें
(ग) श्रीकृष्ण उनकी सभी आवश्यकताएँ पूरी करें
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन दें
6. ‘ऊँचा-ऊँचा महल बणावं बिच-बिच राखू बारी’ से क्या तात्पर्य है?
(क) श्रीकृष्ण के ऊँचे-ऊँचे महल के बीच में खड़े होने की बारी मेरी है
(ख) श्रीकृष्ण ऊँचे महलों में मुझे रखेंगे
(ग) मीरा श्रीकृष्ण के ऊँचे महल के बीच फुलवारी बनाएगी
(घ) उपर्युक्त सभी
► (ग) मीरा श्रीकृष्ण के ऊँचे महल के बीच फुलवारी बनाएगी
7. श्रीकृष्ण के माथे पर कौन-सा मुकुट सुशोभित है?
(क) श्रीकृष्ण के माथे पर सोने का मुकुट सुशोभित है
(ख) श्रीकृष्ण के माथे पर रत्नजड़ित मुकुट सुशोभित है
(ग) श्रीकृष्ण के माथे पर सुंदर मुकुट सुशोभित है
(घ) श्रीकृष्ण के माथे पर मोर पंखों से बना मुकुट सुशोभित है
► (घ) श्रीकृष्ण के माथे पर मोर पंखों से बना मुकुट सुशोभित है
8. मीरा का हृदय क्यों अधीर है?
(क) मीरा ने कोई गलत काम किया है
(ख) मीरा का हृदय श्रीकृष्ण से मिलने के लिए अधीर है
(ग) मीरा का हृदय यमुना तट पर जाने के लिए अधीर है
(घ) क्योंकि आधी रात बीत गई है इसलिए मीरा का हृदय अधीर है
► (ख) मीरा का हृदय श्रीकृष्ण से मिलने के लिए अधीर है
9. वैजंती माला किसके गले में शोभायमान है?
(क) मीरा के गले में
(ख) राम के गले में
(ग) श्रीकृष्ण के गले में
(घ) धेनु के गले में
► (ग) श्रीकृष्ण के गले में
10. ‘सुमरण पास्यूँ खरची’ का क्या तात्पर्य है?
(क) जेब खर्च के रूप में प्रभु-स्मरण का उपहार पाऊँगी
(ख) जेब खर्च के लिए बहुत रुपए मिलेंगे
(ग) याद करने से ही पैसे प्राप्त हो जाएंगे
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) जेब खर्च के रूप में प्रभु-स्मरण का उपहार पाऊँगी
11. चाकर के रूप में मीरा की दिनचर्या क्या होगी?
(क) मीरा श्रीकृष्ण के लिए सुंदर-सुंदर बाग लगाएँगी
(ख) वह वृंदावन की गलियों में घूम-घूमकर गोविंद की लीला के पद गाएँगी
(ग) वह नित्य उनके दर्शन करेंगी और उनका नाम स्मरण करेगी
(घ) उपर्युक्त सभी
► (घ) उपर्युक्त सभी
12. ‘स्याम म्हाने चाकर राखो जी’ का अर्थ है
(क) हमने श्याम को नौकर रख लिया है
(ख) हे श्याम! मुझे दासी बना लो
(ग) हे श्याम! हमारे यहाँ नौकरी कर लो
(घ) इनमें से कोई नहीं।
► (ख) हे श्याम! मुझे दासी बना लो
13. ‘भाव भगती जागीरी पास्यूँ’ का भाव स्पष्ट कीजिए।
(क) भगती भावना से जागकर पूजा करूँगी
(ख) मीरा कृष्ण की जागीर लेना चाहती हैं
(ग) मीरा भावपूर्ण भक्ति को सबसे बड़ी जागीर (संपत्ति) मानती हैं
(घ) उपरोक्त सभी
► (ग) मीरा भावपूर्ण भक्ति को सबसे बड़ी जागीर (संपत्ति) मानती हैं
14. “तीनूं बाताँ सरसी’ का आशय स्पष्ट कीजिए।
(क) मीरा भक्ति के तीनों रूपों (दर्शन, स्मरण, समर्पण) का सुख प्राप्त करेंगी
(ख) मीरा श्रीकृष्ण से तीन बातें करेंगी
(ग) मीरा तीन वचन पूरे करेंगी
(घ) मीरा श्रीकृष्ण से तीन बार मुलाकात करेंगी
► (क) मीरा भक्ति के तीनों रूपों (दर्शन, स्मरण, समर्पण) का सुख प्राप्त करेंगी
Discover more from EduGrown School
Subscribe to get the latest posts sent to your email.